Narasimham Committee - स्वतंत्रता के बाद के भारत में मैदावोलु नरसिम्हन (Maidavolu Narasimham) यकीनन सबसे शक्तिशाली बैंकर हैं । मैदावोलु नरसिम्हन की अध्यक्षता वाली दो समितियों - वित्तीय प्रणाली समिति (1991) और बैंकिंग क्षेत्र सुधारों समिति (1998) – की रिपोर्ट बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों और बैंकिंग नीति की किसी भी चर्चा के लिए मूलभूत दस्तावेज बने हुए हैं। उन्हें बैंक विलय, नई पीढ़ी के निजी बैंकों के उद्भव और संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी जैसी ऐतिहासिक घटनाओं की नींव रखने का श्रेय भी दिया जाता है ।