SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
सुविचार
लेखन कार्य अच्छा है, सोचना-
विचार करना सर्वश्रेष्ठ है।
चतुराई अच्छी है। लेकिन धैर्य
सर्वोत्कृष्ट है।
-हेरमन हेस्स
कुल पृष्ठ १4 }मूूल्य 5.00
वर्ष 8 }अंक 134 ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर14 राज्य }58 संस्करण महाराष्ट्रमध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर } बिहार गुजरात } महाराष्ट्र
राष्ट्रीय संस्करण
नई दिल्ली
गुरुवार, 13 नवंबर,2014
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष-7, 2071
14 मोदी ने दिया निवेश के लिए आसियान देशों को निमंत्रण
जयललिता10सालकेलिए
चुनावलड़नेकेअयोग्य
चेन्नई। एआईएडीएमके प्रमुख जे.
जयललिता 10 साल के लिए
चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो
गई हैं। इस संबंध में तमिलनाडु
विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल
द्वारा आठ नवंबर को अधिसूचना
जारी की गई है।
न्यूज़ इनबॉक्स
अधीर रोहाल | चंडीगढ़
चंडीगढ़ का पीजीआई देश का ऐसा पहला
संस्थान बन गया है जहां अब बोन बायप्सी
हो सकेगी। इससे हड्डियों की गंभीर बीमारियों
का पता लगेगा। अभी तक बोन बायप्सी के
लिए सैंपल अमेरिका भेजने पड़ते थे। इसमें
एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता था
और रिपोर्ट के लिए भी काफी इंतजार करना
पड़ता था। पीजीआई में बोन बायप्सी महज
4 से 6 हजार रुपए में हो सकेगी। अगले 6
महीने में पीजीआई में यह टेस्ट पूरी तरह शुरू
हो जाएगा। पीजीआई का एंडोक्राइनोलॉजी
डिपार्टमेंट यह सुविधा देगा। मरीजों के अलावा
इसका फायदा रिसर्च करने वाले डॉक्टर्स
को भी होगा। विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल
भंसाली बताते हैं कि कई बार हड्डियों की गंभीर
बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए
बोन बायप्सी करानी पड़ती है। पीजीआई हर
महीने करीब 20 मरीजों के सैंपल अमेरिका
भेजता था। अब इससे छुटकारा मिलेगा।
देश में होगी बोन बायप्सी, खर्चा भी सिर्फ 6 हजार रुपए
अर्थव्यवस्था में सुधार
4खबरेंजो दे
सकती हैं राहत
सेंसेक्स
पेट्रोल-डीजल
औद्योगिकउत्पादन
महंगाईदर
टाॅप पर
िफर घटेंगे दाम
0.5% से 2.5% हुआ
जरूरी वस्तुओं के दाम घटे
1
2
3
4
28000पर पहुंचा सूचकांक
बीएसई सेंसेक्स पहली बार 28000 और निफ्टी 8400 के स्तर को पार कर गए। कारोबार
के दौरान सेंसेक्स ने 28126.48 और निफ्टी ने 8415.05 अंक की नई ऊंचाई छुई। अंत में
सेंसेक्स 98.84 अंक या 0.35 फीसदी बढ़त के साथ 28008.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद
हुआ। सेंसेक्स ने गत 2 सितंबर 27000 का स्तर पार किया था।
एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय
बाजार में कच्चे तेल की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर आने के
कारण अगस्त के बाद सातवीं बार पेट्रोल एक रु. सस्ता हो सकता है।
वहीं डीजल के दाम भी लगातार तीसरी बार घट सकते हैं।
सितंबर में आईआईपी की ग्रोथ रेट अगस्त के 0.5% से बढ़कर 2.5% पर
पहुंच गई है। अप्रैल-सितंबर के दौरान आईआईपी ग्रोथ रेट 2.8% रही है।
अगस्त की आईआईपी ग्रोथ 0.4% से संशोधित होकर 0.5% हो गई है।
सालाना आधार पर मैन्युफैक्चरिंग की ग्रोथ रेट 2.5% पर पहुंच गई है।
महंगाई की तरफ से मोदी सरकार को कुछ राहत मिली है। अक्टूबर में
सीपीआई महंगाई दर 6.46% से घटकर 5.52% हुई। इसके 5.57%
रहने का अनुमान था। अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.67% से घटकर
5.59% हुई। सब्जियों की दर 8.59 फीसदी से 1.45 फीसदी हुई।
 -पेज 11 भी देखें
यह रहे कारण :
1. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय
कीमतों में कमी। 2. विदेशी
बाजारों के सकारात्मक संकेत।
यह रहे कारण
यह रहे कारण
देश में अर्थव्यवस्था को लेकर
लगातार भरोसा बढ़ता जा रहा है।
उद्योग उत्पादन बढ़ा रहे हैं।
इसलिए घटी महंगाई
तमाम आशंकाओं के बाद भी
मानसून सामान्य स्तर के करीब
पहुंचने में कामयाब रहा।
पेट्रोल, घटेगा डीजल
7वीं बार सस्ता होगा क्रूड ऑयल हुआ
80.78
डॉलर प्रति बैरल
रुपया स्थिर
61.50
प्रति डॉलर
2.5%हुई
आईआईपी ग्रोथ
आगे क्या
ब्याज दरों के
घटाने के संकेत
दिए रिजर्व बैंक ने
भारतीय रिजर्व बैंक ने
अपनी मौद्रिक नीति की
समीक्षा में ब्याज दरों के
घटाने के संकेत दिए हैं।
ब्याज दरों के घटने से घर
और कार की मांग बढ़ेगी।
ग्राहक उपभोक्ता सामान
की खरीदारी के लिए
बाजार में निकल सकते हैं।
उद्योगों को सस्ती दरों पर
कर्ज मिलेगा। इससे उनकी
लागत में कमी आएगी।
शेयर बाजार की तेज चाल जारी है। सेंसेक्स
पहली बार 28000 के पार जाकर बंद हुआ।
पेट्रोल और डीजल फिर सस्ते होने की तैयारी
में है। बाजार पर भरोसा बढ़ने से इंडेक्स
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) की ग्रोथ
रेट भी बढ़ी है। महंगाई भी कुछ हद तक
नियंत्रण में है। ये सब संकेत हैं कि देश की
अर्थव्यवस्था में फिर से सुधार हो रहा है।
5.52%पर आई महंगाई दर
{एनसीपी ने दिया साथ लेकिन
आखिर तक साधी चुप्पी
{शिवसेना खुलकर विरोध में आई,
मत विभाजन की मांग की
{कांग्रेस ने कहा : यह लोकतंत्र के
लिए काला दिन
महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार ने हासिल किया विश्वासमत
न बहस न वोटिंग ; अल्पमत
सरकार ने जीत लिया बहुमत
एजेंसी | मुंबई
महाराष्ट्र में बुधवार को दिनभर
हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र
फडणवीस की 13 दिन पुरानी अल्पमत
सरकार ने विश्वास मत हासिल कर
लिया। ध्वनिमत से ही सरकार को
बहुमत में मान लिया गया। लेकिन यही
ध्वनिमत सदन के भीतर से बाहर तक
हंगामे की वजह बन गया।
कांग्रेस-शिवसेना ने विश्वास प्रस्ताव
पर वोटिंग की मांग की। लेकिन सरकार
और स्पीकर ने इसे नामंजूर कर दिया।
दलील दी कि विश्वास मत की प्रक्रिया
के बाद यह मांग की गई। इसलिए इसे
नहीं माना जा सकता। पूरे घटनाक्रम पर
एनसीपी खामोश रही। उसने सरकार की
मदद की। लेकिन न तो एनसीपी और न
ही सरकार ने इस पर खुलकर कुछ बोला।
इसी बीच, राज्यपाल सी. विद्यासागर राव
अभिभाषण देने विधानसभा भवन पहुंचे।
लेकिन शिवसेना और कांग्रेस विधायकों
ने उनका घेराव कर दिया। उनके साथ
धक्का-मुक्की की। इससे उनके हाथ में
चोट आ गई। सदन में भी राज्यपाल के
अभिभाषण के बीच हंगामा जारी रहा।
जैसे-तैसे अभिभाषण पूरा हुआ। इसके
तुरंत बाद राज्यपाल से बदसलूकी के
आरोप में पांच कांग्रेसी विधायकों को दो
साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
सस्पेंड किए गए विधायक हैं-राहुल
बोेंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र
जगताप और जयकुमार गोरे। राजस्व
मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कि कांग्रेस
विधायकों की बदसलूकी का मसला
माफी पर खत्म नहीं होगा।
घटनाक्रमकेपांचकिरदारऔरउनकीरणनीति
भाजपा सरकार : भाजपा के 287 सदस्यीय विधानसभा
में 121 सदस्य हैं। करीब 10 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक
भी उसके साथ हैं। इस तरह हुए 131। हालांकि भाजपा का दावा है
कि उसके 140 विधायकों का समर्थन है। एनसीपी के 41 विधायक
भी वोटिंग होने पर सरकार का साथ देते या सदन से बाहर जाकर
उसकी मदद करते। लेकिन ऐसा होने पर एनसीपी और भाजपा का
साथ खुलकर सामने आ जाता। और फडणवीस यह नहीं चाहते
थे। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में एनसीपी को
‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ कह चुके थे।
एनसीपी : एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहले से कह
रहे हैं कि उनकी पार्टी राज्य में स्थिर सरकार चाहती है।
लेकिन एनसीपी सरकार की मंशा समझते हुए खुलकर
उसके साथ आने से बची। इसीलिए ध्वनि मत के दौरान
उसके विधायक चुपचाप बैठे रहे। बाद में पार्टी नेता राहुल
नार्वेकर ने भी कहा, ‘हमसे क्यों पूछा जा रहा है कि हमने
किसे वोट दिया। विधानसभा में मत विभाजन ही नहीं हुआ है।
ज्यादा जानकारी चाहिए तो स्पीकर से पूछें’।
विधानसभा अध्यक्ष : विपक्ष स्पीकर हरिभाऊ
बागड़े की भूमिका पर सवाल उठा रहा है। हालांकि
उनका कहना है, ‘विपक्षी दलों ने ध्वनि मत पारित होने
के बाद मत विभाजन की मांग की। उन्होंने देर कर दी।
उन्हें उसी वक्त कहना चाहिए था। अतीत में भी ऐसा हुआ
है जब मत विभाजन की देर से मांग करने पर उसे मंजूर
नहीं किया गया’।
शिवसेना : पक्ष और विपक्ष में बैठने को लेकर शुरू
से अनिर्णय की स्थिति में। इसी वजह से विधानसभा अध्यक्ष
के लिए अपने प्रत्याशी का नाम एेन मौके पर वापस लिया।
लेकिन बाद में खुलकर विपक्ष की भूमिका में आ गई।
हंगामा किया और आरोप भी लगाए। पार्टी नेता रामदास
कदम ने कहा, ‘गडकरी समर्थित भाजपा के 40 विधायक
फडणवीस के खिलाफ थे। अगर उनमें हिम्मत है तो वे
वोटिंग कराएं’।
कांग्रेस : किसी तरह खुद को खेल में बनाए रखना
चाहती है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
पांच विधायक सस्पेंड और हो गए। अब उसके नेता
पृथ्वीराज चह्वाण कह रहे हैं, ‘विश्वास मत कभी ध्वनि
मत से पारित नहीं किया जाता। यह लोकशाही के लिए
काला दिन है’। मामला कोर्ट में ले जाने की
चेतावनी भी दी है।
बादमेंमतविभाजनकीमांगकाकोईमतलबनहीं:संविधानविशेषज्ञ
संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक, ‘सदन के अंदर ध्वनिमत से लिया गया हर निर्णय संवैधानिक माना जाता है। इसे
चुनौती नहीं दी जा सकती। जब ध्वनिमत हो रहा हो और उसी वक्त कोई मत विभाजन की मांग करे तो स्पीकर का दायित्व बनता
है कि वह वोटिंग कराए। इसके बाद मत विभाजन की मांग का कोई मतलब नहीं रह जाता’।
राज्यपाल को विधानसभा में प्रवेश करने से रोकने के लिए
कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
एजेंसी | लंदन
विदेशी मुद्रा बाजार में हेराफेरी करने वाले
अमेरिका और यूरोप के पांच बड़े बैंकों पर
3.2 अरब डॉलर (करीब 20,000 करोड़
रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। यह हेराफेरी
लंदन स्थित दुनिया के सबसे बड़े मुद्रा बाजार
में हुई थी। यहां रोजाना करीब 5.3 लाख
करोड़ डॉलर (325 लाख करोड़ रुपए) की
मुद्रा का कारोबार होता है। इस घोटाले का
पर्दाफाश होने के बाद लंदन फॉरेक्स मार्केट
की साख प्रभावित हुई थी।
इन बैंकों पर ब्रिटेन की फाइनेंशियल
कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए), अमेरिका
के कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन
(सीएफटीसी) और स्विटजरलैंड के
फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी
(फिनमा) ने जुर्माना लगाया है। एफसीए ने
1.7 अरब डॉलर, सीएफटीसी ने 1.4 अरब
डॉलर और फिनमा ने 13.9 करोड़ डॉलर की
पेनाल्टी लगाई है। शेष पेज|4
यूरोप, अमेरिका के पांच बैंकों पर 20,000 करोड़ की पेनाल्टी
बिहार में लालू, नीतीश और कांग्रेस के गठबंधन को जवाब देने के लिए भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनामहागठबंधन की काट
दलित महिलाओं को आईटी में दक्ष करेगी सरकार
संतोष ठाकुर | नई दिल्ली
दलित और पिछड़ों के प्रतिनिधि के रूप में
स्थापित जदयू नेता नीतीश कुमार और राजद
सुप्रीमो लालू प्रसाद की अगुवाई में बिहार में
कांग्रेस के साथ बने महागठबंधन की काट' के
तौर पर भाजपा ने देशभर की दलित महिलाओं
को आईटी में दक्ष बनाने का निश्चय किया है।
यही नहीं, इस महत्वाकांक्षी योजना को केंद्र
सरकार जल्द ही बिहार से शुरू करने की तैयारी
कर रही है। कोशिश यह है कि दूरसंचार और
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से स्थापित
किए जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससी
को दलित महिलाएं संचालित करें। इसके लिए
उनके स्वयं सहायता समूह बनाने और उन्हें
बड़े स्तर पर ट्रेनिंग देकर इस कार्य में शामिल
करने की तैयारी की जा रही है। दूरसंचार मंत्री
रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को स्वयं इस
योजना की जानकारी दी।
प्रसाद ने यूटीआई के 50 वर्ष पूरे होने
पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के दौरान
कहा कि उनका सपना है कि दलित महिलाएं
मिलकर सीएससी चलाएं। यह उनका असली
सशक्तीकरण होगा। हालांकि उन्होंने भास्कर'
के सवाल पर कहा कि इसे किसी तरह की
राजनीति से जोड़ना सही नहीं होगा। मोदी
सरकार सिर्फ यह चाहती है कि सरकार
मोबाइल पर उपलब्ध हो। यह उस समय तक
नहीं हो सकता जब तक कि निचले वर्ग को भी
समान अधिकार प्राप्त नहीं हों। यही वजह है कि
हम दलित और खासकर महिलाओं को आईटी
ट्रेनिंग देकर रोजगार लायक बनाना चाहते हैं।
एकतीरसेकईशिकारकीमंशा
असल में दलित महिलाओं को आईटी कार्य की ट्रेनिंग और उन्हें सीएसई के माध्यम से रोजगार देकर
भाजपा नीत सरकार एक तीर से कई शिकार करना चाहती है। एक, वह यह बताएगी कि भले ही कोई
पिछड़ों-दलितों का मसीहा होने का दावा करे लेकिन यह भाजपा है जो उन्हें आईटी की ट्रेनिंग ही नहीं
बल्कि सीएसई से जोड़कर उन्हें आजीविका भी दे रही है। दूसरा, भाजपा इसके माध्यम से बिहार में लालू
और नीतीश के महादलित कार्ड को काटना चाहती है। तीसरी बात,अगर यह प्रयोग बिहार में सफल
रहता है तो भाजपा इसे उत्तर प्रदेश में भी अपनाना चाहेगी। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में
दूरसंचार-आईटी मंत्रालय बड़ी भूमिका निभाने वाला है। हाल ही में पटना में साफ्टवेयर पार्क के विस्तार
कार्य का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा जल्द ही वहां पर सभी के लिए डिजिटल लिटरेसी या
ज्ञान का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह दलित और पिछड़ों के लिए फ्री होगा। यह कार्यक्रम बिहार
में तेजी से बढ़े, इसके लिए आईटी सचिव आरएस शर्मा, दूरसंचार मंत्रालय में तैनात एन.सरवन कुमार
और वंदना प्रेयषी जैसे अनुभवी और युवा नौकरशाहों की टीम को काम पर लगाया गया है। एक वरिष्ठ
भाजपा नेता ने कहा कि यह बिहार रणनीति का ही हिस्सा कि बिहार में साफ्टवेयर पार्क के उद्घाटन पर
रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा और भागलपुर में आईटी पार्क स्थापित करने को लेकर घोषणा की थी।
भास्कर न्यूज नेटवर्क|ग्वालियर | सेना की भर्ती में शामिल होने आए हजारों युवाओं ने बुधवार को ग्वालियर
शहर के कई स्थानों पर आगजनी व तोड़फोड़ की। भर्ती में फेल घोषित युवा दौड़ में फिर शामिल होना
चाहते थे। इसी कोशिश में भगदड़ हुई और 12 उपद्रवी और 35 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके बाद
सात घंटे तक उपद्रवी पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ व आगजनी करते रहे। भीड़ ने अफसरों व पुलिस
जवानों को भी पीटा। उन्हें नियंत्रित करने के लिए मेला मैदान पर आंसू गैस के गोले, हवाई फायर व
लाठीचार्ज भी किया लेकिन उपद्रवी फिर भी नियंत्रित नहीं हुए। मेला मैदान में बुधवार को 12 जिलों की
सैनिक ट्रेडमैन की भर्ती थी। उपद्रवियों ने मैदान से बाहर आकर रेलवे प्लेटफार्मों पर खानपान के स्टॉल
लूट लिए और शताब्दी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कलेक्टर व एसएसपी स्टेशन के
बाहर ही थे। उपद्रवियों ने दर्जनभर दो पहिया व चार पहिया वाहनों में आग लगा दी।
ग्वालियर में सेना भर्ती के
दौरान युवाओं का उपद्रव
दर्जनभर वाहन फूंके, स्टॉल लूटे, शताब्दी पर पथराव
बिहारकेसीएमकाफिरविवादितबयान
एजेंसी | बेतिया/पटना
बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम
मांझी ने अब इतिहास के एक
विवादित विषय
को छेड़ दिया है।
उन्होंने सवर्णों
को विदेशी कह
डाला। बेतिया
में मंगलवार को
एक कार्यक्रम में बोले, ‘सवर्ण
आर्यों के वंशज और विदेशी हैं।
दलित और आदिवासी ही मूल रूप
से भारतीय हैं'।
मांझी ने दलितों और
आदिवासियों से अपील की कि
वे शिक्षित होकर राजनीतिक
जागरूकता हासिल करें। शिक्षा
और राजनीतिक जागरूकता के
जरिए ही पिछड़ा वर्ग सरकार
बनाने में भूमिका निभा सकते हैं।
मांझी के बयान की विपक्षी पार्टियों
ने आलोचना की है।
भाजपा नेता सुशील कुमार
मोदी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने सवर्णों
की पहचान पर सवाल उठाकर
प्रदेश में विभिन्न वर्गों के बीच
तनाव बढ़ाने का काम किया है’।
इससे पहले भी मांझी विवादों में
आए हैं।
सवर्ण आर्यों के वंशज और
विदेशी : जीतनराम मांझी
नशे में धुत्त था यूपी पुलिस का
कांस्टेबल {एसपी ने किया सस्पेंड
एजेंसी | शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश)
उत्तरप्रदेश में नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल
करीब एक घंटे तक एक महिला डांसर को
रिवाल्वर दिखाकर नचाता रहा। बीच-बीच में
वह महिला डांसर पर नोट भी बरसाता रहा।
इसका वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने
कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है।
वाकया शाहजहांपुर जिले के निगोही में सोमवार
रात हुआ। वहां एक सांस्कृतिक आयोजन में
डांस चल रहा था। कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला
मंच पर चढ़ा। वहीं उसने रिवॉल्वर निकालकर
गोलियां भरी। डांसर को दिखाकर नाचने का
इशारा किया। जैसे ही उसके पैर रुकते वह फिर
रिवाल्वर दिखाकर नाचने को धमकाता। इस
दौरान उसने 100 और 500 रुपए के नोट भी
उड़ाए।
कांस्टेबल ने करीब 30 हजार रुपए डांसर
को दिए। सूचना मिलने पर एसपी वहां पहुंचे
लेकिन तब तक वह भाग निकला। शुक्ला के
खिलाफ हथियार कानून के तहत भी कार्रवाई
की जा रही है।
कांस्टेबल ने एक घंटे तक डांसर को
रिवॉल्वर दिखाकर जबरन नचाया
जबतकचीनीसैनिककैम्प
नलगादें,तबतकघुसपैठ
गंभीरनहीं:पर्रीकर
एजेंसी | पणजी
नए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर
चीन की अरुणाचल प्रदेश में
होने वाली घुसपैठ को गंभीर नहीं
मानते। उनके मुताबिक, ‘चीन की
घुसपैठ छोटा मुद्दा है। जब भी यह
मुद्दा सामने आता है तो थलसेना
प्रमुख और संबंधित क्षेत्र के
कमांडर इसे उचित रूप से देखते
हैं। इस मुद्दे काे तभी गंभीर माना
जाना चाहिए जब वे हमारे क्षेत्र के
अंदर अपने कैम्प स्थापित कर
लें’। केंद्र में मंत्री बनने के बाद
पहली बार गोवा आए पर्रीकर ने
कहा, ‘छुटपुट घटनाएं कई क्षेत्रों
में होती रहती हैं। इन्हें एक-दो
दिन के भीतर ही सुलझा लिया
जाता है।
पुतिन के चेहरे वाला
गोल्ड आईफोन 6 लॉन्च
मास्को| रूसी-इतालवी कंपनी
कैरिवर ने रूस के राष्ट्रपति
व्लादीमीर पुतिन के चेहरे की
फोटो वाला सोने और टाइटेनियम
स बना आईफोन 6 लॉन्च किया
है। सोने वाले फोन की कीमत
करीब 1.41 लाख रुपए हैं। जबकि
टाइटेनियम वाले फोन की कीमत
करीब 1.14 लाख रुपए है।
भारत-श्रीलंका के बीच
चौथा वनडे मैच आज
कोलकाता। भारत और श्रीलंका
के बीच चौथा वन डे क्रिकेट मैच
कोलकाता में आज खेला जाएगा।
टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज
में 3-0 से आगे है। मैच का सीधा
प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर दोपहर
1.30 बजे से होगा। विस्तृत पेज 12
महाभारत के निर्देशक
रवि चोपड़ा का निधन
मुंबई|महाभारत के निर्देशक और
फिल्मकार रवि चोपड़ा का बुधवार
को निधन हो
गया। उनका
ब्रीच कैंडी
अस्पताल में
इलाज चल रहा
था। 68 साल
के चोपड़ा ने जमीर, बागवान,
बाबुल, द बर्निंग ट्रेन जैसी सफल
फिल्में बनाई थी।
नसबंदी मामला:
अब तक 15 की मौत
वेंटिलेटर पर सात
और इलाज सिर्फ
उल्टी-दस्त का
पढ़ें पेज 6 पर
दिक्कत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाएं, हम बहुमत साबित कर देंगे: फडणवीस (पढ़ें पेज 3 पर)

More Related Content

Similar to 12 delhi city pg1-0

Similar to 12 delhi city pg1-0 (9)

Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition Jan josh 47 issue National Edition
Jan josh 47 issue National Edition
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Shiromani Akali Dal and Sikh Politics
Shiromani Akali Dal and Sikh PoliticsShiromani Akali Dal and Sikh Politics
Shiromani Akali Dal and Sikh Politics
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 

More from bhaskarhindinews (20)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 

12 delhi city pg1-0

  • 1. सुविचार लेखन कार्य अच्छा है, सोचना- विचार करना सर्वश्रेष्ठ है। चतुराई अच्छी है। लेकिन धैर्य सर्वोत्कृष्ट है। -हेरमन हेस्स कुल पृष्ठ १4 }मूूल्य 5.00 वर्ष 8 }अंक 134 ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर14 राज्य }58 संस्करण महाराष्ट्रमध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर } बिहार गुजरात } महाराष्ट्र राष्ट्रीय संस्करण नई दिल्ली गुरुवार, 13 नवंबर,2014 मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष-7, 2071 14 मोदी ने दिया निवेश के लिए आसियान देशों को निमंत्रण जयललिता10सालकेलिए चुनावलड़नेकेअयोग्य चेन्नई। एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता 10 साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गई हैं। इस संबंध में तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल द्वारा आठ नवंबर को अधिसूचना जारी की गई है। न्यूज़ इनबॉक्स अधीर रोहाल | चंडीगढ़ चंडीगढ़ का पीजीआई देश का ऐसा पहला संस्थान बन गया है जहां अब बोन बायप्सी हो सकेगी। इससे हड्डियों की गंभीर बीमारियों का पता लगेगा। अभी तक बोन बायप्सी के लिए सैंपल अमेरिका भेजने पड़ते थे। इसमें एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता था और रिपोर्ट के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ता था। पीजीआई में बोन बायप्सी महज 4 से 6 हजार रुपए में हो सकेगी। अगले 6 महीने में पीजीआई में यह टेस्ट पूरी तरह शुरू हो जाएगा। पीजीआई का एंडोक्राइनोलॉजी डिपार्टमेंट यह सुविधा देगा। मरीजों के अलावा इसका फायदा रिसर्च करने वाले डॉक्टर्स को भी होगा। विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल भंसाली बताते हैं कि कई बार हड्डियों की गंभीर बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए बोन बायप्सी करानी पड़ती है। पीजीआई हर महीने करीब 20 मरीजों के सैंपल अमेरिका भेजता था। अब इससे छुटकारा मिलेगा। देश में होगी बोन बायप्सी, खर्चा भी सिर्फ 6 हजार रुपए अर्थव्यवस्था में सुधार 4खबरेंजो दे सकती हैं राहत सेंसेक्स पेट्रोल-डीजल औद्योगिकउत्पादन महंगाईदर टाॅप पर िफर घटेंगे दाम 0.5% से 2.5% हुआ जरूरी वस्तुओं के दाम घटे 1 2 3 4 28000पर पहुंचा सूचकांक बीएसई सेंसेक्स पहली बार 28000 और निफ्टी 8400 के स्तर को पार कर गए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 28126.48 और निफ्टी ने 8415.05 अंक की नई ऊंचाई छुई। अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक या 0.35 फीसदी बढ़त के साथ 28008.90 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने गत 2 सितंबर 27000 का स्तर पार किया था। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर आने के कारण अगस्त के बाद सातवीं बार पेट्रोल एक रु. सस्ता हो सकता है। वहीं डीजल के दाम भी लगातार तीसरी बार घट सकते हैं। सितंबर में आईआईपी की ग्रोथ रेट अगस्त के 0.5% से बढ़कर 2.5% पर पहुंच गई है। अप्रैल-सितंबर के दौरान आईआईपी ग्रोथ रेट 2.8% रही है। अगस्त की आईआईपी ग्रोथ 0.4% से संशोधित होकर 0.5% हो गई है। सालाना आधार पर मैन्युफैक्चरिंग की ग्रोथ रेट 2.5% पर पहुंच गई है। महंगाई की तरफ से मोदी सरकार को कुछ राहत मिली है। अक्टूबर में सीपीआई महंगाई दर 6.46% से घटकर 5.52% हुई। इसके 5.57% रहने का अनुमान था। अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.67% से घटकर 5.59% हुई। सब्जियों की दर 8.59 फीसदी से 1.45 फीसदी हुई। -पेज 11 भी देखें यह रहे कारण : 1. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी। 2. विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेत। यह रहे कारण यह रहे कारण देश में अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार भरोसा बढ़ता जा रहा है। उद्योग उत्पादन बढ़ा रहे हैं। इसलिए घटी महंगाई तमाम आशंकाओं के बाद भी मानसून सामान्य स्तर के करीब पहुंचने में कामयाब रहा। पेट्रोल, घटेगा डीजल 7वीं बार सस्ता होगा क्रूड ऑयल हुआ 80.78 डॉलर प्रति बैरल रुपया स्थिर 61.50 प्रति डॉलर 2.5%हुई आईआईपी ग्रोथ आगे क्या ब्याज दरों के घटाने के संकेत दिए रिजर्व बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों के घटाने के संकेत दिए हैं। ब्याज दरों के घटने से घर और कार की मांग बढ़ेगी। ग्राहक उपभोक्ता सामान की खरीदारी के लिए बाजार में निकल सकते हैं। उद्योगों को सस्ती दरों पर कर्ज मिलेगा। इससे उनकी लागत में कमी आएगी। शेयर बाजार की तेज चाल जारी है। सेंसेक्स पहली बार 28000 के पार जाकर बंद हुआ। पेट्रोल और डीजल फिर सस्ते होने की तैयारी में है। बाजार पर भरोसा बढ़ने से इंडेक्स इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) की ग्रोथ रेट भी बढ़ी है। महंगाई भी कुछ हद तक नियंत्रण में है। ये सब संकेत हैं कि देश की अर्थव्यवस्था में फिर से सुधार हो रहा है। 5.52%पर आई महंगाई दर {एनसीपी ने दिया साथ लेकिन आखिर तक साधी चुप्पी {शिवसेना खुलकर विरोध में आई, मत विभाजन की मांग की {कांग्रेस ने कहा : यह लोकतंत्र के लिए काला दिन महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार ने हासिल किया विश्वासमत न बहस न वोटिंग ; अल्पमत सरकार ने जीत लिया बहुमत एजेंसी | मुंबई महाराष्ट्र में बुधवार को दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की 13 दिन पुरानी अल्पमत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। ध्वनिमत से ही सरकार को बहुमत में मान लिया गया। लेकिन यही ध्वनिमत सदन के भीतर से बाहर तक हंगामे की वजह बन गया। कांग्रेस-शिवसेना ने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग की। लेकिन सरकार और स्पीकर ने इसे नामंजूर कर दिया। दलील दी कि विश्वास मत की प्रक्रिया के बाद यह मांग की गई। इसलिए इसे नहीं माना जा सकता। पूरे घटनाक्रम पर एनसीपी खामोश रही। उसने सरकार की मदद की। लेकिन न तो एनसीपी और न ही सरकार ने इस पर खुलकर कुछ बोला। इसी बीच, राज्यपाल सी. विद्यासागर राव अभिभाषण देने विधानसभा भवन पहुंचे। लेकिन शिवसेना और कांग्रेस विधायकों ने उनका घेराव कर दिया। उनके साथ धक्का-मुक्की की। इससे उनके हाथ में चोट आ गई। सदन में भी राज्यपाल के अभिभाषण के बीच हंगामा जारी रहा। जैसे-तैसे अभिभाषण पूरा हुआ। इसके तुरंत बाद राज्यपाल से बदसलूकी के आरोप में पांच कांग्रेसी विधायकों को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड किए गए विधायक हैं-राहुल बोेंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र जगताप और जयकुमार गोरे। राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की बदसलूकी का मसला माफी पर खत्म नहीं होगा। घटनाक्रमकेपांचकिरदारऔरउनकीरणनीति भाजपा सरकार : भाजपा के 287 सदस्यीय विधानसभा में 121 सदस्य हैं। करीब 10 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक भी उसके साथ हैं। इस तरह हुए 131। हालांकि भाजपा का दावा है कि उसके 140 विधायकों का समर्थन है। एनसीपी के 41 विधायक भी वोटिंग होने पर सरकार का साथ देते या सदन से बाहर जाकर उसकी मदद करते। लेकिन ऐसा होने पर एनसीपी और भाजपा का साथ खुलकर सामने आ जाता। और फडणवीस यह नहीं चाहते थे। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में एनसीपी को ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ कह चुके थे। एनसीपी : एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहले से कह रहे हैं कि उनकी पार्टी राज्य में स्थिर सरकार चाहती है। लेकिन एनसीपी सरकार की मंशा समझते हुए खुलकर उसके साथ आने से बची। इसीलिए ध्वनि मत के दौरान उसके विधायक चुपचाप बैठे रहे। बाद में पार्टी नेता राहुल नार्वेकर ने भी कहा, ‘हमसे क्यों पूछा जा रहा है कि हमने किसे वोट दिया। विधानसभा में मत विभाजन ही नहीं हुआ है। ज्यादा जानकारी चाहिए तो स्पीकर से पूछें’। विधानसभा अध्यक्ष : विपक्ष स्पीकर हरिभाऊ बागड़े की भूमिका पर सवाल उठा रहा है। हालांकि उनका कहना है, ‘विपक्षी दलों ने ध्वनि मत पारित होने के बाद मत विभाजन की मांग की। उन्होंने देर कर दी। उन्हें उसी वक्त कहना चाहिए था। अतीत में भी ऐसा हुआ है जब मत विभाजन की देर से मांग करने पर उसे मंजूर नहीं किया गया’। शिवसेना : पक्ष और विपक्ष में बैठने को लेकर शुरू से अनिर्णय की स्थिति में। इसी वजह से विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपने प्रत्याशी का नाम एेन मौके पर वापस लिया। लेकिन बाद में खुलकर विपक्ष की भूमिका में आ गई। हंगामा किया और आरोप भी लगाए। पार्टी नेता रामदास कदम ने कहा, ‘गडकरी समर्थित भाजपा के 40 विधायक फडणवीस के खिलाफ थे। अगर उनमें हिम्मत है तो वे वोटिंग कराएं’। कांग्रेस : किसी तरह खुद को खेल में बनाए रखना चाहती है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। पांच विधायक सस्पेंड और हो गए। अब उसके नेता पृथ्वीराज चह्वाण कह रहे हैं, ‘विश्वास मत कभी ध्वनि मत से पारित नहीं किया जाता। यह लोकशाही के लिए काला दिन है’। मामला कोर्ट में ले जाने की चेतावनी भी दी है। बादमेंमतविभाजनकीमांगकाकोईमतलबनहीं:संविधानविशेषज्ञ संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के मुताबिक, ‘सदन के अंदर ध्वनिमत से लिया गया हर निर्णय संवैधानिक माना जाता है। इसे चुनौती नहीं दी जा सकती। जब ध्वनिमत हो रहा हो और उसी वक्त कोई मत विभाजन की मांग करे तो स्पीकर का दायित्व बनता है कि वह वोटिंग कराए। इसके बाद मत विभाजन की मांग का कोई मतलब नहीं रह जाता’। राज्यपाल को विधानसभा में प्रवेश करने से रोकने के लिए कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। एजेंसी | लंदन विदेशी मुद्रा बाजार में हेराफेरी करने वाले अमेरिका और यूरोप के पांच बड़े बैंकों पर 3.2 अरब डॉलर (करीब 20,000 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। यह हेराफेरी लंदन स्थित दुनिया के सबसे बड़े मुद्रा बाजार में हुई थी। यहां रोजाना करीब 5.3 लाख करोड़ डॉलर (325 लाख करोड़ रुपए) की मुद्रा का कारोबार होता है। इस घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद लंदन फॉरेक्स मार्केट की साख प्रभावित हुई थी। इन बैंकों पर ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए), अमेरिका के कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (सीएफटीसी) और स्विटजरलैंड के फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी (फिनमा) ने जुर्माना लगाया है। एफसीए ने 1.7 अरब डॉलर, सीएफटीसी ने 1.4 अरब डॉलर और फिनमा ने 13.9 करोड़ डॉलर की पेनाल्टी लगाई है। शेष पेज|4 यूरोप, अमेरिका के पांच बैंकों पर 20,000 करोड़ की पेनाल्टी बिहार में लालू, नीतीश और कांग्रेस के गठबंधन को जवाब देने के लिए भाजपा की महत्वाकांक्षी योजनामहागठबंधन की काट दलित महिलाओं को आईटी में दक्ष करेगी सरकार संतोष ठाकुर | नई दिल्ली दलित और पिछड़ों के प्रतिनिधि के रूप में स्थापित जदयू नेता नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अगुवाई में बिहार में कांग्रेस के साथ बने महागठबंधन की काट' के तौर पर भाजपा ने देशभर की दलित महिलाओं को आईटी में दक्ष बनाने का निश्चय किया है। यही नहीं, इस महत्वाकांक्षी योजना को केंद्र सरकार जल्द ही बिहार से शुरू करने की तैयारी कर रही है। कोशिश यह है कि दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से स्थापित किए जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससी को दलित महिलाएं संचालित करें। इसके लिए उनके स्वयं सहायता समूह बनाने और उन्हें बड़े स्तर पर ट्रेनिंग देकर इस कार्य में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को स्वयं इस योजना की जानकारी दी। प्रसाद ने यूटीआई के 50 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के दौरान कहा कि उनका सपना है कि दलित महिलाएं मिलकर सीएससी चलाएं। यह उनका असली सशक्तीकरण होगा। हालांकि उन्होंने भास्कर' के सवाल पर कहा कि इसे किसी तरह की राजनीति से जोड़ना सही नहीं होगा। मोदी सरकार सिर्फ यह चाहती है कि सरकार मोबाइल पर उपलब्ध हो। यह उस समय तक नहीं हो सकता जब तक कि निचले वर्ग को भी समान अधिकार प्राप्त नहीं हों। यही वजह है कि हम दलित और खासकर महिलाओं को आईटी ट्रेनिंग देकर रोजगार लायक बनाना चाहते हैं। एकतीरसेकईशिकारकीमंशा असल में दलित महिलाओं को आईटी कार्य की ट्रेनिंग और उन्हें सीएसई के माध्यम से रोजगार देकर भाजपा नीत सरकार एक तीर से कई शिकार करना चाहती है। एक, वह यह बताएगी कि भले ही कोई पिछड़ों-दलितों का मसीहा होने का दावा करे लेकिन यह भाजपा है जो उन्हें आईटी की ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि सीएसई से जोड़कर उन्हें आजीविका भी दे रही है। दूसरा, भाजपा इसके माध्यम से बिहार में लालू और नीतीश के महादलित कार्ड को काटना चाहती है। तीसरी बात,अगर यह प्रयोग बिहार में सफल रहता है तो भाजपा इसे उत्तर प्रदेश में भी अपनाना चाहेगी। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में दूरसंचार-आईटी मंत्रालय बड़ी भूमिका निभाने वाला है। हाल ही में पटना में साफ्टवेयर पार्क के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा जल्द ही वहां पर सभी के लिए डिजिटल लिटरेसी या ज्ञान का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह दलित और पिछड़ों के लिए फ्री होगा। यह कार्यक्रम बिहार में तेजी से बढ़े, इसके लिए आईटी सचिव आरएस शर्मा, दूरसंचार मंत्रालय में तैनात एन.सरवन कुमार और वंदना प्रेयषी जैसे अनुभवी और युवा नौकरशाहों की टीम को काम पर लगाया गया है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यह बिहार रणनीति का ही हिस्सा कि बिहार में साफ्टवेयर पार्क के उद्घाटन पर रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा और भागलपुर में आईटी पार्क स्थापित करने को लेकर घोषणा की थी। भास्कर न्यूज नेटवर्क|ग्वालियर | सेना की भर्ती में शामिल होने आए हजारों युवाओं ने बुधवार को ग्वालियर शहर के कई स्थानों पर आगजनी व तोड़फोड़ की। भर्ती में फेल घोषित युवा दौड़ में फिर शामिल होना चाहते थे। इसी कोशिश में भगदड़ हुई और 12 उपद्रवी और 35 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके बाद सात घंटे तक उपद्रवी पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ व आगजनी करते रहे। भीड़ ने अफसरों व पुलिस जवानों को भी पीटा। उन्हें नियंत्रित करने के लिए मेला मैदान पर आंसू गैस के गोले, हवाई फायर व लाठीचार्ज भी किया लेकिन उपद्रवी फिर भी नियंत्रित नहीं हुए। मेला मैदान में बुधवार को 12 जिलों की सैनिक ट्रेडमैन की भर्ती थी। उपद्रवियों ने मैदान से बाहर आकर रेलवे प्लेटफार्मों पर खानपान के स्टॉल लूट लिए और शताब्दी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कलेक्टर व एसएसपी स्टेशन के बाहर ही थे। उपद्रवियों ने दर्जनभर दो पहिया व चार पहिया वाहनों में आग लगा दी। ग्वालियर में सेना भर्ती के दौरान युवाओं का उपद्रव दर्जनभर वाहन फूंके, स्टॉल लूटे, शताब्दी पर पथराव बिहारकेसीएमकाफिरविवादितबयान एजेंसी | बेतिया/पटना बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अब इतिहास के एक विवादित विषय को छेड़ दिया है। उन्होंने सवर्णों को विदेशी कह डाला। बेतिया में मंगलवार को एक कार्यक्रम में बोले, ‘सवर्ण आर्यों के वंशज और विदेशी हैं। दलित और आदिवासी ही मूल रूप से भारतीय हैं'। मांझी ने दलितों और आदिवासियों से अपील की कि वे शिक्षित होकर राजनीतिक जागरूकता हासिल करें। शिक्षा और राजनीतिक जागरूकता के जरिए ही पिछड़ा वर्ग सरकार बनाने में भूमिका निभा सकते हैं। मांझी के बयान की विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने सवर्णों की पहचान पर सवाल उठाकर प्रदेश में विभिन्न वर्गों के बीच तनाव बढ़ाने का काम किया है’। इससे पहले भी मांझी विवादों में आए हैं। सवर्ण आर्यों के वंशज और विदेशी : जीतनराम मांझी नशे में धुत्त था यूपी पुलिस का कांस्टेबल {एसपी ने किया सस्पेंड एजेंसी | शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश) उत्तरप्रदेश में नशे में धुत एक पुलिस कांस्टेबल करीब एक घंटे तक एक महिला डांसर को रिवाल्वर दिखाकर नचाता रहा। बीच-बीच में वह महिला डांसर पर नोट भी बरसाता रहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। वाकया शाहजहांपुर जिले के निगोही में सोमवार रात हुआ। वहां एक सांस्कृतिक आयोजन में डांस चल रहा था। कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला मंच पर चढ़ा। वहीं उसने रिवॉल्वर निकालकर गोलियां भरी। डांसर को दिखाकर नाचने का इशारा किया। जैसे ही उसके पैर रुकते वह फिर रिवाल्वर दिखाकर नाचने को धमकाता। इस दौरान उसने 100 और 500 रुपए के नोट भी उड़ाए। कांस्टेबल ने करीब 30 हजार रुपए डांसर को दिए। सूचना मिलने पर एसपी वहां पहुंचे लेकिन तब तक वह भाग निकला। शुक्ला के खिलाफ हथियार कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। कांस्टेबल ने एक घंटे तक डांसर को रिवॉल्वर दिखाकर जबरन नचाया जबतकचीनीसैनिककैम्प नलगादें,तबतकघुसपैठ गंभीरनहीं:पर्रीकर एजेंसी | पणजी नए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर चीन की अरुणाचल प्रदेश में होने वाली घुसपैठ को गंभीर नहीं मानते। उनके मुताबिक, ‘चीन की घुसपैठ छोटा मुद्दा है। जब भी यह मुद्दा सामने आता है तो थलसेना प्रमुख और संबंधित क्षेत्र के कमांडर इसे उचित रूप से देखते हैं। इस मुद्दे काे तभी गंभीर माना जाना चाहिए जब वे हमारे क्षेत्र के अंदर अपने कैम्प स्थापित कर लें’। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार गोवा आए पर्रीकर ने कहा, ‘छुटपुट घटनाएं कई क्षेत्रों में होती रहती हैं। इन्हें एक-दो दिन के भीतर ही सुलझा लिया जाता है। पुतिन के चेहरे वाला गोल्ड आईफोन 6 लॉन्च मास्को| रूसी-इतालवी कंपनी कैरिवर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के चेहरे की फोटो वाला सोने और टाइटेनियम स बना आईफोन 6 लॉन्च किया है। सोने वाले फोन की कीमत करीब 1.41 लाख रुपए हैं। जबकि टाइटेनियम वाले फोन की कीमत करीब 1.14 लाख रुपए है। भारत-श्रीलंका के बीच चौथा वनडे मैच आज कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच चौथा वन डे क्रिकेट मैच कोलकाता में आज खेला जाएगा। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर दोपहर 1.30 बजे से होगा। विस्तृत पेज 12 महाभारत के निर्देशक रवि चोपड़ा का निधन मुंबई|महाभारत के निर्देशक और फिल्मकार रवि चोपड़ा का बुधवार को निधन हो गया। उनका ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 68 साल के चोपड़ा ने जमीर, बागवान, बाबुल, द बर्निंग ट्रेन जैसी सफल फिल्में बनाई थी। नसबंदी मामला: अब तक 15 की मौत वेंटिलेटर पर सात और इलाज सिर्फ उल्टी-दस्त का पढ़ें पेज 6 पर दिक्कत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाएं, हम बहुमत साबित कर देंगे: फडणवीस (पढ़ें पेज 3 पर)