SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
देश-विदेशदैिनकभास्कर, राष्ट्रीय संस्करण नई िदल्ली, शुक्रवार, 20 मार्च, 2015 15
प्रकाशक एवं मुद्रक डॉ. भारत अग्रवाल द्वारा मेसर्स डी.बी. कॉर्प. लिमिटेड के लिए बी-220, फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश से मुद्रित एवं 402, रतनज्योति बिल्डिंग, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008 से प्रकाशित। संपादक राजेश उपाध्याय* फोन नंबर 011-39888840.* समाचार चयन के लिए पीआरबी एक्ट के तहत जिम्मेदार। आरएनआई नं. DELHIN/2007/22001
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा,
कॉलेजियम सिस्टम में थीं खामियां
एजेंसी|नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय न्यायिक
नियुक्ति आयोग कानून का समर्थन किया है। यानी
वह भी इस पक्ष में है कि ऊपरी अदालतों में जजों
की नियुक्ति की कॉलेजियम व्यवस्था हटे और उसकी
जगह आयोग काम करे।
जस्टिस एआर दवे की अध्यक्षता वाली तीन
सदस्यीय बेंच कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं
की सुनवाई कर रही है। इसमें बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में
कई खामियां थीं। इस समय सरकार राजनीतिक रूप से
उपयुक्त वक्त पर कानून को नोटिफाई कर सकती है।
संविधान संशोधनों पर कोर्ट रोक नहीं लगाती। किसी
कानून पर रोक लगाने में भी सतर्कता बरती जाती
है। दुर्लभ मामलों में ही ऐसा होता है। उन्होंने कहा,
‘संविधान संशोधन कानून और आयोग से जुड़े कानून
को चुनौती देने वाली याचिकाएं वैध नहीं हैं। क्योंकि
कानून को इस समय नोटिफाई नहीं किया गया है। आप
किसी कानून की समीक्षा यह मानकर नहीं कर सकते
कि भविष्य में उसका दुरुपयोग होगा।’
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन भी
नहीं चाहता कॉलेजियम सिस्टमराष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून का किया समर्थन
एजेंसी|रामपुर/नई दिल्ली
उत्तरप्रदेश के रामपुर की एक कोर्ट ने
12वीं कक्षा के छात्र को जमानत दे दी।
उस पर आरोप है कि उसने फेसबुक
पर सपा नेता और यूपी के मंत्री आजम
खान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
की थी। यह मसला गुरुवार को सुप्रीम
कोर्ट भी पहुंचा। कोर्ट ने राज्य सरकार
से गिरफ्तारी पर जवाब मांगा है।
रामपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट
आजाद सिंह ने 20-20 हजार के
दो बॉन्ड्स पर छात्र को जमानत दी।
बरेली के एक स्कूल के इस छात्र
को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक
हिरासत में जेल भेजा था। उसे मंत्री
के पीआरओ की शिकायत पर आईटी
कानून की धारा 66-ए और शांति
भंग का आरोपी बनाया गया था। इस
बीच, जमानत की खबर आने के बाद
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई
शुक्रवार तक टाल दी। आईटी एक्ट
की धारा 66-ए को चुनौती देने वाली
एक याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने 26
फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था।
ऐसे में सवाल उठा कि यूपी पुलिस
लड़के को चार दिन तक जेल में कैसे
रख सकती है। इस पर कोर्ट ने इस
तरह के मामलों में गिरफ्तारी पर पाबंदी
लगाने से इनकार कर दिया।
आजम पर टिप्पणी
करने वाले छात्र
को जमानतकोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाले
के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)
ने फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस
सांसद मिथुन चक्रवर्ती को समन
भेजा है। उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग
एक्ट (पीएमएलए) के तहत मांगे
गए दस्तावेज जमा नहीं कराने पर यह
नोटिस जारी किया गया। हालांकि मिथुन
के वकील बिमान सरकार ने कहा कि
उन्हें फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला
है। यदि ईडी को किसी दस्तावेज की
जरूरत हो तो वे देने को तैयार हैं। ईडी
को जानकारी मिली है कि सारदा में
मिथुन के दो करोड़ रुपए लगे हैं। पिछले
साल जून में उनसे पूछताछ की गई थी।
मिथुन ने बताया था कि उन्होंने सारदा
समूह से कोई लेनदेन नहीं किया, न ही
उससे किसी तरह से जुड़े हैं।
सारदा घोटाला: अभिनेता मिथुन
चक्रवर्ती को ईडी का सम्मन
एजेंसी|जिनेवा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन ने आईएस
(इस्लामिक स्टेट) के आतंकियों पर जनसंहार करने
का संदेह जताया है। कहा है कि यजीदी समुदाय के
प्रति नफरत व उनके सफाए की कोशिश में, संभव है,
इस गुट ने जनसंहार किया हो।
एक रिपोर्ट में संगठन ने संदेह जताया कि आईएस
ने सबसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों में से सभी तीन
को अंजाम दिया हो। ये हैं - युद्ध अपराधों, मानवता के
खिलाफ अपराध और जनसंहार। इस रिपोर्ट में आईएस
आतंकियों के दुष्कर्म, अत्याचारों, सेक्स गुलामों और
बच्चों पर ज्यादतियों का ब्यौरा दिया गया है। जून 2014
से फरवरी 2015 तक इन अत्याचारों के गवाह रहे और
बचकर आए लोगों से इंटरव्यू के आधार पर ये रिपोर्ट
तैयार की गई है। यजीदी, ईसाई, तुर्कमेन, कुर्द और शिया
समुदायों को आईएस आतंकियों ने खास तौर पर चुन-
चुन कर निशाना बनाया। यजीदी जैसे समुदाय को पूरी
तरह खत्म करने के मंसूबे रखने वाले आईएस का इराक
और सीरिया के कई इलाकों में कब्जा है।
यूएन ने आईएस पर जताया
जनसंहार करने का संदेह
मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट
नवादा और पटना से भी नकल करवाने की कई तस्वीरें
आई हैं, कइयों में तो पुलिसकर्मी भी नकल करवाने में
परिजनों का साथ दे रहे हैं।
बिहार बोर्ड की परीक्षा
में जमकर हुई नकल
यह नजारा है बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के
एक स्कूल का। यहां दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही
हैं। बाहर दीवार और खिड़कियों पर टंगे ये लोग उन
परीक्षार्थियों के दोस्त और रिश्तेदार हैं, जो अंदर परीक्षा
दे रहे हैं। ये लोग खुलकर अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को
नकल करवा रहे हैं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में नकल
रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम के बड़े दावे
किए जा रहे हैं लेकिन ये तस्वीर इन दावों की पोल खोल
रही है। महनार में तो नकल कराने के लिए इमारत पर
चढ़े दो अभिभावक गिरकर जख्मी हो गए। इसके बाद
अभिभावकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने
कार्रवाई की, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं।
नवादा
येहैनीतीशकासुराज
हाजीपुर (वैशाली)
एजेंसी | नई दिल्ली
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता
सीतलवाड़ और उनके पति की
अग्रिम जमानत की याचिका की
सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच
करेगी। उन पर 2002 के दंगों में
तबाह हुई अहमदाबाद की गुलबर्ग
सोसायटी में म्यूजियम बनाने के
लिए मिले फंड में अनियमितता का
आरोप है।
जस्टिस दीपक मिश्रा और
आदर्श कुमार गोयल की बेंच ने
कहा, ‘कुछ पेचीदगियां हैं। इन
पर चर्चा बड़ी बेंच में हो सकती
है। जब तक बड़ी बेंच इस मामले
को नहीं लेती, तब तक तीस्ता
और उनके पति जावेद आनंद को
गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।’
दो जजों की इस बेंच ने 19 फरवरी
को सीतलवाड़ और उनके पति की
अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला
सुरक्षित रख लिया था। गुजरात
हाईकोर्ट ने तीस्ता को राहत देने
से इनकार किया था। इसे उन्होंने
शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
हाईकोर्ट ने 12 फरवरी को कहा
था कि सीतलवाड़ और उनके पति
जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इस वजह से उन्हें अंतरिम जमानत
नहीं दी जा सकती। कुछ ही घंटों
बाद चीफ जस्टिस एचएल दत्तू की
अध्यक्षता वाली बेंच ने इस आदेश
पर रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी
सीतलवाड़ के केस की सुनवाई
गुलबर्ग सोसायटी के फंड में अनियमितता का आरोप
गज़बदुनिया
वर्ल्डिवन्डो
कनाडा | सरे शहर में एक बाइकर्स को पकड़ने में
पुलिस के पसीने छूट गए। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने
हेलीकॉप्टर तक लगा दिए। इस बीच बाइकर्स गिल्डफोर्ड
टाउन सेन्ट्रल मॉल में बाइक समेत घुस गया। एस्केलेटर
तक पर बाइक दौडा़ दी। माॅल में अफरा-तफरी मच गई।
पूरी ताकत लगाने के बाद भी रॉयल केनेडियन माउंटेड
पुलिस बाइकर्स को नहीं पकड़ पाई। खास बात यह रही
कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। हाल ही
में सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो किसी ने
अपलोड किया है। इसके बाद यह वायरल हो गया।
पुलिस से बचने के लिए शॉपिंग मॉल के
अंदर एस्केलेटर पर दौड़ाई बाइक
स्वीडन- रेस्तरां में फुटबॉल मैच देख रहे
लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत
गोटेनबर्ग में एक रेस्तरां में हुई गोलीबारी में दो लोगों
की मौत हो गई है। छह लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की
हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इसे आतंकी हमला
होने से इनकार किया है। पुलिस प्रवक्ता उल्ला ब्रेह्म ने
बताया कि हमले के समय ग्राहक फुटबॉल मैच देख रहे
थे। हमलावर ने एके-47 से अंधाधुंध गोलीबारी की।
इसके बाद वह फरार हो गया। इसकी वजह गैंगवार हो
सकती है। क्योंकि ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं।
अमेरिका- वेनेजुएला ने न्यूयॉर्क टाइम्स
में छपवाया अमेरिका विरोधी विज्ञापन
वेनेजुएला ने अमेरिकी प्रतिंबधों के खिलाफ अपनी
मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत अमेरिकी अखबार
न्यूयॉर्क टाइम्स में फुल पेज विज्ञापन छपवाया। इसका
शीर्षक है- ‘यूनाइटेड स्टेट के लोगों को पत्र: वेनेजुएला
धमकी नहीं दे रहा’। इसमें वेनेजुएला ने तर्क दिया है
कि उस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध गलत हंै।
इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा तुरंत वापस लें। नहीं तो
वाॅशिंगटन में राष्ट्रपति के सामने प्रदर्शन करेंगे।
अमेरिका- प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद
अमेरिकी सांसद ने दिया इस्तीफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक अमेरिकी
रिपब्लिकन सांसद एरॉन शॉक ने इस्तीफा दे दिया है।
शॉक 2013 में मोदी से मिलने भारत आए थे। उस समय
मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन पर गुजरात दंगे
की वजह से अमेरिकी प्रतिबंध लगा हुआ था। इस दौरान
शॉक पर बिना इजाजत फोटोग्राफर को साथ लाने का
आरोप है। इसके अलावा शॉक पर गलत तरीके से भत्ता
वसूलने का भी मामला चल रहा है।
पाकिस्तान- परमाणु कार्यक्रम में लगे
कट्टर प्रवृत्ति के लोगों को हटाया गया
पाकिस्तान ने परमाणु कार्यक्रम में लगे कुछ कट्‌टर
मानसिकता वाले लोगों को हटा दिया है। ब्रिगेडियर ताहिर
रजा ने कहा, ‘हमने ऐसे लोगों को हटा दिया है। इनसे
राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इनमें सुधार की
गुंजाइश कतई नहीं थी।’ उन्होंने कहा कि समय-समय
पर परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों की पारिवारिक
पृष्ठभूमि, शिक्षा, राजनीतिक जुड़ाव और धार्मिक प्रवृत्ति
की जांच की जाती है।
गाजा सिटी- रिफ्यूजी कैंप में अपने बच्चों
के साथ पाल रहे हैं शेर के दो बच्चे
यह नजारा है राफाह रिफ्यूजी कैंप का। इस कैंप में रहने
वाले साद अल जमाल एक चिड़ियाघर से दो माह के शेर के
बच्चों को ले आए हैं। जमाल कहते हैं ये दोनों बच्चे हमारे
बच्चों के साथ बड़े होंगे। ये कैंप में रहने वालों के लिए
खतरा नहीं बनेंगे। मेरे बच्चे इनके साथ खूब खेलते हैं। शेर
के इन दो बच्चों में एक नर है और दूसरा मादा। बच्चों ने नर
का नाम एलेक्स और मादा का नाम मोना रखा है।
इतिहासमेंआजकादिन
पहली बार हॉट एयर बैलून ने बिना रुके
दुनिया का चक्कर पूरा किया था
26 साल पहले पहली बार हॉट एयर बैलून बिना रुके
दुनिया का चक्कर पूरा किया था। इसके पायलट थे ब्रायन
जोंस और बर्टलैंड पिक्कार्ड। ब्रेटलिंग ऑर्बिटर-3 बैलून की
ऊंचाई 10 मंजिल जितनी थी।
यह यात्रा स्विट्जरलैंड की एल्प्स
पहाड़ी से शुरू हुई थी। 19 दिन
21 घंटे 55 मिनट की यात्रा के
बाद ब्रीटलिंग ऑर्बिटर ने अपना
मुकाम हासिल कर लिया। इस
दौरान बैलून ने पृथ्वी के चारों
तरफ चक्कर लगाया। उत्तरी
अफ्रीका के मौरीतानिया पर उतर कर एेतिहासिक यात्रा पूरी
की।
खास: ब्रेटलिंग ऑर्बिटर के पायलट रहे बर्टलैंड
पिक्कार्ड अब सोलर विमान से दुनिया की सैर पर निकले हैं।
लंदन- भारतवंशी वैज्ञानिक रामाकृष्णन
बने रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष
भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक
वेंकटरमन रामाकृष्णन ब्रिटेन की
रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष चुने गए
हैं। वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले
भारतीय हैं। उनका जन्म तमिलनाडु
के चिदंबरम में हुआ था। 2009 में
उन्हें केमिस्ट्री का नोबेल मिला था। वे
अभी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं।
मैनेजमेंटफंडा
समस्या पता लगाएं, हल खोजें
और जॉब हाजिरलक्ष्मण मुथैया और रितम भटनागर
उम्र के तीसरे दशक में हैं। एक चेन्नई
में रहता है तो दूसरा अहमदाबाद
में और फिल्म उद्योग से रिश्ता है।
लक्ष्मण तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अब
वेब डेवलपर हैं, लेकिन वे कभी
टेक्नीशियन नहीं थे और रितम नए
जमाने की गुजराती फिल्म ‘केवी रिते
जईश’ (मैं कैसे जाऊंगा) बना चुके
हैं, लेकिन उनकी वेब डेवलपमेंट में रुचि है। दोनों एक-
दूसरे को नहीं जानते, लेकिन आईटी जगत के दिग्गजों
ने टेक्नोलॉजी के जरिये समस्याएं सुलझाने की दोनों की
योग्यता का न सिर्फ लोहा माना है बल्कि उन्हें समुचित
रूप से पुरस्कृत भी किया है।
लक्ष्मण का समाधान : यदि आप सोचते हैं कि
कोई फेसबुक यूज़र वे निजी फोटो नहीं देख सकता,
जो आपने अपने मोबाइल फोन से खींचे हैं और उन्हें
सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड नहीं किए हैं,
क्योंकि वे निजी हैं तो आप गलत हैं। वास्तव में एक
‘बग’ है, जिसके जरिये कोई आपके मोबाइल फोन में
झांककर सारे निजी फोटोग्राफ देख सकता है। अचरज
की बात तो यह है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क
जकरबर्ग और उनकी बड़ी भारी ग्लोबल टीम को भी
इस बग का पता नहीं था।
बग के शिकारी लक्ष्मण ने कुछ दिनों पहले ही इसका
पता लगाया और मार्क जकरबर्ग ने उन्हें इस प्रयास के
लिए 63,000 रुपए दिए। लक्ष्मण ने ऐसे किसी बग
का पहली बार पता नहीं लगाया है। वे अपने कॉलेज के
दिनों से ही इन बग के पीछे पड़े हुए हैं और इस साइट
की 10 ऐसी कमजोरियां पकड़कर 21.32 लाख रुपए
कमा चुका है। कॉलेज के दिनों में लक्ष्मण परिवार से
दूर कम्प्यूटर के सामने घंटों बिताया करते थे, क्योंिक
तब मनोरंजन के इतने विकल्प नहीं थे। सर्फिंग के
दौरान वे ऐेसे ही एक बग से टकरा गए जो फेसबुक
की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता था। उन्होंने
फेसबुक को लिखा। मार्क जगरबर्ग ने व्यक्तिगत रूप से
उनसे संपर्क कर उन्हें पुरस्कृत किया। उसके बाद तो
लक्ष्मण रोज छह घंटे कंप्यूटर के सामने बिताकर ऐसे
बग या अन्य खामियों का पता लगाते।
रितम का समाधान : स्मार्ट फोन की दुनिया में
हममें से कई लोग अब भी जगहों का पता लगाने के
लिए गली का नाम, पास की दुकान का नाम, ऑटो-
टैक्सी ड्राइवरों या आस-पास खड़े लोगों से पूछने के
परंपरागत तरीके अपनाते हैं। रितम ने ‘wWhere’
नामक एप बनाया है, जो पते का आदान-प्रदान करने
का एप है। रितम के नेतृत्व वाली स्टार्ट अप कंपनी
का उद्‌देश्य लोगों व व्यावसायिक ठिकानों से पते के
आदान-प्रदान की प्रतिदिन की समस्या सुलझाना है।
एडवान्स्ड लोकेशन आधारित स्टार्ट अप ‘wWhere’
को पिछले हफ्ते अमेरिका, भारत और सिंगापुर में फैले
एंजेल इन्वेस्टर के हाई प्रोफाइल समूह से 1.2 करोड़
रुपए का फंडिंग मिला है। ‘wWhere’ की मदद से
जैसे ही आपको व्हेयर आर यू? का संदेश मिले, आप
तत्काल अपनी लोकेशन बता सकते हैंं। यदि आप
किसी दोस्त से मिलने जा रहे हैं तो उसकी लोकेशन
का पता लगा सकते हैं, वहां पहुंचने में लगने वाला
अनुमानित समय और दूरी जानने के अलावा वहां जाने
के विकल्प भी जान सकते हैं। आप लोकेशन सेव
करके डायरेक्टरी भी तैयार कर सकते हैं।
इस एप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप
प्रायवेसी सेटिंग भी चुन सकते हैं ताकि ऐसे लोगों का
चुनाव कर सकें, जो ऑटो लोकेशन फीचर की मदद
से हर वक्त आपकी लोकेशन जान सके। ऑटो लोकेट
फीचर आपके प्रियजनों की सुरक्षा के बारे में आपको
निश्चिंत कर देता है। लॉन्च के पहले ही इस प्रोडक्ट
ने सनसनी पैदा कर दी है और 11 देशों में 6500 से
ज्यादा समझौते हुए हैं। भविष्य जियो लोकेशन सेवाओं
की बढ़ती जरूरत देखते हुए, उम्मीद है कि यह एप बड़ा
व्यवसाय करेगा।
फंडा यह है कि नौकरी की चिंता में घुलने की
जरूरत नहीं है। सिर्फ कोई आम समस्या का पता
लगाएं, उसका समाधान खोजें और खुद को तोहफे में
जॉब दीजिए और प्रतिष्ठा भी हासिल कीजिए।
		 raghu@dbcorp.in
एन. रघुरामन
मैनेजमेंट गुरु
एजेंसी|नई दिल्ली
सीबीआई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज
लिमिटेड के वाइस प्रसीडेंट (फायनेंस)
केवी मोहनन को गोपनीय दस्तावेज
लीक करने के मामले में संदिग्ध बताया
है। साथ ही, मुंबई की लॉ फर्म के राजेंद्र
चितले को भी। विशेष सीबीआई जज
एससी राजन के सामने एजेंसी ने गुरुवार
को यह जानकारी दी। दो आरोपियों सीए
खेमचंद गांधी और लॉ फर्म चितले एंड
एसाेसिएट्स के पार्टनर परेश बुधदेव की
पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने की
अपील भी की। सरकारी वकील ने कहा
कि बड़ी साजिश का पता लगाने के
लिए मोहनन और चितले का आमना-
सामना गांधी और परेश से कराना
होगा। सीबीआई ने गुरुवार को मोहनन
और चितले को भी पूछताछ के दौरान
बुलाया था। कोर्ट ने गांधी व परेश की
हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी।
मंत्रालय जासूसी मामला
रिलायंस के वाइस प्रेसीडेंट
मोहनन भी संदिग्धदो साल से चल रहा रैकेट
एजेंसीनेकहाकिआरोपीकर्मचारीगोपनीय
सरकारीदस्तावेजहासिलकरकॉरपोरेट
कोबेचरहेथे।वाणिज्यमंत्रालयमेंक्लर्क
दलजीतमहत्वपूर्णदस्तावेजवित्तमंत्रालय
मेंअशोक को देताथा।अशोक और वित्त
मंत्रालयकेएकअन्यकर्मचारीलालाये
दस्तावेजमुंबईमेंकंसलटेंसीफर्मचलारहे
गांधीकोदेतेथे।सीबीआईको12मार्चको
दिल्ली,मुंबईऔरगुड़गांवमेंछापोंमें60
लाखरुपएनकदऔरदस्तावेजमिलेथे।
दो साल से ये रैकेट काम कर रहा था। कई
लोगों को बड़ी रकम दी गई है।
नदीमेंकूदीलड़कियां,कहा-जिससेप्यार,उसेबचालो
साइडइफैक्ट दो गर्लफ्रेंड्स के झगड़े में पिसा 21 साल का वू, चीन के झेजियांग प्रांत का मामला सोशल मीडिया में हुआ वायरल
एजेंसी|बीजिंग
चीन के 21 साल के लड़के वू सिया ने
सोचा भी नहीं होगा कि उसका कभी ऐसे
हालात से पाला पड़ेगा। तब तो बिल्कुल
नहीं, जब उसने अपनी एक गर्लफ्रैंड
को छोड़कर दूसरी से रिश्ता बनाया था।
लेकिन फंस गया, बेचारा। पिछले हफ्ते
दोनों लड़कियां नदी में कूद गईं। तैरना
नहीं जानती थीं। सो, डूबने लगीं। डूबते
हुए वू से गुहार करने लगीं कि जिसे
ज्यादा प्यार करते हो, उसे बचा लो।
दरअसल, वू पहले जुन तांग नाम
की लड़की के साथ रहता था। लेकिन
रोंग साओ से मुलाकात के बाद उसने
जुन से रिश्ता तोड़ लिया। लेकिन जुन
उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। झगड़ा
करती थी। इस कलह को खत्म करने के
लिए वू ने एक मीटिंग बुलाई। सोचा कि
तीनों आपस में बात करके कुछ समस्या
का कोई हल निकाल लेंगे। लेकिन इस
मीटिंग के दौरान हालात बद से बदतर हो
गए। रोंग और जुन आपस में वहीं झगड़ा
करने लगीं। इसी बीच, पहले जुन और
फिर रोंग नदी में जा कूदीं।
यह चीन के झेजियांग प्रांत के निंगबो
कस्बे की घटना है। सोशल मीडिया में
अच्छी खासी वायरल भी हो रही है। नदी में कूदी जुन को बचाकर बाहर लाते फायर ब्रिगेड के लोग।
नई को बचाया, पुरानी
फायर ब्रिगेड के हवाले
दोनों लड़कियों को डूबते देख वू को
काफी देर तक तो कुछ सूझा नहीं।
फिर अचानक वह भी नदी में कूद
गया। नई गर्लफ्रैंड रोंग को बचाने के
लिए। लेकिन इससे पहले अपने भाई
को फोन करता गया कि वह किसी
तरह जुन को भी बचा ले। उसके भाई
ने फायर ब्रिगेड वालों को फोन कर
दिया। तुरत-फुरत मौके पर पहुंचे
बचाव दल ने जुन को बचाया।

More Related Content

Viewers also liked

Yelena voloshina 17
Yelena voloshina   17Yelena voloshina   17
Yelena voloshina 17Brady Miller
 
Etimologia de valor
Etimologia de valorEtimologia de valor
Etimologia de valorT12Y
 
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, London
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, LondonOCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, London
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, LondonOCCIware
 
Analisis rapport
Analisis rapportAnalisis rapport
Analisis rapportjuancho93bv
 
Tecnología
TecnologíaTecnología
Tecnologíayuyi14
 

Viewers also liked (8)

Valoresx juanda
Valoresx juandaValoresx juanda
Valoresx juanda
 
Yelena voloshina 17
Yelena voloshina   17Yelena voloshina   17
Yelena voloshina 17
 
Etimologia de valor
Etimologia de valorEtimologia de valor
Etimologia de valor
 
Web 2.0
Web 2.0Web 2.0
Web 2.0
 
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, London
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, LondonOCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, London
OCCIware presentation at Cloud Expo Europe, March 11-12, London
 
Web 2.0
Web 2.0Web 2.0
Web 2.0
 
Analisis rapport
Analisis rapportAnalisis rapport
Analisis rapport
 
Tecnología
TecnologíaTecnología
Tecnología
 

More from bhaskarhindinews (20)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 

Delhi news

  • 1. देश-विदेशदैिनकभास्कर, राष्ट्रीय संस्करण नई िदल्ली, शुक्रवार, 20 मार्च, 2015 15 प्रकाशक एवं मुद्रक डॉ. भारत अग्रवाल द्वारा मेसर्स डी.बी. कॉर्प. लिमिटेड के लिए बी-220, फेस 2 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश से मुद्रित एवं 402, रतनज्योति बिल्डिंग, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008 से प्रकाशित। संपादक राजेश उपाध्याय* फोन नंबर 011-39888840.* समाचार चयन के लिए पीआरबी एक्ट के तहत जिम्मेदार। आरएनआई नं. DELHIN/2007/22001 एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा, कॉलेजियम सिस्टम में थीं खामियां एजेंसी|नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून का समर्थन किया है। यानी वह भी इस पक्ष में है कि ऊपरी अदालतों में जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम व्यवस्था हटे और उसकी जगह आयोग काम करे। जस्टिस एआर दवे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। इसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में कई खामियां थीं। इस समय सरकार राजनीतिक रूप से उपयुक्त वक्त पर कानून को नोटिफाई कर सकती है। संविधान संशोधनों पर कोर्ट रोक नहीं लगाती। किसी कानून पर रोक लगाने में भी सतर्कता बरती जाती है। दुर्लभ मामलों में ही ऐसा होता है। उन्होंने कहा, ‘संविधान संशोधन कानून और आयोग से जुड़े कानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं वैध नहीं हैं। क्योंकि कानून को इस समय नोटिफाई नहीं किया गया है। आप किसी कानून की समीक्षा यह मानकर नहीं कर सकते कि भविष्य में उसका दुरुपयोग होगा।’ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन भी नहीं चाहता कॉलेजियम सिस्टमराष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून का किया समर्थन एजेंसी|रामपुर/नई दिल्ली उत्तरप्रदेश के रामपुर की एक कोर्ट ने 12वीं कक्षा के छात्र को जमानत दे दी। उस पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर सपा नेता और यूपी के मंत्री आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह मसला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। कोर्ट ने राज्य सरकार से गिरफ्तारी पर जवाब मांगा है। रामपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आजाद सिंह ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड्स पर छात्र को जमानत दी। बरेली के एक स्कूल के इस छात्र को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। उसे मंत्री के पीआरओ की शिकायत पर आईटी कानून की धारा 66-ए और शांति भंग का आरोपी बनाया गया था। इस बीच, जमानत की खबर आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी। आईटी एक्ट की धारा 66-ए को चुनौती देने वाली एक याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने 26 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था। ऐसे में सवाल उठा कि यूपी पुलिस लड़के को चार दिन तक जेल में कैसे रख सकती है। इस पर कोर्ट ने इस तरह के मामलों में गिरफ्तारी पर पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया। आजम पर टिप्पणी करने वाले छात्र को जमानतकोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिथुन चक्रवर्ती को समन भेजा है। उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मांगे गए दस्तावेज जमा नहीं कराने पर यह नोटिस जारी किया गया। हालांकि मिथुन के वकील बिमान सरकार ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला है। यदि ईडी को किसी दस्तावेज की जरूरत हो तो वे देने को तैयार हैं। ईडी को जानकारी मिली है कि सारदा में मिथुन के दो करोड़ रुपए लगे हैं। पिछले साल जून में उनसे पूछताछ की गई थी। मिथुन ने बताया था कि उन्होंने सारदा समूह से कोई लेनदेन नहीं किया, न ही उससे किसी तरह से जुड़े हैं। सारदा घोटाला: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ईडी का सम्मन एजेंसी|जिनेवा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन ने आईएस (इस्लामिक स्टेट) के आतंकियों पर जनसंहार करने का संदेह जताया है। कहा है कि यजीदी समुदाय के प्रति नफरत व उनके सफाए की कोशिश में, संभव है, इस गुट ने जनसंहार किया हो। एक रिपोर्ट में संगठन ने संदेह जताया कि आईएस ने सबसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों में से सभी तीन को अंजाम दिया हो। ये हैं - युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराध और जनसंहार। इस रिपोर्ट में आईएस आतंकियों के दुष्कर्म, अत्याचारों, सेक्स गुलामों और बच्चों पर ज्यादतियों का ब्यौरा दिया गया है। जून 2014 से फरवरी 2015 तक इन अत्याचारों के गवाह रहे और बचकर आए लोगों से इंटरव्यू के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है। यजीदी, ईसाई, तुर्कमेन, कुर्द और शिया समुदायों को आईएस आतंकियों ने खास तौर पर चुन- चुन कर निशाना बनाया। यजीदी जैसे समुदाय को पूरी तरह खत्म करने के मंसूबे रखने वाले आईएस का इराक और सीरिया के कई इलाकों में कब्जा है। यूएन ने आईएस पर जताया जनसंहार करने का संदेह मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट नवादा और पटना से भी नकल करवाने की कई तस्वीरें आई हैं, कइयों में तो पुलिसकर्मी भी नकल करवाने में परिजनों का साथ दे रहे हैं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में जमकर हुई नकल यह नजारा है बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के एक स्कूल का। यहां दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। बाहर दीवार और खिड़कियों पर टंगे ये लोग उन परीक्षार्थियों के दोस्त और रिश्तेदार हैं, जो अंदर परीक्षा दे रहे हैं। ये लोग खुलकर अंदर परीक्षा दे रहे छात्रों को नकल करवा रहे हैं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम के बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन ये तस्वीर इन दावों की पोल खोल रही है। महनार में तो नकल कराने के लिए इमारत पर चढ़े दो अभिभावक गिरकर जख्मी हो गए। इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। नवादा येहैनीतीशकासुराज हाजीपुर (वैशाली) एजेंसी | नई दिल्ली सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति की अग्रिम जमानत की याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी। उन पर 2002 के दंगों में तबाह हुई अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में म्यूजियम बनाने के लिए मिले फंड में अनियमितता का आरोप है। जस्टिस दीपक मिश्रा और आदर्श कुमार गोयल की बेंच ने कहा, ‘कुछ पेचीदगियां हैं। इन पर चर्चा बड़ी बेंच में हो सकती है। जब तक बड़ी बेंच इस मामले को नहीं लेती, तब तक तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।’ दो जजों की इस बेंच ने 19 फरवरी को सीतलवाड़ और उनके पति की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुजरात हाईकोर्ट ने तीस्ता को राहत देने से इनकार किया था। इसे उन्होंने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने 12 फरवरी को कहा था कि सीतलवाड़ और उनके पति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती। कुछ ही घंटों बाद चीफ जस्टिस एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी सीतलवाड़ के केस की सुनवाई गुलबर्ग सोसायटी के फंड में अनियमितता का आरोप गज़बदुनिया वर्ल्डिवन्डो कनाडा | सरे शहर में एक बाइकर्स को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने हेलीकॉप्टर तक लगा दिए। इस बीच बाइकर्स गिल्डफोर्ड टाउन सेन्ट्रल मॉल में बाइक समेत घुस गया। एस्केलेटर तक पर बाइक दौडा़ दी। माॅल में अफरा-तफरी मच गई। पूरी ताकत लगाने के बाद भी रॉयल केनेडियन माउंटेड पुलिस बाइकर्स को नहीं पकड़ पाई। खास बात यह रही कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो किसी ने अपलोड किया है। इसके बाद यह वायरल हो गया। पुलिस से बचने के लिए शॉपिंग मॉल के अंदर एस्केलेटर पर दौड़ाई बाइक स्वीडन- रेस्तरां में फुटबॉल मैच देख रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत गोटेनबर्ग में एक रेस्तरां में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। छह लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इसे आतंकी हमला होने से इनकार किया है। पुलिस प्रवक्ता उल्ला ब्रेह्म ने बताया कि हमले के समय ग्राहक फुटबॉल मैच देख रहे थे। हमलावर ने एके-47 से अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद वह फरार हो गया। इसकी वजह गैंगवार हो सकती है। क्योंकि ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं। अमेरिका- वेनेजुएला ने न्यूयॉर्क टाइम्स में छपवाया अमेरिका विरोधी विज्ञापन वेनेजुएला ने अमेरिकी प्रतिंबधों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में फुल पेज विज्ञापन छपवाया। इसका शीर्षक है- ‘यूनाइटेड स्टेट के लोगों को पत्र: वेनेजुएला धमकी नहीं दे रहा’। इसमें वेनेजुएला ने तर्क दिया है कि उस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध गलत हंै। इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा तुरंत वापस लें। नहीं तो वाॅशिंगटन में राष्ट्रपति के सामने प्रदर्शन करेंगे। अमेरिका- प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद अमेरिकी सांसद ने दिया इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद एरॉन शॉक ने इस्तीफा दे दिया है। शॉक 2013 में मोदी से मिलने भारत आए थे। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन पर गुजरात दंगे की वजह से अमेरिकी प्रतिबंध लगा हुआ था। इस दौरान शॉक पर बिना इजाजत फोटोग्राफर को साथ लाने का आरोप है। इसके अलावा शॉक पर गलत तरीके से भत्ता वसूलने का भी मामला चल रहा है। पाकिस्तान- परमाणु कार्यक्रम में लगे कट्टर प्रवृत्ति के लोगों को हटाया गया पाकिस्तान ने परमाणु कार्यक्रम में लगे कुछ कट्‌टर मानसिकता वाले लोगों को हटा दिया है। ब्रिगेडियर ताहिर रजा ने कहा, ‘हमने ऐसे लोगों को हटा दिया है। इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इनमें सुधार की गुंजाइश कतई नहीं थी।’ उन्होंने कहा कि समय-समय पर परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा, राजनीतिक जुड़ाव और धार्मिक प्रवृत्ति की जांच की जाती है। गाजा सिटी- रिफ्यूजी कैंप में अपने बच्चों के साथ पाल रहे हैं शेर के दो बच्चे यह नजारा है राफाह रिफ्यूजी कैंप का। इस कैंप में रहने वाले साद अल जमाल एक चिड़ियाघर से दो माह के शेर के बच्चों को ले आए हैं। जमाल कहते हैं ये दोनों बच्चे हमारे बच्चों के साथ बड़े होंगे। ये कैंप में रहने वालों के लिए खतरा नहीं बनेंगे। मेरे बच्चे इनके साथ खूब खेलते हैं। शेर के इन दो बच्चों में एक नर है और दूसरा मादा। बच्चों ने नर का नाम एलेक्स और मादा का नाम मोना रखा है। इतिहासमेंआजकादिन पहली बार हॉट एयर बैलून ने बिना रुके दुनिया का चक्कर पूरा किया था 26 साल पहले पहली बार हॉट एयर बैलून बिना रुके दुनिया का चक्कर पूरा किया था। इसके पायलट थे ब्रायन जोंस और बर्टलैंड पिक्कार्ड। ब्रेटलिंग ऑर्बिटर-3 बैलून की ऊंचाई 10 मंजिल जितनी थी। यह यात्रा स्विट्जरलैंड की एल्प्स पहाड़ी से शुरू हुई थी। 19 दिन 21 घंटे 55 मिनट की यात्रा के बाद ब्रीटलिंग ऑर्बिटर ने अपना मुकाम हासिल कर लिया। इस दौरान बैलून ने पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाया। उत्तरी अफ्रीका के मौरीतानिया पर उतर कर एेतिहासिक यात्रा पूरी की। खास: ब्रेटलिंग ऑर्बिटर के पायलट रहे बर्टलैंड पिक्कार्ड अब सोलर विमान से दुनिया की सैर पर निकले हैं। लंदन- भारतवंशी वैज्ञानिक रामाकृष्णन बने रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक वेंकटरमन रामाकृष्णन ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष चुने गए हैं। वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था। 2009 में उन्हें केमिस्ट्री का नोबेल मिला था। वे अभी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। मैनेजमेंटफंडा समस्या पता लगाएं, हल खोजें और जॉब हाजिरलक्ष्मण मुथैया और रितम भटनागर उम्र के तीसरे दशक में हैं। एक चेन्नई में रहता है तो दूसरा अहमदाबाद में और फिल्म उद्योग से रिश्ता है। लक्ष्मण तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अब वेब डेवलपर हैं, लेकिन वे कभी टेक्नीशियन नहीं थे और रितम नए जमाने की गुजराती फिल्म ‘केवी रिते जईश’ (मैं कैसे जाऊंगा) बना चुके हैं, लेकिन उनकी वेब डेवलपमेंट में रुचि है। दोनों एक- दूसरे को नहीं जानते, लेकिन आईटी जगत के दिग्गजों ने टेक्नोलॉजी के जरिये समस्याएं सुलझाने की दोनों की योग्यता का न सिर्फ लोहा माना है बल्कि उन्हें समुचित रूप से पुरस्कृत भी किया है। लक्ष्मण का समाधान : यदि आप सोचते हैं कि कोई फेसबुक यूज़र वे निजी फोटो नहीं देख सकता, जो आपने अपने मोबाइल फोन से खींचे हैं और उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड नहीं किए हैं, क्योंकि वे निजी हैं तो आप गलत हैं। वास्तव में एक ‘बग’ है, जिसके जरिये कोई आपके मोबाइल फोन में झांककर सारे निजी फोटोग्राफ देख सकता है। अचरज की बात तो यह है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और उनकी बड़ी भारी ग्लोबल टीम को भी इस बग का पता नहीं था। बग के शिकारी लक्ष्मण ने कुछ दिनों पहले ही इसका पता लगाया और मार्क जकरबर्ग ने उन्हें इस प्रयास के लिए 63,000 रुपए दिए। लक्ष्मण ने ऐसे किसी बग का पहली बार पता नहीं लगाया है। वे अपने कॉलेज के दिनों से ही इन बग के पीछे पड़े हुए हैं और इस साइट की 10 ऐसी कमजोरियां पकड़कर 21.32 लाख रुपए कमा चुका है। कॉलेज के दिनों में लक्ष्मण परिवार से दूर कम्प्यूटर के सामने घंटों बिताया करते थे, क्योंिक तब मनोरंजन के इतने विकल्प नहीं थे। सर्फिंग के दौरान वे ऐेसे ही एक बग से टकरा गए जो फेसबुक की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता था। उन्होंने फेसबुक को लिखा। मार्क जगरबर्ग ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर उन्हें पुरस्कृत किया। उसके बाद तो लक्ष्मण रोज छह घंटे कंप्यूटर के सामने बिताकर ऐसे बग या अन्य खामियों का पता लगाते। रितम का समाधान : स्मार्ट फोन की दुनिया में हममें से कई लोग अब भी जगहों का पता लगाने के लिए गली का नाम, पास की दुकान का नाम, ऑटो- टैक्सी ड्राइवरों या आस-पास खड़े लोगों से पूछने के परंपरागत तरीके अपनाते हैं। रितम ने ‘wWhere’ नामक एप बनाया है, जो पते का आदान-प्रदान करने का एप है। रितम के नेतृत्व वाली स्टार्ट अप कंपनी का उद्‌देश्य लोगों व व्यावसायिक ठिकानों से पते के आदान-प्रदान की प्रतिदिन की समस्या सुलझाना है। एडवान्स्ड लोकेशन आधारित स्टार्ट अप ‘wWhere’ को पिछले हफ्ते अमेरिका, भारत और सिंगापुर में फैले एंजेल इन्वेस्टर के हाई प्रोफाइल समूह से 1.2 करोड़ रुपए का फंडिंग मिला है। ‘wWhere’ की मदद से जैसे ही आपको व्हेयर आर यू? का संदेश मिले, आप तत्काल अपनी लोकेशन बता सकते हैंं। यदि आप किसी दोस्त से मिलने जा रहे हैं तो उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं, वहां पहुंचने में लगने वाला अनुमानित समय और दूरी जानने के अलावा वहां जाने के विकल्प भी जान सकते हैं। आप लोकेशन सेव करके डायरेक्टरी भी तैयार कर सकते हैं। इस एप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्रायवेसी सेटिंग भी चुन सकते हैं ताकि ऐसे लोगों का चुनाव कर सकें, जो ऑटो लोकेशन फीचर की मदद से हर वक्त आपकी लोकेशन जान सके। ऑटो लोकेट फीचर आपके प्रियजनों की सुरक्षा के बारे में आपको निश्चिंत कर देता है। लॉन्च के पहले ही इस प्रोडक्ट ने सनसनी पैदा कर दी है और 11 देशों में 6500 से ज्यादा समझौते हुए हैं। भविष्य जियो लोकेशन सेवाओं की बढ़ती जरूरत देखते हुए, उम्मीद है कि यह एप बड़ा व्यवसाय करेगा। फंडा यह है कि नौकरी की चिंता में घुलने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कोई आम समस्या का पता लगाएं, उसका समाधान खोजें और खुद को तोहफे में जॉब दीजिए और प्रतिष्ठा भी हासिल कीजिए। raghu@dbcorp.in एन. रघुरामन मैनेजमेंट गुरु एजेंसी|नई दिल्ली सीबीआई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस प्रसीडेंट (फायनेंस) केवी मोहनन को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में संदिग्ध बताया है। साथ ही, मुंबई की लॉ फर्म के राजेंद्र चितले को भी। विशेष सीबीआई जज एससी राजन के सामने एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दो आरोपियों सीए खेमचंद गांधी और लॉ फर्म चितले एंड एसाेसिएट्स के पार्टनर परेश बुधदेव की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने की अपील भी की। सरकारी वकील ने कहा कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए मोहनन और चितले का आमना- सामना गांधी और परेश से कराना होगा। सीबीआई ने गुरुवार को मोहनन और चितले को भी पूछताछ के दौरान बुलाया था। कोर्ट ने गांधी व परेश की हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी। मंत्रालय जासूसी मामला रिलायंस के वाइस प्रेसीडेंट मोहनन भी संदिग्धदो साल से चल रहा रैकेट एजेंसीनेकहाकिआरोपीकर्मचारीगोपनीय सरकारीदस्तावेजहासिलकरकॉरपोरेट कोबेचरहेथे।वाणिज्यमंत्रालयमेंक्लर्क दलजीतमहत्वपूर्णदस्तावेजवित्तमंत्रालय मेंअशोक को देताथा।अशोक और वित्त मंत्रालयकेएकअन्यकर्मचारीलालाये दस्तावेजमुंबईमेंकंसलटेंसीफर्मचलारहे गांधीकोदेतेथे।सीबीआईको12मार्चको दिल्ली,मुंबईऔरगुड़गांवमेंछापोंमें60 लाखरुपएनकदऔरदस्तावेजमिलेथे। दो साल से ये रैकेट काम कर रहा था। कई लोगों को बड़ी रकम दी गई है। नदीमेंकूदीलड़कियां,कहा-जिससेप्यार,उसेबचालो साइडइफैक्ट दो गर्लफ्रेंड्स के झगड़े में पिसा 21 साल का वू, चीन के झेजियांग प्रांत का मामला सोशल मीडिया में हुआ वायरल एजेंसी|बीजिंग चीन के 21 साल के लड़के वू सिया ने सोचा भी नहीं होगा कि उसका कभी ऐसे हालात से पाला पड़ेगा। तब तो बिल्कुल नहीं, जब उसने अपनी एक गर्लफ्रैंड को छोड़कर दूसरी से रिश्ता बनाया था। लेकिन फंस गया, बेचारा। पिछले हफ्ते दोनों लड़कियां नदी में कूद गईं। तैरना नहीं जानती थीं। सो, डूबने लगीं। डूबते हुए वू से गुहार करने लगीं कि जिसे ज्यादा प्यार करते हो, उसे बचा लो। दरअसल, वू पहले जुन तांग नाम की लड़की के साथ रहता था। लेकिन रोंग साओ से मुलाकात के बाद उसने जुन से रिश्ता तोड़ लिया। लेकिन जुन उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। झगड़ा करती थी। इस कलह को खत्म करने के लिए वू ने एक मीटिंग बुलाई। सोचा कि तीनों आपस में बात करके कुछ समस्या का कोई हल निकाल लेंगे। लेकिन इस मीटिंग के दौरान हालात बद से बदतर हो गए। रोंग और जुन आपस में वहीं झगड़ा करने लगीं। इसी बीच, पहले जुन और फिर रोंग नदी में जा कूदीं। यह चीन के झेजियांग प्रांत के निंगबो कस्बे की घटना है। सोशल मीडिया में अच्छी खासी वायरल भी हो रही है। नदी में कूदी जुन को बचाकर बाहर लाते फायर ब्रिगेड के लोग। नई को बचाया, पुरानी फायर ब्रिगेड के हवाले दोनों लड़कियों को डूबते देख वू को काफी देर तक तो कुछ सूझा नहीं। फिर अचानक वह भी नदी में कूद गया। नई गर्लफ्रैंड रोंग को बचाने के लिए। लेकिन इससे पहले अपने भाई को फोन करता गया कि वह किसी तरह जुन को भी बचा ले। उसके भाई ने फायर ब्रिगेड वालों को फोन कर दिया। तुरत-फुरत मौके पर पहुंचे बचाव दल ने जुन को बचाया।