SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
2दैिनकभास्कर, जालंधर
पंजाबफ्रंटपेज
डेरा बाबा नानक- रावी दरिया का
जलस्तर बढ़ा, 7 गांव देश से कटे
भारत-पाक सीमा के पास करीब 7 गांव घनिए के
बेट, पुराना शाला, लालूवाल, रसूलपुर, कमलापुर,
कस्सोवाल और सहारन रावी दरिया में जलस्तर बढ़ने
से देश से कट गए। रविवार रात और सोमवार को बारिश
से रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल से सेना
ने आवाजाही रोक दी है, जबकि पुल के किनारे के साथ
लगता कुछ हिस्सा भी पानी में डूब गया। लकड़ी के कुछ
फट्टे भी टूट गए। इमरजेंसी के लिए कश्तियाें की मुरम्मत
प्रशासन ने शुरू करवा दी है। एसडीएम ने कहा कि
मोटर बोर्ट का इंतजाम किया जा रहा है।
खन्ना- कांग्रेसी कौंसलर और आप नेता
में मारपीट, दोनों अस्पताल में दाखिल
सुभाष बाजार में मंगलवार बाद दोपहर चुनावी रंजिश में
कांग्रेसी पार्षद शाम लाल मल्होत्रा और आप नेता सुनील
में मारपीट हो गई। दोनों ही सिविल अस्पताल में दाखिल
हैं। मल्होत्रा का कहना है कि कौंसिल ऑफिस में सेरेमनी
के बाद वे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच एक्टिवा पर
आया सुनील दुकान के बाहर आकर गालियां देने लगा।
विरोध करने पर सुनील ने उनसे धक्का मुक्की की और
जमीन पर गिरा दिया जिससे उनके कंधे पर गहरी चोट
लगी। सुनील का कहना है कि वह बाजार से निकल रहा
था, तो मल्होत्रा न साथियों समेत हमला कर दिया।
माहिलपुर- स्वाइन फ्लू से युवक की
मौत, एक दिन पहले हुआ था जुकाम
वार्ड नंबर एक में एक नौजवान की स्वाइन फ्लू से मौत
हो गई। चाचा राजेश कुमार ने बताया कि राजकुमार को
24 घंटे पहले जुकाम हुआ था। उसको गंभीर हालत में
होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए
भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको स्वाइन फ्लू
की पुष्टि कर चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में
माहिलपुर के पास उसकी मौत हो गई। राजकुमार ड्राइवरी
का काम करता था और उसकी पत्नी नीलम रानी गृहिणी
व दो बच्चे हैं। राजकुमार की मौत से गांव में दहशत है।
जैतो- बाइक सवारों ने आढ़ती को
धक्का मार गिराया, डेढ़ लाख ले भागे
सरकारी अस्पताल के सामने मंगलवार को दिनदहाड़े भठठ
वाली गली में आढ़तिए से दो बाइक सवारों ने डेढ़ लाख
रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार, चैना बजार की
आढ़तिया फर्म नवरतन लाल, रवि कुमार के भागीदार करण
कोछड़ गंगसर रोड की एक बैंक शाखा से करीब 12.30
बजे डेढ़ लाख लेकर बाइक पर निकला था। इसी दौरान
भट्ठ वाली के सामने खड़े बाइक सवार दो नकाबपोशों ने
उसे पीछे से धक्का दे दिया। इसके बाद उन्होंने करण की
बाइक पर टंगा कैश वाला बैग खींचा और भाग निकले।
तरनतारन- मोदी से मिल सरबजीत की
डायरी लेने की अपील करेंगी दलबीर
लाहौर जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की
बहन दलबीर कौर को आज तक भाई की डायरी, कपड़े,
रजिस्टर, कड़ा, गुटका साहिब, परिवार की फोटो और
घड़ी नहीं मिल सकी है। दलबीर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से
भी मिल चुकी हैं। अब वह संसद सत्र के बाद प्रधानमंत्री
से मिलेंगी। दलबीर ने कहा, सरबजीत ने अपनी डायरी
में 1990 में शराब के नशे में भारतीय सीमा के रास्ते
पाकिस्तान में दाखिल होने से लेकर रोज के अत्याचार और
जेल में बीते हर पल का जिक्र किया है।
मामलागड़बड़है
स्टेटब्रीफ
बुधवार, 18 मार्च, 2015
नरिंद्र शर्मा | बठिंडा
बठिंडा सेंट्रल जेल गैंगस्टर्स के लिए
एेशगाह बन चुकी है। जेल से मोबाइल
पर फिरौती मांगने की घटनाओं के बाद
भी जेल प्रबंधन सीरियस नहीं हुआ।
अभी भी जेल में गैंगस्टर सरेआम
मोबाइल यूज कर रहे हैं।
13 मार्च की रात 9.37 बजे बैरक से
ही कुख्यात गैंगस्टर कुलबीर नरुआना,
आतंकी जगतार तारा के साथ संबंध
रखने वाले रमनदीप सन्नी समेत आधा
दर्जन अपराधियों की ग्रुप फोटो फेसबुक
पर अपडेट की गई। कुल पांच फोटो बैेरक
के अंदर और बाहर के हैं। पता चला तो
जेल प्रबंधन ने इन गैंगस्टरों को अलग-
अलग बैरकों में बंद तो कर दिया लेकिन
घटना के 4 दिन बाद भी जेल प्रशासन
वह मोबाइल फोन ढूंढ नहीं पाया, जिससे
फेसबुक अपडेट की गई थी।
जेलसेगैंगस्टर्सनेफेसबुकपरडालींफोटो,4िदनबादभीफोननहींढूंढपाईपुलिस
बठिंडाजेलबनीअपराधियोंकीएेशगाह| 13मार्चकीरातगैंगस्टरनरुआना,सन्नी,मोटाऔरअन्यनेपांचफोटोअपडेटकिए
जैसे ही हमें पता चला कि जेल में बंद कुछ गैंगस्टरों ने फेसबुक अपडेट की है तो हमने
तुरंत उन्हें ट्रेस कर उनकी बैरकों को बदल दिया। मगर जिस फोन से फेसबुक अपडेट
हुई वह हमें बरामद नहीं हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। जेल की सर्च भी करवाई
गई है। मनजीत सिंह डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, सेंट्रल जेल बठिंडा
सभी फोटो बैरक में और जेल
के आंगन में टौर से खिंचवाए
जेल से फोन कर इतनी दफा मांगी जा चुकी फिरौती
पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर हत्या
आरोपी गुरविंदर बिंदू को भगाने और
पुलिस थाने में घुसकर मुंशी को गोली
मारने जैसे संगीन अपराधों में शामिल
कुख्यात गैंगस्टर कुलबीर नरुआना
बठिंडा जेल में है। इसके साथ आतंकी
गतिविधियों में पकड़ा गया रमनदीप सन्नी,
विकास मोटा और अन्य कुख्यात अपराधी
हैं। 13 मार्च की रात को इन्होंने अपने
बैरक में मोबाइल के जरिए ग्रुप फोटो
खींची, जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर
सरेआम बात करता दिख रहा है। यह
फोटो रात को 9.37 बजे जस्सा महलखुर्द
की फेसबुक वॉल पर अपडेट की गई। 5
फोटो और अपडेट किए गए, जो जेल की
बैरकों के अंदर और जेल प्रांगण में बैरकों
के बाहर खड़े हो कर खिंचवाए गए थे।
फेसपुक पर अपडेट एक फोटो : बैरक में गैंगस्टर्स नरुआना और अन्य। एक अपराधी
तो फोन पर बात करता दिख रहा है। जेल प्रशासन को कोई खबर नहीं।
{दिसंबर 2014 में सुक्खा काहलवां
हत्याकांड में शामिल कुख्यात
गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों ने बठिंडा
जेल से ही फोन पर बठिंडा के
संपन्न परिवार के युवक को न
केवल धमकाया बल्कि उससे 10
लाख की फिरौती भी मांगी। इस
केस में पुलिस ने दो आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया था,
अब गुरप्रीत सेखों को फगवाड़ा
पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर
लाने के लिए अप्लाई किया है।
{जनवरी 2013 में गैंगस्टर भाटी ने
बठिंडा जेल से भगता निवासी
एक आढ़ती को फोन कर
धमकाकर उससे 8 लाख की
फिरौती मांगी थी, जिसके बाद
पुलिस ने केस दर्ज किया था।
{19 मार्च 2013 को जसविंदर सिंह
व कुलविदंर सिंह ने मोबाइल
से अपने गांव जयसिंह वाला
में फोन पर एक महिला को
धमकाकर उससे फिरौती मांगी
थी, जिसकी शिकायत 100 नंबर
पर महिला ने दर्ज करवाई थी।
{मई 2014 बरनाला जेल से
गैंगस्टर गुरजीत भाटी, रणजोध
जोधा और जगसीर सीरा ने
मोबाइल पर फोटो खींच
फेसबुक पर अपलोड कर दी
थी। इसके बाद इन्हें यहां से
तब्दील किया गया।
बैरक बदल दी हैं, मोबाइल नहीं मिला : डिप्टी सुपरिंटेंडेंट
चंडीगढ़ | तख्त दमदमा साहिब के
जत्थेदार पद से हटाए गए ज्ञानी
बलवंत सिंह नंदगढ़ की नियुक्ति पत्र
हाईकोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक
कमेटी (एसजीपीसी) से तलब किया
है। जस्टिस एजी मसीह ने मामले पर
8 अप्रैल के लिए सुनवाई तय की है।
नानकशाही कैलेंडर में संशोधन
का नंदगढ़ ने कड़ा विरोध किया
था। इसके चलते शिरोमणि गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने
ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़ को जत्थेदार
पद से हटाने का फैसला लिया था।
इस फैसले के खिलाफ नंदगढ़ ने
हाईकोर्ट में दस्तक दी है। इससे पहले
इस मामले में बठिंडा निवासी पीएस
रंधावा ने जनहित याचिका दायर की
थी जिसे कोर्ट ने जनहित याचिका
मानने से इंकार करते हुए खारिज कर
दिया था।
हाईकोर्ट ने एसजीपीसी
से जत्थेदार नंदगढ़ का
नियुक्ति पत्र मांगा
महिलासशक्तिकरण दो दर्जन ऊंटों पर सवार बीएसफ की वीरांगनाओं का िहंदुमलकोट में शानदार स्वागत
गुजरात, राजस्थान के बाद पंजाब पहुंची कैमल सफारी
राजिंदरसोनी|हिंदुमलकोटसेक्टर(भारत-पाकसीमा)
बीएसएफ के गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष्य
में गुजरात के भुज से शुरू हुई कैमल सफारी
यात्रा राजस्थान से होते हुए मंगलवार को
पंजाब पहुंच गई। करीब दो दर्जन ऊंटों पर
आई बीएसएफ की महिला वीरांगनाओं का
हिंदुमलकोट सेक्टर से पंजाब में प्रवेश करने
पर बीएसएफ पंजाब ने शानदार स्वागत किया।
महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस
कैमल सफारी की अगुवाई देश की पहली
पर्वतारोही बछेंंद्री पाल तथा विश्व की सात
चोटियां फतेह करने वाली पदम श्री डॉ. प्रेम
लता कर रही हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने
कहा कि कैमल सफारी 5 मार्च को भुज से
रवाना हुई थी। 2008 में फोर्स में पहली बार
महिलाओं के लिए सीधी भर्ती शुरू हुई और
आज बल में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं। दुर्गम
क्षेत्र में डयूटी देकर साबित कर रही हैं कि वो
हर कुर्बानी देने का जज्बा रखती हैं। बछेंंद्री
पाल ने बताया कि आज 1700 किमी. लंबी
यात्रा कर अबोहर के नजदीक हिंदुमलकोट
पहुंचकर भाज्यशाली महसूस कर रही हैं।
कैमल सफारी की अगुवाई पर्वतारोही बछेंद्री पाल और पदमश्री डॉ. प्रेम लता कर रही हैं।
आज का समय महिलाओं को
आगे ले जाने का : बछेंंद्री पाल
बछेंंद्री पाल ने बताया कि आज समय बेटियों को
शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का है। लड़कियां
हर क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन
करने की स्थिति में है बशर्ते उन्हें अवसर
मिलना चाहिए। गांव बकैनवाला में पदम श्री
प्रेमलता ने कहा कि अब अभिभावक लड़कियों
को आगे लानेे के लिए शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने
लोगों से आग्रह किया कि वो बेटियों को घर से
निकालें ताकि वो आगे चलकर अपने इलाके
का नाम रोशन कर सकें। कैमल सफारी के
साथ चल रही लड़कियों की ओर इशारा करते
हुए कहा कि देश की येह बहादुर बेटियां आज
दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम है।
कैमल सफारी का पड़ाव : 19 को फाजिल्का।
20 को फिरोजपुर के हुसैनीवाला बाॅर्डर, 21
को वाघा पहुंचेगी।
एनडीए के भूमि अधिग्रहण बिल पर हुआ हंगामा
इन्द्रप्रीत सिंह|चंडीगढ़
यह इत्तेफाक नहीं है। विधानसभा
सेशन मंे लगातार दूसरे दिन विधायकों
ने हंगामा किया। उन्होंने अपने-अपने
हलकों में प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार को
बरसों से दी गई पंचायती जमीनें वापस
मांगी। मानसा के विधायक प्रेम मित्तल
के बाद मंगलवार को अकाली विधायक
जस्टिस निर्मल सिंह ने भी सरकार से
राज्य में फोकल पॉइंटों के लिए दी गई
जमीनों का मुद्दा उठाया।
विधायकों ने कहा, सालों पहले ये
जमीनें प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई थी।
लेकिन, इन पर कुछ नहीं हुआ। पंचायतों
को इनसेे होने वाली आमदनी से भी हाथ
धोना पड़ा। बता दें कि यूपीए सरकार में
लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून के बाद
जमीन को अधिगृहीत करना मुश्किल
हो गया है। इसके अलावा वे गांव जो
शहरों के साथ लग गए हैं वहां इन
जमीनों की कीमत बढ़ गई है। और हर
पंचायत चाहती है कि या तो सरकार यहां
इंडस्ट्री लगवाए। या लोगों की जरूरत
वाले संस्थान बनवाए। नहीं तो जमीनें
वापस दी जाएं। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस
निर्मल सिंह ने विधानसभा में इस तरह
के दो मामले उठाए। एक में उन्होंने
पूछा- कितने फोकल पॉइंट ऐसे हैं जहां
पंचायती जमीन ली गई है, लेकिन वह
खाली पड़ी है? फिर पूछा-कितने प्राइवेट
संस्थानों को पंचायती जमीन दी गई?
उन्होंने बताया कि उनके हलके बस्सी
पठाणा की 37 एकड़ जमीन को फोकल
पॉइंट के लिए 37 साल पहले लिया
गया। इसमें से 29 एकड़ खाली पड़ी
है। इससे हमें हर साल का नौ लाख
का नुकसान हो रहा है। उनके चुप होते
ही मनप्रीत सिंह इयाली ने अपने गांव
इयाली का मुद्दा उठाया। कहा, उनके
गांव की 14 एकड़ जमीन बरसों से
खाली है, जो फोकल पॉइंट के लिए ही
ली गई। इसकी कीमत बीस करोड़ रुपए
प्रति एकड़ है।
प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई
जमीनें मांगी गईं वापस
^हमने पंचायतों को यह अधिकार दे
दिया है कि अगर वे चाहें तो दी गई
जमीनों को ठेके पर दे दें।
अब मालकीयत डायरेक्ट
पंचायत की है। लिहाजा
उन जमीनों पर जहां काम
नहीं हुआ उन्हें लौटाने
संबंधी कानूनी राय लेनी
पड़ेगी। कोई अड़चन न हुई तो सरकार
विचार कर सकती है। -सिकंदर सिंह
मलूका, ग्रामीण विकास मंत्री।
जमीन लौटाने को लेंगे
कानूनी राय: मलूका
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
भुलत्थ से अकाली विधायक बीबी
जगीर कौर ने प्रश्नकाल में कृषि मंत्री
तोता सिंह और लोकल बॉडीज मंत्री
अनिल जोशी को ऐसा घेरा कि दोनों चुप
हो गए। जोशी को तो उन्होंने यहां तक
कह दिया कि यदि वे जमीन अधिगृहीत
नहीं कर सकते तो अपने हाथ खड़े कर
दें। मैं अपने सारे सवाल वापस ले लूंगी।
सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों की
इस नोंक-झोंक ने सरकार को परेशानी
में डाल दिया।
अनिल जोशी से उन्होंने अपने
हलके के कस्बे में सीवरेज के काम न
होने संबंधी सवाल पूछा था। मंत्री ने
कहा, 80 फीसदी काम पूरा हो चुका
है और बाकी पूरा करने के लिए अढ़ाई
एकड़ जमीन अधिगृहीत करने की
जरूरत है। जगीर कौर ने कहा, उन्होंने
आपको जमीन दिला तो दी है। इससे
सस्ती और नहीं दिला सकती। अब तो
दरिया की जमीनें ही बची हैं कहें तो वह
दिला देती हूं। मंत्री के बार-बार टालने
पर जागीर कौर नाराज हो गईं। उन्होंने
कहा, तुस्सी आपणे हथ खड़े कर दो, मैं
आपणे सारे सवाल वापस लै लैनी आं।
जोशी से पहले बीबी ने तोता सिंह
से पूछा, मेरे हलके के गांव दमूलियां
नडाला में मंडी कब बनेगी। ताेता सिंह
ने कहा, आपने जमीन ऐसी दी जिसमें
1.5 करोड़ की तो मिट्टी ही पड़नी है।
आप मिट्टी डलवा दें मैं एक साल में
मंडी शुरू करवा दूंगा। मंत्री के जवाब
से बीबी जागीर कौर का पारा चढ़ गया।
उन्होंने कहा, आपको 15 करोड़
रुपए की जमीन मात्र 1.15 करोड़ में दी
है। अब मिट्टी भी मैं डलवाकर दूं? ऐसा
ही करना होता तो मैं आपको जमीन क्यों
लेकर देती, अपने आप ही मंडी बनवा
लेती। तोता सिंह चुपचाप जगीर कौर को
सुनते रहे।
ये मुद्दे भी उठे : अकाली एमएलए
महेशइंद्र सिंह ने कहा, बाघापुराना में
कैंसर के इलाज के लिए पहले एक
स्पेशल टीम जाकर दौरा करे और वहां
कैंसर पीड़ित परिवारों से मिले।
कांग्रेसी विधायक जगमोहन सिंह
कंग ने कहा कि नयागांव में बिल्डिंगों
के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं। इससे
बिल्डिंगों का काम रुका है।
िवधानसभा सेशन | मंडी बनाने को लेकर तोता िसंह की भी बोलती बंद की
जोशी साहब ! कम्म नहीं हुंदा तां
हत्थ खड़े कर देयो : जगीर कौर
चंडीगढ़ | कांग्रेसी एमएलए चरणजीत
सिंह चन्नी ने सरकारी विभागों में ठेके पर
रखे जाने वाले एससी-एसटी कर्मचारियों
की भर्ती में रिजर्वेशन नहीं होने का
सवाल उठाया। इस पर ‌िवभाग के मंत्री
गुलजार सिंह राणिके की तरफ से
संतोषजनक जवाब न मिलने से खफा
कांग्रेसियों ने सदन का लगातार दूसरे
दिन वाॅकआउट किया। किसानों को
धान की बकाया राशि न दिए जाने के
सवाल का भी कोई जवाब न मिलने
पर कांग्रेसी विधायकों ने वेल में जाकर
हंगामा किया और नारेबाजी की। सीएम
ने बकाया जल्द देने का भरोसा देकर
उन्हें शांत किया। कहा, गन्ने की फसल
की बकाया राशि के लिए भी सरकार
ने 600 करोड़ रखे हैं। शून्य काल के
दौरान ये मुद्दा कांग्रेसी विधायक तृप्त
राजिंदर सिंह बाजवा ने उठाया था। इसी
मामले में कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत
सिंह सोढी ने कहा कि राज्य सरकार को
धान का मुआवजा उसी तरह देना चाहिए,
जिस तरह मुलायम सरकार दे रही है।
भर्ती में आरक्षण और धान के बकाए पर कांग्रेसियों का वॉकआउट
झलकियां
कांग्रेसियों ने कहा, िकसानों को धान का मुआवजा यूपी की तर्ज पर दे पंजाब सरकार।
लुधियाना से आजाद विधायक बलविंदर
सिंह बैंस को बिना स्टेयरिंग वाली गाड़ी
बताने पर बैंस ने सीएम परकाश िसंह
बादल पर सीधा हमला करते हुए कहा,
आपकी गाड़ी तो नशे से लदी हुई है।
इसलिए मैं उतर गया। उन्होंने अपने
छोटे से भाषण में कहा, अभिभाषण में
यूनिवर्सिटीज बनाने के दावे पर उन्होंने
कहा, आपसे स्कूलों में मास्टर और माली
तक तो भर्ती नहीं होते, यूनिवर्सिटीज
क्या बनाएंगे? सभी यूनिवर्सिटीज एक
डील के तहत बनाई गई हैं।
कालिया साहब ! इनके िदन तो
लद जाएंगे, आपका खेल खत्म
इतनी ताकत नहीं कि कोई
दरबार साहिब बना सकेपरनीत से बोले सीएम, पैलेस में
तबआउंगाजबकैप्टननहींहोंगेलुधियाना से आजाद विधायक बलविंदर
बैंस ने ये बात मनोरंजन कालिया को उस
समय कही जब कालिया स्पीकर की कुर्सी
पर चेयरमैन के तौर पर बैठे थे और उन्हें
बैठने के लिए कह रहे थे। बैंस ने कहा,
चेयरमैन साहिब धूरी चुनाव के बाद इनकी
(अकाली दल) सीटें तो पूरी हो जाएंगी।
आपका खेल हो जाएगा खत्म। इनके तो
अच्छे दिन आने वाले हैं।
सदन में मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल
दरबार साहिब में प्लाजा बनाने पर जब
अपनी पीठ थपथपा रहे थे और कांग्रेसियों
को छेड़ रहे थे तो रमनजीत सिंह सिक्की
ने कहा, आप में इतनी ताकत नहीं कि
दरबार साहिब बना सकें, अाप ने वहां
सेवा की है। सीएम ने उनसे माफी मांगी
और कहा, आपने मुझे करेक्ट किया।
आपका धन्यवाद ।
परनीत कौर के मुद्दों का जवाब देते हुए
बादल ने कहा, मैं आपके पास पैलेस में ही
आ जाउंगा जब अमरिंदर सिंह नहीं होंगे।
इस सारे सदन में हंसी छूट गई। मौका
संभाले हुए बादल ने कहा, मैं जानता हूं
वह तो पैलेस में मुझे घुसने नहीं देंगे। आप
तो मेरी इज्जत करते हो।
बादलसाहब!आपकीगाड़ीनशेसेलदीहुई,तभीमैंउतरा:बैंस
कैप्टननेतोसिर्फ27करोड़,
हमने 260 करोड़ खर्चे हैं
ऐसे बंद की जा सकती है
िकसानों को िबजली सब्सिडी
कांग्रेसी एमएलए परनीत कौर ने
पटियाला से सौतेले व्यवहार के आरोप
लगाए। बादल बोले, 2007 से लेकर
अब तक 260 करोड़ खर्च किए हैं।
जबकि कैप्टन ने मात्र 27 करोड़ लगाए
थे। पटियाला में हेरिटेज फेस्टिवल खत्म
करने के बारे कहा, यह मैंने नहीं केंद्र
की पिछली यूपीए सरकार ने किया है।
पूर्व जज और एमएलए निर्मल सिंह ने
भी राजस्थान को मुफ्त पानी देने का
मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा अब तक
80 हजार करोड़ का पानी राजस्थान
को दिया जा चुका है। यदि यह पानी
हमें न देना पड़े तो पंजाब को किसानों
को बिजली पर सब्सिडी देने की कोई
जरूरत न रहे।
स्कूलों में टीचर्स के 5178
पद भरें जाएंगे : चीमा
शिक्षामंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा
कि स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के
5178 पदों को भरने के लिए प्रोसेस जारी
है। अब जल्द ही राज्य भर में उन सभी
स्कूलों के पद भर दिए जाएंगे, जिनमें ये
खाली हैं और स्टूडेंट्स की पढ़ाई खराब
हो रही है। यह जवाब विधायक प्रेम
मित्तल के सवाल पर दिया गया।
चंडीगढ़| सेक्टर-35 के प्राइवेट स्कूल
की टीचर नीतू खन्ना की कार की
चपेट में आने से मौत हो गई थी।
जिला अदालत ने इस केस में
कार मालिक और इंश्यारेंरेंस कंपनी
को 32 लाख 882 रुपए मुआवजा
देने को कहा है। अदालत ने कहा
है कि कार चालक जसवीर सिंह ने
लापरवाही से कार चलाई। इसी
वजह से हादसा हुआ और कोमा
में गई नीतू दोबारा होश में नहीं आ
सकी। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे
और पति को छोड़ गई हैं। अदालत
ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और
कार मालिक को 32 लाख 882
रुपए बतौर मुआवजा देने को कहा है।
नीतू के ससुर बीके खन्ना ने कहा कि
वकील ठाकुर करतार सिंह के जरिए
मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को
लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।
हादसे में हुई थी टीचर
कीमौत,32लाखरुपए
मुआवजादेनेकाआदेश
42 साल में इंदिरा
गांधी के बाद मोदी
आएंगे खटकड़कलां
नवांशहर | शहीद भगत सिंह, राजगुरू व
सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम
नरेंद्र मोदी 23 मार्च को खटकड़कलां
पहुंचेंगे। देश की आजादी के 67 सालों
में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा, जब कोई
पीएम खटकड़कलां पहुंचेंगे
इससे पहले सन् 1973 में तत्कालीन
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शहीद की माता
विद्यावती से मुलाकात करने खटकड़कलांं
पहुंची थीं, जबकि 2003 में तत्कालीन
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यहां आए
थे। मोदी के इस दौरे की खबर मिलते
ही पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से
तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि
मोदी ने खटकड़कलां आने की इच्छा
करीब डेढ़ महीना पहले ही जता दी थी,
लेकिन इस बारे में कार्यक्रम तय नहीं हो
पाया था। मंगलवार को विधानसभा में
जैसे ही बादल ने यह जानकारी दी, तो
जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया।
मोहाली. सोनू सूद, पूनम ढिल्लो, मुकेश रिषी और सुखविंदर सिंह जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम
मंगलवार को हुए पांचवे पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड का हिस्स बने। इस अवॉर्ड की घोषणा
मंगलवार को मोहाली के मल्टीपर्पज स्टेडियम में हुई। दैनिक भास्कर इसका मीडिया पार्टनर
रहा। बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड को भी भास्कर ने स्पॉन्सर किया था। पूरी अवॉर्ड सेरेमनी को 22
केटेगरी में बांटा गया था। होस्ट के तौर पर सोनू सूद, बीनू ढिल्लो और दिलजीत दोसांझ ने
ऑडियंस को इम्प्रेस किया। सुरवीन, सुखविंदर सिंह ने सभी को स्टेज से बांधे रखा। पहली
बार इस अवॉर्ड का हिस्सा बने बॉबी देओल बेहद खुश दिखाई दिए। उन्हें गोल्डन टेंपल
का मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। बॉबी बोले, “पंजाब मेरे लिए दूसरा घर है। यहां
आकर और इस अवॉर्ड का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है।’
बॉलीवुडसितारोंसेसजीपीटीसीअवॉर्ड्सकीशाम
फैन्स से मिलते एक्टर सोनू सूद।
चंडीगढ़- मोबाइल का ऑर्डर कैंसिल
करने पर फ्लिपकार्ट पर हर्जाना
कस्टमर की मर्जी के बगैर ऑर्डर कैंसिल करने पर
डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम ने फ्लिपकार्ट पर 5500 रुपए
हर्जाना किया है। चंडीगढ़ के अतुल मल्होत्रा ने फ्लिपकार्ट
पर मोबाइल ऑर्डर दिया था। कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल कर
दिया। इस पर फोरम ने कंपनी को सेवा में खामी का दोषी
माना। सेक्टर-41 के अतुल ने 13 सितंबर 2014 को
फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर लेते हुए 400 रुपए में
लावा आइरिस मोबाइल ऑर्डर किया था। इसका भुगतान
नेट बैंकिंग के जरिए किया था।

More Related Content

What's hot

Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Basharat Mirza
 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीप्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीR K Gupta
 
Latest news ranchi city
Latest news ranchi  cityLatest news ranchi  city
Latest news ranchi cityReena Singh
 
हिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यहिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यkaran saini
 
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)Nutan Chaturvedi
 

What's hot (11)

Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi Gandhi 2 movements In Hindi
Gandhi 2 movements In Hindi
 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंतीप्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज धनबाद सेंटर शिव जयंती
 
Latest news ranchi city
Latest news ranchi  cityLatest news ranchi  city
Latest news ranchi city
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
हिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्यहिंदी परियोजना कार्य
हिंदी परियोजना कार्य
 
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
 
Top 10 places in dehradun
Top 10 places in dehradunTop 10 places in dehradun
Top 10 places in dehradun
 

Viewers also liked (18)

La llorona
La lloronaLa llorona
La llorona
 
Digital graphics evaluation pro forma
Digital graphics evaluation pro formaDigital graphics evaluation pro forma
Digital graphics evaluation pro forma
 
Actividad 4
Actividad 4 Actividad 4
Actividad 4
 
Taxation
TaxationTaxation
Taxation
 
digitizer // inspiration : 7 Erfolgsfaktoren. So gelingt die digitale Transfo...
digitizer // inspiration : 7 Erfolgsfaktoren. So gelingt die digitale Transfo...digitizer // inspiration : 7 Erfolgsfaktoren. So gelingt die digitale Transfo...
digitizer // inspiration : 7 Erfolgsfaktoren. So gelingt die digitale Transfo...
 
Welcome to 247telco
Welcome to      247telcoWelcome to      247telco
Welcome to 247telco
 
атестація 2015
атестація 2015атестація 2015
атестація 2015
 
Slideskjhas!!!
Slideskjhas!!!Slideskjhas!!!
Slideskjhas!!!
 
Iccc experience-playbill-outlines
Iccc experience-playbill-outlinesIccc experience-playbill-outlines
Iccc experience-playbill-outlines
 
Twitter y Google+
Twitter y Google+Twitter y Google+
Twitter y Google+
 
Resume[1]
Resume[1]Resume[1]
Resume[1]
 
գծանկարչություն
գծանկարչությունգծանկարչություն
գծանկարչություն
 
HastingsSpread-1
HastingsSpread-1HastingsSpread-1
HastingsSpread-1
 
The BIDs Gathering 2015 slideshow
The BIDs Gathering 2015 slideshowThe BIDs Gathering 2015 slideshow
The BIDs Gathering 2015 slideshow
 
Iccc right here right now 2b reduced
Iccc right here right now 2b reducedIccc right here right now 2b reduced
Iccc right here right now 2b reduced
 
Software Developer - Contractor
Software Developer - ContractorSoftware Developer - Contractor
Software Developer - Contractor
 
Imagen diferente
Imagen diferenteImagen diferente
Imagen diferente
 
The training VTec
The training VTecThe training VTec
The training VTec
 

More from bhaskarhindinews (20)

rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 

Latest punjab news

  • 1. 2दैिनकभास्कर, जालंधर पंजाबफ्रंटपेज डेरा बाबा नानक- रावी दरिया का जलस्तर बढ़ा, 7 गांव देश से कटे भारत-पाक सीमा के पास करीब 7 गांव घनिए के बेट, पुराना शाला, लालूवाल, रसूलपुर, कमलापुर, कस्सोवाल और सहारन रावी दरिया में जलस्तर बढ़ने से देश से कट गए। रविवार रात और सोमवार को बारिश से रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल से सेना ने आवाजाही रोक दी है, जबकि पुल के किनारे के साथ लगता कुछ हिस्सा भी पानी में डूब गया। लकड़ी के कुछ फट्टे भी टूट गए। इमरजेंसी के लिए कश्तियाें की मुरम्मत प्रशासन ने शुरू करवा दी है। एसडीएम ने कहा कि मोटर बोर्ट का इंतजाम किया जा रहा है। खन्ना- कांग्रेसी कौंसलर और आप नेता में मारपीट, दोनों अस्पताल में दाखिल सुभाष बाजार में मंगलवार बाद दोपहर चुनावी रंजिश में कांग्रेसी पार्षद शाम लाल मल्होत्रा और आप नेता सुनील में मारपीट हो गई। दोनों ही सिविल अस्पताल में दाखिल हैं। मल्होत्रा का कहना है कि कौंसिल ऑफिस में सेरेमनी के बाद वे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच एक्टिवा पर आया सुनील दुकान के बाहर आकर गालियां देने लगा। विरोध करने पर सुनील ने उनसे धक्का मुक्की की और जमीन पर गिरा दिया जिससे उनके कंधे पर गहरी चोट लगी। सुनील का कहना है कि वह बाजार से निकल रहा था, तो मल्होत्रा न साथियों समेत हमला कर दिया। माहिलपुर- स्वाइन फ्लू से युवक की मौत, एक दिन पहले हुआ था जुकाम वार्ड नंबर एक में एक नौजवान की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। चाचा राजेश कुमार ने बताया कि राजकुमार को 24 घंटे पहले जुकाम हुआ था। उसको गंभीर हालत में होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको स्वाइन फ्लू की पुष्टि कर चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में माहिलपुर के पास उसकी मौत हो गई। राजकुमार ड्राइवरी का काम करता था और उसकी पत्नी नीलम रानी गृहिणी व दो बच्चे हैं। राजकुमार की मौत से गांव में दहशत है। जैतो- बाइक सवारों ने आढ़ती को धक्का मार गिराया, डेढ़ लाख ले भागे सरकारी अस्पताल के सामने मंगलवार को दिनदहाड़े भठठ वाली गली में आढ़तिए से दो बाइक सवारों ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार, चैना बजार की आढ़तिया फर्म नवरतन लाल, रवि कुमार के भागीदार करण कोछड़ गंगसर रोड की एक बैंक शाखा से करीब 12.30 बजे डेढ़ लाख लेकर बाइक पर निकला था। इसी दौरान भट्ठ वाली के सामने खड़े बाइक सवार दो नकाबपोशों ने उसे पीछे से धक्का दे दिया। इसके बाद उन्होंने करण की बाइक पर टंगा कैश वाला बैग खींचा और भाग निकले। तरनतारन- मोदी से मिल सरबजीत की डायरी लेने की अपील करेंगी दलबीर लाहौर जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर को आज तक भाई की डायरी, कपड़े, रजिस्टर, कड़ा, गुटका साहिब, परिवार की फोटो और घड़ी नहीं मिल सकी है। दलबीर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल चुकी हैं। अब वह संसद सत्र के बाद प्रधानमंत्री से मिलेंगी। दलबीर ने कहा, सरबजीत ने अपनी डायरी में 1990 में शराब के नशे में भारतीय सीमा के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल होने से लेकर रोज के अत्याचार और जेल में बीते हर पल का जिक्र किया है। मामलागड़बड़है स्टेटब्रीफ बुधवार, 18 मार्च, 2015 नरिंद्र शर्मा | बठिंडा बठिंडा सेंट्रल जेल गैंगस्टर्स के लिए एेशगाह बन चुकी है। जेल से मोबाइल पर फिरौती मांगने की घटनाओं के बाद भी जेल प्रबंधन सीरियस नहीं हुआ। अभी भी जेल में गैंगस्टर सरेआम मोबाइल यूज कर रहे हैं। 13 मार्च की रात 9.37 बजे बैरक से ही कुख्यात गैंगस्टर कुलबीर नरुआना, आतंकी जगतार तारा के साथ संबंध रखने वाले रमनदीप सन्नी समेत आधा दर्जन अपराधियों की ग्रुप फोटो फेसबुक पर अपडेट की गई। कुल पांच फोटो बैेरक के अंदर और बाहर के हैं। पता चला तो जेल प्रबंधन ने इन गैंगस्टरों को अलग- अलग बैरकों में बंद तो कर दिया लेकिन घटना के 4 दिन बाद भी जेल प्रशासन वह मोबाइल फोन ढूंढ नहीं पाया, जिससे फेसबुक अपडेट की गई थी। जेलसेगैंगस्टर्सनेफेसबुकपरडालींफोटो,4िदनबादभीफोननहींढूंढपाईपुलिस बठिंडाजेलबनीअपराधियोंकीएेशगाह| 13मार्चकीरातगैंगस्टरनरुआना,सन्नी,मोटाऔरअन्यनेपांचफोटोअपडेटकिए जैसे ही हमें पता चला कि जेल में बंद कुछ गैंगस्टरों ने फेसबुक अपडेट की है तो हमने तुरंत उन्हें ट्रेस कर उनकी बैरकों को बदल दिया। मगर जिस फोन से फेसबुक अपडेट हुई वह हमें बरामद नहीं हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। जेल की सर्च भी करवाई गई है। मनजीत सिंह डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, सेंट्रल जेल बठिंडा सभी फोटो बैरक में और जेल के आंगन में टौर से खिंचवाए जेल से फोन कर इतनी दफा मांगी जा चुकी फिरौती पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर हत्या आरोपी गुरविंदर बिंदू को भगाने और पुलिस थाने में घुसकर मुंशी को गोली मारने जैसे संगीन अपराधों में शामिल कुख्यात गैंगस्टर कुलबीर नरुआना बठिंडा जेल में है। इसके साथ आतंकी गतिविधियों में पकड़ा गया रमनदीप सन्नी, विकास मोटा और अन्य कुख्यात अपराधी हैं। 13 मार्च की रात को इन्होंने अपने बैरक में मोबाइल के जरिए ग्रुप फोटो खींची, जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर सरेआम बात करता दिख रहा है। यह फोटो रात को 9.37 बजे जस्सा महलखुर्द की फेसबुक वॉल पर अपडेट की गई। 5 फोटो और अपडेट किए गए, जो जेल की बैरकों के अंदर और जेल प्रांगण में बैरकों के बाहर खड़े हो कर खिंचवाए गए थे। फेसपुक पर अपडेट एक फोटो : बैरक में गैंगस्टर्स नरुआना और अन्य। एक अपराधी तो फोन पर बात करता दिख रहा है। जेल प्रशासन को कोई खबर नहीं। {दिसंबर 2014 में सुक्खा काहलवां हत्याकांड में शामिल कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों ने बठिंडा जेल से ही फोन पर बठिंडा के संपन्न परिवार के युवक को न केवल धमकाया बल्कि उससे 10 लाख की फिरौती भी मांगी। इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, अब गुरप्रीत सेखों को फगवाड़ा पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए अप्लाई किया है। {जनवरी 2013 में गैंगस्टर भाटी ने बठिंडा जेल से भगता निवासी एक आढ़ती को फोन कर धमकाकर उससे 8 लाख की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। {19 मार्च 2013 को जसविंदर सिंह व कुलविदंर सिंह ने मोबाइल से अपने गांव जयसिंह वाला में फोन पर एक महिला को धमकाकर उससे फिरौती मांगी थी, जिसकी शिकायत 100 नंबर पर महिला ने दर्ज करवाई थी। {मई 2014 बरनाला जेल से गैंगस्टर गुरजीत भाटी, रणजोध जोधा और जगसीर सीरा ने मोबाइल पर फोटो खींच फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। इसके बाद इन्हें यहां से तब्दील किया गया। बैरक बदल दी हैं, मोबाइल नहीं मिला : डिप्टी सुपरिंटेंडेंट चंडीगढ़ | तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए गए ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़ की नियुक्ति पत्र हाईकोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से तलब किया है। जस्टिस एजी मसीह ने मामले पर 8 अप्रैल के लिए सुनवाई तय की है। नानकशाही कैलेंडर में संशोधन का नंदगढ़ ने कड़ा विरोध किया था। इसके चलते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़ को जत्थेदार पद से हटाने का फैसला लिया था। इस फैसले के खिलाफ नंदगढ़ ने हाईकोर्ट में दस्तक दी है। इससे पहले इस मामले में बठिंडा निवासी पीएस रंधावा ने जनहित याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने जनहित याचिका मानने से इंकार करते हुए खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने एसजीपीसी से जत्थेदार नंदगढ़ का नियुक्ति पत्र मांगा महिलासशक्तिकरण दो दर्जन ऊंटों पर सवार बीएसफ की वीरांगनाओं का िहंदुमलकोट में शानदार स्वागत गुजरात, राजस्थान के बाद पंजाब पहुंची कैमल सफारी राजिंदरसोनी|हिंदुमलकोटसेक्टर(भारत-पाकसीमा) बीएसएफ के गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में गुजरात के भुज से शुरू हुई कैमल सफारी यात्रा राजस्थान से होते हुए मंगलवार को पंजाब पहुंच गई। करीब दो दर्जन ऊंटों पर आई बीएसएफ की महिला वीरांगनाओं का हिंदुमलकोट सेक्टर से पंजाब में प्रवेश करने पर बीएसएफ पंजाब ने शानदार स्वागत किया। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस कैमल सफारी की अगुवाई देश की पहली पर्वतारोही बछेंंद्री पाल तथा विश्व की सात चोटियां फतेह करने वाली पदम श्री डॉ. प्रेम लता कर रही हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि कैमल सफारी 5 मार्च को भुज से रवाना हुई थी। 2008 में फोर्स में पहली बार महिलाओं के लिए सीधी भर्ती शुरू हुई और आज बल में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं। दुर्गम क्षेत्र में डयूटी देकर साबित कर रही हैं कि वो हर कुर्बानी देने का जज्बा रखती हैं। बछेंंद्री पाल ने बताया कि आज 1700 किमी. लंबी यात्रा कर अबोहर के नजदीक हिंदुमलकोट पहुंचकर भाज्यशाली महसूस कर रही हैं। कैमल सफारी की अगुवाई पर्वतारोही बछेंद्री पाल और पदमश्री डॉ. प्रेम लता कर रही हैं। आज का समय महिलाओं को आगे ले जाने का : बछेंंद्री पाल बछेंंद्री पाल ने बताया कि आज समय बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का है। लड़कियां हर क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में है बशर्ते उन्हें अवसर मिलना चाहिए। गांव बकैनवाला में पदम श्री प्रेमलता ने कहा कि अब अभिभावक लड़कियों को आगे लानेे के लिए शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो बेटियों को घर से निकालें ताकि वो आगे चलकर अपने इलाके का नाम रोशन कर सकें। कैमल सफारी के साथ चल रही लड़कियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश की येह बहादुर बेटियां आज दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम है। कैमल सफारी का पड़ाव : 19 को फाजिल्का। 20 को फिरोजपुर के हुसैनीवाला बाॅर्डर, 21 को वाघा पहुंचेगी। एनडीए के भूमि अधिग्रहण बिल पर हुआ हंगामा इन्द्रप्रीत सिंह|चंडीगढ़ यह इत्तेफाक नहीं है। विधानसभा सेशन मंे लगातार दूसरे दिन विधायकों ने हंगामा किया। उन्होंने अपने-अपने हलकों में प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार को बरसों से दी गई पंचायती जमीनें वापस मांगी। मानसा के विधायक प्रेम मित्तल के बाद मंगलवार को अकाली विधायक जस्टिस निर्मल सिंह ने भी सरकार से राज्य में फोकल पॉइंटों के लिए दी गई जमीनों का मुद्दा उठाया। विधायकों ने कहा, सालों पहले ये जमीनें प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई थी। लेकिन, इन पर कुछ नहीं हुआ। पंचायतों को इनसेे होने वाली आमदनी से भी हाथ धोना पड़ा। बता दें कि यूपीए सरकार में लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून के बाद जमीन को अधिगृहीत करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा वे गांव जो शहरों के साथ लग गए हैं वहां इन जमीनों की कीमत बढ़ गई है। और हर पंचायत चाहती है कि या तो सरकार यहां इंडस्ट्री लगवाए। या लोगों की जरूरत वाले संस्थान बनवाए। नहीं तो जमीनें वापस दी जाएं। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस निर्मल सिंह ने विधानसभा में इस तरह के दो मामले उठाए। एक में उन्होंने पूछा- कितने फोकल पॉइंट ऐसे हैं जहां पंचायती जमीन ली गई है, लेकिन वह खाली पड़ी है? फिर पूछा-कितने प्राइवेट संस्थानों को पंचायती जमीन दी गई? उन्होंने बताया कि उनके हलके बस्सी पठाणा की 37 एकड़ जमीन को फोकल पॉइंट के लिए 37 साल पहले लिया गया। इसमें से 29 एकड़ खाली पड़ी है। इससे हमें हर साल का नौ लाख का नुकसान हो रहा है। उनके चुप होते ही मनप्रीत सिंह इयाली ने अपने गांव इयाली का मुद्दा उठाया। कहा, उनके गांव की 14 एकड़ जमीन बरसों से खाली है, जो फोकल पॉइंट के लिए ही ली गई। इसकी कीमत बीस करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई जमीनें मांगी गईं वापस ^हमने पंचायतों को यह अधिकार दे दिया है कि अगर वे चाहें तो दी गई जमीनों को ठेके पर दे दें। अब मालकीयत डायरेक्ट पंचायत की है। लिहाजा उन जमीनों पर जहां काम नहीं हुआ उन्हें लौटाने संबंधी कानूनी राय लेनी पड़ेगी। कोई अड़चन न हुई तो सरकार विचार कर सकती है। -सिकंदर सिंह मलूका, ग्रामीण विकास मंत्री। जमीन लौटाने को लेंगे कानूनी राय: मलूका भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ भुलत्थ से अकाली विधायक बीबी जगीर कौर ने प्रश्नकाल में कृषि मंत्री तोता सिंह और लोकल बॉडीज मंत्री अनिल जोशी को ऐसा घेरा कि दोनों चुप हो गए। जोशी को तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि वे जमीन अधिगृहीत नहीं कर सकते तो अपने हाथ खड़े कर दें। मैं अपने सारे सवाल वापस ले लूंगी। सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों की इस नोंक-झोंक ने सरकार को परेशानी में डाल दिया। अनिल जोशी से उन्होंने अपने हलके के कस्बे में सीवरेज के काम न होने संबंधी सवाल पूछा था। मंत्री ने कहा, 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी पूरा करने के लिए अढ़ाई एकड़ जमीन अधिगृहीत करने की जरूरत है। जगीर कौर ने कहा, उन्होंने आपको जमीन दिला तो दी है। इससे सस्ती और नहीं दिला सकती। अब तो दरिया की जमीनें ही बची हैं कहें तो वह दिला देती हूं। मंत्री के बार-बार टालने पर जागीर कौर नाराज हो गईं। उन्होंने कहा, तुस्सी आपणे हथ खड़े कर दो, मैं आपणे सारे सवाल वापस लै लैनी आं। जोशी से पहले बीबी ने तोता सिंह से पूछा, मेरे हलके के गांव दमूलियां नडाला में मंडी कब बनेगी। ताेता सिंह ने कहा, आपने जमीन ऐसी दी जिसमें 1.5 करोड़ की तो मिट्टी ही पड़नी है। आप मिट्टी डलवा दें मैं एक साल में मंडी शुरू करवा दूंगा। मंत्री के जवाब से बीबी जागीर कौर का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा, आपको 15 करोड़ रुपए की जमीन मात्र 1.15 करोड़ में दी है। अब मिट्टी भी मैं डलवाकर दूं? ऐसा ही करना होता तो मैं आपको जमीन क्यों लेकर देती, अपने आप ही मंडी बनवा लेती। तोता सिंह चुपचाप जगीर कौर को सुनते रहे। ये मुद्दे भी उठे : अकाली एमएलए महेशइंद्र सिंह ने कहा, बाघापुराना में कैंसर के इलाज के लिए पहले एक स्पेशल टीम जाकर दौरा करे और वहां कैंसर पीड़ित परिवारों से मिले। कांग्रेसी विधायक जगमोहन सिंह कंग ने कहा कि नयागांव में बिल्डिंगों के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं। इससे बिल्डिंगों का काम रुका है। िवधानसभा सेशन | मंडी बनाने को लेकर तोता िसंह की भी बोलती बंद की जोशी साहब ! कम्म नहीं हुंदा तां हत्थ खड़े कर देयो : जगीर कौर चंडीगढ़ | कांग्रेसी एमएलए चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी विभागों में ठेके पर रखे जाने वाले एससी-एसटी कर्मचारियों की भर्ती में रिजर्वेशन नहीं होने का सवाल उठाया। इस पर ‌िवभाग के मंत्री गुलजार सिंह राणिके की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने से खफा कांग्रेसियों ने सदन का लगातार दूसरे दिन वाॅकआउट किया। किसानों को धान की बकाया राशि न दिए जाने के सवाल का भी कोई जवाब न मिलने पर कांग्रेसी विधायकों ने वेल में जाकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सीएम ने बकाया जल्द देने का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। कहा, गन्ने की फसल की बकाया राशि के लिए भी सरकार ने 600 करोड़ रखे हैं। शून्य काल के दौरान ये मुद्दा कांग्रेसी विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने उठाया था। इसी मामले में कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह सोढी ने कहा कि राज्य सरकार को धान का मुआवजा उसी तरह देना चाहिए, जिस तरह मुलायम सरकार दे रही है। भर्ती में आरक्षण और धान के बकाए पर कांग्रेसियों का वॉकआउट झलकियां कांग्रेसियों ने कहा, िकसानों को धान का मुआवजा यूपी की तर्ज पर दे पंजाब सरकार। लुधियाना से आजाद विधायक बलविंदर सिंह बैंस को बिना स्टेयरिंग वाली गाड़ी बताने पर बैंस ने सीएम परकाश िसंह बादल पर सीधा हमला करते हुए कहा, आपकी गाड़ी तो नशे से लदी हुई है। इसलिए मैं उतर गया। उन्होंने अपने छोटे से भाषण में कहा, अभिभाषण में यूनिवर्सिटीज बनाने के दावे पर उन्होंने कहा, आपसे स्कूलों में मास्टर और माली तक तो भर्ती नहीं होते, यूनिवर्सिटीज क्या बनाएंगे? सभी यूनिवर्सिटीज एक डील के तहत बनाई गई हैं। कालिया साहब ! इनके िदन तो लद जाएंगे, आपका खेल खत्म इतनी ताकत नहीं कि कोई दरबार साहिब बना सकेपरनीत से बोले सीएम, पैलेस में तबआउंगाजबकैप्टननहींहोंगेलुधियाना से आजाद विधायक बलविंदर बैंस ने ये बात मनोरंजन कालिया को उस समय कही जब कालिया स्पीकर की कुर्सी पर चेयरमैन के तौर पर बैठे थे और उन्हें बैठने के लिए कह रहे थे। बैंस ने कहा, चेयरमैन साहिब धूरी चुनाव के बाद इनकी (अकाली दल) सीटें तो पूरी हो जाएंगी। आपका खेल हो जाएगा खत्म। इनके तो अच्छे दिन आने वाले हैं। सदन में मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल दरबार साहिब में प्लाजा बनाने पर जब अपनी पीठ थपथपा रहे थे और कांग्रेसियों को छेड़ रहे थे तो रमनजीत सिंह सिक्की ने कहा, आप में इतनी ताकत नहीं कि दरबार साहिब बना सकें, अाप ने वहां सेवा की है। सीएम ने उनसे माफी मांगी और कहा, आपने मुझे करेक्ट किया। आपका धन्यवाद । परनीत कौर के मुद्दों का जवाब देते हुए बादल ने कहा, मैं आपके पास पैलेस में ही आ जाउंगा जब अमरिंदर सिंह नहीं होंगे। इस सारे सदन में हंसी छूट गई। मौका संभाले हुए बादल ने कहा, मैं जानता हूं वह तो पैलेस में मुझे घुसने नहीं देंगे। आप तो मेरी इज्जत करते हो। बादलसाहब!आपकीगाड़ीनशेसेलदीहुई,तभीमैंउतरा:बैंस कैप्टननेतोसिर्फ27करोड़, हमने 260 करोड़ खर्चे हैं ऐसे बंद की जा सकती है िकसानों को िबजली सब्सिडी कांग्रेसी एमएलए परनीत कौर ने पटियाला से सौतेले व्यवहार के आरोप लगाए। बादल बोले, 2007 से लेकर अब तक 260 करोड़ खर्च किए हैं। जबकि कैप्टन ने मात्र 27 करोड़ लगाए थे। पटियाला में हेरिटेज फेस्टिवल खत्म करने के बारे कहा, यह मैंने नहीं केंद्र की पिछली यूपीए सरकार ने किया है। पूर्व जज और एमएलए निर्मल सिंह ने भी राजस्थान को मुफ्त पानी देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा अब तक 80 हजार करोड़ का पानी राजस्थान को दिया जा चुका है। यदि यह पानी हमें न देना पड़े तो पंजाब को किसानों को बिजली पर सब्सिडी देने की कोई जरूरत न रहे। स्कूलों में टीचर्स के 5178 पद भरें जाएंगे : चीमा शिक्षामंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के 5178 पदों को भरने के लिए प्रोसेस जारी है। अब जल्द ही राज्य भर में उन सभी स्कूलों के पद भर दिए जाएंगे, जिनमें ये खाली हैं और स्टूडेंट्स की पढ़ाई खराब हो रही है। यह जवाब विधायक प्रेम मित्तल के सवाल पर दिया गया। चंडीगढ़| सेक्टर-35 के प्राइवेट स्कूल की टीचर नीतू खन्ना की कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिला अदालत ने इस केस में कार मालिक और इंश्यारेंरेंस कंपनी को 32 लाख 882 रुपए मुआवजा देने को कहा है। अदालत ने कहा है कि कार चालक जसवीर सिंह ने लापरवाही से कार चलाई। इसी वजह से हादसा हुआ और कोमा में गई नीतू दोबारा होश में नहीं आ सकी। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पति को छोड़ गई हैं। अदालत ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और कार मालिक को 32 लाख 882 रुपए बतौर मुआवजा देने को कहा है। नीतू के ससुर बीके खन्ना ने कहा कि वकील ठाकुर करतार सिंह के जरिए मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। हादसे में हुई थी टीचर कीमौत,32लाखरुपए मुआवजादेनेकाआदेश 42 साल में इंदिरा गांधी के बाद मोदी आएंगे खटकड़कलां नवांशहर | शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 23 मार्च को खटकड़कलां पहुंचेंगे। देश की आजादी के 67 सालों में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा, जब कोई पीएम खटकड़कलां पहुंचेंगे इससे पहले सन् 1973 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शहीद की माता विद्यावती से मुलाकात करने खटकड़कलांं पहुंची थीं, जबकि 2003 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम यहां आए थे। मोदी के इस दौरे की खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि मोदी ने खटकड़कलां आने की इच्छा करीब डेढ़ महीना पहले ही जता दी थी, लेकिन इस बारे में कार्यक्रम तय नहीं हो पाया था। मंगलवार को विधानसभा में जैसे ही बादल ने यह जानकारी दी, तो जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। मोहाली. सोनू सूद, पूनम ढिल्लो, मुकेश रिषी और सुखविंदर सिंह जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम मंगलवार को हुए पांचवे पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड का हिस्स बने। इस अवॉर्ड की घोषणा मंगलवार को मोहाली के मल्टीपर्पज स्टेडियम में हुई। दैनिक भास्कर इसका मीडिया पार्टनर रहा। बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड को भी भास्कर ने स्पॉन्सर किया था। पूरी अवॉर्ड सेरेमनी को 22 केटेगरी में बांटा गया था। होस्ट के तौर पर सोनू सूद, बीनू ढिल्लो और दिलजीत दोसांझ ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया। सुरवीन, सुखविंदर सिंह ने सभी को स्टेज से बांधे रखा। पहली बार इस अवॉर्ड का हिस्सा बने बॉबी देओल बेहद खुश दिखाई दिए। उन्हें गोल्डन टेंपल का मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। बॉबी बोले, “पंजाब मेरे लिए दूसरा घर है। यहां आकर और इस अवॉर्ड का हिस्सा बनकर गर्व हो रहा है।’ बॉलीवुडसितारोंसेसजीपीटीसीअवॉर्ड्सकीशाम फैन्स से मिलते एक्टर सोनू सूद। चंडीगढ़- मोबाइल का ऑर्डर कैंसिल करने पर फ्लिपकार्ट पर हर्जाना कस्टमर की मर्जी के बगैर ऑर्डर कैंसिल करने पर डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम ने फ्लिपकार्ट पर 5500 रुपए हर्जाना किया है। चंडीगढ़ के अतुल मल्होत्रा ने फ्लिपकार्ट पर मोबाइल ऑर्डर दिया था। कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। इस पर फोरम ने कंपनी को सेवा में खामी का दोषी माना। सेक्टर-41 के अतुल ने 13 सितंबर 2014 को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर लेते हुए 400 रुपए में लावा आइरिस मोबाइल ऑर्डर किया था। इसका भुगतान नेट बैंकिंग के जरिए किया था।