SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
सिटीडायरी 2शिमला, शुक्रवार 20 मार्च, 2015
खबरें फटाफट
शिमला| भारतीय जनता युवा मोर्चा
प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बजट
में युवाओं की अनदेखी का आरोप
लगाया है। उन्होंने कहा कि बजट
में प्रदेश के युवाओं के लिए कोई
खास प्रावधान नहीं किए गए हैं।
इस बजट में पढ़े लिखे बेरोजगारों
के लिए बेरोजगारी उन्मूलन का कोई
प्रावधान नहीं किया गया है और न
ही स्वरोजगार व बेरोजगारी भत्ते की
बात की गई है। जबकि कांग्रेस ने
इसे अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से
उठाया था। इसके अलावा सुनील
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की
अपार संभावनाएं है लेकिन सरकार
ने अपने इस बजट में पर्यटन के क्षेत्र
में भी अपनी दिलचस्पी न दिखाकर
पर्यटन के क्षेत्र में अपना काम कर
रहे युवाओं को भी निराश किया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत
बजट को दिशाहीन, जनविरोधी,
युवा विरोधी व निराशाजनक करार
दिया है।
बजट में युवाओं की हुई
अनदेखी: सुनील
शिमला| हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन
आईजीएमसी की लोकल यूनिट ने प्रदेश सरकार द्वारा
निकाले बजट की सराहना की है। नर्सिंग एसोसिएशन
की अध्यक्ष माया सूर्यवंशी का कहना है कि प्रदेश सरकार
ने बजट में जो स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को जल्द
से भरने की घोषणा की है, एसोसिएशन ने इसके िलए
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह
ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने आशा की िक आने
वाले समय में इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को सरकार
की ओर से सुविधा मिलती रहें ताकि नए रोजगार के
अवसर मिल सकंे। इससे रोजगार भी बढ़ेगा व नए आने
वाले छात्र छात्राओं को आगे-अाने का मौका मिलता
रहेगा। एसोसिएशन की मह सचिव ममता भारद्वाज, प्रेस
सचिव इंदू बाला व लोकल यूनिट आईजीएमसी नर्सिंग
एसोसिएशन ने बजट को सराहा है।
स्वास्थ्य िवभाग में रिक्त पद भरे जाने से
लोगों को िमलेगा फायदा
शिमला-साधुपुलबसबंद,दोबाराचलाईजाए
क्षेत्रवािसयोंकीमांग एचअारटीसीकीबसकरीबतीनमाहसेबंद,स्थानीयलोगोंऔरछात्रोंकोलेनापड़रहाटैक्सियोंकासहारा
सिटी रिपोर्टर| शिमला
एचआरटीसी की अनदेखी का
खामियाजा जुन्गा क्षेत्र के हजारों लोगों
को भुगतना पड़ रहा है। तीन माह बाद
भी एचआरटीसी ने शिमला-साधुपुल
बस सेवा दोबारा बहाल नहीं की है।
अब स्थानीय लोगों को या तो निजी
वाहनों का सहारा लेना पड़ा रहा है,
या फिर महंगे दामों पर टैक्सियों में
घर पहुंचना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार
एचआरटीसी ने सर्दियों के दौरान
सवारियां कम होने का हवाला देते
हुए तीन माह पहले जुन्गा होते हुए
साधुपुल जाने वाली बस सेवा बंद
कर दी थी। मगर फरवरी में स्कूल
खुलने के बाद दोबारा इस बस को
शुरू करने की बाद कही थी। मगर
मार्च माह खत्म होने काे आ चुका
है, अभी तक एचआरटीसी ने बस
सेवा शुरू नहीं की है। ऐसे में क्षेत्र से
शिमला आने वाले कॉलेज व स्कूली
छात्रों समेत सरकारी कर्मचारियों को
भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
रहा है।
सर्दियों में बंद रहती थी
सेवा, िफर होती थी शुरू
एचआरटीसी प्रतिवर्ष स्कूल बंद होने
के साथ ही इस बस को बंद कर देता
है। अधिकारियों की ओर से तर्क दिया
जाता है कि यह बस कॉलेज व स्कूली
छात्रों समेत सरकारी कर्मचारियों के
लिए लगाई जाती है। सर्दियों में स्कूलों
में छुट्टियां हो जाती हैं, जिससे सवारियां
कम होती हैं और बस का खर्चा पूरा
नहीं हो पाता। मगर स्कूल खुलने
के साथ ही बस दोबारा से शुरू कर
दी जाती है। मगर इस बार बस मार्च
माह में भी शुरू नहीं की गई है। इस
बस सेवा के बंद होने से छात्रों समेत
नौकरीपेशा लोग परेशान हैं।
तीन पंचायतों के हजारों लोग परेशान
स्थानीय निवासी किशोर, सहीराम, सुरेंद्र शर्मा, मदन शर्मा,
पूजा कुमारी, शीला देवी, विकास मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र
कुमार, निशा, कुलदीप आदि ने बताया कि इस बस का लाभ
क्षेत्र की तीन पंचायतों पुजारली, जुन्गा तथा कोट गेहा के दर्जनों
गांव के लोगों को होता था। इन तीन पंचायतों में करीब 4000
से अधिक आबादी रहती है। उनका कहना है कि शिमला से
जुन्गा आने के लिए टैक्सी चालक भी हजारों रुपए मांगते हैं।
ऐसे में लोगों को या तो निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, या
मजबूरन टैक्सी चालकों को पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने बस सेवा
को दोबारा बहाल करने की मांग उठाई है।
यह थी बस की टाइमिंग
शिमला से साधुपुल चलने वाली यह बस शाम पांच
बजे शिमला पुराने बस अड्डे से साधूपुल के लिए
चलती थी। वहीं सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह
जुन्गा होकर शिमला के लिए आती थी। इसमें सुबह
शाम नौकरीपेशा, कॉलेज व स्कूली छात्र आते थे।
मगर अब उन्हें निजी वाहनों में अपने गंतव्य तक
पहुंचना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पर एक
अन्य सरकारी बस चल रही है, मगर वह शाम को
छह बजे के बाद चलती है तथा सुबह भी देरी से
आती, जिसका लोगों को अधिक फायदा नहीं होता।
भास्कर न्यूज| शिमला
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बरागटा ने
ठियोग हाटकोटी रोहडू सड़क की तीन से
पांच मीटर चौड़ाई को जल्द पक्का करने
की मांग की है। बरागटा ने हाईकोर्ट के
आदेशों का भी स्वागत किया है, जिसमें
हाईकोर्ट ने सड़क का निर्माण जल्द कर
जनता को तुरंत राहत के लिए सुझाव
मांगे हैं। बरागटा ने कहा की कंपनी को
सड़क का कार्य तय सीमा में संबद्ध
तरीके से पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सड़क को पक्का
करने के लिए प्रदेश सरकार लोक
निर्माण विभाग के माध्यम से बजट का
प्रावधान करे और सड़क पर निर्माणाधीन
पुलों और अन्य काम को बाद में भी
किया जा सकता है।
ठियोगहाटकोटीरोहडूसड़कसुधार
केलिएहाईकोर्टकोंदेंगेसुझाव
बरागटा ने चौड़ी की सड़क को पक्का करने की मांग उठाई
बागवानी और स्वास्थ्य
विशेषज्ञों की बने कमेटी
नरेंद्र बरागटा ने बागवानी व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की
एक कमेटी बनाए जाने की मांग की है, जो सड़क
से प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त कैंप की व्यवस्था करे।
सड़क की खस्ता हालत के चलते सड़क के साथ
लगते सेब के बागीचों में धूल और कीचड़ से तथा
लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
नरेंद्र बरागटा ने कहा की वे शीघ्र ही अपने वकीलों
के माध्यम से ये सारे सुझाव माननीय न्यायालय के
समक्ष रखेंगे और भाजपा द्वारा गठित समिति की
जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे भी माननीय न्यायालय
और राज्यपाल को दिया जाएगा। बरागटा ने कहा
की सरकार की असंवेदनशीलता के कारण ही आज
इस सड़क की ये हालत हुई है और वे इस सड़क के
निर्माण होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
शिमला | एचपीसीए क्रिकेट अकादमी लालपानी 22 मार्च
को क्रिकेट मैच का आयोजन करने जा रही है। क्रिकेट
एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रायल
के आधार पर चुने खिलाड़ी जिला शिमला की ओर से
मैच खेलेंगे। जो कि एचपीसीए इंटर स्टेट क्रिकेट मैच
बिलासपुर में नौ अप्रैल को खेलने जाएंगे। उन्होंने बताया
कि क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी के पास हिमाचली
प्रमाण पत्र व हिमाचल के स्कूल का छात्र होना चाहिए
जिसकी उम्र 16 साल होनी आवश्यक है।
एचपीसीए अंडर 16 के लिए 22 मार्च को
कराएगा क्रिकेट मैच
भास्कर न्यूज| शिमला
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ
ने सरकार से कमीशन पास शिक्षकों
की नियमित नियुक्ति की मांग की है।
कमीशन पास शिक्षकों को कांट्रेक्ट
में रखे जाने से उन्हें कई सालों तक
नियमितिकरण के लिए इंतजार करना
पड़ता है। साथ ही कम वेतन मिलने
से आर्थिक समस्यांओं से भी दो
चार होना पड़ता है। संघ की ओर
से वीरवार को एक पत्रकारवार्ता का
आयोजन किया गया जिसमें संघ के
प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार
से कमीशन पास शिक्षकों की नियमित
नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा
कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने
मुख्यमंत्री से भेंट की थी और उनसे
अपील की है कि सभी शिक्षकों एवं
कर्मचारियों की सीनियरटी नियुक्ति
की तिथि से प्रदान करने की मांग की
है। इसके अलावा संघ ने शिक्षकों
एवं कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं
को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव
शिक्षा को सौंपे गए 38 सूर्त्रीय मांग
पत्र को जल्द पूरा करे।
वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रधान
सचिव वित की ओर से 7 जुलाई
2014 को एक अधिसूचना ज़ारी
की गई थी। इस अधिसूचना के तहत
कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल में सिर्फ
3 स्टेपअप ही मिलेंगे जबकि एजी
में कई पेंशन केसाें में कर्मचारियों
को 6 स्टेपअप भी मिले है। संघ ने
सरकार से मांग की है कि या तो इस
अधिसूचना को निरस्त किया जाए
या फिर जिन कर्मचारियों को को 6
स्टेपअप मिलें हैं उसे रिकवर किया
जाए।
इसके अलावा राजकीय
अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री का
अनुबंध की अवधि को बजट भाषण
में 6 वर्ष से 5 वर्ष करने करने पर
आभार जताया है। संघ ने सभी वर्गों
के शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नति
नियम के अनुसार 50 फीसदी कोटे
के तहत अप्रैल से पहले करने की
मांग पर मुख्यमंत्री सहमति के लिए
भी आभार प्रकट किया।
कमीशनपासशिक्षकों
कीनियमितनियुक्तिहो
सेवा विस्तार के मुददे पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार
हिमाचल राजकीय
अध्यापक संघ ने शिक्षा
सचिव को सौंपा 38
सूत्रीय मांग पत्र
वादे को पूरा करें मुख्यमंत्री
संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री
से विधानसभा सत्र के दौरान की गई
भेंट में किए गए वादों को पूरा करने
की मांग की है। उन्होंने कहा कि
सरकार सेवाविस्तार के मुद्दे पर स्थिति
काे सपष्ट करे। संघ ने यह भी तर्क
दिया है कि या तो सरकार रिटायरमेंट
की उम्र बढ़ा कर 60 वर्ष करे या फिर
सेवाविस्तार काे समाप्त ही कर दे।
सिटी रिपोर्टर| शिमला
एसएफआई की विवि इकाई ने बुधवार को
विधानसभा के बाहर छात्रों पर लाठीचार्ज
की कड़े शब्दों में निंदा की है। एचपी
यूनिवर्सिटी में वीरवार को प्रदेश सरकार
के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन
किया गया। एसएफआई कार्यकर्ताओं
का कहना है कि जिस तरह छात्रों के
आंदोलन व उनकी आवाज को दबाने
का प्रयास किया जा रहा है वह गलत है।
उनका कहना है कि छात्र जब शांतिपूर्वक
तरीके से विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
करते हुए आए तो पुलिस ने बेवजह उन
पर लाठीचार्ज किया। जिसमें एसएफआई
के पचास से भी ज्यादा कार्यकर्ता गंभीर
रूप से घायल हुए है।
बिना वजह बेरहमी से पीटा है
छात्रों कोः रोनी
एसएफआई का कहना है कि छात्र हक
के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों को इस
तरह पुलिस ने पीटा से जिसे देख कर
कोई भी दंग हो सकता है। ऐसे में छात्रों
के साथ गलत किया जा रहा है। आज
छात्र अपने हक के लिए आवाज तक
नहीं उठा सकते हैं। एसएफआई कार्यकर्ता
रोनी का कहना है कि पुलिस ने 17 छात्रों
को गिरफ्तार किया है। यही नहीं हिरासत
में लिए गए छात्रों को भी बेरहमी से पीटा
गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा
जानबूझकर छात्रों के अधिकारों को खत्म
करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने
चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द
से छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया
गया व प्रदेश सरकार का छात्रों के प्रति
रवैया न बदला तो इसके खिलाफ पूरे
प्रदेश में जमकर आंदोलन किया जाएगा।
जिसका जिम्मेवार पूरी तरह से प्रदेश
सरकार होगी।
छात्रोंकीआवाजदबारहीसरकार
नागरिक सभा ने छात्रों पर किए हमले की कड़ी निंदा की
प्रदर्शन| िवधानसभा के बाहर छात्रों पर िकए लाठीचार्ज का एसएफअाई ने िकया िवरोध
एचपी यूनिवर्सिटी की एसएफआई इकाई ने वीरवार को विवि में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते एसएफआई कार्यकर्ता।
शिमला| शिमला नागरिक सभा ने छात्र
आंदोलन पर हुए सरकार के प्रायोजित
हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सभा
के सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि
बुधवार को हिमाचल विधान सभा पर
छात्र फीस वृद्धि, हिमाचल शिक्षण संस्थान
में चुनाव पर प्रतिबंध, रूसा प्रणाली के
विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
हिमाचल सरकार के उकसावे पर पुलिस
ने छात्रों पर निर्दयता से लाठीचार्ज कर
बहुत सारे छात्रों को जख्मी किया, यहां
तक कि लड़कियों को भी नहीं छोड़ा गया।
उन्होंने एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के
राज्य कार्यालय पर सरकार के अधीनस्थ
प्रशासन की ओर से किए हमले और
तोड़फोड़ करने और कार्यालय में उपस्थित
कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की भी
कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि
नागरिक सभा का मानना है कि ये जनता
के जनवादी अधिकारों पर हमला है और
ऐसा लगता है कि सरकार अपने कुकृत्यों
को छिपाने के लिए इस तरह के कामों को
अंजाम दे कर जनवादी आवाजों को डुबोने
में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में
भी एक राजनैतिक पार्टी के कार्यालय में
तोड़फोड़ की गई थी और अब ये हिमाचल
जैसे शांत प्रदेश में दोबारा लोगों की आवाज
को दबाने का प्रयास है। शिमला नागरिक
सभा इस सब की कड़े शब्दों में निंदा
करती है।
सिटी रिपोर्टर| शिमला
सीपीआरआई शिमला में जम्मू
कश्मीर के किसानों को आलू की
विभिन्न किस्मों की जानकारियां
दी जाएंगी। इसके लिए वीरवार
को केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र
(सीपीआरआई) तीन दिवसीय
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
शिविर में जम्मू-कश्मीर के करीब
20 किसानों ने भाग लिया।
शिविर के शुभारंभ पर
सीपीआरआई शिमला के वैज्ञानिकों
ने तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों
के बारे में किसानों को विस्तार से
बताया। शिविर के बारे में जानकारी
देते हुए सीपीआरआई के वैज्ञानिक
व मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ एनके
पांडेय ने बताया कि शिविर के
दौरान किसानों को आलू की विभिन्न
किस्मों, उसमें पाए जाने वाले रोगों,
खाद व बीजों के बारे में विस्तार
से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने
कहा कि जम्मू कश्मीर के किसानों
के लिए यह पहला शिविर लग रहा
है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर
तथा हिमाचल का मौसम एक समान
है। हिमाचल में होने वाली आलू की
किस्में जम्मू-कश्मीर में भी अासानी
से हो सकती हंै। उन्होंने कहा कि
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जम्मू
कश्मीर में भी ज्यादातर लोग आलू
की खेती करते हैं, इसलिए किसानों
को उन्नत किस्मों की जानकारी देने
के लिए यह शिविर आयोजित किया
गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर
में जम्मू कश्मीर के 20 किसान भाग
ले रहे हैं। शिविर के दौरान वैज्ञानिक
किसानों को बीज तैयार करने के बारे
में भी बताया जाएगा। वहीं किसानों
को कुफरी स्थित रिसर्च सेंटर का
भ्रमण भी करवाया जाएगा। शिविर
का समापन 21 मार्च को होगा। जम्मू
से अाए िकसान यहां पर अालू की
पैदावार के बारे में भी जान सकेंगे
और अपने क्षेत्र में जाकर िहमाचल
की तकनीक अपनाएंगे।
जम्मू कश्मीर के किसान जानेंगे
सीपीअारअाई में आलू की किस्में
सीपीआरआई में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, 20 िकसान पहुंचे
सिटी रिपोर्टर| शिमला
माकपा कार्यालय शिमला में
बुधवार देर शाम हुए हमले में दोषी
पुलिस कर्मचारियों को सरकार
जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ
कार्यवाही करे। माकपा सचिवालय
सचिव टिकेंद्र पंवर ने वीरवार को
आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह
बात कही। उन्होंने हिमाचल उच्च
न्यायालय के जज से न्यायिक जांच
करने की मांग की है।
उन्होंने कहा की बुधवार को
पुलिस ने एसएफआई के छात्रों पर
बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया और
ढाई घंटे बाद माकपा कार्यालय में
पुलिस ने सादे कपड़ों में आकर
तोड़-फोड़ की और कर्मचारियों को
पीटते हुए ले गए। जिसमें पार्टी के
कोषाध्यक्ष और कार्यालय सचिव
62 वर्ष के दिल के मरीज रमाकांत
मिश्रा को भी निर्दयता से पीटा गया।
इसके साथ ही एसएफआई के राष्ट्रीय
अध्यक्ष शिवदासन को बुरी तरह से
घसीटते हुए पीटा गया।
टिकेंद्र पंवर ने कहा की पुलिस
के पास राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में
तलाशी लेने का सर्च वारंट भी नहीं
था। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार
की तानाशाही के चलते कभी भाजपा
कार्यालय पर हमला हो रहा है तो
कभी सीपीआईएम के कार्यालय में।
लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार
नहीं हुए। उन्होंने कहा कि माकपा
कार्यालय पर हमले के संदर्भ में
एफआईआर बालूगंज थाना में बीती
रात करवाई थी लेकिन 17 घंटे बाद
भी पुलिस कार्यवाही करने नहीं आई।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य
कमेटी ने विधानसभा पर एसएफआई
के छात्रों के प्रदर्शन पर हिमाचल
सरकार द्वारा करवाए गए लाठीचार्ज
और सीपीआईएम के कार्यालय में
पुलिस द्वारा करवाई गई तोडफ़ोड़,
कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं
की निर्मम पिटाई की निंदा की है।
पार्टी कार्यालय पर इस तरह का
हमला वीरभद्र सरकार के अधीनस्थ
प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक मानदंडो
की अवहेलना और उसकी निरंकुशता
को सिद्ध करता है। इस पर विश्वास
करना वाकई मुश्किल लगता है कि
हिमाचल पुलिस जो दंगा विरोधी
साजो समान से लैस थे न सिर्फ
अकारण ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों को
डरा रहे थे बल्कि उन्होंने इन छात्रों
को बेरहमी से पीछा करते हुए पीटा
जैसे पुलिस युद्ध के मैदान पर लड़
रही हो। यहां तक कि लड़कियों को
भी नही बख्शा गया और उनके मान
का ध्यान न रखते हुए उन्हें निर्मम
तरीके से पीटा गया।
हाईकोर्ट के जज से न्यायिक जांच की मांग
माकपा कार्यालय पर हुए हमले में दोषी पुलिस कर्मियों को तुरंत गिरफ्तार करे सरकारः िटकेंद्र
माकपा सचिवालय सचिव टिकेंद्र पंंवर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।
सिटी रिपोर्टर| शिमला
प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी द्वारा
वीरवार को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक
कंटम्परेरी रिसर्च ह्यूमैनिटीज एंड
सोशल साइंसिंज की पुस्तक का
विमोचन विवि कुलपति एडीएन
वाजपेयी ने किया। पुस्तक का
संपादन डा मत्युंजय शर्मा एवं
प्रबंधन विभाग के शोधार्थी वीरेंद्र
कौशल ने किया है।
पुस्तक में विभिन्न विषयों के
अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र
शामिल किए गए हैं। कुलपति
वाजपेयी ने कहा कि इस तरह
की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक
प्रकाशित करना न केवल हिमाचल
विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की
बात है बल्कि इस संदेश से विदेश
के विभिन्न विषयों के शोधार्थियों
को भी एक अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि इससे शोधार्थियों
को भविष्य में अध्यापन एवं शोध
को गहराई से समझने में मदद भी
मिलेगी। इस उपलक्ष्य पर संगीत
विभाग के अध्यक्ष आचार्य आरएस
शांडिल, अधिष्ठाता आचार्य पीएन
बंसल, अधिष्ठाता विधि प्रो एसएन
शर्मा व अधिष्ठाता योजना प्रो
एमएस चौहान भी उपस्थित रहे।
डॉ मृत्युंजय की पुस्तक का विमोचन
एचपीयू के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने िकया, शोध समझने में िमलेगी मदद
वीरवार को पुस्तक का विमोचन करते एचपीयू के कुलपति प्रो एडीएन वाजपेयी।
शिमला | प्रदेश के लोगों को फिजियोथैरेपी के प्रति
जागरूक करने के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ
फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से शिमला में शुक्रवार से तीन
दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार
का शुभारंभ प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर करेंगे।
वहीं इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर उमा शंकर
मोहनती अध्यक्षता करेंगे। इसमें लोगों फिजियोथेरेपी से
होने वाले इलाज के बारे में जागरूक किया जाएगा।
यह बात वीरवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान
इंडियन एसोसिएशन फिजियोथैरेपिस्ट के चेयरमेंन
डॉक्टर यूटी इफ्तिकार अली ने कही। उन्होंने कहा कि
कार्यशाला को कराने का एकमात्र उद्देश्य हिमाचल के
लोगों फिजियोथैरेपी के प्रति जागरूक करना है।
लोगों को करेंगे फिजियोथैरपी के प्रति
जागरूक, अाज से तीन िदवसीय शिविर
हमीरपुर. मुंबई में 18 से 22 मार्च तक चल रहे मेगा फैशन इवेंट में आईनिफ्ड के स्टूडेंट्स अपने
डिजाइन किए परिधानों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। इनमें बीएससी तृतीय और एमएससी स्टूडेंट्स में
ललिता, धनिशा, भारती, सपना, शिक्षा, दीक्षा, प्रवीन, खुशबू, संजना, प्रियंका, पलक, अनुपमा, हीना,
ज्योति, श्वेता, रुचि पठानिया, पारुल, अकांशा, शिवाली, नेहा, डिंपल और नमन ने परिधान पेश किए।
मेगा फैशन इवेंट
हमीरपुर | एनआइटी में 28 ओर 29 मार्च को होने वाले फिल्म महोत्सव
में 34 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनको कम से कम 3 मिनट और ज्यादा से
ज्यादा 70 मिनट का दिखाने का रहेगा। फिल्म फैस्टिवल को-ऑर्डिनेटर डॉ.
सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि देश भर से 60 से ज्यादा लघु और डाक्यूमेंटरी
फिल्में प्राप्त हुई हैं। स्टूडेंट्स के रुझान के मुताबिक शिक्षाप्रद, मनोरंजक
और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि
समारोह में प्रवेश निशुल्क होगा, इसमें कोई भी दर्शक आ सकता है।
फिल्म
महोत्सव
में दिखाई
जाएंगी 34
फिल्में
हमीरपुर | कोट स्थित सेंट सांई पब्लिक स्कूल धनवाना
के स्टूडेंट्स राहुल रांगड़ा को दिल्ली में सम्मानित किया
जाएगा। स्पेस ओिलंपियाड के लेवल-एक में उन्होंने
पहला स्थान पाया है। दिल्ली के नेशनल साइंस सेंटर
में कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्कूल के स्टूडेंट्स क्षमा
शर्मा, अखिल कुमार, प्रयासवीर, सरिता, ऋषभ, प्राची
सिंह, संदीप, ममता देवी, शुभम जसवाल, पल्लवी ने
भी बेहतर रैंक प्राप्त किए हैं। वीरवार को स्कूल में उन्हें
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
राहुल स्पेस ओिलंपियाड के लेवल-एक
प्रथम, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित
हमीरपुर | मेन बाजार
में सब्जी मंडी के पास
एसबीआई के एटीएम
का एंट्रेंस डोर के
साथ लगा बड़ा शीशा
रात को किसी ने तोड़
दिया है। इसका पता
वीरवार सुबह चला।
पास के दुकानदारों ने
इसके टूटने की सूचना
स्थानीय ब्रांच के
अधिकारियों को दी। उन्होंने मौके पर जा कर एटीएम मी
जांच की, मशीन पूरी तरह से ठीक पाई गई है। एटीएम
में लगे सीसीटीवी की फुटेज से ही शीशा कैसे टूटा है,
इसका पता चल जाएगा।
सब्जी मंडी के पास स्टेट बैंक के
एटीएम का शीशा ताेड़ा गया।
हमीरपुर में एसबीअाई के एटीएम का
शीशा तोड़ा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सम्मानित करते हिमाचल प्रदेश
अनुबंध कर्मचारी महासंघ के सदस्य।
मुख्यमंत्री का सम्मान

More Related Content

Viewers also liked

PoliticalPartiesAct
PoliticalPartiesActPoliticalPartiesAct
PoliticalPartiesActDon Mike
 
Together: Startup Communities Can Change the World
Together: Startup Communities Can Change the WorldTogether: Startup Communities Can Change the World
Together: Startup Communities Can Change the WorldDonna Harris
 
Naruto 26
Naruto 26Naruto 26
Naruto 26hanu78a
 
ขั้นตอนการลอกลายเส้น
ขั้นตอนการลอกลายเส้นขั้นตอนการลอกลายเส้น
ขั้นตอนการลอกลายเส้นmayurachat55
 
World explorer
World explorerWorld explorer
World exploreralila1
 
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์noosun
 
กุญแจสวิทช์ 7 หลัก
กุญแจสวิทช์ 7 หลักกุญแจสวิทช์ 7 หลัก
กุญแจสวิทช์ 7 หลักnoosun
 
Naruto 46
Naruto 46Naruto 46
Naruto 46hanu78a
 
power point multimedia
power point multimediapower point multimedia
power point multimediaFikri Sofyanti
 
Btl 19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอ
Btl  19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอBtl  19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอ
Btl 19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอnoosun
 
Business in Practice 2015 Talk
Business in Practice 2015 TalkBusiness in Practice 2015 Talk
Business in Practice 2015 TalkKaloyan Kosev
 
Protocolos de cifrado
Protocolos de cifradoProtocolos de cifrado
Protocolos de cifradoBelenDiazTena
 

Viewers also liked (19)

งาน
งานงาน
งาน
 
Icaninfotech services
Icaninfotech servicesIcaninfotech services
Icaninfotech services
 
PoliticalPartiesAct
PoliticalPartiesActPoliticalPartiesAct
PoliticalPartiesAct
 
Together: Startup Communities Can Change the World
Together: Startup Communities Can Change the WorldTogether: Startup Communities Can Change the World
Together: Startup Communities Can Change the World
 
Blogger
BloggerBlogger
Blogger
 
SMAC
SMACSMAC
SMAC
 
Naruto 26
Naruto 26Naruto 26
Naruto 26
 
K.SchutteCVNew
K.SchutteCVNewK.SchutteCVNew
K.SchutteCVNew
 
ขั้นตอนการลอกลายเส้น
ขั้นตอนการลอกลายเส้นขั้นตอนการลอกลายเส้น
ขั้นตอนการลอกลายเส้น
 
World explorer
World explorerWorld explorer
World explorer
 
การจองหนังสือ
การจองหนังสือการจองหนังสือ
การจองหนังสือ
 
Pagina web
Pagina webPagina web
Pagina web
 
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์
100 วัตต์ บูสเตอร์แอมป์
 
กุญแจสวิทช์ 7 หลัก
กุญแจสวิทช์ 7 หลักกุญแจสวิทช์ 7 หลัก
กุญแจสวิทช์ 7 หลัก
 
Naruto 46
Naruto 46Naruto 46
Naruto 46
 
power point multimedia
power point multimediapower point multimedia
power point multimedia
 
Btl 19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอ
Btl  19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอBtl  19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอ
Btl 19+19 วัตต์ 12 โวลท์เครื่องขยายเสียงสเตอริโอ
 
Business in Practice 2015 Talk
Business in Practice 2015 TalkBusiness in Practice 2015 Talk
Business in Practice 2015 Talk
 
Protocolos de cifrado
Protocolos de cifradoProtocolos de cifrado
Protocolos de cifrado
 

More from bhaskarhindinews (20)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 

Shimla news

  • 1. सिटीडायरी 2शिमला, शुक्रवार 20 मार्च, 2015 खबरें फटाफट शिमला| भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बजट में युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं। इस बजट में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी उन्मूलन का कोई प्रावधान नहीं किया गया है और न ही स्वरोजगार व बेरोजगारी भत्ते की बात की गई है। जबकि कांग्रेस ने इसे अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से उठाया था। इसके अलावा सुनील ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है लेकिन सरकार ने अपने इस बजट में पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी दिलचस्पी न दिखाकर पर्यटन के क्षेत्र में अपना काम कर रहे युवाओं को भी निराश किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन, जनविरोधी, युवा विरोधी व निराशाजनक करार दिया है। बजट में युवाओं की हुई अनदेखी: सुनील शिमला| हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन आईजीएमसी की लोकल यूनिट ने प्रदेश सरकार द्वारा निकाले बजट की सराहना की है। नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष माया सूर्यवंशी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बजट में जो स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को जल्द से भरने की घोषणा की है, एसोसिएशन ने इसके िलए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने आशा की िक आने वाले समय में इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को सरकार की ओर से सुविधा मिलती रहें ताकि नए रोजगार के अवसर मिल सकंे। इससे रोजगार भी बढ़ेगा व नए आने वाले छात्र छात्राओं को आगे-अाने का मौका मिलता रहेगा। एसोसिएशन की मह सचिव ममता भारद्वाज, प्रेस सचिव इंदू बाला व लोकल यूनिट आईजीएमसी नर्सिंग एसोसिएशन ने बजट को सराहा है। स्वास्थ्य िवभाग में रिक्त पद भरे जाने से लोगों को िमलेगा फायदा शिमला-साधुपुलबसबंद,दोबाराचलाईजाए क्षेत्रवािसयोंकीमांग एचअारटीसीकीबसकरीबतीनमाहसेबंद,स्थानीयलोगोंऔरछात्रोंकोलेनापड़रहाटैक्सियोंकासहारा सिटी रिपोर्टर| शिमला एचआरटीसी की अनदेखी का खामियाजा जुन्गा क्षेत्र के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। तीन माह बाद भी एचआरटीसी ने शिमला-साधुपुल बस सेवा दोबारा बहाल नहीं की है। अब स्थानीय लोगों को या तो निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा रहा है, या फिर महंगे दामों पर टैक्सियों में घर पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार एचआरटीसी ने सर्दियों के दौरान सवारियां कम होने का हवाला देते हुए तीन माह पहले जुन्गा होते हुए साधुपुल जाने वाली बस सेवा बंद कर दी थी। मगर फरवरी में स्कूल खुलने के बाद दोबारा इस बस को शुरू करने की बाद कही थी। मगर मार्च माह खत्म होने काे आ चुका है, अभी तक एचआरटीसी ने बस सेवा शुरू नहीं की है। ऐसे में क्षेत्र से शिमला आने वाले कॉलेज व स्कूली छात्रों समेत सरकारी कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सर्दियों में बंद रहती थी सेवा, िफर होती थी शुरू एचआरटीसी प्रतिवर्ष स्कूल बंद होने के साथ ही इस बस को बंद कर देता है। अधिकारियों की ओर से तर्क दिया जाता है कि यह बस कॉलेज व स्कूली छात्रों समेत सरकारी कर्मचारियों के लिए लगाई जाती है। सर्दियों में स्कूलों में छुट्टियां हो जाती हैं, जिससे सवारियां कम होती हैं और बस का खर्चा पूरा नहीं हो पाता। मगर स्कूल खुलने के साथ ही बस दोबारा से शुरू कर दी जाती है। मगर इस बार बस मार्च माह में भी शुरू नहीं की गई है। इस बस सेवा के बंद होने से छात्रों समेत नौकरीपेशा लोग परेशान हैं। तीन पंचायतों के हजारों लोग परेशान स्थानीय निवासी किशोर, सहीराम, सुरेंद्र शर्मा, मदन शर्मा, पूजा कुमारी, शीला देवी, विकास मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, निशा, कुलदीप आदि ने बताया कि इस बस का लाभ क्षेत्र की तीन पंचायतों पुजारली, जुन्गा तथा कोट गेहा के दर्जनों गांव के लोगों को होता था। इन तीन पंचायतों में करीब 4000 से अधिक आबादी रहती है। उनका कहना है कि शिमला से जुन्गा आने के लिए टैक्सी चालक भी हजारों रुपए मांगते हैं। ऐसे में लोगों को या तो निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, या मजबूरन टैक्सी चालकों को पैसे देने पड़ते हैं। उन्होंने बस सेवा को दोबारा बहाल करने की मांग उठाई है। यह थी बस की टाइमिंग शिमला से साधुपुल चलने वाली यह बस शाम पांच बजे शिमला पुराने बस अड्डे से साधूपुल के लिए चलती थी। वहीं सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह जुन्गा होकर शिमला के लिए आती थी। इसमें सुबह शाम नौकरीपेशा, कॉलेज व स्कूली छात्र आते थे। मगर अब उन्हें निजी वाहनों में अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पर एक अन्य सरकारी बस चल रही है, मगर वह शाम को छह बजे के बाद चलती है तथा सुबह भी देरी से आती, जिसका लोगों को अधिक फायदा नहीं होता। भास्कर न्यूज| शिमला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बरागटा ने ठियोग हाटकोटी रोहडू सड़क की तीन से पांच मीटर चौड़ाई को जल्द पक्का करने की मांग की है। बरागटा ने हाईकोर्ट के आदेशों का भी स्वागत किया है, जिसमें हाईकोर्ट ने सड़क का निर्माण जल्द कर जनता को तुरंत राहत के लिए सुझाव मांगे हैं। बरागटा ने कहा की कंपनी को सड़क का कार्य तय सीमा में संबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क को पक्का करने के लिए प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बजट का प्रावधान करे और सड़क पर निर्माणाधीन पुलों और अन्य काम को बाद में भी किया जा सकता है। ठियोगहाटकोटीरोहडूसड़कसुधार केलिएहाईकोर्टकोंदेंगेसुझाव बरागटा ने चौड़ी की सड़क को पक्का करने की मांग उठाई बागवानी और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बने कमेटी नरेंद्र बरागटा ने बागवानी व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाए जाने की मांग की है, जो सड़क से प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त कैंप की व्यवस्था करे। सड़क की खस्ता हालत के चलते सड़क के साथ लगते सेब के बागीचों में धूल और कीचड़ से तथा लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। नरेंद्र बरागटा ने कहा की वे शीघ्र ही अपने वकीलों के माध्यम से ये सारे सुझाव माननीय न्यायालय के समक्ष रखेंगे और भाजपा द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसे भी माननीय न्यायालय और राज्यपाल को दिया जाएगा। बरागटा ने कहा की सरकार की असंवेदनशीलता के कारण ही आज इस सड़क की ये हालत हुई है और वे इस सड़क के निर्माण होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। शिमला | एचपीसीए क्रिकेट अकादमी लालपानी 22 मार्च को क्रिकेट मैच का आयोजन करने जा रही है। क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रायल के आधार पर चुने खिलाड़ी जिला शिमला की ओर से मैच खेलेंगे। जो कि एचपीसीए इंटर स्टेट क्रिकेट मैच बिलासपुर में नौ अप्रैल को खेलने जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी के पास हिमाचली प्रमाण पत्र व हिमाचल के स्कूल का छात्र होना चाहिए जिसकी उम्र 16 साल होनी आवश्यक है। एचपीसीए अंडर 16 के लिए 22 मार्च को कराएगा क्रिकेट मैच भास्कर न्यूज| शिमला हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने सरकार से कमीशन पास शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की मांग की है। कमीशन पास शिक्षकों को कांट्रेक्ट में रखे जाने से उन्हें कई सालों तक नियमितिकरण के लिए इंतजार करना पड़ता है। साथ ही कम वेतन मिलने से आर्थिक समस्यांओं से भी दो चार होना पड़ता है। संघ की ओर से वीरवार को एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार से कमीशन पास शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की थी और उनसे अपील की है कि सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सीनियरटी नियुक्ति की तिथि से प्रदान करने की मांग की है। इसके अलावा संघ ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा को सौंपे गए 38 सूर्त्रीय मांग पत्र को जल्द पूरा करे। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रधान सचिव वित की ओर से 7 जुलाई 2014 को एक अधिसूचना ज़ारी की गई थी। इस अधिसूचना के तहत कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल में सिर्फ 3 स्टेपअप ही मिलेंगे जबकि एजी में कई पेंशन केसाें में कर्मचारियों को 6 स्टेपअप भी मिले है। संघ ने सरकार से मांग की है कि या तो इस अधिसूचना को निरस्त किया जाए या फिर जिन कर्मचारियों को को 6 स्टेपअप मिलें हैं उसे रिकवर किया जाए। इसके अलावा राजकीय अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री का अनुबंध की अवधि को बजट भाषण में 6 वर्ष से 5 वर्ष करने करने पर आभार जताया है। संघ ने सभी वर्गों के शिक्षकों की भर्ती एवं पदोन्नति नियम के अनुसार 50 फीसदी कोटे के तहत अप्रैल से पहले करने की मांग पर मुख्यमंत्री सहमति के लिए भी आभार प्रकट किया। कमीशनपासशिक्षकों कीनियमितनियुक्तिहो सेवा विस्तार के मुददे पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा सचिव को सौंपा 38 सूत्रीय मांग पत्र वादे को पूरा करें मुख्यमंत्री संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री से विधानसभा सत्र के दौरान की गई भेंट में किए गए वादों को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार सेवाविस्तार के मुद्दे पर स्थिति काे सपष्ट करे। संघ ने यह भी तर्क दिया है कि या तो सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा कर 60 वर्ष करे या फिर सेवाविस्तार काे समाप्त ही कर दे। सिटी रिपोर्टर| शिमला एसएफआई की विवि इकाई ने बुधवार को विधानसभा के बाहर छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। एचपी यूनिवर्सिटी में वीरवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। एसएफआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह छात्रों के आंदोलन व उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है वह गलत है। उनका कहना है कि छात्र जब शांतिपूर्वक तरीके से विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए आए तो पुलिस ने बेवजह उन पर लाठीचार्ज किया। जिसमें एसएफआई के पचास से भी ज्यादा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए है। बिना वजह बेरहमी से पीटा है छात्रों कोः रोनी एसएफआई का कहना है कि छात्र हक के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों को इस तरह पुलिस ने पीटा से जिसे देख कर कोई भी दंग हो सकता है। ऐसे में छात्रों के साथ गलत किया जा रहा है। आज छात्र अपने हक के लिए आवाज तक नहीं उठा सकते हैं। एसएफआई कार्यकर्ता रोनी का कहना है कि पुलिस ने 17 छात्रों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं हिरासत में लिए गए छात्रों को भी बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जानबूझकर छात्रों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया व प्रदेश सरकार का छात्रों के प्रति रवैया न बदला तो इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जमकर आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेवार पूरी तरह से प्रदेश सरकार होगी। छात्रोंकीआवाजदबारहीसरकार नागरिक सभा ने छात्रों पर किए हमले की कड़ी निंदा की प्रदर्शन| िवधानसभा के बाहर छात्रों पर िकए लाठीचार्ज का एसएफअाई ने िकया िवरोध एचपी यूनिवर्सिटी की एसएफआई इकाई ने वीरवार को विवि में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते एसएफआई कार्यकर्ता। शिमला| शिमला नागरिक सभा ने छात्र आंदोलन पर हुए सरकार के प्रायोजित हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सभा के सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि बुधवार को हिमाचल विधान सभा पर छात्र फीस वृद्धि, हिमाचल शिक्षण संस्थान में चुनाव पर प्रतिबंध, रूसा प्रणाली के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हिमाचल सरकार के उकसावे पर पुलिस ने छात्रों पर निर्दयता से लाठीचार्ज कर बहुत सारे छात्रों को जख्मी किया, यहां तक कि लड़कियों को भी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के राज्य कार्यालय पर सरकार के अधीनस्थ प्रशासन की ओर से किए हमले और तोड़फोड़ करने और कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की भी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि नागरिक सभा का मानना है कि ये जनता के जनवादी अधिकारों पर हमला है और ऐसा लगता है कि सरकार अपने कुकृत्यों को छिपाने के लिए इस तरह के कामों को अंजाम दे कर जनवादी आवाजों को डुबोने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एक राजनैतिक पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी और अब ये हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में दोबारा लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास है। शिमला नागरिक सभा इस सब की कड़े शब्दों में निंदा करती है। सिटी रिपोर्टर| शिमला सीपीआरआई शिमला में जम्मू कश्मीर के किसानों को आलू की विभिन्न किस्मों की जानकारियां दी जाएंगी। इसके लिए वीरवार को केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र (सीपीआरआई) तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में जम्मू-कश्मीर के करीब 20 किसानों ने भाग लिया। शिविर के शुभारंभ पर सीपीआरआई शिमला के वैज्ञानिकों ने तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सीपीआरआई के वैज्ञानिक व मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ एनके पांडेय ने बताया कि शिविर के दौरान किसानों को आलू की विभिन्न किस्मों, उसमें पाए जाने वाले रोगों, खाद व बीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए यह पहला शिविर लग रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल का मौसम एक समान है। हिमाचल में होने वाली आलू की किस्में जम्मू-कश्मीर में भी अासानी से हो सकती हंै। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जम्मू कश्मीर में भी ज्यादातर लोग आलू की खेती करते हैं, इसलिए किसानों को उन्नत किस्मों की जानकारी देने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जम्मू कश्मीर के 20 किसान भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान वैज्ञानिक किसानों को बीज तैयार करने के बारे में भी बताया जाएगा। वहीं किसानों को कुफरी स्थित रिसर्च सेंटर का भ्रमण भी करवाया जाएगा। शिविर का समापन 21 मार्च को होगा। जम्मू से अाए िकसान यहां पर अालू की पैदावार के बारे में भी जान सकेंगे और अपने क्षेत्र में जाकर िहमाचल की तकनीक अपनाएंगे। जम्मू कश्मीर के किसान जानेंगे सीपीअारअाई में आलू की किस्में सीपीआरआई में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, 20 िकसान पहुंचे सिटी रिपोर्टर| शिमला माकपा कार्यालय शिमला में बुधवार देर शाम हुए हमले में दोषी पुलिस कर्मचारियों को सरकार जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करे। माकपा सचिवालय सचिव टिकेंद्र पंवर ने वीरवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने हिमाचल उच्च न्यायालय के जज से न्यायिक जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा की बुधवार को पुलिस ने एसएफआई के छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया और ढाई घंटे बाद माकपा कार्यालय में पुलिस ने सादे कपड़ों में आकर तोड़-फोड़ की और कर्मचारियों को पीटते हुए ले गए। जिसमें पार्टी के कोषाध्यक्ष और कार्यालय सचिव 62 वर्ष के दिल के मरीज रमाकांत मिश्रा को भी निर्दयता से पीटा गया। इसके साथ ही एसएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदासन को बुरी तरह से घसीटते हुए पीटा गया। टिकेंद्र पंवर ने कहा की पुलिस के पास राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में तलाशी लेने का सर्च वारंट भी नहीं था। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार की तानाशाही के चलते कभी भाजपा कार्यालय पर हमला हो रहा है तो कभी सीपीआईएम के कार्यालय में। लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि माकपा कार्यालय पर हमले के संदर्भ में एफआईआर बालूगंज थाना में बीती रात करवाई थी लेकिन 17 घंटे बाद भी पुलिस कार्यवाही करने नहीं आई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कमेटी ने विधानसभा पर एसएफआई के छात्रों के प्रदर्शन पर हिमाचल सरकार द्वारा करवाए गए लाठीचार्ज और सीपीआईएम के कार्यालय में पुलिस द्वारा करवाई गई तोडफ़ोड़, कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं की निर्मम पिटाई की निंदा की है। पार्टी कार्यालय पर इस तरह का हमला वीरभद्र सरकार के अधीनस्थ प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक मानदंडो की अवहेलना और उसकी निरंकुशता को सिद्ध करता है। इस पर विश्वास करना वाकई मुश्किल लगता है कि हिमाचल पुलिस जो दंगा विरोधी साजो समान से लैस थे न सिर्फ अकारण ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों को डरा रहे थे बल्कि उन्होंने इन छात्रों को बेरहमी से पीछा करते हुए पीटा जैसे पुलिस युद्ध के मैदान पर लड़ रही हो। यहां तक कि लड़कियों को भी नही बख्शा गया और उनके मान का ध्यान न रखते हुए उन्हें निर्मम तरीके से पीटा गया। हाईकोर्ट के जज से न्यायिक जांच की मांग माकपा कार्यालय पर हुए हमले में दोषी पुलिस कर्मियों को तुरंत गिरफ्तार करे सरकारः िटकेंद्र माकपा सचिवालय सचिव टिकेंद्र पंंवर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। सिटी रिपोर्टर| शिमला प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी द्वारा वीरवार को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक कंटम्परेरी रिसर्च ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसिंज की पुस्तक का विमोचन विवि कुलपति एडीएन वाजपेयी ने किया। पुस्तक का संपादन डा मत्युंजय शर्मा एवं प्रबंधन विभाग के शोधार्थी वीरेंद्र कौशल ने किया है। पुस्तक में विभिन्न विषयों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र शामिल किए गए हैं। कुलपति वाजपेयी ने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक प्रकाशित करना न केवल हिमाचल विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात है बल्कि इस संदेश से विदेश के विभिन्न विषयों के शोधार्थियों को भी एक अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे शोधार्थियों को भविष्य में अध्यापन एवं शोध को गहराई से समझने में मदद भी मिलेगी। इस उपलक्ष्य पर संगीत विभाग के अध्यक्ष आचार्य आरएस शांडिल, अधिष्ठाता आचार्य पीएन बंसल, अधिष्ठाता विधि प्रो एसएन शर्मा व अधिष्ठाता योजना प्रो एमएस चौहान भी उपस्थित रहे। डॉ मृत्युंजय की पुस्तक का विमोचन एचपीयू के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने िकया, शोध समझने में िमलेगी मदद वीरवार को पुस्तक का विमोचन करते एचपीयू के कुलपति प्रो एडीएन वाजपेयी। शिमला | प्रदेश के लोगों को फिजियोथैरेपी के प्रति जागरूक करने के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से शिमला में शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का शुभारंभ प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर करेंगे। वहीं इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर उमा शंकर मोहनती अध्यक्षता करेंगे। इसमें लोगों फिजियोथेरेपी से होने वाले इलाज के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह बात वीरवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान इंडियन एसोसिएशन फिजियोथैरेपिस्ट के चेयरमेंन डॉक्टर यूटी इफ्तिकार अली ने कही। उन्होंने कहा कि कार्यशाला को कराने का एकमात्र उद्देश्य हिमाचल के लोगों फिजियोथैरेपी के प्रति जागरूक करना है। लोगों को करेंगे फिजियोथैरपी के प्रति जागरूक, अाज से तीन िदवसीय शिविर हमीरपुर. मुंबई में 18 से 22 मार्च तक चल रहे मेगा फैशन इवेंट में आईनिफ्ड के स्टूडेंट्स अपने डिजाइन किए परिधानों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। इनमें बीएससी तृतीय और एमएससी स्टूडेंट्स में ललिता, धनिशा, भारती, सपना, शिक्षा, दीक्षा, प्रवीन, खुशबू, संजना, प्रियंका, पलक, अनुपमा, हीना, ज्योति, श्वेता, रुचि पठानिया, पारुल, अकांशा, शिवाली, नेहा, डिंपल और नमन ने परिधान पेश किए। मेगा फैशन इवेंट हमीरपुर | एनआइटी में 28 ओर 29 मार्च को होने वाले फिल्म महोत्सव में 34 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनको कम से कम 3 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 70 मिनट का दिखाने का रहेगा। फिल्म फैस्टिवल को-ऑर्डिनेटर डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि देश भर से 60 से ज्यादा लघु और डाक्यूमेंटरी फिल्में प्राप्त हुई हैं। स्टूडेंट्स के रुझान के मुताबिक शिक्षाप्रद, मनोरंजक और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रवेश निशुल्क होगा, इसमें कोई भी दर्शक आ सकता है। फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 34 फिल्में हमीरपुर | कोट स्थित सेंट सांई पब्लिक स्कूल धनवाना के स्टूडेंट्स राहुल रांगड़ा को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। स्पेस ओिलंपियाड के लेवल-एक में उन्होंने पहला स्थान पाया है। दिल्ली के नेशनल साइंस सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्कूल के स्टूडेंट्स क्षमा शर्मा, अखिल कुमार, प्रयासवीर, सरिता, ऋषभ, प्राची सिंह, संदीप, ममता देवी, शुभम जसवाल, पल्लवी ने भी बेहतर रैंक प्राप्त किए हैं। वीरवार को स्कूल में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राहुल स्पेस ओिलंपियाड के लेवल-एक प्रथम, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित हमीरपुर | मेन बाजार में सब्जी मंडी के पास एसबीआई के एटीएम का एंट्रेंस डोर के साथ लगा बड़ा शीशा रात को किसी ने तोड़ दिया है। इसका पता वीरवार सुबह चला। पास के दुकानदारों ने इसके टूटने की सूचना स्थानीय ब्रांच के अधिकारियों को दी। उन्होंने मौके पर जा कर एटीएम मी जांच की, मशीन पूरी तरह से ठीक पाई गई है। एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज से ही शीशा कैसे टूटा है, इसका पता चल जाएगा। सब्जी मंडी के पास स्टेट बैंक के एटीएम का शीशा ताेड़ा गया। हमीरपुर में एसबीअाई के एटीएम का शीशा तोड़ा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सम्मानित करते हिमाचल प्रदेश अनुबंध कर्मचारी महासंघ के सदस्य। मुख्यमंत्री का सम्मान