SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
िसटीडायरी
मायस्पेस
{एसएफआई का घेराव
स्थान- िवधानसभा, समय- सुबह 11 बजे
संजौली कॉलेज में लगेगा इलेक्ट्रॉनिक्स
नोटिस बोर्ड, नहीं लगना होगा कतार में
िशमला|संजाैली कॉलेज में अब छात्रा छात्राअों को लंबी
कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। कॉलेज प्रशासन जल्द ही
इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बाेर्ड लगाने जा रहा है। इससें छात्र
को घंटों नोटिस बोर्ड के सामने खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।
इससे पहले छात्रों को काफी समय नोटिस बोर्ड के सामने
खड़े होना पड़ता था, जिसके कारण पढ़ाई के लिए कम
समय मिल पाता था।
पहलेगुडन्यूज
मेरेशहरमेंआज
रामपुर {रोहडू {ठियोग िकन्नौर {कोटखाई {कुमारसैनबुधवार 18 मार्च, 2015 चैत्र, कृष्ण पक्ष-13, 2071
शिमलाभास्कर
अधिकतम	 न्यूनतम
15.20	
03.30
सूर्योदय कल	 सूर्यास्त आज
प्रात: 06:29	 सायं: 06:32
पूर्वानुमान : अगले 24
घंटों के दौरान प्रदेश में
मौसम शुष्क रहने का
अनुमान लगाया गया है।
आजकामौसम
देश की आजादी से पहले लक्कड़
बाजार ऐसा दिखता था, यह फोटो
हमें विवेक अरोड़ा ने भेजा है।
अगर आप भी शिमला से जुड़ी कोई फोटो भास्कर में भेजना
चाहते हैं तो हमें व्हॉट्स एप नंबर 8894477911 पर नाम
और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो के साथ भेजंे।
845वाहनखड़ेहोंगेयलोलाइनमें
पार्किंगसुविधा सर्कुलररोडसमेतकईजगहकीरब14स्थानचिह्नित, लोनिविनेदीिनगमकोमंजूरी
सिटी रिपोर्टर| शिमला
शिमला शहर में पार्किंग समस्या से
अब आपको जूझना नहीं पड़ेगा। कार्ट
रोड पर खुले स्थानों पर यलो लाइन से
पार्किंग बनाने के निगम के प्रस्ताव को
लोक निर्माण विभाग ने मंजूरी दे दी है।
इसके लिए कार्ट रोड के विभिन्न स्थानों
पर करीब 845 वाहनों के लिए यलो
लाइन से पार्किंग का प्रावधान किया
जाएगा। निगम ने यलो लाइन लगाने के
लिए करीब 14 स्थानों को चिह्नित कर
लिया है।
लोक निर्माण विभाग से मंजूरी मिलने
के बाद अब निगम जल्द ही यलो लाइन
लगाने का कार्य शुरू करेगा। तर्क दिया
जा रहा है कि शहर में पार्किंग समस्या
बढ़ती जा रही है। शहर में हजारों वाहन
है, जबकि पार्किंग दो हजार वाहनों के
लिए भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में समस्या
को देखते हुए करीब दो माह पूर्व निगम
ने शहर के कार्ट रोड में खुली जगहों पर
पार्किंग बनाने का प्रस्ताव लोक निर्माण
को भेजा था। जिसे अब मंजूरी मिल
चुकी है।
यहां लगेगी यलो लाइन
लोकेशन-------------------------------कैपेसटी
छोटा शिमला में मून होटल के समीप------------------ 60 वाहन
जिलान्यायवादीसतर्कतामुख्यालयकेसमीपछोटाशिमला--- 20 वाहन
गैस एजेंसी संजौली के समीप हिल साइड--------------- 200 वाहन
कार्ट रोड पर संजौली चौक से बाईपास तक विभिन्न स्थानों पर-- 73 वाहन
आर्मी ग्राउंड के समीप बोथ वैल में-------------------- 15 वाहन
एमसीव्हीकलपार्किंगसेलौंगवुडस्थितआईजीएमसीनालेतक--- 60 वाहन
लौंगबुड के समीप डंपिंग साइट पर------------------- 90 वाहन
लौंगबुड टनल से हिल साइड तक-------------------- 25 वाहन
पीडब्ल्यूडी रेन शैल्टर, आरकेएमवी कालेज से भरारी रोड---- 95 वाहन
लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से स्नोव्यू तारा हाल स्कूल तक---- 35 वाहन
पीएनटी कालोनी के आगे पहाड़ी की साइड------------- 30 वाहन
होटल हॉलीडे होम से टालैंड तक-------------------- 70 वाहन
आरटीओ कार्यालय के पास से सीसिल होटल तक-------- 57 वाहन
बालूगंज रोड़ से जीआर मुसाफिर हाऊस तक------------ 15 वाहन
कुल---------------------------------------- 845 वाहन
निगम की आय बढ़ेगी
कार्ट रोड पर चौड़ी जगहों पर पार्किंग
व्यवस्था करने से जहां लोगों को सुविधा
मिलेगी, वहीं नगर निगम की आमदनी
में भी बढ़ोतरी होगी। नगर निगम विभिन्न
स्थानों पर अलॉट की गई इन पार्किंगों को
ठेके पर देगा, जिससे उसे लाखों रुपए की
आमदनी होगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर
अलॉट किए जा सकते हैं। अब निगम यलो
लाइन लगाने की तैयारी कर रहा है।
सिटी रिपोर्टर|शिमला
आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने
मंगलवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
किया। प्रदेश भर से आई आंगनबाड़ी
कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर
प्रदर्शन किया। इससे पहल े दोपहर 12 बजे
सभी महिलाओं वर्कर्स ने पंचायत भवन
से लेकर विधानसभा तक रैली निकाली।
जिसमें प्रदेश भर से आई हजारों आंगनबाड़ी
वर्कर्स व हेल्पर्स ने हड़ताल की और
विधानसभा का घेराव किया।
आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन
का एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीटू
राज्य महासचिव डाॅ कश्मीर सिंह ठाकुर के
नेतृत्व में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता
मंत्री धनीराम शांडिल से विधानसभा में
मिला। शांडिल ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों
को सुना और आश्वासन दिया कि वेतन को
बढ़ाने के लिए जल्द ही कमेटी का गठन
होगा। यह कमेटी तय करेगी कि कितना
वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।
हेल्पर्स को दो चार हजार
यूनियन की मांग है कि हरियाणा की तर्ज
पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 7500 रुपए
और हेल्पर्स को चार हजार रुपए मासिक
वेतन दिया जाए। यूनियन का दावा है कि
आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की पेंशन की
मांग को भी प्रदेश सरकार ने मान लिया
है। पेंशन के लिए राज्य सरकार एक फंड
बनाएगी, जिसमें राज्य सरकार भी अंशदान
करेगी और आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स भी
इसमें आंशिक अंशदान करेंगी।
~7500होवेतन,मंत्रीनेबनाईकमेटी
यूिनयन का दावा, इन मांगों पर सहमति
िवधानसभा के बाहर प्रदर्शन| आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने रखी मांग, पंचायत भवन से िवधानसभा तक रैली में अाए
विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर मंगलवारको सीटू के बैनर तले प्रदर्शन करते आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन के सदस्य।
मांगेंनहींमानीतोजेल
भरोआंदोलनहोगा
आंगनबाड़ी वर्कर्स के यूनियन
की राज्य अध्यक्ष इंदिरा ठाकुर,
महासचिव सरोज शर्मा, सीटू के
राज्य महासचिव डॉ. कश्मीर सिंह
ठाकुर, सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र
मेहरा, वित सचिव रमाकांत मिश्रा
ने रैली को संबोधित किया। इसके
बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स
की मीटिंग सीटू कार्यालय शिमला
में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया
गया कि यदि प्रदेश सरकार ने
एक महीने के अंदर मंत्री की ओर
से िदए गए आश्वासनों पर अमल
नहीं किया तो यूनियन शिमला में
क्रमिक भूख हड़ताल करेगी और
जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया
जाएगा।
यूनियन का प्रतििधमंडल मंत्री शांडिल से िमला, मंत्री ने िदया
कमेटी बनाने का अाश्वासन, कमेटी तय करेगी पगार
प्रदेश भर में इस समय 72 बाल विकास
परियोजनाओं की 36000 वर्कर्स और
हेल्पर्स कार्य कर रहीं हैं।
65 साल में होगी सेवानिवृत्तिः सामाजिक एवं अधिकारिता
मंत्री धनीराम शांडिल ने सेवानिवृत्त की आंगनवाड़ी वर्कर्स
और हेल्पर्स की सेवानिवृति की उम्र भी 65 साल करने की
स्वीकृति दे दी है। यूनियन का दावा है कि मंत्री ने उनकी
इस मांग को मान लिया है। इससे पहले सेवानिवृत की आयु
60 वर्ष रखी गई थी।
बैंक से नहीं होगा वेतन भुगतानः वेतन का भुगतान बैंक से
न करने की मांग रखी गई, इसे भी मान लिया गया है।
सुपरवाइजर की होगी भर्तीः सुपरवाइजर भर्ती की मांग
को भी स्वीकार करने का आश्वासन िमला है। 250 पद
भरे जाएंगे।
पोषाहार पर बनेगी कमेटीः पोषाहार विभाग द्वारा दिए
जाने की मांग पर विभाग के अधिकारियों व यूनियन की
एक कमेटी बनाने पर सहमति बनी। इसके अलावा दसवीं
पास आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी वर्कर्स के
लिए योग्य पात्र की मांग को भी स्वीकार किया है।
यूिनयन ने पंचायत भवन से िवधानसभा तक रैली िनकाली। रैली के
दौरान शहर में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बनी। फोटोः अजय भाटिया
36000
िशमला| प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि
किस आधार पर दो देशों के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय
एक दिवसीय क्रिकेट मैचों को गैर व्यावसायिक श्रेणी
मे रखा है। मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और
न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सरकार की उस
पॉलिसी पर हैरानी जताई, जिसमें क्रिकेट मैचों के
आयोजन के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए
आयोजकों से खर्चा वसूला जाना हो। कोर्ट ने कहा कि
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के दौरान
सुरक्षा खर्च में छूट देना समझ से परे है। एचपीसीए
द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में करवाए गए मैचों के
दौरान सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा पर खर्चे
रुपए को वसूलने के लिए याचिका दायर की गई है। इस
याचिका के जवाब में सरकार ने कोर्ट को बताया कि वर्ष
2010 के बाद सरकारी खजाने से साढ़े छह करोड़ रुपए
धर्मशाला में खर्च किए हैं। सरकार ने कोर्ट को बताया
कि वर्ष 2014 से पहले ऐसी कोई भी नीति नहीं बनाई
गई थी जिसके तहत सुरक्षा पर खर्च को एचपीसीए से
वसूला जा सके। सरकार ने 26 सितंबर 2014 को
एक नीतिगत फैसला लेकर सुरक्षा खर्चे को वसूलने का
प्रावधान बनाया है। इस पॉलिसी के तहत व्यवसायिक
मैच जैसे आईपीएल सहित कई मैचों के आयोजन पर
खर्च को वसूला जाएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों को
गैर व्यवसायिक श्रैणी में रखा गया है। गैर व्यवसायिक
श्रेणी में रखे मैचों को सरकार मुफ्त में सुरक्षा मुहैया
करवाएगी। हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों को
गैर व्यवसायिक श्रेणी में रखने के कारण पूछे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मैचों को गैर व्यावसायिक
श्रेणीमेंरखनेकेकारणबताओ:हाईकोर्ट
शिमला|आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू के एक और मरीज
ने सोमवार रात दम तोड़ दिया। इसमें संगड़ाह के रहने
वाली 25 वर्षीय युवती की मौत हुई है। प्रदेश में अब
तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। िवस्तृत पेज 3 पर
स्वाइनफ्लूसेएकऔरमौत,प्रदेशमें
अांकड़ापहुंचा20
अपराजिता-अंगद को अाशीर्वाद
मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह ने बेटी अपराजिता की शादी अंगद से होने के बाद रामपुर में मंगलवार को धाम
को अायोजन िकया। इस मौके दांप्तय जीवन में बंधे अपराजिता और अंगद को अाशीर्वाद देने के िलए
राजघरानों के साथ अन्य लोग भी पहुंचे। स्टेज में वर-वधु के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह पत्नी प्रतिभा
के साथ। इस मौके पर उनकी पहली पत्नी रतना की बेटी मीनाक्षी अपनी बेटी नंदिता के साथ (अंगद के
पीछे) और कंवर राजपाल िसंह पत्नी रमीला के साथ (अपराजिता के पीछे)। विस्तृत पेज 5 पर
भास्कर न्यूज| शिमला
लैपटॉप का इंतजार कर रहे मेधावी
छात्रों के िलए राहत भरी खबर है।
मेधावी छात्रों को जल्द ही लैपटॉप
दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन
ने इसकी खरीद शुरू कर दी है।
लैपटॉप एसर कंपनी से खरीदे जाएंगे।
प्रति लैपटॉप की कीमत 22
हजार रुपए आएगी। इलेक्ट्रॉनिक
कॉर्पोरेशन की ओर से किए टेंडर में
4 कंपनियां आईं। तकनीकी बिड में
दो ही शामिल हुईं। निगम ने शिक्षा
विभाग स्पष्ट कर दिया है कि 31
मार्च से पहले लैपटॉप सप्लाई कर
दी जाएगी। शिक्षा विभाग डिप्टी
डायरेक्टर के माध्यम से लैपटॉप
टॉपर छात्रों को देगा। उच्च शिक्षा
निदेशक डा. एसबी सेखरी ने माना
कि टॉपर्स के लिए लैपटॉप खरीद की
प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन शिक्षा
विभाग के अलावा ग्रामीण विकास
एवं पंचायती राज विभाग को भी
लैपटॉप खरीदेगा। ग्रामीण विकास
विभाग ने भी 1150 पंचायतों
को कंप्यूटर देने के लिए आर्डर
इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन को दिया है।
लैपटॉप का ऑर्डर करीब 22 करोड़
और कंप्यूटरों का आर्डर 4 करोड़
रुपये का है। सरकार ने सभी 3243
पंचायतों को कंप्यूटर देने हैं। लेकिन
पिछले साल केवल 1650 पंचायतों
को ही दिए गए थे। ये आर्डर करीब 4
करोड़ रुपये का है। ये कंप्यूटर आने
के बाद भी अप्रैल महीने में ही इनका
आवंटन शुरू हो जाएगा।
छात्रों को लैपटॉप देने की प्रक्रिया शुरू
एसर कंपनी को मिला टेंडर, िबड में शािमल हुई थी चार कंपनियां, 31 मार्च से पहले होगी सप्लाई
एक लैपटॉप की कीमत
22 हजार तक होगी,
पंचायतों के लिए भी
खरीदे जाएंगे लैपटॉप
दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर छात्रों को पिछले
साल 7 फरवरी को बजट में मुख्यमंत्री ने लैपटॉप
देने की घोषणा की थी। राजीव गांधी डिजिटल योजना
के तहत यह लैपटॉप दिए जाने हैं। शिक्षा विभाग
समय पर इस बारे में प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया।
रीडर्स इम्पैक्ट
7 फरवरी 2014
के बजट में की
थी घोषणा
17 मार्च 2015
शिमला|शहर में ही स्कूलों की हालत
इतनी खस्ता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के
कैसी होगी। संजौली के साथ लगते
ढींगूधार का प्राइमरी स्कूल गिरने
की कगार पर है। स्कूल का एक
हिस्सा कभी भी गिर सकता है, इसके
बावजूद भी यहां कक्षाएं सुचारू रूप
से जारी हंै। हैरानी की बात तो यह है
कि शिक्षा विभाग इसकी कोई सुध
नहीं ले रहा है। स्कूल प्रबंधन ने
इसके बारे में विभाग को अवगत भी
करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं
हुआ।
विस्तृत पेज 3 पर
जानजोखिममेंडालकरकक्षातकपहुंचेरहेछात्र

More Related Content

Viewers also liked

Untitled Presentation
Untitled PresentationUntitled Presentation
Untitled PresentationVanda Lima
 
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estética
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estéticaFe Formación Técnico auxiliar en medicina estética
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estéticaFEFORMACION
 
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в Финляндии
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в ФинляндииОпыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в Финляндии
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в ФинляндииPlotina.Net
 
The Cost of Being a Student
The Cost of Being a StudentThe Cost of Being a Student
The Cost of Being a StudentMoneyDoctors
 
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบ
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบสไลด์เกาะพีพีผลกระทบ
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบKraiwut Poonchai
 
Jovenes en accion
Jovenes en accionJovenes en accion
Jovenes en accionSuny Sunyss
 
جوانی کیسے گزاریں؟ Jawani Kaise Guzaren ?
جوانی کیسے گزاریں؟    Jawani  Kaise  Guzaren ?جوانی کیسے گزاریں؟    Jawani  Kaise  Guzaren ?
جوانی کیسے گزاریں؟ Jawani Kaise Guzaren ?Ahmed@3604
 
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...Daichi Kitamura
 
Intensified Agriculture and its Merits and Demerits
Intensified Agriculture and its Merits and DemeritsIntensified Agriculture and its Merits and Demerits
Intensified Agriculture and its Merits and DemeritsSadia Rahat
 
L1 pengantar gambar listrik
L1 pengantar gambar listrikL1 pengantar gambar listrik
L1 pengantar gambar listriksaharudin
 
Top 10 insurance manager interview questions and answers
Top 10 insurance manager interview questions and answersTop 10 insurance manager interview questions and answers
Top 10 insurance manager interview questions and answerscadderlux
 
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015Daemon Quest Deloitte
 
Fe Formación Piloto profesional de drones
Fe Formación Piloto profesional de dronesFe Formación Piloto profesional de drones
Fe Formación Piloto profesional de dronesFEFORMACION
 

Viewers also liked (20)

Untitled Presentation
Untitled PresentationUntitled Presentation
Untitled Presentation
 
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estética
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estéticaFe Formación Técnico auxiliar en medicina estética
Fe Formación Técnico auxiliar en medicina estética
 
Filosofía del amor
Filosofía del amorFilosofía del amor
Filosofía del amor
 
Pump application data_sheet
Pump application data_sheetPump application data_sheet
Pump application data_sheet
 
MAE
MAEMAE
MAE
 
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в Финляндии
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в ФинляндииОпыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в Финляндии
Опыт VTT в области обработки и удаления РАО – новаторские решения в Финляндии
 
Plan de empresa
Plan de empresaPlan de empresa
Plan de empresa
 
The Cost of Being a Student
The Cost of Being a StudentThe Cost of Being a Student
The Cost of Being a Student
 
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบ
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบสไลด์เกาะพีพีผลกระทบ
สไลด์เกาะพีพีผลกระทบ
 
Covadonga,pelayo
Covadonga,pelayoCovadonga,pelayo
Covadonga,pelayo
 
Jovenes en accion
Jovenes en accionJovenes en accion
Jovenes en accion
 
Grecia, Murgulet Andrei Laurentiu
Grecia, Murgulet Andrei LaurentiuGrecia, Murgulet Andrei Laurentiu
Grecia, Murgulet Andrei Laurentiu
 
Proiect Demografie Avansată - Județul Iași, Andra Radulescu
Proiect Demografie Avansată - Județul Iași, Andra RadulescuProiect Demografie Avansată - Județul Iași, Andra Radulescu
Proiect Demografie Avansată - Județul Iași, Andra Radulescu
 
جوانی کیسے گزاریں؟ Jawani Kaise Guzaren ?
جوانی کیسے گزاریں؟    Jawani  Kaise  Guzaren ?جوانی کیسے گزاریں؟    Jawani  Kaise  Guzaren ?
جوانی کیسے گزاریں؟ Jawani Kaise Guzaren ?
 
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...
Divergence optimization in nonnegative matrix factorization with spectrogram ...
 
Intensified Agriculture and its Merits and Demerits
Intensified Agriculture and its Merits and DemeritsIntensified Agriculture and its Merits and Demerits
Intensified Agriculture and its Merits and Demerits
 
L1 pengantar gambar listrik
L1 pengantar gambar listrikL1 pengantar gambar listrik
L1 pengantar gambar listrik
 
Top 10 insurance manager interview questions and answers
Top 10 insurance manager interview questions and answersTop 10 insurance manager interview questions and answers
Top 10 insurance manager interview questions and answers
 
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015
Flor de Esteban | Marketing Lab | #MSFBCN2015
 
Fe Formación Piloto profesional de drones
Fe Formación Piloto profesional de dronesFe Formación Piloto profesional de drones
Fe Formación Piloto profesional de drones
 

More from bhaskarhindinews (20)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 

Shimla news

  • 1. िसटीडायरी मायस्पेस {एसएफआई का घेराव स्थान- िवधानसभा, समय- सुबह 11 बजे संजौली कॉलेज में लगेगा इलेक्ट्रॉनिक्स नोटिस बोर्ड, नहीं लगना होगा कतार में िशमला|संजाैली कॉलेज में अब छात्रा छात्राअों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। कॉलेज प्रशासन जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बाेर्ड लगाने जा रहा है। इससें छात्र को घंटों नोटिस बोर्ड के सामने खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। इससे पहले छात्रों को काफी समय नोटिस बोर्ड के सामने खड़े होना पड़ता था, जिसके कारण पढ़ाई के लिए कम समय मिल पाता था। पहलेगुडन्यूज मेरेशहरमेंआज रामपुर {रोहडू {ठियोग िकन्नौर {कोटखाई {कुमारसैनबुधवार 18 मार्च, 2015 चैत्र, कृष्ण पक्ष-13, 2071 शिमलाभास्कर अधिकतम न्यूनतम 15.20 03.30 सूर्योदय कल सूर्यास्त आज प्रात: 06:29 सायं: 06:32 पूर्वानुमान : अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। आजकामौसम देश की आजादी से पहले लक्कड़ बाजार ऐसा दिखता था, यह फोटो हमें विवेक अरोड़ा ने भेजा है। अगर आप भी शिमला से जुड़ी कोई फोटो भास्कर में भेजना चाहते हैं तो हमें व्हॉट्स एप नंबर 8894477911 पर नाम और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो के साथ भेजंे। 845वाहनखड़ेहोंगेयलोलाइनमें पार्किंगसुविधा सर्कुलररोडसमेतकईजगहकीरब14स्थानचिह्नित, लोनिविनेदीिनगमकोमंजूरी सिटी रिपोर्टर| शिमला शिमला शहर में पार्किंग समस्या से अब आपको जूझना नहीं पड़ेगा। कार्ट रोड पर खुले स्थानों पर यलो लाइन से पार्किंग बनाने के निगम के प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए कार्ट रोड के विभिन्न स्थानों पर करीब 845 वाहनों के लिए यलो लाइन से पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा। निगम ने यलो लाइन लगाने के लिए करीब 14 स्थानों को चिह्नित कर लिया है। लोक निर्माण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अब निगम जल्द ही यलो लाइन लगाने का कार्य शुरू करेगा। तर्क दिया जा रहा है कि शहर में पार्किंग समस्या बढ़ती जा रही है। शहर में हजारों वाहन है, जबकि पार्किंग दो हजार वाहनों के लिए भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में समस्या को देखते हुए करीब दो माह पूर्व निगम ने शहर के कार्ट रोड में खुली जगहों पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव लोक निर्माण को भेजा था। जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। यहां लगेगी यलो लाइन लोकेशन-------------------------------कैपेसटी छोटा शिमला में मून होटल के समीप------------------ 60 वाहन जिलान्यायवादीसतर्कतामुख्यालयकेसमीपछोटाशिमला--- 20 वाहन गैस एजेंसी संजौली के समीप हिल साइड--------------- 200 वाहन कार्ट रोड पर संजौली चौक से बाईपास तक विभिन्न स्थानों पर-- 73 वाहन आर्मी ग्राउंड के समीप बोथ वैल में-------------------- 15 वाहन एमसीव्हीकलपार्किंगसेलौंगवुडस्थितआईजीएमसीनालेतक--- 60 वाहन लौंगबुड के समीप डंपिंग साइट पर------------------- 90 वाहन लौंगबुड टनल से हिल साइड तक-------------------- 25 वाहन पीडब्ल्यूडी रेन शैल्टर, आरकेएमवी कालेज से भरारी रोड---- 95 वाहन लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से स्नोव्यू तारा हाल स्कूल तक---- 35 वाहन पीएनटी कालोनी के आगे पहाड़ी की साइड------------- 30 वाहन होटल हॉलीडे होम से टालैंड तक-------------------- 70 वाहन आरटीओ कार्यालय के पास से सीसिल होटल तक-------- 57 वाहन बालूगंज रोड़ से जीआर मुसाफिर हाऊस तक------------ 15 वाहन कुल---------------------------------------- 845 वाहन निगम की आय बढ़ेगी कार्ट रोड पर चौड़ी जगहों पर पार्किंग व्यवस्था करने से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं नगर निगम की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। नगर निगम विभिन्न स्थानों पर अलॉट की गई इन पार्किंगों को ठेके पर देगा, जिससे उसे लाखों रुपए की आमदनी होगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर अलॉट किए जा सकते हैं। अब निगम यलो लाइन लगाने की तैयारी कर रहा है। सिटी रिपोर्टर|शिमला आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहल े दोपहर 12 बजे सभी महिलाओं वर्कर्स ने पंचायत भवन से लेकर विधानसभा तक रैली निकाली। जिसमें प्रदेश भर से आई हजारों आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने हड़ताल की और विधानसभा का घेराव किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन का एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीटू राज्य महासचिव डाॅ कश्मीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल से विधानसभा में मिला। शांडिल ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि वेतन को बढ़ाने के लिए जल्द ही कमेटी का गठन होगा। यह कमेटी तय करेगी कि कितना वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। हेल्पर्स को दो चार हजार यूनियन की मांग है कि हरियाणा की तर्ज पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 7500 रुपए और हेल्पर्स को चार हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए। यूनियन का दावा है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की पेंशन की मांग को भी प्रदेश सरकार ने मान लिया है। पेंशन के लिए राज्य सरकार एक फंड बनाएगी, जिसमें राज्य सरकार भी अंशदान करेगी और आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स भी इसमें आंशिक अंशदान करेंगी। ~7500होवेतन,मंत्रीनेबनाईकमेटी यूिनयन का दावा, इन मांगों पर सहमति िवधानसभा के बाहर प्रदर्शन| आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने रखी मांग, पंचायत भवन से िवधानसभा तक रैली में अाए विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर मंगलवारको सीटू के बैनर तले प्रदर्शन करते आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन के सदस्य। मांगेंनहींमानीतोजेल भरोआंदोलनहोगा आंगनबाड़ी वर्कर्स के यूनियन की राज्य अध्यक्ष इंदिरा ठाकुर, महासचिव सरोज शर्मा, सीटू के राज्य महासचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, वित सचिव रमाकांत मिश्रा ने रैली को संबोधित किया। इसके बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स की मीटिंग सीटू कार्यालय शिमला में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार ने एक महीने के अंदर मंत्री की ओर से िदए गए आश्वासनों पर अमल नहीं किया तो यूनियन शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल करेगी और जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। यूनियन का प्रतििधमंडल मंत्री शांडिल से िमला, मंत्री ने िदया कमेटी बनाने का अाश्वासन, कमेटी तय करेगी पगार प्रदेश भर में इस समय 72 बाल विकास परियोजनाओं की 36000 वर्कर्स और हेल्पर्स कार्य कर रहीं हैं। 65 साल में होगी सेवानिवृत्तिः सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने सेवानिवृत्त की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवानिवृति की उम्र भी 65 साल करने की स्वीकृति दे दी है। यूनियन का दावा है कि मंत्री ने उनकी इस मांग को मान लिया है। इससे पहले सेवानिवृत की आयु 60 वर्ष रखी गई थी। बैंक से नहीं होगा वेतन भुगतानः वेतन का भुगतान बैंक से न करने की मांग रखी गई, इसे भी मान लिया गया है। सुपरवाइजर की होगी भर्तीः सुपरवाइजर भर्ती की मांग को भी स्वीकार करने का आश्वासन िमला है। 250 पद भरे जाएंगे। पोषाहार पर बनेगी कमेटीः पोषाहार विभाग द्वारा दिए जाने की मांग पर विभाग के अधिकारियों व यूनियन की एक कमेटी बनाने पर सहमति बनी। इसके अलावा दसवीं पास आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए योग्य पात्र की मांग को भी स्वीकार किया है। यूिनयन ने पंचायत भवन से िवधानसभा तक रैली िनकाली। रैली के दौरान शहर में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बनी। फोटोः अजय भाटिया 36000 िशमला| प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि किस आधार पर दो देशों के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैचों को गैर व्यावसायिक श्रेणी मे रखा है। मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने सरकार की उस पॉलिसी पर हैरानी जताई, जिसमें क्रिकेट मैचों के आयोजन के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आयोजकों से खर्चा वसूला जाना हो। कोर्ट ने कहा कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के दौरान सुरक्षा खर्च में छूट देना समझ से परे है। एचपीसीए द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में करवाए गए मैचों के दौरान सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा पर खर्चे रुपए को वसूलने के लिए याचिका दायर की गई है। इस याचिका के जवाब में सरकार ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 2010 के बाद सरकारी खजाने से साढ़े छह करोड़ रुपए धर्मशाला में खर्च किए हैं। सरकार ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 2014 से पहले ऐसी कोई भी नीति नहीं बनाई गई थी जिसके तहत सुरक्षा पर खर्च को एचपीसीए से वसूला जा सके। सरकार ने 26 सितंबर 2014 को एक नीतिगत फैसला लेकर सुरक्षा खर्चे को वसूलने का प्रावधान बनाया है। इस पॉलिसी के तहत व्यवसायिक मैच जैसे आईपीएल सहित कई मैचों के आयोजन पर खर्च को वसूला जाएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों को गैर व्यवसायिक श्रैणी में रखा गया है। गैर व्यवसायिक श्रेणी में रखे मैचों को सरकार मुफ्त में सुरक्षा मुहैया करवाएगी। हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों को गैर व्यवसायिक श्रेणी में रखने के कारण पूछे हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों को गैर व्यावसायिक श्रेणीमेंरखनेकेकारणबताओ:हाईकोर्ट शिमला|आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू के एक और मरीज ने सोमवार रात दम तोड़ दिया। इसमें संगड़ाह के रहने वाली 25 वर्षीय युवती की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। िवस्तृत पेज 3 पर स्वाइनफ्लूसेएकऔरमौत,प्रदेशमें अांकड़ापहुंचा20 अपराजिता-अंगद को अाशीर्वाद मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह ने बेटी अपराजिता की शादी अंगद से होने के बाद रामपुर में मंगलवार को धाम को अायोजन िकया। इस मौके दांप्तय जीवन में बंधे अपराजिता और अंगद को अाशीर्वाद देने के िलए राजघरानों के साथ अन्य लोग भी पहुंचे। स्टेज में वर-वधु के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह पत्नी प्रतिभा के साथ। इस मौके पर उनकी पहली पत्नी रतना की बेटी मीनाक्षी अपनी बेटी नंदिता के साथ (अंगद के पीछे) और कंवर राजपाल िसंह पत्नी रमीला के साथ (अपराजिता के पीछे)। विस्तृत पेज 5 पर भास्कर न्यूज| शिमला लैपटॉप का इंतजार कर रहे मेधावी छात्रों के िलए राहत भरी खबर है। मेधावी छात्रों को जल्द ही लैपटॉप दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने इसकी खरीद शुरू कर दी है। लैपटॉप एसर कंपनी से खरीदे जाएंगे। प्रति लैपटॉप की कीमत 22 हजार रुपए आएगी। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन की ओर से किए टेंडर में 4 कंपनियां आईं। तकनीकी बिड में दो ही शामिल हुईं। निगम ने शिक्षा विभाग स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च से पहले लैपटॉप सप्लाई कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग डिप्टी डायरेक्टर के माध्यम से लैपटॉप टॉपर छात्रों को देगा। उच्च शिक्षा निदेशक डा. एसबी सेखरी ने माना कि टॉपर्स के लिए लैपटॉप खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन शिक्षा विभाग के अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को भी लैपटॉप खरीदेगा। ग्रामीण विकास विभाग ने भी 1150 पंचायतों को कंप्यूटर देने के लिए आर्डर इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन को दिया है। लैपटॉप का ऑर्डर करीब 22 करोड़ और कंप्यूटरों का आर्डर 4 करोड़ रुपये का है। सरकार ने सभी 3243 पंचायतों को कंप्यूटर देने हैं। लेकिन पिछले साल केवल 1650 पंचायतों को ही दिए गए थे। ये आर्डर करीब 4 करोड़ रुपये का है। ये कंप्यूटर आने के बाद भी अप्रैल महीने में ही इनका आवंटन शुरू हो जाएगा। छात्रों को लैपटॉप देने की प्रक्रिया शुरू एसर कंपनी को मिला टेंडर, िबड में शािमल हुई थी चार कंपनियां, 31 मार्च से पहले होगी सप्लाई एक लैपटॉप की कीमत 22 हजार तक होगी, पंचायतों के लिए भी खरीदे जाएंगे लैपटॉप दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर छात्रों को पिछले साल 7 फरवरी को बजट में मुख्यमंत्री ने लैपटॉप देने की घोषणा की थी। राजीव गांधी डिजिटल योजना के तहत यह लैपटॉप दिए जाने हैं। शिक्षा विभाग समय पर इस बारे में प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया। रीडर्स इम्पैक्ट 7 फरवरी 2014 के बजट में की थी घोषणा 17 मार्च 2015 शिमला|शहर में ही स्कूलों की हालत इतनी खस्ता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के कैसी होगी। संजौली के साथ लगते ढींगूधार का प्राइमरी स्कूल गिरने की कगार पर है। स्कूल का एक हिस्सा कभी भी गिर सकता है, इसके बावजूद भी यहां कक्षाएं सुचारू रूप से जारी हंै। हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षा विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। स्कूल प्रबंधन ने इसके बारे में विभाग को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विस्तृत पेज 3 पर जानजोखिममेंडालकरकक्षातकपहुंचेरहेछात्र