SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
दैिनकभास्कर, जालंधर
पंजाबफ्रंटपेज
फिरोजपुर-गोल्डन टेंपल रेल रिजर्वेशन
सेंटर से टिकट दलाल पकड़ा, गया जेल
आरपीएफ ने एक दलाल को पकड़ा है। सीनियर डीसीएम
रोशन सिंह ने बताया सोमवार सुबह अमृतसर के गोल्डन
टेंपल रिजर्वेशन सेंटर पर दबिश देकर हरभजन सिंह
क्लर्क से टिकट बुक करवा रहे दलाल को हिरासत में
लिया गया। आरोपी की पहचान जतिन्द्र पुत्र बिशन दास
निवासी जगतपुरी लुधियाना के रूप में हुई है। सीनियर
डीसीएम ने बताया कि आरोपी से अमृतसर-नई दिल्ली
स्वर्ण शताब्दी के कोच नंबर 4 की सीट नंबर 11, 12,
16 व 17 की कन्फर्म टिकट बरामद की गई।
पठानकोट- पूर्व मंत्री मास्टर की कार के
चारों पहियों की पुलिस ने निकाली हवा
गलत जगह कार खड़ी करने पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहनलाल
की कार की पुलिस कर्मियों ने हवा निकाल दी। मास्टर ने
इसे भेदभावपूर्ण बताया। कुछ महीने पहले कालीमाता मंदिर
के पास मास्टर से तत्कालीन ट्रैफिक इंचार्ज सुखजिंद्र सिंह
की कहा-सुनी हो गई थी। उन्होंने इसे उसी का परिणाम
बताया। ने कहा, उनके बेटे डॉ. पुनीत बच्चों के साथ लेकर
स्कूल यूनीफॉर्म खरीदने गए गांधी चौक के पास पार्क कर
दी। उनकी कार से पीछे और आगे भी कारें थीं लेकिन
पुलिस ने जान-बूझकर उन्हीं की कार के चारों टायरों
की हवा निकाली दी। मास्टर मौके पर पहुंचे। एसएचओ
सुखजिंद्र सिंह भी गए और कहा कि कार ट्रैफिक में बाधा
बन रही थी।
तरनतारन- घुसपैठ करते तीन विदेशी
पकड़े, 3 देशों की करंसी बरामद
बीएसएफ की 191 बटालियन ने घुसपैठ करते तीन विदेशी
नागरिकों को काबू किया है। इसमें दो पाकिस्तानी युवक
तथा एक बांग्लादेशी महिला शामिल हैं। इनसे 2,430
रुपए भारतीय करंसी, 14,300 रुपए पाकिस्तानी करंसी,
1,000 रुपए की बांग्लादेशी करंसी, एक मोबाइल, एक
सिम बरामद किया गया है। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजू
राम ने बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ. नाजर मुहम्मद
सफदर, मुहम्मद नाजर जिला व अमीना खातून पत्नी अंजुम
हसन निवासी ठाकर गाऊ बांग्लादेश के रूप में हुई है।
बरनाला- वक्फ बोर्ड की जमीन पर
कब्जे को लेकर झड़प, चार सीरियस
कस्बा हंडियाया में मंगलवार देर शाम को वक्फ बोर्ड की
जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई।
झड़प में दोनों गुटों के चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
हो गए। पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर हंडियाया
के अमर सिंह, सुक्खा सिंह और मुस्लिम भाईचारा
वेलफेयर हलका बरनाला के प्रधान हाजी बीरबल खां
व उनका भाईचारा दोनों अपना-अपना कब्जा बता रहे
हैं। मंगलवार शाम दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दोनों
गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया।
बरनाला- पुिलस वालों को पीटने वाले
निहंगों पर इरादा-ए-कत्ल का केस
सेखा फाटक के पास दो पुलिस कर्मियों की पिटाई करने
वाले आरोपी दो निहंगों पर पुलिस ने इरादा-ए-कत्ल का
मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया।
डीएसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया, आरोपी निहंग
खड़क सिंह निवासी बरनाला और मनप्रीत सिंह निवासी
जंडसिहां (जालंधर) के खिलाफ बरनाला निवासी
घायल गुरदीप सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया
है। दोनों आरोपियों ने गुरदीप सिंह से मारपीट कर उस
पर जानलेवा हमला किया। उससे मोबाइल व नकदी भी
छीनी। इसके अलावा आरोपियों ने पुिलस कर्मियों से
मारपीट की और वायरलेस सेट भी तोड़ दिया था।
कलानौर- आशीर्वाद लेने के बहाने पहुंचे
डेरा मुखी के पास, गोली मारकर भागे
सरकारी नौकरी ज्वाइन करने से पहले आशीर्वाद लेने
आए बाइक सवार युवकों नेे गांव रूड़ियाणा स्थित पंचवटी
बेला डेरे के मुखी को सोमवार रात गोली मार दी। गंभीर
जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया
है। एसएसपी गुरप्रीत तूर ने दावा किया है कि अहम सुराग
मिले हैं। पुलिस ने अनजान हमलावरों के खिलाफ केस
दर्ज किया है।
मामलागड़बड़है
स्टेटब्रीफ
बुधवार, 1 अप्रैल, 2015
जेल में ये करते हैं नशा तस्करी, पकड़ लो
एककोशिशयहभी सबदाभलाह्यूमेनिटीक्लबनेकेंद्रीयजेलकेबाहर,चौकोंमेंलगाएतस्करोंकेनामवालेहोर्डिंग्स
भास्कर न्यूज | गुरदासपुर
सब दा भला ह्यूमेनिटी क्लब एंड एक्शन
अगेंस्ट ड्रग्स कमेटी ने मंगलवार को यहां
मुख्य चौकों में नशे का कारोबार करने वालों
के होर्डिंग्स लगवा दिए। कमेटी के संचालक
नवतेज सिंह गुग्गू ने साथियों के साथ केंद्रीय
जेल के बाहर खुद जेल के बाहर नशा बेचने
वालों के नाम लिखा होर्डिंग लगाया। दस
दिन पहले कमेटी ने बटाला में नशा तस्करों
के नाम लिखे होर्डिंग्स लगाया था। कॉलेज
रोड चौक, लाइब्रेरी चौक, डाकखाना चौक,
जहाज चौक आदि में होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
सोमवार देर रात शहर भर में होर्डिंग्स लगाए
गए। होर्डिंग्स में लोगों के नाम और पते तक
लिखे गए हैं। कमेटी का आरोप है कि ये सभी
लोग नशा बेचते हैं। होर्डिंग्स पर करीब 23
लोगों के नाम और पते लिखे गए हैं।
नशे तस्करी रोकना उद्देश्य: गुग्गू
गुग्गू ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य नशे
की तस्करी को रोकना है। बटाला में होर्डिंग्स
लगाने का अच्छा रिस्पांस सामने आया था। वहां
पर जिन लोगों के नाम होर्डिंग्स पर लिखे गए
थे, उनमें से कुछ उनके पास आए और आगे
से ऐसा न करने का विश्वास दिलाया। नशा
तस्करों को अहसास कराया जा रहा है कि वे
जो कुछ कर रहे हैं उसमें प्रदेश का नुकसान
है। गुग्गू ने कहा कि उनकी संस्था का नंबर
ऑनलाइन है। उनके पास ऐसी बुजुर्ग महिलाओं
के फोन आए हैं, जिन्होंने बताया है कि जेल
में बंद उनके परिजन पैसों की मांग करते हैं
ताकि नशा खरीद सकें। उन्होंने आरोप लगाया,
जेल प्रशासन धंधे को आसानी से रोक सकता
है, लेकिन वह खुद ही इसमें कहीं न कहीं
शामिल है।
जेल में नशा नहीं बिकता, कमेटी के आरोप बेबुनियाद: सिद्धू
उधर, जेल सुपरिंटेंडेंट
डीके सिद्धू का कहना
है कि सभी आरोप पूरी
तरह से बेबुनियाद हैं।
जेल में किसी तरह का
कोई नशा नहीं बिकता।
जेल के सामने होर्डिंग्स
लगाने वालों के खिलाफ
एसएसपी को शिकायत
कर कार्रवाई की मांग
की जाएगी। बटाला में
लगे होर्डिंग्स में कमेटी के
सदस्यों में मनजोत मोती
का नाम लिखा गया था। उसे 26 मार्च को
एनडीपीएस एक्ट के मामले में दस साल की
कैद हो चुकी है। उसका भाई अजमेर सिंह
को भी दस की कैद की सजा हुई है।
केंद्रीय जेल के सामने होर्डिंग लगाते कमेटी के संचालक नवतेज
सिंह गुग्गू।
बरनाला परिवार ने लौंगोवाल
से निजी फायदे उठाए : सीएम
पुनीत गर्ग | संगरूर
पंजाब सरकार को भी नहीं मालूम
कि बारिश से पंजाब के बर्बाद हो
चुके किसानों को मुआवजा कब तक
मिलेगा। ये संकेत सीएम परकाश सिंह
बादल के जवाब से मिला।
बेनड़ा गांव में अकाली उम्मीदवार
गोबिंद सिंह लौंगोवाल के प्रचार के लिए
पहुंचे बादल ने कहा कि मुआवजा केंद्र
से आना है। लेकिन कब तक मिलेगा इस
संबंधी केंद्र से बात की जाएगी। उन्होंने
कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 15
हजार मुआवजा मिलना चाहिए। पद्म
विभूषण का सम्मान मिलने पर बादल ने
कहा कि यह उनका नहीं बल्कि लोगों का
सम्मान है। लोगों के प्यार की बदौलत ही
यह सम्मान मिला है। कांग्रेस की आपसी
गुटबाजी संबंधी बादल ने कहा कि एह
ओहनां दा कम है मैं कुछ नहीं कैहणा।
असीं तां अपणी गल्ल लोकां विच रखणी
ऐ। न किसे दी निंदेया न किसे दे खिलाफ
क्योंकि अजकल लोक सयाणे ने,
समझाउण दी लोड़ नहीं, सब समझ जांदे
ने। वह लोक विरोधी कांग्रेस या निजी
हितों की खातिर दल बदलने वालों को
मुंह नहीं लगाएंगे।
किसानों को मुआवजा कब
मिलेगा नहीं पता: बादलसीएम ने कहा-मुआवजे को
लेकर केंद्र से करेंगे बात
संगरूर | कान्ट्रैक्ट कर्मियों की छंटनी रोकने
व कर्मियों को रेगुलर करने संबंधी पावरकॉम
व ट्रांसको कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब
की बैठक हुई। यूनियन के प्रधान मालविंदर
सिंह सोढ़ी व महासचिव प्रदीप सिंह सिद्धू ने
कहा कि कारपोरेशन में पिछले 18 साल से
काम कर रहे मीटर रीडरों, बिल वितरकों व
कैशियरों को अभी तक रेगुलर नहीं किया है।
उन्होंने कहा यदि जल्द कान्ट्रैक्ट कर्मियों
की मांगें न मानी गई तो इसका खामियाजा
सरकार को धूरी उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा।
मुलाजिमों ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर राज्य सचिव बलजिंदर सिंह,
कैशियर मलकीत बरनाला, राज्य उप प्रधान
लखवीर सिंह कोटकपुरा, राज्य कमेटी
सदस्य सुरजीत सिंह, दलवीर सिंह, गगन
धूरी, बलजीत सिंह धूरी मौजूद थे।
कांट्रैक्टकर्मियोंनेकहा,पक्का
करोवरनाचुनावकाबायकॉट
धूरी में मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल लोगों को संबोधित करते हुए।
धूरी | बादल ने मंगलवार को धूरी
उपचुनाव में उम्मीदवार भाई गोबिंद सिंह
लौंगोवाल के हक में बेनड़ा, मानवालां,
धूरी, हरचंदपुरा, रजिंदरापुरी (रंचना),
भसौड़ और बनभौरी में रैलियां कीं। उन्होंने
कहा कि बरनाला परिवार ने पूरी उम्र संत
हरचंद सिंह लौंगोवाल का नाम अपने
निजी फायदों के लिए इस्तेमाल किया है।
उन्होंने भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल को
संत लौंगो का वारिस बताते हुए बरनाला
परिवार पर उनके विरुद्ध चुनाव लड़ने
पर पीठ में छुरा घोंपने जैसा कदम करार
दिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ.
दलजीत सिंह चीमा, परमिंदर सिंह ढींडसा,
विधायक परगट सिंह, मनप्रीत सिंह
अय्याली और इकबाल झूंदा मौजूद थे।
भाजपा मंत्री व लोकल लीडर गायब रहे।
आरोपियों के पासपोर्ट सील कराए
मंडी गोबिंदगढ़ | इंडस्ट्रियलिस्ट राजेश
गुप्ता सुसाइड केस के आरोपियों के
विदेश भागने के रास्ते पुलिस ने बंद
करवा दिए हैं। हालांकि इस बीच पता
चला है कि सिर्फ भांबरी के पास ही
पासपोर्ट है। आरोपी ईटीओ विश्वजीत
भंगू, अकाली लीडर व पूर्व कौंसलर
सुखविंदर सिंह भांबरी, संदीप व
सुरिंदर की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस
ने पासपोर्ट सील करवाए हैं। पुलिस ने
इन लोगों की डिटेल सभी एयरपोर्ट पर
भिजवाई है। एसआई कुलविंदर सिंह ने
कहा, ईटीओ व अन्य लोगों को गिरफ्तार
करने के लिए लगातार रेड की जा रही
है। एसएसपी रंधावा द्वारा दो बार मांगी
मोहलत खत्म हो चुकी है, जिस वजह से
राजेश की फैमिली ने पुलिस की कार्रवाई
पर सवाल उठाए हैं। राजेश की पत्नी
तनु गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस
राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं
कर रही।
राजेश गुप्ता
सुसाइडकेस
तहसीलदार, पटवारी समेत
चार को 4 साल की कैद
अमृतसर| मलेशिया में रहते एनआरआई
परिवार की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री
तैयार करने वाले तहसीलदार गरीब
सिंह, पटवारी हरभजन सिंह, गांव
उदोनंगल निवासी बच्चन सिंह और
सविंद्र सिंह को जज एसएस साहनी
की अदालत ने चार-चार साल कैद
की सजा सुनाई है। सभी को जेल भेज
दिया है।
विजिलेंस के पास शिकायत आई थी
कि गांव उदोनंगल में प्रेम सिंह का परिवार
रहता था। जो 1958 में मलेशिया चला
गया। प्रेम के परिवार को कोई भी सदस्य
बाद में भारत नहीं आया। प्रेम की गांव
में 16 कनाल 18 मरले जमीन है। जो
उनके रिश्तेदार बच्चन सिंह और सविंद्र
सिंह की देखरेख में थी। 1992 में प्रेम
की मौत हो गई। इसके बाद सविंद्र और
बच्चन ने जमीन पर कब्जे की योजना
बनाई। पटवारी हरभजन पैसे लेकर
काम के लिए तैयार हो गया। तहसीलदार
गरीब सिंह ने उसकी मदद की।
फाजिल्का | एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार 16वें दिन भी जारी रही। मुलाजिमों ने कहा, जरूरत पड़ी तो संघर्ष को
बड़ा करेंगे। इस बीच बठिंडा में मुलाजिमों ने वर्क सस्पेंड रख कर सिविल अस्पताल परिसर में धरना दिया और खून से एक लेटर
लिखकर सरकार को लिखा। गायत्री महाजन ने कहा, ऐसा लेटर सेहत विभाग को भी भेजेगी।  -विक्रम
हड़ताल का 16वां दिन, सीएम को खून से लिखा लेटर
अमृतसर | जस्सी मुझ में जिंदा है, मेरे बच्चों में जिंदा है। उस हर इंसान में जिंदा है, जो सरबजीत सिंह राजू जैसे लोगों से दुखी है। आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ूंगी और आरोपियों को
सजा दिलवा कर पति को श्रद्धांजलि दूंगी। यह बात केबल ऑपरेटर जसविंदर सिंह जस्सी की पत्नी बलबीर कौर ने कही। उन्होंने परिवार और इलाके के लोगों के साथ मंगलवार
शाम को हाल गेट से जलियांवाला बाग तक के बाहर जस्सी की आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। मार्च से पहले सैकडों लोगों ने हाल गेट के बाहर बैठ कर धरना लगा
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इससे जाम लग गया जो आधे घंटे बाद हटाया गया।  -संजय वालिया
केबल ऑपरेटर की बीवी बोली-मरते दम तक
लड़ूंगी, जस्सी की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी
केबल सेक्स स्कैंडल
: गवाह की मौत के
खिलाफ जुटे लोग
डॉक्टर दूसरे मरीज की दवा खिलाता
रहा, पूर्व सरपंच की किडनी खराब
भास्कर न्यूज | सुनाम
डॉक्टर अतुल, वीनू गोपाल
अल्ट्रासाउंड पर पूर्व सरपंच ने
गलत दवा खिलाकर उसकी किडनी
खराब करने का आरोप लगाया है।
उसने कहा, डॉक्टर ने नेपाल से दवा
मंगाकर ठीक करने का दावा किया
था जबिक वह और बीमार हो गया।
इसकी शिकायत उसने सीएम, डिप्टी
सीएम, सिविल सर्जन को कर दी है।
वहीं डॉक्टर अतुल का कहना है वे
ऐसी किसी तरह की दवा नहीं देते हैं।
किडनी खराब होने की रिपोर्ट किसी
अन्य करम सिंह की थी, जो गलती से
पूर्व सरपंच करम सिंह को थमा दी थी।
किडनीछोटीबताकियाइलाज|शहीद ऊधम
सिंह नगर के कर्म सिंह ने बताया, पुरानी
सब्डी मंडी के वीनू गोपाल अल्ट्रासाउंड
सेंटर से स्कैन करवाया। डॉक्टर ने बताया
कि उसकी एक किडनी छोटी है। वह
कोर्स करें तो किडनी बड़ी हो जाएगी।
दवा नेपाल से लाई जाएगी और इसका
25 हजार प्रति माह खर्च आएगा। सरपंच
ने बताया कि दवा के लिए उसने अपनी
जमीन बेच दी। लेकिन 6 महीने दवा लेने
के बाद उसका पेट बढ़ने लगा। फिर स्कैन
कर कहा कि उसकी दूसरी किडनी बन गई
है। तकलीफ बढ़ने पर दूसरे सेंटर से स्कैन
करवाया तो पता चला मर्ज बढ़ गया है।
पीड़ित ने बादल को
शिकायत की, डॉक्टर ने
मानी गलती
एईटीसी ऑडिटर पर बिना जॉइनिंग
9 महीनों से सैलरी लेने का आरोप
भास्कर न्यूज | पटियाला
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का
एईटीसी सीनियर ऑडिटर 9 महीने से
पटियाला डिवीजन ऑफिस में जॉइन नहीं
कर रहा है, जबकि हर महीने सैलरी ले
रहा है।
बरनाला में बतौर एईटीसी तैनात
सलिन वालिया का जुलाई 2014 में
एईटीसी सीनियर ऑडिटर पटियाला
डिवीजन में ट्रांसफर हुआ था। 9 महीने
से वालिया ने अपने ऑफिस में जॉइन
नहीं किया और हर महीने सैलरी ले रहे
हैं। इस वजह से जिला ऑफिस समेत
बाकी जगहों पर इस बात की चर्चा है कि
जब सलिन ने अपनी जगह पर जॉइन
ही नहीं किया तो वह किस बात की
सैलरी ले रहे हैं। इस बारे जब एईटीसी
जिला लाजपाल जाखड़ से बात की गई
तो उन्होंने बताया कि 9 महीने पहले
सलिन का ट्रांसफर यहां हुआ है, लेकिन
उन्हें कभी ऑफिस में नहीं देखा। वहीं
वालिया ने कहा कि जरूरी नहीं कि सीट
पर बैठकर ही काम किया जाए।
चंडीगढ़ | मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन
डेवलपमेंट ने यूटी चंडीगढ़ प्रशासन
व पड़ोसी राज्यों से कहा है कि
हिमाचल प्रदेश और पंजाब की तरफ
से दिल्ली को जाने वाले ट्रैफिक को
डायवर्ट किया जाए। दिल्ली की तरफ
निकलने वाली गाड़ियों को चंडीगढ़
के बीच से होकर न निकलना पड़े,
इसके लिए मोहाली की तरफ से
अंबाला-दिल्ली हाईवे के लिए नया
रोड प्लान करने के निर्देश मिनिस्ट्री
की तरफ से दिए गए हैं। हाल ही में
हुई रीजनल प्लानिंग पर मीटिंग के
दौरान चंडीगढ़ में बढ़ रहे ट्रैफिक को
लेकर चर्चा की गई थी।
पड़ोसी राज्यों से चंडीगढ़ के
अफसर एलिवेटेड रोड को लेकर
मीटिंग करेंगे। फिलहाल जो मीटिंग
दिल्ली में हुई थी, उसमें प्लानिंग की
गई है कि कीरतपुर-रोपड़ की तरफ से
आने वाले रोड जिस पर हिमाचल की
गाड़ियां भी आती हैं, उसको बद्दी और
मुल्लांपुर वाले रोड से जवॉइंट कर फिर
मोहाली की तरफ से सीधा जीरकपुर या
इससे आगे लिंक किया जाए। लेकिन
ये सॉल्यूशन अभी सिर्फ चर्चा तक ही
सीमित रहा है।
पंजाब का ट्रैफिक
चंडीगढ़ से बाहर से
निकालने की तैयारी
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
सड़क हादसे में तीन साल के भवेश
के सिर से मां का साया उठ गया। बच्चे
के पिता भी इस गम में दिल की बीमारी
लगने से चल बसे। बच्चे के चाचा ने उसे
नकोदर में एक आश्रम में देखभाल के
लिए छोड़ दिया।
इस मामले में एडीशनल डिस्ट्रिक्ट
एंड सेशंस जज केके करीर की अदालत
ने एमएसीटी केस में मां की मौत के
क्लेम के तौर पर 17 लाख 7 हजार रुपए
अवाॅर्ड किए हैं। अदालत ने यह रकम
एफडी के रूप में जमा कराई है। बच्चे
को यह रकम बालिग होने पर दी जाएगी।
2 अक्टूबर 2011 को मनीमाजरा
के शास्त्री नगर में रहने वाली बच्चे
भवेश की मां पिंकी (26) अपने पति
कन्हैया लाल के साथ आईटी पार्क लाइट
प्वाइंट से गुजर रही थी। पीछे से आ रही
बुलेरो गाड़ी ने उसे हिट किया। हादसे में
पिंकी के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे
जीएमसीएच सेक्टर-32 लाया गया। यहां
से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
यहां पर पिंकी पौने दो माह तक बेहोश
रही। 24 दिसंबर 2011 को उसकी इलाज
के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसका
पति कन्हैया लाल पत्नी की मौत के सदमे
में दिल की बीमारी का शिकार हो गया।
दिल का दौरा पड़ने के चलते 29 दिसंबर
2012 को उसकी भी मौत हो गई। उसके
बाद भवेश का पालन पोषण करने वाला
उसका चाचा विजय कुमार तिवारी बचा
था। चूंकि उसकी भी अभी शादी नहीं हुई
इसलिए उसने बच्चे को नकोदर के एक
आश्रम में देखभाल के लिए भेज दिया था।
हादसे में मां गुजर गई, सदमे में
पिता, 3 साल के बच्चे के नाम
17 लाख की एफडी के आदेश
ज्यादा मुआवजे के लिए
हाईकोर्ट जाएंगे
एडवोकेट ठाकुर करतार सिंह ने बताया
कि चूंकि बच्चा छोटा है उसकी देखरेख
करने वाला सिर्फ उसका चाचा ही है। ऐसे में
उन्होंने अदालत से 50 लाख रुपए मुआवजे
की मांग की थी। चाचा विजय कुमार तिवारी
मुआवजे में बढ़ोतरी के लिए पंजाब एंड
हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे।
9वीं में फेल होने पर स्टूडेंट
ने फंदा लगाकर दी जान
लुधियाना | नौवीं क्लास में फेल होने पर
डाबा के गुरु नानक नगर गली नंबर 5
के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर जान दे दी।
16 साल का रंजन मां के साथ रहता
था। वह यहां कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल का
स्टूडेंट था। सोमवार को ही रंजन का
रिजल्ट आया और इसके बाद से वह
परेशान था। मां निशा ने बताया कि,
वह दस साल से यहां रहती है। उसके
पति अनिल बिहार में रहते हैं। शाम को
मार्केट से लौटी तो रंजन का कमरा बंद
मिला। काफी देर तक वह कमरे से नहीं
निकला तो लोगों की मदद से कुंडी
तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर रंजन
फंदे से लटका दिखा।
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
पंजाब एंड हरियाणा हाईकाेर्ट ने मंगलवार
देर रात पंजाब के 52 और हरियाणा के
39 जजों का तबादला कर दिया। चंडीगढ़
में तैनात कई जजों के तबादले भी कर
दिए। हालांकि इन तबादलों को रूटीन
ट्रांसफर ही बताया जा रहा है, लेकिन कई
ऐसे जजों के तबादले हुए हैं जो अहम
केस देख रहे थे। चंडीगढ़ से जिनका
तबादला किया गया है उनमें पंजाब से
आए 5 जज शामिल हैं। सीबीआई कोर्ट
के स्पेशल जज विमल कुमार, एडिशनल
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज शालिनी सिंह
नागपाल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस
जज केके करीर का भी तबादला किया
गया है। बताया गया कि जिन जजों का
तबादला हुआ है, उनमें से अधिकांश का
3 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका था।
सीजेएम के भी तबादले इसी
हफ्ते : चर्चा है कि चीफ ज्यूडिशियल
मजिस्ट्रेट के तबादले भी इसी हफ्ते होने
के आसार हैं।
इनके हुए हैं तबादले
पंजाब के 52 जजों का तबादला
केके करीर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड
सेशंस जज- चंडीगढ़ से होशियारपुर,
मुनीष सिंघल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड
सेशंस जज- चंडीगढ़ से शहीद भगत सिंह
नगर, शतीन गोयल, सीजेएम- चंडीगढ़
से संगरूर, अमरिंदर सिंह शेरगिल,
सीजेएम- चंडीगढ़ से तरनतारन।

More Related Content

Viewers also liked

2.2 catalogue-rail-htmlwire
2.2 catalogue-rail-htmlwire2.2 catalogue-rail-htmlwire
2.2 catalogue-rail-htmlwireSneha Singh
 
Ppp showcase w: references
Ppp showcase w: referencesPpp showcase w: references
Ppp showcase w: referencesJmitchellkyle
 
Snowfall map as of monday, 03182013
Snowfall map as of monday, 03182013Snowfall map as of monday, 03182013
Snowfall map as of monday, 03182013Tim Jenkins
 
JulyMeetingMinutes.docx
JulyMeetingMinutes.docxJulyMeetingMinutes.docx
JulyMeetingMinutes.docxEthan Reiniger
 
Libro ABC
Libro ABCLibro ABC
Libro ABCdari16
 
Learning objectives
Learning objectivesLearning objectives
Learning objectivesrafaelcef3
 
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour OperatorMarco Meneghetti
 
Mapa Conceptual Blog Para el Aprendizaje
Mapa Conceptual Blog Para el AprendizajeMapa Conceptual Blog Para el Aprendizaje
Mapa Conceptual Blog Para el Aprendizajefranpa28
 
Skuteczny email marketing B2B
Skuteczny email marketing B2BSkuteczny email marketing B2B
Skuteczny email marketing B2BGetResponsePL
 
Prestação de contas
Prestação de contasPrestação de contas
Prestação de contasafraniosoares
 
4 presentacion macroproceso sectorial
4 presentacion macroproceso sectorial4 presentacion macroproceso sectorial
4 presentacion macroproceso sectorialdaalvale
 
Plan para el telefono
Plan para el telefonoPlan para el telefono
Plan para el telefonoLuis Sanchez
 
Discapacidad!!!
Discapacidad!!!Discapacidad!!!
Discapacidad!!!navarro24
 

Viewers also liked (20)

Alard4
Alard4Alard4
Alard4
 
2.2 catalogue-rail-htmlwire
2.2 catalogue-rail-htmlwire2.2 catalogue-rail-htmlwire
2.2 catalogue-rail-htmlwire
 
Ppp showcase w: references
Ppp showcase w: referencesPpp showcase w: references
Ppp showcase w: references
 
Cynthia Harris 2015
Cynthia Harris 2015Cynthia Harris 2015
Cynthia Harris 2015
 
Snowfall map as of monday, 03182013
Snowfall map as of monday, 03182013Snowfall map as of monday, 03182013
Snowfall map as of monday, 03182013
 
JulyMeetingMinutes.docx
JulyMeetingMinutes.docxJulyMeetingMinutes.docx
JulyMeetingMinutes.docx
 
LMS
LMSLMS
LMS
 
Libro ABC
Libro ABCLibro ABC
Libro ABC
 
Learning objectives
Learning objectivesLearning objectives
Learning objectives
 
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator
#Lamiaturchia2015 by Combotour Tour Operator
 
Mapa Conceptual Blog Para el Aprendizaje
Mapa Conceptual Blog Para el AprendizajeMapa Conceptual Blog Para el Aprendizaje
Mapa Conceptual Blog Para el Aprendizaje
 
Skuteczny email marketing B2B
Skuteczny email marketing B2BSkuteczny email marketing B2B
Skuteczny email marketing B2B
 
Pochemy valdek
Pochemy valdekPochemy valdek
Pochemy valdek
 
Prestação de contas
Prestação de contasPrestação de contas
Prestação de contas
 
4 presentacion macroproceso sectorial
4 presentacion macroproceso sectorial4 presentacion macroproceso sectorial
4 presentacion macroproceso sectorial
 
Quién se ha llevado mi queso
Quién se ha llevado mi quesoQuién se ha llevado mi queso
Quién se ha llevado mi queso
 
Plan para el telefono
Plan para el telefonoPlan para el telefono
Plan para el telefono
 
Trab..que es blok
Trab..que es blokTrab..que es blok
Trab..que es blok
 
Discapacidad!!!
Discapacidad!!!Discapacidad!!!
Discapacidad!!!
 
Guide hs-blanchiment
Guide hs-blanchimentGuide hs-blanchiment
Guide hs-blanchiment
 

More from bhaskarhindinews (20)

rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 

Punajb news

  • 1. दैिनकभास्कर, जालंधर पंजाबफ्रंटपेज फिरोजपुर-गोल्डन टेंपल रेल रिजर्वेशन सेंटर से टिकट दलाल पकड़ा, गया जेल आरपीएफ ने एक दलाल को पकड़ा है। सीनियर डीसीएम रोशन सिंह ने बताया सोमवार सुबह अमृतसर के गोल्डन टेंपल रिजर्वेशन सेंटर पर दबिश देकर हरभजन सिंह क्लर्क से टिकट बुक करवा रहे दलाल को हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान जतिन्द्र पुत्र बिशन दास निवासी जगतपुरी लुधियाना के रूप में हुई है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि आरोपी से अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी के कोच नंबर 4 की सीट नंबर 11, 12, 16 व 17 की कन्फर्म टिकट बरामद की गई। पठानकोट- पूर्व मंत्री मास्टर की कार के चारों पहियों की पुलिस ने निकाली हवा गलत जगह कार खड़ी करने पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहनलाल की कार की पुलिस कर्मियों ने हवा निकाल दी। मास्टर ने इसे भेदभावपूर्ण बताया। कुछ महीने पहले कालीमाता मंदिर के पास मास्टर से तत्कालीन ट्रैफिक इंचार्ज सुखजिंद्र सिंह की कहा-सुनी हो गई थी। उन्होंने इसे उसी का परिणाम बताया। ने कहा, उनके बेटे डॉ. पुनीत बच्चों के साथ लेकर स्कूल यूनीफॉर्म खरीदने गए गांधी चौक के पास पार्क कर दी। उनकी कार से पीछे और आगे भी कारें थीं लेकिन पुलिस ने जान-बूझकर उन्हीं की कार के चारों टायरों की हवा निकाली दी। मास्टर मौके पर पहुंचे। एसएचओ सुखजिंद्र सिंह भी गए और कहा कि कार ट्रैफिक में बाधा बन रही थी। तरनतारन- घुसपैठ करते तीन विदेशी पकड़े, 3 देशों की करंसी बरामद बीएसएफ की 191 बटालियन ने घुसपैठ करते तीन विदेशी नागरिकों को काबू किया है। इसमें दो पाकिस्तानी युवक तथा एक बांग्लादेशी महिला शामिल हैं। इनसे 2,430 रुपए भारतीय करंसी, 14,300 रुपए पाकिस्तानी करंसी, 1,000 रुपए की बांग्लादेशी करंसी, एक मोबाइल, एक सिम बरामद किया गया है। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजू राम ने बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ. नाजर मुहम्मद सफदर, मुहम्मद नाजर जिला व अमीना खातून पत्नी अंजुम हसन निवासी ठाकर गाऊ बांग्लादेश के रूप में हुई है। बरनाला- वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे को लेकर झड़प, चार सीरियस कस्बा हंडियाया में मंगलवार देर शाम को वक्फ बोर्ड की जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। झड़प में दोनों गुटों के चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर हंडियाया के अमर सिंह, सुक्खा सिंह और मुस्लिम भाईचारा वेलफेयर हलका बरनाला के प्रधान हाजी बीरबल खां व उनका भाईचारा दोनों अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं। मंगलवार शाम दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। बरनाला- पुिलस वालों को पीटने वाले निहंगों पर इरादा-ए-कत्ल का केस सेखा फाटक के पास दो पुलिस कर्मियों की पिटाई करने वाले आरोपी दो निहंगों पर पुलिस ने इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया। डीएसपी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया, आरोपी निहंग खड़क सिंह निवासी बरनाला और मनप्रीत सिंह निवासी जंडसिहां (जालंधर) के खिलाफ बरनाला निवासी घायल गुरदीप सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों ने गुरदीप सिंह से मारपीट कर उस पर जानलेवा हमला किया। उससे मोबाइल व नकदी भी छीनी। इसके अलावा आरोपियों ने पुिलस कर्मियों से मारपीट की और वायरलेस सेट भी तोड़ दिया था। कलानौर- आशीर्वाद लेने के बहाने पहुंचे डेरा मुखी के पास, गोली मारकर भागे सरकारी नौकरी ज्वाइन करने से पहले आशीर्वाद लेने आए बाइक सवार युवकों नेे गांव रूड़ियाणा स्थित पंचवटी बेला डेरे के मुखी को सोमवार रात गोली मार दी। गंभीर जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसएसपी गुरप्रीत तूर ने दावा किया है कि अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने अनजान हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामलागड़बड़है स्टेटब्रीफ बुधवार, 1 अप्रैल, 2015 जेल में ये करते हैं नशा तस्करी, पकड़ लो एककोशिशयहभी सबदाभलाह्यूमेनिटीक्लबनेकेंद्रीयजेलकेबाहर,चौकोंमेंलगाएतस्करोंकेनामवालेहोर्डिंग्स भास्कर न्यूज | गुरदासपुर सब दा भला ह्यूमेनिटी क्लब एंड एक्शन अगेंस्ट ड्रग्स कमेटी ने मंगलवार को यहां मुख्य चौकों में नशे का कारोबार करने वालों के होर्डिंग्स लगवा दिए। कमेटी के संचालक नवतेज सिंह गुग्गू ने साथियों के साथ केंद्रीय जेल के बाहर खुद जेल के बाहर नशा बेचने वालों के नाम लिखा होर्डिंग लगाया। दस दिन पहले कमेटी ने बटाला में नशा तस्करों के नाम लिखे होर्डिंग्स लगाया था। कॉलेज रोड चौक, लाइब्रेरी चौक, डाकखाना चौक, जहाज चौक आदि में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सोमवार देर रात शहर भर में होर्डिंग्स लगाए गए। होर्डिंग्स में लोगों के नाम और पते तक लिखे गए हैं। कमेटी का आरोप है कि ये सभी लोग नशा बेचते हैं। होर्डिंग्स पर करीब 23 लोगों के नाम और पते लिखे गए हैं। नशे तस्करी रोकना उद्देश्य: गुग्गू गुग्गू ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य नशे की तस्करी को रोकना है। बटाला में होर्डिंग्स लगाने का अच्छा रिस्पांस सामने आया था। वहां पर जिन लोगों के नाम होर्डिंग्स पर लिखे गए थे, उनमें से कुछ उनके पास आए और आगे से ऐसा न करने का विश्वास दिलाया। नशा तस्करों को अहसास कराया जा रहा है कि वे जो कुछ कर रहे हैं उसमें प्रदेश का नुकसान है। गुग्गू ने कहा कि उनकी संस्था का नंबर ऑनलाइन है। उनके पास ऐसी बुजुर्ग महिलाओं के फोन आए हैं, जिन्होंने बताया है कि जेल में बंद उनके परिजन पैसों की मांग करते हैं ताकि नशा खरीद सकें। उन्होंने आरोप लगाया, जेल प्रशासन धंधे को आसानी से रोक सकता है, लेकिन वह खुद ही इसमें कहीं न कहीं शामिल है। जेल में नशा नहीं बिकता, कमेटी के आरोप बेबुनियाद: सिद्धू उधर, जेल सुपरिंटेंडेंट डीके सिद्धू का कहना है कि सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। जेल में किसी तरह का कोई नशा नहीं बिकता। जेल के सामने होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बटाला में लगे होर्डिंग्स में कमेटी के सदस्यों में मनजोत मोती का नाम लिखा गया था। उसे 26 मार्च को एनडीपीएस एक्ट के मामले में दस साल की कैद हो चुकी है। उसका भाई अजमेर सिंह को भी दस की कैद की सजा हुई है। केंद्रीय जेल के सामने होर्डिंग लगाते कमेटी के संचालक नवतेज सिंह गुग्गू। बरनाला परिवार ने लौंगोवाल से निजी फायदे उठाए : सीएम पुनीत गर्ग | संगरूर पंजाब सरकार को भी नहीं मालूम कि बारिश से पंजाब के बर्बाद हो चुके किसानों को मुआवजा कब तक मिलेगा। ये संकेत सीएम परकाश सिंह बादल के जवाब से मिला। बेनड़ा गांव में अकाली उम्मीदवार गोबिंद सिंह लौंगोवाल के प्रचार के लिए पहुंचे बादल ने कहा कि मुआवजा केंद्र से आना है। लेकिन कब तक मिलेगा इस संबंधी केंद्र से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार मुआवजा मिलना चाहिए। पद्म विभूषण का सम्मान मिलने पर बादल ने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि लोगों का सम्मान है। लोगों के प्यार की बदौलत ही यह सम्मान मिला है। कांग्रेस की आपसी गुटबाजी संबंधी बादल ने कहा कि एह ओहनां दा कम है मैं कुछ नहीं कैहणा। असीं तां अपणी गल्ल लोकां विच रखणी ऐ। न किसे दी निंदेया न किसे दे खिलाफ क्योंकि अजकल लोक सयाणे ने, समझाउण दी लोड़ नहीं, सब समझ जांदे ने। वह लोक विरोधी कांग्रेस या निजी हितों की खातिर दल बदलने वालों को मुंह नहीं लगाएंगे। किसानों को मुआवजा कब मिलेगा नहीं पता: बादलसीएम ने कहा-मुआवजे को लेकर केंद्र से करेंगे बात संगरूर | कान्ट्रैक्ट कर्मियों की छंटनी रोकने व कर्मियों को रेगुलर करने संबंधी पावरकॉम व ट्रांसको कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की बैठक हुई। यूनियन के प्रधान मालविंदर सिंह सोढ़ी व महासचिव प्रदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि कारपोरेशन में पिछले 18 साल से काम कर रहे मीटर रीडरों, बिल वितरकों व कैशियरों को अभी तक रेगुलर नहीं किया है। उन्होंने कहा यदि जल्द कान्ट्रैक्ट कर्मियों की मांगें न मानी गई तो इसका खामियाजा सरकार को धूरी उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा। मुलाजिमों ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर राज्य सचिव बलजिंदर सिंह, कैशियर मलकीत बरनाला, राज्य उप प्रधान लखवीर सिंह कोटकपुरा, राज्य कमेटी सदस्य सुरजीत सिंह, दलवीर सिंह, गगन धूरी, बलजीत सिंह धूरी मौजूद थे। कांट्रैक्टकर्मियोंनेकहा,पक्का करोवरनाचुनावकाबायकॉट धूरी में मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल लोगों को संबोधित करते हुए। धूरी | बादल ने मंगलवार को धूरी उपचुनाव में उम्मीदवार भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के हक में बेनड़ा, मानवालां, धूरी, हरचंदपुरा, रजिंदरापुरी (रंचना), भसौड़ और बनभौरी में रैलियां कीं। उन्होंने कहा कि बरनाला परिवार ने पूरी उम्र संत हरचंद सिंह लौंगोवाल का नाम अपने निजी फायदों के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल को संत लौंगो का वारिस बताते हुए बरनाला परिवार पर उनके विरुद्ध चुनाव लड़ने पर पीठ में छुरा घोंपने जैसा कदम करार दिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा, परमिंदर सिंह ढींडसा, विधायक परगट सिंह, मनप्रीत सिंह अय्याली और इकबाल झूंदा मौजूद थे। भाजपा मंत्री व लोकल लीडर गायब रहे। आरोपियों के पासपोर्ट सील कराए मंडी गोबिंदगढ़ | इंडस्ट्रियलिस्ट राजेश गुप्ता सुसाइड केस के आरोपियों के विदेश भागने के रास्ते पुलिस ने बंद करवा दिए हैं। हालांकि इस बीच पता चला है कि सिर्फ भांबरी के पास ही पासपोर्ट है। आरोपी ईटीओ विश्वजीत भंगू, अकाली लीडर व पूर्व कौंसलर सुखविंदर सिंह भांबरी, संदीप व सुरिंदर की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने पासपोर्ट सील करवाए हैं। पुलिस ने इन लोगों की डिटेल सभी एयरपोर्ट पर भिजवाई है। एसआई कुलविंदर सिंह ने कहा, ईटीओ व अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार रेड की जा रही है। एसएसपी रंधावा द्वारा दो बार मांगी मोहलत खत्म हो चुकी है, जिस वजह से राजेश की फैमिली ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। राजेश की पत्नी तनु गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर रही। राजेश गुप्ता सुसाइडकेस तहसीलदार, पटवारी समेत चार को 4 साल की कैद अमृतसर| मलेशिया में रहते एनआरआई परिवार की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने वाले तहसीलदार गरीब सिंह, पटवारी हरभजन सिंह, गांव उदोनंगल निवासी बच्चन सिंह और सविंद्र सिंह को जज एसएस साहनी की अदालत ने चार-चार साल कैद की सजा सुनाई है। सभी को जेल भेज दिया है। विजिलेंस के पास शिकायत आई थी कि गांव उदोनंगल में प्रेम सिंह का परिवार रहता था। जो 1958 में मलेशिया चला गया। प्रेम के परिवार को कोई भी सदस्य बाद में भारत नहीं आया। प्रेम की गांव में 16 कनाल 18 मरले जमीन है। जो उनके रिश्तेदार बच्चन सिंह और सविंद्र सिंह की देखरेख में थी। 1992 में प्रेम की मौत हो गई। इसके बाद सविंद्र और बच्चन ने जमीन पर कब्जे की योजना बनाई। पटवारी हरभजन पैसे लेकर काम के लिए तैयार हो गया। तहसीलदार गरीब सिंह ने उसकी मदद की। फाजिल्का | एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार 16वें दिन भी जारी रही। मुलाजिमों ने कहा, जरूरत पड़ी तो संघर्ष को बड़ा करेंगे। इस बीच बठिंडा में मुलाजिमों ने वर्क सस्पेंड रख कर सिविल अस्पताल परिसर में धरना दिया और खून से एक लेटर लिखकर सरकार को लिखा। गायत्री महाजन ने कहा, ऐसा लेटर सेहत विभाग को भी भेजेगी। -विक्रम हड़ताल का 16वां दिन, सीएम को खून से लिखा लेटर अमृतसर | जस्सी मुझ में जिंदा है, मेरे बच्चों में जिंदा है। उस हर इंसान में जिंदा है, जो सरबजीत सिंह राजू जैसे लोगों से दुखी है। आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ूंगी और आरोपियों को सजा दिलवा कर पति को श्रद्धांजलि दूंगी। यह बात केबल ऑपरेटर जसविंदर सिंह जस्सी की पत्नी बलबीर कौर ने कही। उन्होंने परिवार और इलाके के लोगों के साथ मंगलवार शाम को हाल गेट से जलियांवाला बाग तक के बाहर जस्सी की आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। मार्च से पहले सैकडों लोगों ने हाल गेट के बाहर बैठ कर धरना लगा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इससे जाम लग गया जो आधे घंटे बाद हटाया गया। -संजय वालिया केबल ऑपरेटर की बीवी बोली-मरते दम तक लड़ूंगी, जस्सी की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी केबल सेक्स स्कैंडल : गवाह की मौत के खिलाफ जुटे लोग डॉक्टर दूसरे मरीज की दवा खिलाता रहा, पूर्व सरपंच की किडनी खराब भास्कर न्यूज | सुनाम डॉक्टर अतुल, वीनू गोपाल अल्ट्रासाउंड पर पूर्व सरपंच ने गलत दवा खिलाकर उसकी किडनी खराब करने का आरोप लगाया है। उसने कहा, डॉक्टर ने नेपाल से दवा मंगाकर ठीक करने का दावा किया था जबिक वह और बीमार हो गया। इसकी शिकायत उसने सीएम, डिप्टी सीएम, सिविल सर्जन को कर दी है। वहीं डॉक्टर अतुल का कहना है वे ऐसी किसी तरह की दवा नहीं देते हैं। किडनी खराब होने की रिपोर्ट किसी अन्य करम सिंह की थी, जो गलती से पूर्व सरपंच करम सिंह को थमा दी थी। किडनीछोटीबताकियाइलाज|शहीद ऊधम सिंह नगर के कर्म सिंह ने बताया, पुरानी सब्डी मंडी के वीनू गोपाल अल्ट्रासाउंड सेंटर से स्कैन करवाया। डॉक्टर ने बताया कि उसकी एक किडनी छोटी है। वह कोर्स करें तो किडनी बड़ी हो जाएगी। दवा नेपाल से लाई जाएगी और इसका 25 हजार प्रति माह खर्च आएगा। सरपंच ने बताया कि दवा के लिए उसने अपनी जमीन बेच दी। लेकिन 6 महीने दवा लेने के बाद उसका पेट बढ़ने लगा। फिर स्कैन कर कहा कि उसकी दूसरी किडनी बन गई है। तकलीफ बढ़ने पर दूसरे सेंटर से स्कैन करवाया तो पता चला मर्ज बढ़ गया है। पीड़ित ने बादल को शिकायत की, डॉक्टर ने मानी गलती एईटीसी ऑडिटर पर बिना जॉइनिंग 9 महीनों से सैलरी लेने का आरोप भास्कर न्यूज | पटियाला एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट का एईटीसी सीनियर ऑडिटर 9 महीने से पटियाला डिवीजन ऑफिस में जॉइन नहीं कर रहा है, जबकि हर महीने सैलरी ले रहा है। बरनाला में बतौर एईटीसी तैनात सलिन वालिया का जुलाई 2014 में एईटीसी सीनियर ऑडिटर पटियाला डिवीजन में ट्रांसफर हुआ था। 9 महीने से वालिया ने अपने ऑफिस में जॉइन नहीं किया और हर महीने सैलरी ले रहे हैं। इस वजह से जिला ऑफिस समेत बाकी जगहों पर इस बात की चर्चा है कि जब सलिन ने अपनी जगह पर जॉइन ही नहीं किया तो वह किस बात की सैलरी ले रहे हैं। इस बारे जब एईटीसी जिला लाजपाल जाखड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 9 महीने पहले सलिन का ट्रांसफर यहां हुआ है, लेकिन उन्हें कभी ऑफिस में नहीं देखा। वहीं वालिया ने कहा कि जरूरी नहीं कि सीट पर बैठकर ही काम किया जाए। चंडीगढ़ | मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट ने यूटी चंडीगढ़ प्रशासन व पड़ोसी राज्यों से कहा है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब की तरफ से दिल्ली को जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए। दिल्ली की तरफ निकलने वाली गाड़ियों को चंडीगढ़ के बीच से होकर न निकलना पड़े, इसके लिए मोहाली की तरफ से अंबाला-दिल्ली हाईवे के लिए नया रोड प्लान करने के निर्देश मिनिस्ट्री की तरफ से दिए गए हैं। हाल ही में हुई रीजनल प्लानिंग पर मीटिंग के दौरान चंडीगढ़ में बढ़ रहे ट्रैफिक को लेकर चर्चा की गई थी। पड़ोसी राज्यों से चंडीगढ़ के अफसर एलिवेटेड रोड को लेकर मीटिंग करेंगे। फिलहाल जो मीटिंग दिल्ली में हुई थी, उसमें प्लानिंग की गई है कि कीरतपुर-रोपड़ की तरफ से आने वाले रोड जिस पर हिमाचल की गाड़ियां भी आती हैं, उसको बद्दी और मुल्लांपुर वाले रोड से जवॉइंट कर फिर मोहाली की तरफ से सीधा जीरकपुर या इससे आगे लिंक किया जाए। लेकिन ये सॉल्यूशन अभी सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहा है। पंजाब का ट्रैफिक चंडीगढ़ से बाहर से निकालने की तैयारी भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ सड़क हादसे में तीन साल के भवेश के सिर से मां का साया उठ गया। बच्चे के पिता भी इस गम में दिल की बीमारी लगने से चल बसे। बच्चे के चाचा ने उसे नकोदर में एक आश्रम में देखभाल के लिए छोड़ दिया। इस मामले में एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज केके करीर की अदालत ने एमएसीटी केस में मां की मौत के क्लेम के तौर पर 17 लाख 7 हजार रुपए अवाॅर्ड किए हैं। अदालत ने यह रकम एफडी के रूप में जमा कराई है। बच्चे को यह रकम बालिग होने पर दी जाएगी। 2 अक्टूबर 2011 को मनीमाजरा के शास्त्री नगर में रहने वाली बच्चे भवेश की मां पिंकी (26) अपने पति कन्हैया लाल के साथ आईटी पार्क लाइट प्वाइंट से गुजर रही थी। पीछे से आ रही बुलेरो गाड़ी ने उसे हिट किया। हादसे में पिंकी के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे जीएमसीएच सेक्टर-32 लाया गया। यहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहां पर पिंकी पौने दो माह तक बेहोश रही। 24 दिसंबर 2011 को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसका पति कन्हैया लाल पत्नी की मौत के सदमे में दिल की बीमारी का शिकार हो गया। दिल का दौरा पड़ने के चलते 29 दिसंबर 2012 को उसकी भी मौत हो गई। उसके बाद भवेश का पालन पोषण करने वाला उसका चाचा विजय कुमार तिवारी बचा था। चूंकि उसकी भी अभी शादी नहीं हुई इसलिए उसने बच्चे को नकोदर के एक आश्रम में देखभाल के लिए भेज दिया था। हादसे में मां गुजर गई, सदमे में पिता, 3 साल के बच्चे के नाम 17 लाख की एफडी के आदेश ज्यादा मुआवजे के लिए हाईकोर्ट जाएंगे एडवोकेट ठाकुर करतार सिंह ने बताया कि चूंकि बच्चा छोटा है उसकी देखरेख करने वाला सिर्फ उसका चाचा ही है। ऐसे में उन्होंने अदालत से 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी। चाचा विजय कुमार तिवारी मुआवजे में बढ़ोतरी के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे। 9वीं में फेल होने पर स्टूडेंट ने फंदा लगाकर दी जान लुधियाना | नौवीं क्लास में फेल होने पर डाबा के गुरु नानक नगर गली नंबर 5 के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर जान दे दी। 16 साल का रंजन मां के साथ रहता था। वह यहां कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल का स्टूडेंट था। सोमवार को ही रंजन का रिजल्ट आया और इसके बाद से वह परेशान था। मां निशा ने बताया कि, वह दस साल से यहां रहती है। उसके पति अनिल बिहार में रहते हैं। शाम को मार्केट से लौटी तो रंजन का कमरा बंद मिला। काफी देर तक वह कमरे से नहीं निकला तो लोगों की मदद से कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर रंजन फंदे से लटका दिखा। भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ पंजाब एंड हरियाणा हाईकाेर्ट ने मंगलवार देर रात पंजाब के 52 और हरियाणा के 39 जजों का तबादला कर दिया। चंडीगढ़ में तैनात कई जजों के तबादले भी कर दिए। हालांकि इन तबादलों को रूटीन ट्रांसफर ही बताया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे जजों के तबादले हुए हैं जो अहम केस देख रहे थे। चंडीगढ़ से जिनका तबादला किया गया है उनमें पंजाब से आए 5 जज शामिल हैं। सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज विमल कुमार, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज शालिनी सिंह नागपाल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज केके करीर का भी तबादला किया गया है। बताया गया कि जिन जजों का तबादला हुआ है, उनमें से अधिकांश का 3 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका था। सीजेएम के भी तबादले इसी हफ्ते : चर्चा है कि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के तबादले भी इसी हफ्ते होने के आसार हैं। इनके हुए हैं तबादले पंजाब के 52 जजों का तबादला केके करीर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज- चंडीगढ़ से होशियारपुर, मुनीष सिंघल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज- चंडीगढ़ से शहीद भगत सिंह नगर, शतीन गोयल, सीजेएम- चंडीगढ़ से संगरूर, अमरिंदर सिंह शेरगिल, सीजेएम- चंडीगढ़ से तरनतारन।