SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार
चंडीगढ़ वीरवार 12 मार्च, 2015, चैत्र कृष्ण पक्ष-6, 2071
कुल पृष्ठ 24 | मूूल्य ~ 3.00 (चंडीगढ़)
ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 15 | अंक 306 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन
न्यूजइनबॉक्स
पहलेगुडन्यूज
चीनी महिला पायलट जेट
पर दिखाएंगी करतब
बीजिंग| पहली बार चार चीनी
महिला पायलट चीनी जेट जे-10
पर एयर शो में करतब दिखाएंगी।
एयर शो मलेशिया में अगले हफ्ते
होगा। ये चीनी एयरफोर्स की
एक्रोबेटिक टीम की सदस्य हैं।
दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए
स्मार्टर3डीस्टडीएपलॉन्च
हैदराबाद| दसवीं में पढ़ने वाले
विद्यार्थियों के लिए स्मार्टर 3डी
स्टडी एप लॉन्च किया गया है।
यह लर्निंग और मोटिवेशन के
सिद्धांत पर आधारित है। इससे
माता-पिता बच्चों की प्रोग्रेस भी
जान सकते हैं।
दुबईमें29मार्चकोलगेगी
नोबल प्राइज एग्जीबिशन
दुबई| नोबल प्राइज एग्जीबिशन
दुबई के बुर्ज खलीफा टावर में
29 मार्च को लगेगी। इसके बाद
यह एग्जीबिशन भारत, रियो
डिजेनेरियो और साउ पाउलो में
भी लगेगी।
सुविचार
हमारी महानतम विशालता कभी
भी न गिरने में नहीं अपितु गिरने
पर हर बार फिर उठ जाने में
निहित है।
कंफ्यूशियस
सेंसेक्स	 28659.17
पिछला	 28709.87
सोना	 26,100
पिछला	 26,083
चांदी	 36,500
पिछला	 36,110
डॉलर	 62.78
पिछला	 62.76
यूरो	 68.37
पिछला	 68.48
पद्मभूषणअंजुमकोगैंगरीन,पैरकीअंगुलियांकटीं,इलाजकोपैसेनहीं
रवीश कुमार झा/अमनदीप|पंचकूला
अपाहिज बन के जीने की अदा
अच्छी नहीं लगती,
जो सूली तक न ले जाए वो सजा
अच्छी नहीं लगती…
हम खिजा से गले मिले अंजुम, लोग
रोते रहे बहारों को...ये था अंदाजे
अंजुम। खिजा से भी मुस्कुरा कर
मिलने का हौसला रखने वाले इस
शायर के कलाम में आज मायूसी
है। जिस्म बीमार और लहजा थका
हुआ। ये थकन और मायूसी इस बात
की नहीं है कि उन पर ये वक्त क्यों
अाया, बल्कि इस बात पर ज्यादा है
कि हालात बदले तो लोगांे की नजरें
भी बदल गईं। पद्मभूषण और दर्जनों
अवॉर्ड्स से नवाजे जाने के बावजूद
वे आज चुपचाप जूझ रहे हैं अपनी
बीमारी से। गैंगरीन ने उन्हें इस तरह
गिरफ्त में लिया कि एक पांव की पांचों
अंगुलियां कटवानी पड़ गईं। इलाज पर
लाखों का खर्च और बेयारो मददगार
एक शायर की तकलीफ का अंदाजा
आसानी से लगाया जा सकता है।
सरदार अंजुम का इलाज इन दिनों
मोहाली के एक अस्पताल में चल रहा
है। वे कहते हैं-अगर 70 पार की उम्र
वाले बुजुर्गों के लिए सरकार मेडिकल
इंश्योरेंस की सहूलियत दे तो इलाज के
लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की
जरूरत न पड़े। अंजुम खुलकर अपनी
तकलीफ बयां न कर पाए तो उनकी
बीवी गुलशेर बोलीं-अब तक हम 12
लाख खर्च कर चुके हैं। जो भी हमारे
पास था वो सब लगा दिया। अब कहां
जाएं, क्या करें? सरकारों को भी हमारी
मदद करनी चाहिए। सरदार अंजुम को
गैंगरीन हाे गया है।
पत्नी गुलशेर बोलीं-इलाज पर अब तक लाखों रुपए हो चुके हैं खर्च, किसी भी सरकार ने सुध तक नहीं ली
इन्फेक्शन कम न हुआ तो काटना पड़ेगा पैर
गैंगरीन के कारण सरदार अंजुम के बाएं पैर की अंगुलियों में इंफेक्शन मिला।
फरवरी में सबसे पहले अंगूठा कटा। बाद में तीन और अंगुलियां काटनी पड़ीं।
इंफेक्शन बढ़ा तो बुधवार को पांचवीं अंगुली भी काटनी पड़ी। डाॅक्टरों ने कहा है
कि इंफेक्शन कम नहीं हुआ तो पैर भी काटना पड़ सकता है।
दुनिया की फिक्र| खुद
तकलीफ में हैं पर दुनिया की फिक्र
अब भी है। जब हमने ठीक हो जाने
की शुभकामनाएं दीं तो वे बोले-मर तो
मैं उसी दिन गया था जिस दिन निर्भया
के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ था।
इतना कहते ही वे रोने लगे।
मदद का भरोसा| बुधवार को
ही अंजुम की सेहत के बारे में डीसी
विवेक अत्रे को पता चला तो वे
सिविल सर्जन के साथ उनके घर
पहुंचे। विवेक अत्रे ने अंजुम के
हालात जाने तो उन्होंने इलाज में
हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
सरदार अंजुम के सम्मान
पद्मभूषण: 2005, पद्मश्री: 1991,
पंजाब रत्न: 2001, 19 स्टेट अवॉर्ड, द
मिलेनियम पीस अवॉर्ड: यूएस की एक्स
फर्स्ट लेडी हिलेरी ने किया सम्मािनत
^अब तक इलाज में लाखों रुपए
खर्च हो चुके हैं। कुछ भी नहीं
बचा है, इसलिए पैसों की दिक्कत हो
रही है। सरकार को देश के सर्वोच्च
अवाॅर्ड विजेताओं को जीवन रहने तक
चिकित्सा सुविधा देने की व्यवस्था
करनी चाहिए। -सरदार अंजुम
िनर्भया डॉक्यूमेंट्री: आज
होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली| दिल्ली हाईकोर्ट
वीरवार को दिल्ली दुष्कर्म पर
बनी डॉक्यूमेंट्री पर पाबंदी हटाने
संबंधी याचिका पर सुनवाई
करेगी। याचिका दो लॉ स्टूडेंट्स
ने दायर की है। इसमें प्रतिबंध को
मौलिक अधिकार का उल्लंघन
बताया गया है।
आजकामैच:
दक्षिणअफ्रीका यूएईसुबह 6.30 बजे
एक वर्ल्ड कप में 4 शतक|
किसी एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने
वाले एकमात्र बल्लेबाज बने संगकारा।
जबकि मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली
(2003) और मैथ्यू हेडन (2007) ने
3-3 शतक लगाए थे।
संगकारा लगातार 4
शतक लगाने वाले
पहले खिलाड़ी
विश्वकप में श्रीलंका की चौथी जीत
स्कॉटलैंड को 148 रनों से हराया
वनडे में भी अव्वल|कुमार
संगकारा वनडे की लगातार चार
पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया
के पहले क्रिकेटर भी बन गए।
इससे पहले छह बल्लेबाजों ने तीन
लगातार पारियों में शतक लगाए थे।
स्कोर
श्रीलंका
363/9
स्कॉटलैंड
215/10
95 गेंद में
124रन
संगकारा
िदलशान
भी चमके
104रन, 99
गेंद,10 चौके,
1छक्का
{वर्ल्डकप
में विकेट
के पीछे
संगकारा
ने 54 कैच
लपके।
ऑस्ट्रेलिया के
गिलक्रिस्ट
(52) को
पीछे छोड़ा।
5 साल से पहले पीएफ में पैसे
निकालने पर कटेगा टीडीएस
नई िदल्ली| अब कोई कर्मचारी अपने
प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट से बार-
बार पैसे निकालता है तो यह उसे महंगा
पड़ सकता है। नये नियम के अनुसार 5
साल से पहले पीएफ का पैसा निकालने
पर 10% का टीडीएस देना पड़ेगा। वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने नए बजट के तहत
पीएफ पर टीडीएस कटौती का प्रावधान
जारी कर दिया है। यह नियम एक अप्रैल
से लागू होंगे।
मजीठिया के खिलाफ
बजट सत्र में प्रिविलेज
मोशन लाएगा विपक्ष
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा
का बजट सत्र
वीरवार से शुरू
हो रहा है। पहले
दिन नशे के मुद्दे
पर पक्ष विपक्ष
आमने सामने हो सकते हैं। कांग्रेस
ने अकाली नेता और रेवेन्यू मिनिस्टर
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ
प्रिविलेज मोशन लाने का एलान
किया है। वहीं अपने नेता सुखपाल
खैहरा को साजिश के तहत ड्रग
तस्करी में फंसाने का मामला भी
उठाएगी।
उधर, अकाली-भाजपा सरकार
ने भी विपक्ष को जवाब देने के
लिए कमर कस ली है। इसके लिए
डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल
ने इंटेलिजेंस के अफसरों से मीटिंग
कर खैहरा के मामले में पूरा रिकाॅर्ड
तलब किया है।
दंगों का खौफ: 16 साल घर से नहीं निकला परिवार
भास्करख़ास 1984कीघटनाओं सेबिगड़गयाथामानसिकसंतुलन,कोर्टकेआदेशपरइलाजकेलिएअस्पतालपहुंचाया
संदीप शर्मा | मोगा
1984 के दंगों का खौफ देखिए...। मारे जाने के डर
से मोगा के एक परिवार का मानसिक संतुलन इतना
बिगड़ा कि 16 साल से किसी ने भी घर से बाहर
कदम तक नहीं रखा। उन्हें अब भी यही लगता है कि
आतंकवाद का वो काला दौर खत्म नहीं हुआ है। चार
साल पहले घर का बिजली का कनेक्शन भी कट चुका
है। गर्मियों में जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक
पहुंच जाता है, तब भी ये परिवार घर में ही रहा। ये
कहानी है 60 साल की निर्मल कौर, उनके बेटे इंद्रपाल
सिंह (38) और बेटी कमलजीत कौर (36) की,
जिन्हें पुलिस की मदद से घर से निकालकर मंगलवार
को अमृतसर के विद्यासागर मेंटल अस्पताल में भर्ती
कराया गया।
चाकू दिखाकर बोलीं, बेटी किसी को छूना मत
बुधवार सुबह 8.30
बजे पुलिस इनके
घर पहुंची। तीनों को
अस्पताल ले जाने
लगे तो कमलजीत
कौर चाकू थामकर
सामने खड़ी हो गईं।
कहा-किसी को
छूने की कोशिश न
करें। पुलिस को इन्हें
काबू करने में काफी
मशक्कत करनी
पड़ी।
खिड़की से देते रहे राशन
तीनों को लगता है कि उनकी जान
खतरे में है। वे जोगिंदर को भी घर में
नहीं घुसने देते थे। इसलिए जोगिंदर
दूसरे मकान में किराए पर रहने लगे।
वे घर की जरूरत का सामान खिड़की
से ही परिवार को दे दिया करते थे।
कई साल बाद पति लौटे, उन्हें भी घर में नहीं घुसने दिया
1984 से पहले सब ठीक था। निर्मल के पति जोगिंदर सिंह बेदी इलाहाबाद में रेलवे
में बतौर इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियर तैनात थे। दंगों के दौरान उन्होंने अपने घर मोगा के
न्यू टाउन आना छोड़ दिया। वे कई साल बाद लौटे। तब तक परिवार ने डर के मारे
घर से निकलना छोड़ दिया था। लेकिन, पूरी तरह नहीं। सामान वगैरह खरीदने के
लिए परिवार का कोई न कोई सदस्य बाहर आ जाता था। फिर 1999 के बाद ये कभी
घर से नहीं निकले। और तो और...निर्मल पति को भी घर में नहीं घुसने देती थीं।
आिखर में कोर्ट जाना पड़ा
आिखर में जोगिंदर को कोर्ट पहुंचना
पड़ा। उन्होंने 15 अक्तूबर 2014 को
कोर्ट में मेंटल हेल्थ एक्ट-1987 के
तहत परिवार का इलाज करवाने की
अपील की। अब कोर्ट ने तीनों को
मेंटल अस्पताल भेजने के आदेश दिए।
लुधियाना गैंगरेप: तीसरा आरोपी भी अरेस्ट
लुधियाना| राजगुरु नगर में तीन दिन पहले हुए गैंगरेप
के तीसरे आरोपी मोहन उर्फ मोनू को धांधरा रोड पर
बुधवार को लोगों ने पकड़ लिया। महिलाओं व अन्य
लोगों ने जमकर पीटा। सूचना मिलने पर एडीसीपी क्राइम
मुखविंदर सिंह व इंस्पेक्टर जतिंदर जीत सिंह मौके पर
पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिटाई की
वजह से मोनू की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले
जाया गया। इस मामले में पकड़े जा चुके दो अन्य आरोपी
बादल और सन्नी को बुधवार को अदालत में पेश किया
गया। दोनों को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बुधवार को
दोनों आरोपियों बादल व सन्नी की शिनाख्त भी की। तीसरे
आरोपी की शिनाख्त वीरवार को होगी। पुलिस ने पीड़िता
के बयान भी दर्ज किए हैं। खुलासा हुआ कि वारदात के
दौरान सन्नी व बादल ने ड्राइविंग की और मोनू पिछली
सीट पर बैठा रहा। आरोपी पीड़िता को भ्रमित करने के
लिए गलत बयानबाजी करते रहे।
लोगों ने पुलिस के सामने ही पीटा, दो आरोपियों को जेल भेजा गया
ईपीएफओ पेंशन के लिए
उम्र सीमा 60 साल हुई
नई दिल्ली| ईपीएफओ पेंशन के
लिए उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर
60 साल कर दी गई है। दो साल
ज्यादा अंशदान करने वालों को
हर साल चार फीसदी ज्यादा
पेंशन मिलेगी। हालांकि 58 साल
का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
श्री दरबार साहिब में ऑर्गेनिक
खेती के आटे से बनेंगी रोटियां
अमृतसर| श्री दरबार साहिब में आने वाले
समय में ऑर्गेनिक खेती से तैयार आटे की
रोटियां बनेंगी। एसजीपीसी ने इसके लिए
बॉर्डर के पास स्थित गांव होशियारनगर
में 35 एकड़ जमीन खरीदी है। ये बात
एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़
ने कही। उन्होंने कहा कि गेहूं तैयार करने
के लिए तरह-तरह के कीटनाशकों का
इस्तेमाल होता है, जिससे अनाज की
पौष्टिकता पर असर पड़ता है। ऑर्गेनिक
अनाज से ऐसा नहीं होता। हालांकि, ये
अभी शुरुआत है।
इतने में एक
हफ्ते का गेहंू
35 एकड़ से
700 क्विंटल
गेहूं पैदा होता है।
श्री दरबार साहिब
में एक दिन में
100 क्विंटल
आटा लगता है।
यानी एक हफ्ते
का आटा।
स्टिंग: कांग्रेस विधायकों को
तोड़ने में लगे थे केजरीवाल
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी में कलह
जारी है। अब सबको स्टिंग करने के लिए
कहने वाले अरविंद केजरीवाल का ही स्टिंग
सामने आ गया है। रिकॉर्डिंग तब की है जब
आप को 28 सीटें मिली थीं। ऑडियो में
केजरीवाल आप के पूर्व विधायक राजेश
गर्ग से कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़
कर समर्थन हासिल करने को कह रहे हैं,
ताकि सरकार बन सके। तब केजरीवाल
इस्तीफा दे चुके थे और दिल्ली में राष्ट्रपति
शासन लगा हुआ था। लेकिन, वे सरकार
बनाना चाहते थे।
अंजलि ने
छोड़ी आप
केजरीवाल के
इस टेप के
सामने आने के
बाद महाराष्ट्र से
आप नेता अंजलि
दमानिया ने पार्टी
से इस्तीफा दे
दिया है।
विस्तृत पेज 12 पर
सेंट्रल इम्प्लॉइज की रिटायरमेंट
एज न घटेगी, न बढ़ेगी : केंद्र
नई दिल्ली| केंद्र सरकार के कर्मचारियों के रिटायरमेंट की एज
60 साल ही रहेगी। इसे बढ़ाया या घटाया नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री
कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को
लोकसभा में यह जानकारी दी।
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में स्पष्ट किया
कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों पर भी कोई रोक नहीं लगाई
है। उन्होंने कहा,‘कोई भी संवेदनशील सरकार नौकरियों पर रोक
लगाने का आदेश नहीं दे सकती।’ सरकार को इन दोनों मुद्दों
पर इसलिए स्पष्टीकरण देना पड़ा, क्योंकि दिल्ली चुनाव प्रचार
के दौरान इनकी चर्चा थी। यूपीए सरकार के अंतिम दौर में
रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की चर्चा उठी थी। उसके बाद से इसे
लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं।
चीन की महारत: 19 दिन में बना दी 57 मंजिला इमारत
800अपार्टमेंट
बने किराए के लिए
4000 लोगों के
लिए ऑफिस स्पेस
बीजिंग. चीन के
हुनान प्रांत में प्रीफैब
कंस्ट्रक्शन कंपनी ने
मिनी स्काई स्क्रैपर
को रिकॉर्ड समय
में पूरा किया है।
रोजाना तीन मंजिलों
का निर्माण किया
गया। इसके लिए
15 हजार से ज्यादा
ट्रकों में सामान
मंगाया गया। इसमें
क्वाड्रापल थिक
ग्लास का उपयोग
किया गया है। यह
इमारत इकोफ्रैंडली
भी है।
बड़ा फैसला | सीबीआई कोर्ट ने 6 को जारी किया समन, 8 अप्रैल को पेश होने के आदेश
कोलगेट:मनमोहनभीआरोपीआरोप साबित हुआ
तो उम्रकैद संभव
िबड़ला, पीसी पारख
को भी पेश होना है
भास्कर न्यूज | नई दिल्ली
कोयला घोटाला मामले में
सीबीआई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह को बतौर आरोपी
पेश होने के लिए समन जारी किया
है। मनमोहन सिंह के साथ-साथ
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला,
पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और
तीन अन्य लोगों को भी समन भेजा
गया है। इनमें हिंडाल्को के अधिकारी
शुभेंदु अमिताभ और डी. भट्टाचार्य
भी शामिल हैं। सभी को 8 अप्रैल को
पेश होना है।
समन में धारा-120 बी, यानी
आपराधिक साजिश, 409 यानी
विश्वासघात और भ्रष्टाचार रोकथाम
कानून के प्रावधानों के तहत अरोप
लगाए गए हैं। घोटाले के वक्त
मनमोहन सिंह के पास कोयला
मंत्रालय का भी प्रभार था। आरोप
साबित हुए तो उम्रकैद तक की सजा
हो सकती है। वैसे मनमोहन सिंह का
कहना है कि उनका इस घोटाले से
कोई लेना-देना नहीं है।
सिंह ने हिंडाल्को के लिए प्रक्रियाएं बदली: कोर्ट
साजिश की शुरुआत हिंडाल्को ने की। बाद में मनमोहन सिंह भी शामिल हो गए।
उन्होंने प्रक्रियाएं भी बदलीं। पीएमओ की ओर से लगातार दिए जा रहे रिमाइंडर
व कोयला मंत्री को किए जाने वाले फोन इशारा करते हैं कि पीएमओ जरूरत से
ज्यादा दिलचस्पी ले रहा था। (कोर्ट के समन में आरोप)
{मनमोहन सिंह की छवि देखते हुए भाजपा उन्हें घेरने की कोशिश नहीं
करेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि अरुण जेटली संसद में ही उनसे मिले
और कहा कि कोर्ट के आदेश से आप दुखी न हों।
भाजपा ने िसंह के बजाय कांग्रेस को घेरा
यह कांग्रेस का घोटाला
है। कांग्रेस के पापों के
कारण अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह को इसका सामना
करना पड़ रहा है।
- प्रकाश जावड़ेकर,पर्यावरण मंत्री
मनमोहन सिंह की
ईमानदारी पूरा देश जानता
है। खदानों की नीलामी रुकवाने में
तो भाजपा शासित राज्यों के सीएम
भी शामिल थे।’
- रणदीप सुरजेवाला,कांग्रेस
दूसरी बार कोई
पूर्व प्रधानमंत्री
बने आरोपी
दूसरी बार किसी पूर्व पीएम को कोर्ट ने बतौर आरोपी समन
भेजा है। दोनों ही कांग्रेस के। पहले नरसिंह राव सांसद रिश्वत
कांड में दोषी ठहराए गए थे। बाद में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया
था। इत्तेफाक ही है कि राव सरकार में मनमोहन वित्त मंत्री थे।
दूध का दूध, पानी
का पानी हो ही जाना
चाहिए: मनमाेहन
अमित मिश्रा|नई दिल्ली समन मिलने से
मनमोहन सिंह थोड़े तल्ख हैं। बुधवार को
संसद से निकलते समय जब उनसे पूछा गया
कि क्या यह राजनीति है? तो बोले- ‘कह नहीं
सकता, पर अब इन सब बातों पर दूध का
दूध और पानी का पानी हो ही जाना चाहिए।’
पूर्व प्रधानमंत्री से बातचीत के प्रमुख अंश...
सवाल: कोयला घोटाले में कोर्ट ने आपको समन
जारी किया है?
जवाब : मुझे इस विषय में पूरी जानकारी
नहीं मिली है, लेकिन कोर्ट के फैसले का
आदर करता हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग
करूंगा।
सवाल: क्या कोर्ट के आदेश से आप आहत हैं?
जवाब : निश्चित तौर पर मैं दुखी हंू लेकिन
जीवन की कुछ सच्चाइयां होती हैं और मैं
इन तमाम मार्गों से गुजरने के लिए तैयार हूं।
सवाल: आपको कोर्ट के उठाए सवालों पर
सफाई देनी चाहिए?
जवाब : मैं न्यायिक प्रक्रिया में यकीन रखने
वाला व्यक्ति हूं, इतना जरूर कहूंगा कि अब
इस पूरे मामले पर तस्वीर साफ हो जानी
चाहिए। रोज के सवालों के साथ चरित्र पर
उठने वाले सवालों पर विराम लग जाएगा।

More Related Content

Similar to Chandigarh news (8)

rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Punjab news
Punjab newsPunjab news
Punjab news
 
Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 

More from bhaskarhindinews (18)

Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 

Chandigarh news

  • 1. आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार चंडीगढ़ वीरवार 12 मार्च, 2015, चैत्र कृष्ण पक्ष-6, 2071 कुल पृष्ठ 24 | मूूल्य ~ 3.00 (चंडीगढ़) ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 15 | अंक 306 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन न्यूजइनबॉक्स पहलेगुडन्यूज चीनी महिला पायलट जेट पर दिखाएंगी करतब बीजिंग| पहली बार चार चीनी महिला पायलट चीनी जेट जे-10 पर एयर शो में करतब दिखाएंगी। एयर शो मलेशिया में अगले हफ्ते होगा। ये चीनी एयरफोर्स की एक्रोबेटिक टीम की सदस्य हैं। दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए स्मार्टर3डीस्टडीएपलॉन्च हैदराबाद| दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्मार्टर 3डी स्टडी एप लॉन्च किया गया है। यह लर्निंग और मोटिवेशन के सिद्धांत पर आधारित है। इससे माता-पिता बच्चों की प्रोग्रेस भी जान सकते हैं। दुबईमें29मार्चकोलगेगी नोबल प्राइज एग्जीबिशन दुबई| नोबल प्राइज एग्जीबिशन दुबई के बुर्ज खलीफा टावर में 29 मार्च को लगेगी। इसके बाद यह एग्जीबिशन भारत, रियो डिजेनेरियो और साउ पाउलो में भी लगेगी। सुविचार हमारी महानतम विशालता कभी भी न गिरने में नहीं अपितु गिरने पर हर बार फिर उठ जाने में निहित है। कंफ्यूशियस सेंसेक्स 28659.17 पिछला 28709.87 सोना 26,100 पिछला 26,083 चांदी 36,500 पिछला 36,110 डॉलर 62.78 पिछला 62.76 यूरो 68.37 पिछला 68.48 पद्मभूषणअंजुमकोगैंगरीन,पैरकीअंगुलियांकटीं,इलाजकोपैसेनहीं रवीश कुमार झा/अमनदीप|पंचकूला अपाहिज बन के जीने की अदा अच्छी नहीं लगती, जो सूली तक न ले जाए वो सजा अच्छी नहीं लगती… हम खिजा से गले मिले अंजुम, लोग रोते रहे बहारों को...ये था अंदाजे अंजुम। खिजा से भी मुस्कुरा कर मिलने का हौसला रखने वाले इस शायर के कलाम में आज मायूसी है। जिस्म बीमार और लहजा थका हुआ। ये थकन और मायूसी इस बात की नहीं है कि उन पर ये वक्त क्यों अाया, बल्कि इस बात पर ज्यादा है कि हालात बदले तो लोगांे की नजरें भी बदल गईं। पद्मभूषण और दर्जनों अवॉर्ड्स से नवाजे जाने के बावजूद वे आज चुपचाप जूझ रहे हैं अपनी बीमारी से। गैंगरीन ने उन्हें इस तरह गिरफ्त में लिया कि एक पांव की पांचों अंगुलियां कटवानी पड़ गईं। इलाज पर लाखों का खर्च और बेयारो मददगार एक शायर की तकलीफ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। सरदार अंजुम का इलाज इन दिनों मोहाली के एक अस्पताल में चल रहा है। वे कहते हैं-अगर 70 पार की उम्र वाले बुजुर्गों के लिए सरकार मेडिकल इंश्योरेंस की सहूलियत दे तो इलाज के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। अंजुम खुलकर अपनी तकलीफ बयां न कर पाए तो उनकी बीवी गुलशेर बोलीं-अब तक हम 12 लाख खर्च कर चुके हैं। जो भी हमारे पास था वो सब लगा दिया। अब कहां जाएं, क्या करें? सरकारों को भी हमारी मदद करनी चाहिए। सरदार अंजुम को गैंगरीन हाे गया है। पत्नी गुलशेर बोलीं-इलाज पर अब तक लाखों रुपए हो चुके हैं खर्च, किसी भी सरकार ने सुध तक नहीं ली इन्फेक्शन कम न हुआ तो काटना पड़ेगा पैर गैंगरीन के कारण सरदार अंजुम के बाएं पैर की अंगुलियों में इंफेक्शन मिला। फरवरी में सबसे पहले अंगूठा कटा। बाद में तीन और अंगुलियां काटनी पड़ीं। इंफेक्शन बढ़ा तो बुधवार को पांचवीं अंगुली भी काटनी पड़ी। डाॅक्टरों ने कहा है कि इंफेक्शन कम नहीं हुआ तो पैर भी काटना पड़ सकता है। दुनिया की फिक्र| खुद तकलीफ में हैं पर दुनिया की फिक्र अब भी है। जब हमने ठीक हो जाने की शुभकामनाएं दीं तो वे बोले-मर तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन निर्भया के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ था। इतना कहते ही वे रोने लगे। मदद का भरोसा| बुधवार को ही अंजुम की सेहत के बारे में डीसी विवेक अत्रे को पता चला तो वे सिविल सर्जन के साथ उनके घर पहुंचे। विवेक अत्रे ने अंजुम के हालात जाने तो उन्होंने इलाज में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सरदार अंजुम के सम्मान पद्मभूषण: 2005, पद्मश्री: 1991, पंजाब रत्न: 2001, 19 स्टेट अवॉर्ड, द मिलेनियम पीस अवॉर्ड: यूएस की एक्स फर्स्ट लेडी हिलेरी ने किया सम्मािनत ^अब तक इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। कुछ भी नहीं बचा है, इसलिए पैसों की दिक्कत हो रही है। सरकार को देश के सर्वोच्च अवाॅर्ड विजेताओं को जीवन रहने तक चिकित्सा सुविधा देने की व्यवस्था करनी चाहिए। -सरदार अंजुम िनर्भया डॉक्यूमेंट्री: आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई नई दिल्ली| दिल्ली हाईकोर्ट वीरवार को दिल्ली दुष्कर्म पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर पाबंदी हटाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका दो लॉ स्टूडेंट्स ने दायर की है। इसमें प्रतिबंध को मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया गया है। आजकामैच: दक्षिणअफ्रीका यूएईसुबह 6.30 बजे एक वर्ल्ड कप में 4 शतक| किसी एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने संगकारा। जबकि मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) ने 3-3 शतक लगाए थे। संगकारा लगातार 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी विश्वकप में श्रीलंका की चौथी जीत स्कॉटलैंड को 148 रनों से हराया वनडे में भी अव्वल|कुमार संगकारा वनडे की लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए। इससे पहले छह बल्लेबाजों ने तीन लगातार पारियों में शतक लगाए थे। स्कोर श्रीलंका 363/9 स्कॉटलैंड 215/10 95 गेंद में 124रन संगकारा िदलशान भी चमके 104रन, 99 गेंद,10 चौके, 1छक्का {वर्ल्डकप में विकेट के पीछे संगकारा ने 54 कैच लपके। ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट (52) को पीछे छोड़ा। 5 साल से पहले पीएफ में पैसे निकालने पर कटेगा टीडीएस नई िदल्ली| अब कोई कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट से बार- बार पैसे निकालता है तो यह उसे महंगा पड़ सकता है। नये नियम के अनुसार 5 साल से पहले पीएफ का पैसा निकालने पर 10% का टीडीएस देना पड़ेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नए बजट के तहत पीएफ पर टीडीएस कटौती का प्रावधान जारी कर दिया है। यह नियम एक अप्रैल से लागू होंगे। मजीठिया के खिलाफ बजट सत्र में प्रिविलेज मोशन लाएगा विपक्ष भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा का बजट सत्र वीरवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन नशे के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष आमने सामने हो सकते हैं। कांग्रेस ने अकाली नेता और रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का एलान किया है। वहीं अपने नेता सुखपाल खैहरा को साजिश के तहत ड्रग तस्करी में फंसाने का मामला भी उठाएगी। उधर, अकाली-भाजपा सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इंटेलिजेंस के अफसरों से मीटिंग कर खैहरा के मामले में पूरा रिकाॅर्ड तलब किया है। दंगों का खौफ: 16 साल घर से नहीं निकला परिवार भास्करख़ास 1984कीघटनाओं सेबिगड़गयाथामानसिकसंतुलन,कोर्टकेआदेशपरइलाजकेलिएअस्पतालपहुंचाया संदीप शर्मा | मोगा 1984 के दंगों का खौफ देखिए...। मारे जाने के डर से मोगा के एक परिवार का मानसिक संतुलन इतना बिगड़ा कि 16 साल से किसी ने भी घर से बाहर कदम तक नहीं रखा। उन्हें अब भी यही लगता है कि आतंकवाद का वो काला दौर खत्म नहीं हुआ है। चार साल पहले घर का बिजली का कनेक्शन भी कट चुका है। गर्मियों में जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तब भी ये परिवार घर में ही रहा। ये कहानी है 60 साल की निर्मल कौर, उनके बेटे इंद्रपाल सिंह (38) और बेटी कमलजीत कौर (36) की, जिन्हें पुलिस की मदद से घर से निकालकर मंगलवार को अमृतसर के विद्यासागर मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाकू दिखाकर बोलीं, बेटी किसी को छूना मत बुधवार सुबह 8.30 बजे पुलिस इनके घर पहुंची। तीनों को अस्पताल ले जाने लगे तो कमलजीत कौर चाकू थामकर सामने खड़ी हो गईं। कहा-किसी को छूने की कोशिश न करें। पुलिस को इन्हें काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। खिड़की से देते रहे राशन तीनों को लगता है कि उनकी जान खतरे में है। वे जोगिंदर को भी घर में नहीं घुसने देते थे। इसलिए जोगिंदर दूसरे मकान में किराए पर रहने लगे। वे घर की जरूरत का सामान खिड़की से ही परिवार को दे दिया करते थे। कई साल बाद पति लौटे, उन्हें भी घर में नहीं घुसने दिया 1984 से पहले सब ठीक था। निर्मल के पति जोगिंदर सिंह बेदी इलाहाबाद में रेलवे में बतौर इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियर तैनात थे। दंगों के दौरान उन्होंने अपने घर मोगा के न्यू टाउन आना छोड़ दिया। वे कई साल बाद लौटे। तब तक परिवार ने डर के मारे घर से निकलना छोड़ दिया था। लेकिन, पूरी तरह नहीं। सामान वगैरह खरीदने के लिए परिवार का कोई न कोई सदस्य बाहर आ जाता था। फिर 1999 के बाद ये कभी घर से नहीं निकले। और तो और...निर्मल पति को भी घर में नहीं घुसने देती थीं। आिखर में कोर्ट जाना पड़ा आिखर में जोगिंदर को कोर्ट पहुंचना पड़ा। उन्होंने 15 अक्तूबर 2014 को कोर्ट में मेंटल हेल्थ एक्ट-1987 के तहत परिवार का इलाज करवाने की अपील की। अब कोर्ट ने तीनों को मेंटल अस्पताल भेजने के आदेश दिए। लुधियाना गैंगरेप: तीसरा आरोपी भी अरेस्ट लुधियाना| राजगुरु नगर में तीन दिन पहले हुए गैंगरेप के तीसरे आरोपी मोहन उर्फ मोनू को धांधरा रोड पर बुधवार को लोगों ने पकड़ लिया। महिलाओं व अन्य लोगों ने जमकर पीटा। सूचना मिलने पर एडीसीपी क्राइम मुखविंदर सिंह व इंस्पेक्टर जतिंदर जीत सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिटाई की वजह से मोनू की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पकड़े जा चुके दो अन्य आरोपी बादल और सन्नी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। दोनों को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बुधवार को दोनों आरोपियों बादल व सन्नी की शिनाख्त भी की। तीसरे आरोपी की शिनाख्त वीरवार को होगी। पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज किए हैं। खुलासा हुआ कि वारदात के दौरान सन्नी व बादल ने ड्राइविंग की और मोनू पिछली सीट पर बैठा रहा। आरोपी पीड़िता को भ्रमित करने के लिए गलत बयानबाजी करते रहे। लोगों ने पुलिस के सामने ही पीटा, दो आरोपियों को जेल भेजा गया ईपीएफओ पेंशन के लिए उम्र सीमा 60 साल हुई नई दिल्ली| ईपीएफओ पेंशन के लिए उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है। दो साल ज्यादा अंशदान करने वालों को हर साल चार फीसदी ज्यादा पेंशन मिलेगी। हालांकि 58 साल का विकल्प भी मौजूद रहेगा। श्री दरबार साहिब में ऑर्गेनिक खेती के आटे से बनेंगी रोटियां अमृतसर| श्री दरबार साहिब में आने वाले समय में ऑर्गेनिक खेती से तैयार आटे की रोटियां बनेंगी। एसजीपीसी ने इसके लिए बॉर्डर के पास स्थित गांव होशियारनगर में 35 एकड़ जमीन खरीदी है। ये बात एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने कही। उन्होंने कहा कि गेहूं तैयार करने के लिए तरह-तरह के कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है, जिससे अनाज की पौष्टिकता पर असर पड़ता है। ऑर्गेनिक अनाज से ऐसा नहीं होता। हालांकि, ये अभी शुरुआत है। इतने में एक हफ्ते का गेहंू 35 एकड़ से 700 क्विंटल गेहूं पैदा होता है। श्री दरबार साहिब में एक दिन में 100 क्विंटल आटा लगता है। यानी एक हफ्ते का आटा। स्टिंग: कांग्रेस विधायकों को तोड़ने में लगे थे केजरीवाल नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी में कलह जारी है। अब सबको स्टिंग करने के लिए कहने वाले अरविंद केजरीवाल का ही स्टिंग सामने आ गया है। रिकॉर्डिंग तब की है जब आप को 28 सीटें मिली थीं। ऑडियो में केजरीवाल आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग से कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़ कर समर्थन हासिल करने को कह रहे हैं, ताकि सरकार बन सके। तब केजरीवाल इस्तीफा दे चुके थे और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। लेकिन, वे सरकार बनाना चाहते थे। अंजलि ने छोड़ी आप केजरीवाल के इस टेप के सामने आने के बाद महाराष्ट्र से आप नेता अंजलि दमानिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विस्तृत पेज 12 पर सेंट्रल इम्प्लॉइज की रिटायरमेंट एज न घटेगी, न बढ़ेगी : केंद्र नई दिल्ली| केंद्र सरकार के कर्मचारियों के रिटायरमेंट की एज 60 साल ही रहेगी। इसे बढ़ाया या घटाया नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों पर भी कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने कहा,‘कोई भी संवेदनशील सरकार नौकरियों पर रोक लगाने का आदेश नहीं दे सकती।’ सरकार को इन दोनों मुद्दों पर इसलिए स्पष्टीकरण देना पड़ा, क्योंकि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान इनकी चर्चा थी। यूपीए सरकार के अंतिम दौर में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की चर्चा उठी थी। उसके बाद से इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। चीन की महारत: 19 दिन में बना दी 57 मंजिला इमारत 800अपार्टमेंट बने किराए के लिए 4000 लोगों के लिए ऑफिस स्पेस बीजिंग. चीन के हुनान प्रांत में प्रीफैब कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मिनी स्काई स्क्रैपर को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। रोजाना तीन मंजिलों का निर्माण किया गया। इसके लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रकों में सामान मंगाया गया। इसमें क्वाड्रापल थिक ग्लास का उपयोग किया गया है। यह इमारत इकोफ्रैंडली भी है। बड़ा फैसला | सीबीआई कोर्ट ने 6 को जारी किया समन, 8 अप्रैल को पेश होने के आदेश कोलगेट:मनमोहनभीआरोपीआरोप साबित हुआ तो उम्रकैद संभव िबड़ला, पीसी पारख को भी पेश होना है भास्कर न्यूज | नई दिल्ली कोयला घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बतौर आरोपी पेश होने के लिए समन जारी किया है। मनमोहन सिंह के साथ-साथ उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और तीन अन्य लोगों को भी समन भेजा गया है। इनमें हिंडाल्को के अधिकारी शुभेंदु अमिताभ और डी. भट्टाचार्य भी शामिल हैं। सभी को 8 अप्रैल को पेश होना है। समन में धारा-120 बी, यानी आपराधिक साजिश, 409 यानी विश्वासघात और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत अरोप लगाए गए हैं। घोटाले के वक्त मनमोहन सिंह के पास कोयला मंत्रालय का भी प्रभार था। आरोप साबित हुए तो उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। वैसे मनमोहन सिंह का कहना है कि उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। सिंह ने हिंडाल्को के लिए प्रक्रियाएं बदली: कोर्ट साजिश की शुरुआत हिंडाल्को ने की। बाद में मनमोहन सिंह भी शामिल हो गए। उन्होंने प्रक्रियाएं भी बदलीं। पीएमओ की ओर से लगातार दिए जा रहे रिमाइंडर व कोयला मंत्री को किए जाने वाले फोन इशारा करते हैं कि पीएमओ जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी ले रहा था। (कोर्ट के समन में आरोप) {मनमोहन सिंह की छवि देखते हुए भाजपा उन्हें घेरने की कोशिश नहीं करेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि अरुण जेटली संसद में ही उनसे मिले और कहा कि कोर्ट के आदेश से आप दुखी न हों। भाजपा ने िसंह के बजाय कांग्रेस को घेरा यह कांग्रेस का घोटाला है। कांग्रेस के पापों के कारण अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका सामना करना पड़ रहा है। - प्रकाश जावड़ेकर,पर्यावरण मंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी पूरा देश जानता है। खदानों की नीलामी रुकवाने में तो भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल थे।’ - रणदीप सुरजेवाला,कांग्रेस दूसरी बार कोई पूर्व प्रधानमंत्री बने आरोपी दूसरी बार किसी पूर्व पीएम को कोर्ट ने बतौर आरोपी समन भेजा है। दोनों ही कांग्रेस के। पहले नरसिंह राव सांसद रिश्वत कांड में दोषी ठहराए गए थे। बाद में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। इत्तेफाक ही है कि राव सरकार में मनमोहन वित्त मंत्री थे। दूध का दूध, पानी का पानी हो ही जाना चाहिए: मनमाेहन अमित मिश्रा|नई दिल्ली समन मिलने से मनमोहन सिंह थोड़े तल्ख हैं। बुधवार को संसद से निकलते समय जब उनसे पूछा गया कि क्या यह राजनीति है? तो बोले- ‘कह नहीं सकता, पर अब इन सब बातों पर दूध का दूध और पानी का पानी हो ही जाना चाहिए।’ पूर्व प्रधानमंत्री से बातचीत के प्रमुख अंश... सवाल: कोयला घोटाले में कोर्ट ने आपको समन जारी किया है? जवाब : मुझे इस विषय में पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कोर्ट के फैसले का आदर करता हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। सवाल: क्या कोर्ट के आदेश से आप आहत हैं? जवाब : निश्चित तौर पर मैं दुखी हंू लेकिन जीवन की कुछ सच्चाइयां होती हैं और मैं इन तमाम मार्गों से गुजरने के लिए तैयार हूं। सवाल: आपको कोर्ट के उठाए सवालों पर सफाई देनी चाहिए? जवाब : मैं न्यायिक प्रक्रिया में यकीन रखने वाला व्यक्ति हूं, इतना जरूर कहूंगा कि अब इस पूरे मामले पर तस्वीर साफ हो जानी चाहिए। रोज के सवालों के साथ चरित्र पर उठने वाले सवालों पर विराम लग जाएगा।