SlideShare a Scribd company logo
16 सितंबर 2016 : विश्ि ओजोन दििि
Presentation by:
MUKESH KUMAR
Divisional Logging Manager
Uttarakhand Forest Development Corporation
Tons_Purola, Distt. : Uttarkashi (Uttarakhand)
INDIA PIN:249128
WORLD OZONE DAY 2016,Mainly dealt
with:
• ओज़ोन की उपस्थिति की ख़ोज
• ओजोन और ओजोन परत : एक पररचय
• ओजोन परत का क्षरण
• विएना िंधि /मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल, 1987
• 16 सितंबर : विश्ि ओजोन दििि
• The Ozone Day 2016 theme
• ओजोन परत का क्षरण :खतरा
• ओजोन परत का क्षरण : कारण
• ओजोन परत िंरक्षण हेतु प्रयाि
• ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि
• िारांश
• ओजोन दििि के नारे (Ozone day slogans)
ओज़ोन की उपस्थिति की ख़ोज
•
पहली बार 1839 ई0 में सी एफ थक़ोनबबअन
के द्वारा की गई जब वह वैद्युि थफु ललंग का
तनरीक्षण कर रहे िे।
• 1850 ई0 के बाद ही इसे एक प्राकृ तिक
वायुमंडलीय संरचना माना गया।
•
• ओज़ोन का यह नाम ग्रीक (यूनानी) शब्द
ओजेन (ozein) के आधार पर पडा स्जसका
अिथ ह़ोिा है "गंध" ।
• 1913 ई0 में, ववलिन्न अध्ययनों के बाद, एक
तनणाथयक सबूि लमला कक यह परि मुख्यिः
समिापमंडल में स्थिि है ।
ओजोन और ओजोन परत : एक पररचय
•ऑक्सीजन के िीन अणुओ से के जुडने से ओज़ोन (O3) का एक
अणु बनिा है।
• इसका रंग हल्का नीला ह़ोिा है और इससे एक ववशेष प्रकार की
िीव्र गंध आिी है।
•िूिल से लगिग 50 ककल़ोमीटर की ऊचाई पर वायुमंडल
ऑक्सीजन, ओज़ोन, हीललयम, ओज़ोन, और हाइड्ऱोजन गैसों की
परिें ह़ोिी हैं ।
• स्जनमें ओज़ोन परि धरिी के ललए एक सुरक्षा कवच का कायथ
करिी है ।
•यह ओज़ोन परि सूयथ से आने वाली हातनकारक पराबैगनी ककरणों
से धरिी पर मानव जीवन की रक्षा करिी है।
• सूरज से आने वाली ये पराबैगनी ककरणें मानव शरीर की
क़ोलशकाओं की सहन शस्क्ि के बाहर ह़ोिी है।
• अगर पृथ्वी के चारों और ओज़ोन परि का यह सुरक्षा कवच नहीं
ह़ोिा ि़ो शायद अन्य ग्रहों की िरह पृथ्वी िी जीवनहीन ह़ोिी।
ओजोन परत (Ozone layer)
• ओज़ोन कण अिवा ओज़ोन
परि समिाप मंडल में 15-35
ककमी की ऊँ जाई पर स्थिि है।
• वपछले पचास वषों में मनुष्य ने
प्रकृ ति के उत्कृ ष्ट संिुलन क़ो
वायुमंडल में हातनकारक
रसायतनक पदािों क़ो छ़ोडकर
अथि-व्यथि कर ददया है ज़ो
धीरे-धीरे इस जीवरक्षक परि
क़ो नष्ट कर रहा है।
•
1920 के दशक में, एक
ऑक्सफ़ोडथ वैज्ञातनक, जी एम
बी डॉब्सन, ने सम्पूणथ ओज़ोन
की तनगरानी (मानीटर करने)
के ललए यंत्र बनाया।
ओजोन परत
•
ओज़ोन परि के बबना हम स्जंदा नहीं रह सकिे
क्योंकक पराबैंगनी ककरणों के कारण कैं सर, फसलों
क़ो नुकसान और समुद्री जीवों क़ो खिरा पैदा ह़ो
सकिा है और ओज़ोन परि इन ककरणों से हमारी
रक्षा करिी है।
ओज़ोन परि िकरीबन 97 से 99 प्रतिशि िक
पराबैंगनी ककरणों का अवश़ोषण करिी है।
ओजोन परत (Ozone layer)
•समिाप मंडल में ओज़ोन की उपस्थिति ववषुवि-रेखा के तनकट अधधक सघन
और सान्द्र है ।
•ज्यों-ज्यों हम ध्रुवों की ओर बढ़िे हैं, धीरे-धीरे इसकी सान्द्रिा कम ह़ोिी जािी है।
•ध्रुवों पर मौसम के अनुसार यह बदलिा रहिा है।
• ओज़ोन परि की क्षीणिा दक्षक्षणी ध्रुव ज़ो अंटाकथ दटका पर है, पर थपष्ट ददखाई
देिी है, जहाँ एक ववशाल ओज़ोन तछद्र है।
• उत्तरी ध्रुव में ओज़ोन परि बहुि अधधक नष्ट नहीं हुई है।
• ववश्व मौसम-ववज्ञान संथिा (WMO) ने ओज़ोन क्षीणिा की समथया क़ो
पहचानने और संचार में अहम िूलमका तनिायी है।
• चूँकक वायुमंडल की क़ोई अंिराथष्रीय सीमा नहीं है, यह महसूस ककया गया कक
इसके उपाय के ललए अंिराष्रीय थिर पर ववचार ह़ोना चादहए।
ओजोन परत का क्षरण :
• ववगि कु छ दशक़ो में श़ोधकिाथओं द्वारा ओज़ोन परि पर
ककये गए अध्ययनों में यह पाया गया है की वायुमंडल में
ओज़ोन की मात्रा धीरे धीरे कम ह़ोिी जा रही है।
• ओज़ोन परि के क्षय की जानकारी सवथप्रिम 1960 में हुयी।
• वैज्ञातनकों ने यह िी पिा लगाया है कक अंटाकथ दटका महादीप
के ऊपर ओज़ोन परि में एक छेद ह़ो गया हैऔर वैज्ञातनकों के
प्रयासों से यह पिा लग पाया की वायुमंडल में प्रतिवषथ के
दहसाब से 0.5 % ओज़ोन की मात्रा कम ह़ो रही है।
• एक अध्ययन में पाया गया की अंटाकथ दटका के ऊपर
वायमंडल में कू ल 20 से 30 प्रतिशि ओज़ोन कम ह़ो गयी है।
• न लसफथ अंटाकथ दटका बस्ल्क ऑथरेललया, न्यूजीलैंड आदद देशों
के ऊपर िी वायुमंडल में ओज़ोन परि में ह़ोने वाले तछद्रों क़ो
पाया गया है।
• बढ़िे समय के साि-साि अब उत्तरी ध्रुव पर िी बसंि ऋिु में
इस प्रकार के तछद्र ददखाई देने लगे हैं।
विएना िंधि /मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल, 1987
•(UNEP) संयुक्ि राष्र पयाथवरण य़ोजना ने ववएना
संधध की शुरूआि की स्जसमें 30 से अधधक राष्र
शालमल हुए।
• यह पदािों पर एक ऐतिहालसक ववज्ञस्ति िी, ज़ो
ओज़ोन परि क़ो नष्ट करिे हैं ििा इसे 1987 ई0
में मॉस्न्रयल में थवीकार कर ललया गया।
• इसमें उन पदािों की सूची बनाई गई स्जनके
कारण ओज़ोन परि नष्ट ह़ो रही है ।
•वषथ 2000 िक क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन के उपय़ोग में
50% िक की कमी का आह्वान ककया गया।
मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल
• ओज़ोन परि की आशा के अनुरूप प्रास्ति पदािों के
मॉन्रयल प्ऱोट़ोकॉल के बबना असंिव है ज़ो ओज़ोन
परि क़ो नष्ट करिा है (1987) स्जसने ओज़ोन परि
क़ो नुकसान पहुँचाने वाले सिी पदािों के उपय़ोग में
कमी के ललए आवाज उठाया।
• ववकासशील राष्रों के ललए इसकी अंतिम तिधि
1996 िी, जबकक िारि क़ो 2010 ई0 िक इस बडे
ववनाशकारी रसायन क़ो पूणथिः समाति कर देना है।
16 सितंबर : विश्ि ओजोन दििि
•विश्ि ओजोन दििि (World Ozone Day) या
‘ओजोन परत िंरक्षण दििि’ 16 सितम्बर को पूरे
विश्ि में मनाया जाता है।
• 23 जनिरी, 1995 को िंयुक्त राष्ट्र िंघ (UNO)की
आम िभा में पूरे विश्ि में इिके प्रतत लोगों में
जागरूकता लाने के सलए 16 सितंबर को
अंतरराष्ट्रीय ओजोन दििि के रूप में मनाने का
प्रस्ताि पाररत…
The Ozone Day 2016 theme
“Ozone Layer Protection: The Mission Goes On”
ओजोन परत का क्षरण :खतरा
•ओज़ोन परि के बबना हम स्जंदा नहीं रह सकिे क्योंकक पराबैंगनी
ककरणों के कारण कैं सर, फसलों क़ो नुकसान और समुद्री जीवों क़ो
खिरा पैदा ह़ो सकिा है ।
•एक खिरा इसके कारण ध्रुवों के वपघलने का है।
• अंटाकथ दटका में ओज़ोन में एक बडा छेद ह़ो गया है।
• अंटाकथ दटका क्षेत्र में बडे दहमखंड यदद वपघलिे हैं ि़ो िटीय क्षेत्रों में
बाढ़ सदहि कई खिरे पैदा ह़ो सकिे हैं।
• इसके अलावा गमी िी बढ़ेगी ज़ो नुकसानदायी ह़ोगी।
ओजोन परत का क्षरण : कारण
• ओज़ोन परि की क्षरण के ललए क्ल़ोरीन और ब्ऱोमीन के अणु
स्जम्मेदार हैं।
• जब इन अणुओं से युक्ि गैसे पयाथवरण में छ़ोडी जािी हैं ि़ो
ये कालांिर में ओज़ोन परि के क्षरण का कारण बनिी हैं।
• ओज़ोन क़ो नुकसान पहुंचाने वाली सबसे आम हैल़ोजन
गैस क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन है स्जसे सीएफसी के नाम से िी
जाना जािा है।
• इसके अलावा लमिाइल क्ल़ोऱोफॉमथ, काबथन टेराक्ल़ोिरडे
आदद रसायन पदािथ िी ओज़ोन क़ो नष्ट करने में सक्षम हैं।
• इन रसायन पत्रि़ो क़ो "ओज़ोन क्षरण पदािथ" कहा गया है।
• इनका उपय़ोग हम मुख्यि: अपनी दैतनक सुख सुववधाओ
में करिे हैं जैसे एयर कं डीशनर, रेकिजरेटर, फ़ोम, रंग,
तलास्थटक इत्यादद.
ओजोन परत का क्षरण : कारण
• इलेक्रॉतनक उद्योंग़ो में मुख्यि: इन पदािो का
उपय़ोग ककया जािा है।
• एयर कं डीशनर में प्रयुक्ि गैस कियान-11, कियान-12
िी ओज़ोन के ललए हातनकारक है क्योंकक इन गैसों का
एक अणु ओज़ोन के लाखों अणुओं क़ो नष्ट करने में
सक्षम है।
• धरिी पर पेडों की बढ़िी अंधाधुंध कटाई िी इसका एक
कारण है। पेडों की कटाई से पयाथयवरण में ऑक्सीजन
की मात्रा काम ह़ोिी है स्जसकी वजह से ओज़ोन गैस के
अणुओं का बनना कम ह़ो जािा है।
ओजोन परत िंरक्षण हेतु प्रयाि:
•सिी ल़ोगों क़ो उन पदािों और उनके नुकसान क़ो लेकर जागरूक रहना चादहए ज़ो इस परि
क़ो नुकसान पहुंचािे हैं।
•कई आसान िरीके हैं स्जन्हें अपनाकर ओज़ोन परि क़ो बचाया जा सकिा है जैसे पयाथवरण
लमत्र उत्पादों का इथिेमाल करना, एयऱोस़ोल और अन्य सीएफसी से युक्ि चीजों के उपय़ोग
से बचना, पौधाऱोपण क़ो बढ़ावा देना ।
• यदद िीजर और एसी काम नहीं कर रहा ि़ो उसे ठीक करवाना आदद।
इस िरह की कई छ़ोटी छ़ोटी बािे हैं स्जनका ध्यान रखकर ओज़ोन परि क़ो बचाने में
य़ोगदान ददया जा सकिा है।
• कम से कम ऊं चाई वाले ववमान उडानों( ऑक्सीजन की कमी और जल वाष्प
जमाव)
• रॉके ट उडान (जल वाष्प जमाव ) कम से कम ।
ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि:
• ओज़ोन परि के बढ़िे क्षय क़ो ध्यान में रखिे हुए कु छ देशों द्वारा
वपछले िीन दशकों में महत्वपूणथ कदम उठाये गए हैं। ओज़ोन परि के
संरक्षण हेिु ववलिन्न देशों द्वारा ववश्व थिर पर ककये गए कु छ
महत्वपूणथ प्रयास इस प्रकार हैं:-
•
• ओज़ोन-क्षय ववषयों से तनबटने के ललए अंिराथष्रीय समझौिे हेिु
अंिर-सरकारी बािचीि 1981 में प्रारंि हुई।
•
• माचथ, 1985 में ओज़ोन परि के बचाव के ललए ववयना में एक
ववश्वथिरीय सम्मेलन हुआ, स्जसमें ओज़ोन संरक्षण से संबंधधि
अनुसंधान पर अंिर-सरकारी सहय़ोग, ओज़ोन परि के सुव्यवस्थिि
िरीके से तनरीक्षण, सीएफसी उत्पादन की तनगरानी और सूचनाओं के
आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर गंिीरिा से वािाथ की गयी। सम्मेलन के
अनुसार मानव थवाथथ्य और ओज़ोन परि में पिरविथन करने वाली
मानवीय गतिववधधयों के ववरूद्ध वािावरण बनाने जैसे आम उपायों
क़ो अपनाने पर देशों ने प्रतिबद्धिा व्यक्ि की।
ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि:
• 1987 में सयुक्ि राष्र संघ ने में ओज़ोन परि में हुए छेदों से उत्पन्न धचंिा के
तनवारण हेिु कनाडा के मांदरयाल शहर में 33 देशों ने एक समझौिे पर हथिाक्षर
ककए स्जसे “मांदरयाल प्ऱोट़ोकाल” कहा जािा है। इस सम्मेलन में यह िय ककया
गया कक ओज़ोन परि क़ो नष्ट करने वाले पदािथ जैसे क्ल़ोऱो फ्ल़ोऱो काबथन
(सी.एफ.सी.) के उत्पादन एवं उपय़ोग क़ो सीलमि ककया जाए। िारि ने िी इस
प्ऱोट़ोकाल पर हथिाक्षर ककए।
• 1990 में मांदरयल संधध पर हथिाक्षर करने वाले देशों ने 2000 िक सी.ऍफ़.सी. और
टेरा क्ल़ोराइड जैसी गैसों के प्रय़ोग पर िी पूरी िरह से बंद करने की शुरुआि की।
• िारि में ओज़ोन क्षरण पदािथ सम्बंधधि कायथ का संचालन मुख्यि पयाथयवरण एवं
वन मंत्रालय द्वारा ककया जा रहा है। साि ही साि "थमाल इंडथरीज डेवलपमेंट
आगेनाइजेशन", इंदौर का िी इसमें सहय़ोग है।
• हर वषथ 16 लसिमबर क़ो ओज़ोन ददवस के रूप में मनाया जािा है िाकक इस ददन
ओज़ोन परि से जुडे िथ्यों के बारे में जागरूकिा बनाई जा सके ।
ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि:
• लसिम्बर 2006 के रूप में सबसे बडा अंटाकथ दटक ओज़ोन
ह़ोल दजथ.
• क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन्स का सवाथधधक उपय़ोग ववकलसि राष्र
करिे हैं.
• मॉस्न्रयल में इस संधध क़ो हथिाक्षर के ललए 16 लसिंबर,
1987 क़ो ख़ोला गया िा.
• इस संधध पर ४६ राष्रों ने हथिाक्षर ककये. और यह 1
जनवरी 1989 में प्रिावी हुई, स्जसके बाद इसकी पहली
बैठक मई, 1989 में हेललसंकी, में हुई.
• िब से, इसमें साि संश़ोधन हुए हैं: 1990 में (लंदन), 1991
(नैऱोबी), 1992 (क़ोपेनहेगन), 1993 (बैंकाक), 1995
(ववयना), 1997 (मॉस्न्रयल), और 1999 (बीस्जंग) में.
ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि:
• ऐसा माना जािा है कक अगर अंिराथष्रीय समझौिे
का पूरी िरह से पालन ह़ो ि़ो, 2050 िक ओज़ोन
परि ठीक ह़ोने की उम्मीद है.
• इसे 196 राष्रों द्वारा मान्यिा दी गई है.
• मॉस्न्रयल प्ऱोट़ोकॉल के अनुसार क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो
काबथन्स (सी.एफ.सी.) का उत्पादन व उपय़ोग पूरी
िरह बन्द कर इनके ववकल्प के रूप में सुरक्षात्मक
प्ऱोद्य़ोधगकी के उपय़ोग क़ो प्ऱोत्साहन ददया जायेगा.
ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि:
• मॉस्न्रयल कन्वेंशन में इस बाि पर सहमति बनी कक वषथ
2000 िक ओज़ोन के ललये खिरनाक गैसों के प्रय़ोग एवं
िरसाव में 90 फीसदी की कटौिी की जाएगी।
• अनेक ववकासशील देशों ने इसका ववऱोध ककया ।
• और कहा कक यह प्रतिबन्ध सबसे पहले उन पर लागू ह़ोने
चादहए स्जन्होंने अिी िक पयाथवरण का सीएफसी यानी
क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन से सवाथधधक प्रदूवषि ककया है।
• उनके अनुसार ववकासशील देशों का सीएफसी का
उपय़ोग वैसे ही बहुि कम है, ऐसी हालि में उनके यहाँ 90
फीसदी का अिथ है सीएफसी पूरी िरह तनवषद्ध ह़ो जाना।
िारांश:
• विथमान समय में अनेक प्रकार के के लमकल के बढ़िे प्रय़ोग, वृक्षों
का अंधाधुंध कटना, इन सब के कारण ओज़ोन परि का क्षय बढ़िा
ही जा रहा है।
• ऐसे में हमारा ये दातयत्व है की हम वृक्षों क़ो लगाये िाकक
ऑक्सीजन अधधक से अधधक मात्र में वायमण्डल में बनी रही और
इससे ओज़ोन अणुओं का तनमाथण ह़ो।
• साि ही साि उद्य़ोग माललकों और प्रबंधन क़ो िी इस बाि का
ध्यान रखना चादहए की व़ो ऐसे पदािों और प्रकियाओं का उपय़ोग
न करें, ज़ो ओज़ोन परि पर बुरा असर डालिे हैं।
• द़ोथिों, हमारे पास एक ही ि़ो पृथ्वी है, अि: हमक़ो इस पृथ्वी पर
जीव जन्िुओं के अस्थित्व हेिु प्रकृ िी के साि खखलवाड बंद करना
ह़ोगा, नहीं ि़ो व़ो ददन दूर नहीं जब मानव िी ववलुति ह़ो जाएगा।
हम ओज़ोन ददवस इन बडी-बडी बािों में न िी जावें ि़ो
इिना जरूर समझ गये हैं कक ओज़ोन परि ओज़ोन गैस से
बनी हुई है ििा ओज़ोन गैस ऑक्सीजन से बनिी है.
ऑक्सीजन का उत्पादन पेड-प़ोधों से ह़ोिा है.
हम क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन्स का उपय़ोग ऱोक पायें या नहीं;
पेड-प़ोधे जरूर लगा सकिे है, उनकी सुरक्षा कर सकिे हैं.
इसललए अधधक से अधधक प़ोधे लगावें ििा उनकी सुरक्षा
करें.
ओजोन दििि के नारे (Ozone day slogans) :
• ओजोन परत में हर होल, हमारी आत्मा में होल िमान.
• ओजोन के बबना पृथ्िी, छत के बबना घर िामान.
• ओजोन को ओजोन ही रहने िो, ओजोन को NO जोन मत बनने िो.
• छाता बाररश िे हम को बचाता, ओजोन िूयय िे पृथ्िी को बचाता.
• एक तो हमको चुनना होगा, ओजोन या नो-जोन.
• पृथ्िी हमारी माता है तो, ओजोन हमारी िािी-मााँ है.
• प्रिूषण हटाओ, ओजोन बचाओ.
• ओजोन बचाओ, जीिन बचाओ.
• ओजोन बचाओ, रेड-जोन भगाओ.
• ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन.
• ओजोन परत को िाग िे बचाओ, अगली पीढ़ी को आग िे बचाओ.
THANKS

More Related Content

What's hot

Ozone Depletion
Ozone DepletionOzone Depletion
Ozone Depletion
Rabia Aziz
 
The ozone layer and its depletion
The ozone layer and its depletionThe ozone layer and its depletion
The ozone layer and its depletion
Sonali Madan
 
Ozone depletion
Ozone depletion Ozone depletion
Ozone depletion
Prashant Katti
 
Ozone layer depletion ppt
Ozone layer depletion pptOzone layer depletion ppt
Ozone layer depletion pptAlyssa Castro
 
Ozone depletion....varun
Ozone depletion....varunOzone depletion....varun
Ozone depletion....varun
Varun Kumar
 
ozone depletion
ozone depletionozone depletion
ozone depletion
Rabia Aziz
 
Global Warming
Global WarmingGlobal Warming
Global Warming
Moocs Engine
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
Tirthankar Majumder
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
Ankit Sarkar
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
Haseena Hameed
 
Ozone depletion and imacts
Ozone depletion and imactsOzone depletion and imacts
Ozone depletion and imacts
ABDUL MUHAIMIN K
 
Ozone Layer depletion C.U.EBONG
Ozone Layer depletion C.U.EBONGOzone Layer depletion C.U.EBONG
Ozone Layer depletion C.U.EBONG
Unyime Christopher
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
St.Marys Chemistry Department
 
02 ozone depletion
02 ozone depletion02 ozone depletion
02 ozone depletionNitesh Singh
 
Ozone layer
Ozone layer Ozone layer
Ozone layer
Khalid Mindalano
 
Ozone layer
Ozone layerOzone layer
Ozone layer
Ark Patel
 
The Ozone Layer Depletion
The Ozone Layer DepletionThe Ozone Layer Depletion
The Ozone Layer Depletion
Rajvinder Yogi
 
Ozone depletion
Ozone depletionOzone depletion
Ozone depletion
JIWJAI UNIVERSITY GWALIOR
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
SachinSinghRawat3
 
12 ozone depletion
12 ozone depletion12 ozone depletion
12 ozone depletion
Moudud Hasan
 

What's hot (20)

Ozone Depletion
Ozone DepletionOzone Depletion
Ozone Depletion
 
The ozone layer and its depletion
The ozone layer and its depletionThe ozone layer and its depletion
The ozone layer and its depletion
 
Ozone depletion
Ozone depletion Ozone depletion
Ozone depletion
 
Ozone layer depletion ppt
Ozone layer depletion pptOzone layer depletion ppt
Ozone layer depletion ppt
 
Ozone depletion....varun
Ozone depletion....varunOzone depletion....varun
Ozone depletion....varun
 
ozone depletion
ozone depletionozone depletion
ozone depletion
 
Global Warming
Global WarmingGlobal Warming
Global Warming
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
 
Ozone depletion and imacts
Ozone depletion and imactsOzone depletion and imacts
Ozone depletion and imacts
 
Ozone Layer depletion C.U.EBONG
Ozone Layer depletion C.U.EBONGOzone Layer depletion C.U.EBONG
Ozone Layer depletion C.U.EBONG
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
 
02 ozone depletion
02 ozone depletion02 ozone depletion
02 ozone depletion
 
Ozone layer
Ozone layer Ozone layer
Ozone layer
 
Ozone layer
Ozone layerOzone layer
Ozone layer
 
The Ozone Layer Depletion
The Ozone Layer DepletionThe Ozone Layer Depletion
The Ozone Layer Depletion
 
Ozone depletion
Ozone depletionOzone depletion
Ozone depletion
 
Ozone layer depletion
Ozone layer depletionOzone layer depletion
Ozone layer depletion
 
12 ozone depletion
12 ozone depletion12 ozone depletion
12 ozone depletion
 

Ozone day 2016

  • 1. 16 सितंबर 2016 : विश्ि ओजोन दििि Presentation by: MUKESH KUMAR Divisional Logging Manager Uttarakhand Forest Development Corporation Tons_Purola, Distt. : Uttarkashi (Uttarakhand) INDIA PIN:249128
  • 2. WORLD OZONE DAY 2016,Mainly dealt with: • ओज़ोन की उपस्थिति की ख़ोज • ओजोन और ओजोन परत : एक पररचय • ओजोन परत का क्षरण • विएना िंधि /मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल, 1987 • 16 सितंबर : विश्ि ओजोन दििि • The Ozone Day 2016 theme • ओजोन परत का क्षरण :खतरा • ओजोन परत का क्षरण : कारण • ओजोन परत िंरक्षण हेतु प्रयाि • ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि • िारांश • ओजोन दििि के नारे (Ozone day slogans)
  • 3. ओज़ोन की उपस्थिति की ख़ोज • पहली बार 1839 ई0 में सी एफ थक़ोनबबअन के द्वारा की गई जब वह वैद्युि थफु ललंग का तनरीक्षण कर रहे िे। • 1850 ई0 के बाद ही इसे एक प्राकृ तिक वायुमंडलीय संरचना माना गया। • • ओज़ोन का यह नाम ग्रीक (यूनानी) शब्द ओजेन (ozein) के आधार पर पडा स्जसका अिथ ह़ोिा है "गंध" । • 1913 ई0 में, ववलिन्न अध्ययनों के बाद, एक तनणाथयक सबूि लमला कक यह परि मुख्यिः समिापमंडल में स्थिि है ।
  • 4. ओजोन और ओजोन परत : एक पररचय •ऑक्सीजन के िीन अणुओ से के जुडने से ओज़ोन (O3) का एक अणु बनिा है। • इसका रंग हल्का नीला ह़ोिा है और इससे एक ववशेष प्रकार की िीव्र गंध आिी है। •िूिल से लगिग 50 ककल़ोमीटर की ऊचाई पर वायुमंडल ऑक्सीजन, ओज़ोन, हीललयम, ओज़ोन, और हाइड्ऱोजन गैसों की परिें ह़ोिी हैं । • स्जनमें ओज़ोन परि धरिी के ललए एक सुरक्षा कवच का कायथ करिी है । •यह ओज़ोन परि सूयथ से आने वाली हातनकारक पराबैगनी ककरणों से धरिी पर मानव जीवन की रक्षा करिी है। • सूरज से आने वाली ये पराबैगनी ककरणें मानव शरीर की क़ोलशकाओं की सहन शस्क्ि के बाहर ह़ोिी है। • अगर पृथ्वी के चारों और ओज़ोन परि का यह सुरक्षा कवच नहीं ह़ोिा ि़ो शायद अन्य ग्रहों की िरह पृथ्वी िी जीवनहीन ह़ोिी।
  • 5. ओजोन परत (Ozone layer) • ओज़ोन कण अिवा ओज़ोन परि समिाप मंडल में 15-35 ककमी की ऊँ जाई पर स्थिि है। • वपछले पचास वषों में मनुष्य ने प्रकृ ति के उत्कृ ष्ट संिुलन क़ो वायुमंडल में हातनकारक रसायतनक पदािों क़ो छ़ोडकर अथि-व्यथि कर ददया है ज़ो धीरे-धीरे इस जीवरक्षक परि क़ो नष्ट कर रहा है। • 1920 के दशक में, एक ऑक्सफ़ोडथ वैज्ञातनक, जी एम बी डॉब्सन, ने सम्पूणथ ओज़ोन की तनगरानी (मानीटर करने) के ललए यंत्र बनाया।
  • 6. ओजोन परत • ओज़ोन परि के बबना हम स्जंदा नहीं रह सकिे क्योंकक पराबैंगनी ककरणों के कारण कैं सर, फसलों क़ो नुकसान और समुद्री जीवों क़ो खिरा पैदा ह़ो सकिा है और ओज़ोन परि इन ककरणों से हमारी रक्षा करिी है। ओज़ोन परि िकरीबन 97 से 99 प्रतिशि िक पराबैंगनी ककरणों का अवश़ोषण करिी है।
  • 7. ओजोन परत (Ozone layer) •समिाप मंडल में ओज़ोन की उपस्थिति ववषुवि-रेखा के तनकट अधधक सघन और सान्द्र है । •ज्यों-ज्यों हम ध्रुवों की ओर बढ़िे हैं, धीरे-धीरे इसकी सान्द्रिा कम ह़ोिी जािी है। •ध्रुवों पर मौसम के अनुसार यह बदलिा रहिा है। • ओज़ोन परि की क्षीणिा दक्षक्षणी ध्रुव ज़ो अंटाकथ दटका पर है, पर थपष्ट ददखाई देिी है, जहाँ एक ववशाल ओज़ोन तछद्र है। • उत्तरी ध्रुव में ओज़ोन परि बहुि अधधक नष्ट नहीं हुई है। • ववश्व मौसम-ववज्ञान संथिा (WMO) ने ओज़ोन क्षीणिा की समथया क़ो पहचानने और संचार में अहम िूलमका तनिायी है। • चूँकक वायुमंडल की क़ोई अंिराथष्रीय सीमा नहीं है, यह महसूस ककया गया कक इसके उपाय के ललए अंिराष्रीय थिर पर ववचार ह़ोना चादहए।
  • 8. ओजोन परत का क्षरण : • ववगि कु छ दशक़ो में श़ोधकिाथओं द्वारा ओज़ोन परि पर ककये गए अध्ययनों में यह पाया गया है की वायुमंडल में ओज़ोन की मात्रा धीरे धीरे कम ह़ोिी जा रही है। • ओज़ोन परि के क्षय की जानकारी सवथप्रिम 1960 में हुयी। • वैज्ञातनकों ने यह िी पिा लगाया है कक अंटाकथ दटका महादीप के ऊपर ओज़ोन परि में एक छेद ह़ो गया हैऔर वैज्ञातनकों के प्रयासों से यह पिा लग पाया की वायुमंडल में प्रतिवषथ के दहसाब से 0.5 % ओज़ोन की मात्रा कम ह़ो रही है। • एक अध्ययन में पाया गया की अंटाकथ दटका के ऊपर वायमंडल में कू ल 20 से 30 प्रतिशि ओज़ोन कम ह़ो गयी है। • न लसफथ अंटाकथ दटका बस्ल्क ऑथरेललया, न्यूजीलैंड आदद देशों के ऊपर िी वायुमंडल में ओज़ोन परि में ह़ोने वाले तछद्रों क़ो पाया गया है। • बढ़िे समय के साि-साि अब उत्तरी ध्रुव पर िी बसंि ऋिु में इस प्रकार के तछद्र ददखाई देने लगे हैं।
  • 9.
  • 10. विएना िंधि /मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल, 1987 •(UNEP) संयुक्ि राष्र पयाथवरण य़ोजना ने ववएना संधध की शुरूआि की स्जसमें 30 से अधधक राष्र शालमल हुए। • यह पदािों पर एक ऐतिहालसक ववज्ञस्ति िी, ज़ो ओज़ोन परि क़ो नष्ट करिे हैं ििा इसे 1987 ई0 में मॉस्न्रयल में थवीकार कर ललया गया। • इसमें उन पदािों की सूची बनाई गई स्जनके कारण ओज़ोन परि नष्ट ह़ो रही है । •वषथ 2000 िक क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन के उपय़ोग में 50% िक की कमी का आह्वान ककया गया।
  • 11. मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल • ओज़ोन परि की आशा के अनुरूप प्रास्ति पदािों के मॉन्रयल प्ऱोट़ोकॉल के बबना असंिव है ज़ो ओज़ोन परि क़ो नष्ट करिा है (1987) स्जसने ओज़ोन परि क़ो नुकसान पहुँचाने वाले सिी पदािों के उपय़ोग में कमी के ललए आवाज उठाया। • ववकासशील राष्रों के ललए इसकी अंतिम तिधि 1996 िी, जबकक िारि क़ो 2010 ई0 िक इस बडे ववनाशकारी रसायन क़ो पूणथिः समाति कर देना है।
  • 12. 16 सितंबर : विश्ि ओजोन दििि •विश्ि ओजोन दििि (World Ozone Day) या ‘ओजोन परत िंरक्षण दििि’ 16 सितम्बर को पूरे विश्ि में मनाया जाता है। • 23 जनिरी, 1995 को िंयुक्त राष्ट्र िंघ (UNO)की आम िभा में पूरे विश्ि में इिके प्रतत लोगों में जागरूकता लाने के सलए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन दििि के रूप में मनाने का प्रस्ताि पाररत…
  • 13. The Ozone Day 2016 theme “Ozone Layer Protection: The Mission Goes On”
  • 14. ओजोन परत का क्षरण :खतरा •ओज़ोन परि के बबना हम स्जंदा नहीं रह सकिे क्योंकक पराबैंगनी ककरणों के कारण कैं सर, फसलों क़ो नुकसान और समुद्री जीवों क़ो खिरा पैदा ह़ो सकिा है । •एक खिरा इसके कारण ध्रुवों के वपघलने का है। • अंटाकथ दटका में ओज़ोन में एक बडा छेद ह़ो गया है। • अंटाकथ दटका क्षेत्र में बडे दहमखंड यदद वपघलिे हैं ि़ो िटीय क्षेत्रों में बाढ़ सदहि कई खिरे पैदा ह़ो सकिे हैं। • इसके अलावा गमी िी बढ़ेगी ज़ो नुकसानदायी ह़ोगी।
  • 15. ओजोन परत का क्षरण : कारण • ओज़ोन परि की क्षरण के ललए क्ल़ोरीन और ब्ऱोमीन के अणु स्जम्मेदार हैं। • जब इन अणुओं से युक्ि गैसे पयाथवरण में छ़ोडी जािी हैं ि़ो ये कालांिर में ओज़ोन परि के क्षरण का कारण बनिी हैं। • ओज़ोन क़ो नुकसान पहुंचाने वाली सबसे आम हैल़ोजन गैस क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन है स्जसे सीएफसी के नाम से िी जाना जािा है। • इसके अलावा लमिाइल क्ल़ोऱोफॉमथ, काबथन टेराक्ल़ोिरडे आदद रसायन पदािथ िी ओज़ोन क़ो नष्ट करने में सक्षम हैं। • इन रसायन पत्रि़ो क़ो "ओज़ोन क्षरण पदािथ" कहा गया है। • इनका उपय़ोग हम मुख्यि: अपनी दैतनक सुख सुववधाओ में करिे हैं जैसे एयर कं डीशनर, रेकिजरेटर, फ़ोम, रंग, तलास्थटक इत्यादद.
  • 16. ओजोन परत का क्षरण : कारण • इलेक्रॉतनक उद्योंग़ो में मुख्यि: इन पदािो का उपय़ोग ककया जािा है। • एयर कं डीशनर में प्रयुक्ि गैस कियान-11, कियान-12 िी ओज़ोन के ललए हातनकारक है क्योंकक इन गैसों का एक अणु ओज़ोन के लाखों अणुओं क़ो नष्ट करने में सक्षम है। • धरिी पर पेडों की बढ़िी अंधाधुंध कटाई िी इसका एक कारण है। पेडों की कटाई से पयाथयवरण में ऑक्सीजन की मात्रा काम ह़ोिी है स्जसकी वजह से ओज़ोन गैस के अणुओं का बनना कम ह़ो जािा है।
  • 17. ओजोन परत िंरक्षण हेतु प्रयाि: •सिी ल़ोगों क़ो उन पदािों और उनके नुकसान क़ो लेकर जागरूक रहना चादहए ज़ो इस परि क़ो नुकसान पहुंचािे हैं। •कई आसान िरीके हैं स्जन्हें अपनाकर ओज़ोन परि क़ो बचाया जा सकिा है जैसे पयाथवरण लमत्र उत्पादों का इथिेमाल करना, एयऱोस़ोल और अन्य सीएफसी से युक्ि चीजों के उपय़ोग से बचना, पौधाऱोपण क़ो बढ़ावा देना । • यदद िीजर और एसी काम नहीं कर रहा ि़ो उसे ठीक करवाना आदद। इस िरह की कई छ़ोटी छ़ोटी बािे हैं स्जनका ध्यान रखकर ओज़ोन परि क़ो बचाने में य़ोगदान ददया जा सकिा है। • कम से कम ऊं चाई वाले ववमान उडानों( ऑक्सीजन की कमी और जल वाष्प जमाव) • रॉके ट उडान (जल वाष्प जमाव ) कम से कम ।
  • 18. ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि: • ओज़ोन परि के बढ़िे क्षय क़ो ध्यान में रखिे हुए कु छ देशों द्वारा वपछले िीन दशकों में महत्वपूणथ कदम उठाये गए हैं। ओज़ोन परि के संरक्षण हेिु ववलिन्न देशों द्वारा ववश्व थिर पर ककये गए कु छ महत्वपूणथ प्रयास इस प्रकार हैं:- • • ओज़ोन-क्षय ववषयों से तनबटने के ललए अंिराथष्रीय समझौिे हेिु अंिर-सरकारी बािचीि 1981 में प्रारंि हुई। • • माचथ, 1985 में ओज़ोन परि के बचाव के ललए ववयना में एक ववश्वथिरीय सम्मेलन हुआ, स्जसमें ओज़ोन संरक्षण से संबंधधि अनुसंधान पर अंिर-सरकारी सहय़ोग, ओज़ोन परि के सुव्यवस्थिि िरीके से तनरीक्षण, सीएफसी उत्पादन की तनगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर गंिीरिा से वािाथ की गयी। सम्मेलन के अनुसार मानव थवाथथ्य और ओज़ोन परि में पिरविथन करने वाली मानवीय गतिववधधयों के ववरूद्ध वािावरण बनाने जैसे आम उपायों क़ो अपनाने पर देशों ने प्रतिबद्धिा व्यक्ि की।
  • 19. ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि: • 1987 में सयुक्ि राष्र संघ ने में ओज़ोन परि में हुए छेदों से उत्पन्न धचंिा के तनवारण हेिु कनाडा के मांदरयाल शहर में 33 देशों ने एक समझौिे पर हथिाक्षर ककए स्जसे “मांदरयाल प्ऱोट़ोकाल” कहा जािा है। इस सम्मेलन में यह िय ककया गया कक ओज़ोन परि क़ो नष्ट करने वाले पदािथ जैसे क्ल़ोऱो फ्ल़ोऱो काबथन (सी.एफ.सी.) के उत्पादन एवं उपय़ोग क़ो सीलमि ककया जाए। िारि ने िी इस प्ऱोट़ोकाल पर हथिाक्षर ककए। • 1990 में मांदरयल संधध पर हथिाक्षर करने वाले देशों ने 2000 िक सी.ऍफ़.सी. और टेरा क्ल़ोराइड जैसी गैसों के प्रय़ोग पर िी पूरी िरह से बंद करने की शुरुआि की। • िारि में ओज़ोन क्षरण पदािथ सम्बंधधि कायथ का संचालन मुख्यि पयाथयवरण एवं वन मंत्रालय द्वारा ककया जा रहा है। साि ही साि "थमाल इंडथरीज डेवलपमेंट आगेनाइजेशन", इंदौर का िी इसमें सहय़ोग है। • हर वषथ 16 लसिमबर क़ो ओज़ोन ददवस के रूप में मनाया जािा है िाकक इस ददन ओज़ोन परि से जुडे िथ्यों के बारे में जागरूकिा बनाई जा सके ।
  • 20. ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि: • लसिम्बर 2006 के रूप में सबसे बडा अंटाकथ दटक ओज़ोन ह़ोल दजथ. • क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन्स का सवाथधधक उपय़ोग ववकलसि राष्र करिे हैं. • मॉस्न्रयल में इस संधध क़ो हथिाक्षर के ललए 16 लसिंबर, 1987 क़ो ख़ोला गया िा. • इस संधध पर ४६ राष्रों ने हथिाक्षर ककये. और यह 1 जनवरी 1989 में प्रिावी हुई, स्जसके बाद इसकी पहली बैठक मई, 1989 में हेललसंकी, में हुई. • िब से, इसमें साि संश़ोधन हुए हैं: 1990 में (लंदन), 1991 (नैऱोबी), 1992 (क़ोपेनहेगन), 1993 (बैंकाक), 1995 (ववयना), 1997 (मॉस्न्रयल), और 1999 (बीस्जंग) में.
  • 21. ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि: • ऐसा माना जािा है कक अगर अंिराथष्रीय समझौिे का पूरी िरह से पालन ह़ो ि़ो, 2050 िक ओज़ोन परि ठीक ह़ोने की उम्मीद है. • इसे 196 राष्रों द्वारा मान्यिा दी गई है. • मॉस्न्रयल प्ऱोट़ोकॉल के अनुसार क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन्स (सी.एफ.सी.) का उत्पादन व उपय़ोग पूरी िरह बन्द कर इनके ववकल्प के रूप में सुरक्षात्मक प्ऱोद्य़ोधगकी के उपय़ोग क़ो प्ऱोत्साहन ददया जायेगा.
  • 22. ओजोन परत िंरक्षण हेतु विश्िस्तरीय प्रयाि: • मॉस्न्रयल कन्वेंशन में इस बाि पर सहमति बनी कक वषथ 2000 िक ओज़ोन के ललये खिरनाक गैसों के प्रय़ोग एवं िरसाव में 90 फीसदी की कटौिी की जाएगी। • अनेक ववकासशील देशों ने इसका ववऱोध ककया । • और कहा कक यह प्रतिबन्ध सबसे पहले उन पर लागू ह़ोने चादहए स्जन्होंने अिी िक पयाथवरण का सीएफसी यानी क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन से सवाथधधक प्रदूवषि ककया है। • उनके अनुसार ववकासशील देशों का सीएफसी का उपय़ोग वैसे ही बहुि कम है, ऐसी हालि में उनके यहाँ 90 फीसदी का अिथ है सीएफसी पूरी िरह तनवषद्ध ह़ो जाना।
  • 23. िारांश: • विथमान समय में अनेक प्रकार के के लमकल के बढ़िे प्रय़ोग, वृक्षों का अंधाधुंध कटना, इन सब के कारण ओज़ोन परि का क्षय बढ़िा ही जा रहा है। • ऐसे में हमारा ये दातयत्व है की हम वृक्षों क़ो लगाये िाकक ऑक्सीजन अधधक से अधधक मात्र में वायमण्डल में बनी रही और इससे ओज़ोन अणुओं का तनमाथण ह़ो। • साि ही साि उद्य़ोग माललकों और प्रबंधन क़ो िी इस बाि का ध्यान रखना चादहए की व़ो ऐसे पदािों और प्रकियाओं का उपय़ोग न करें, ज़ो ओज़ोन परि पर बुरा असर डालिे हैं। • द़ोथिों, हमारे पास एक ही ि़ो पृथ्वी है, अि: हमक़ो इस पृथ्वी पर जीव जन्िुओं के अस्थित्व हेिु प्रकृ िी के साि खखलवाड बंद करना ह़ोगा, नहीं ि़ो व़ो ददन दूर नहीं जब मानव िी ववलुति ह़ो जाएगा।
  • 24. हम ओज़ोन ददवस इन बडी-बडी बािों में न िी जावें ि़ो इिना जरूर समझ गये हैं कक ओज़ोन परि ओज़ोन गैस से बनी हुई है ििा ओज़ोन गैस ऑक्सीजन से बनिी है. ऑक्सीजन का उत्पादन पेड-प़ोधों से ह़ोिा है. हम क्ल़ोऱोफ्ल़ोऱो काबथन्स का उपय़ोग ऱोक पायें या नहीं; पेड-प़ोधे जरूर लगा सकिे है, उनकी सुरक्षा कर सकिे हैं. इसललए अधधक से अधधक प़ोधे लगावें ििा उनकी सुरक्षा करें.
  • 25.
  • 26. ओजोन दििि के नारे (Ozone day slogans) : • ओजोन परत में हर होल, हमारी आत्मा में होल िमान. • ओजोन के बबना पृथ्िी, छत के बबना घर िामान. • ओजोन को ओजोन ही रहने िो, ओजोन को NO जोन मत बनने िो. • छाता बाररश िे हम को बचाता, ओजोन िूयय िे पृथ्िी को बचाता. • एक तो हमको चुनना होगा, ओजोन या नो-जोन. • पृथ्िी हमारी माता है तो, ओजोन हमारी िािी-मााँ है. • प्रिूषण हटाओ, ओजोन बचाओ. • ओजोन बचाओ, जीिन बचाओ. • ओजोन बचाओ, रेड-जोन भगाओ. • ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन. • ओजोन परत को िाग िे बचाओ, अगली पीढ़ी को आग िे बचाओ.
  • 27.
  • 28.
  • 29.
  • 30.
  • 31.
  • 32.