SlideShare a Scribd company logo
वर्ष 13 }अंक 92 } महानगर ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर14 राज्य }66 संस्करण महाराष्ट्रमहाराष्ट्र } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार गुजरात
www.bhaskarhindi.com 11 कर्नाटक आठवीं बार ..
आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार
शुक्रवार, 13 मार्च 2015
चैत्र कृष्ण पक्ष 8, 2071
कुल पृष्ठ 12+8=20 मूल्य G4.00
नागपुर
न्यूजइनबॉक्स
âð´âð€Sæ	 w8930.41  
ÂéÚUæÙæ28659.17 ¥¢ÌÚ 271.24
çÙÅUè  	 8776.00
ÂéÚUæÙæ8699.95	 ¥¢ÌÚ 76.05
âôÙæ (wy ·ñ¤ÚðUÅU, Ùæ»ÂéÚU)	 26,400
ÂéÚUæÙæ26,500	 ¥¢ÌÚ  100   
¿æ¢Îè (€·¤è, Ùæ»ÂéÚU)	       36,200
ÂéÚUæÙæ36,40®	 ¥¢ÌÚ  200U
ØêÚUô	 65.94
ÂéÚUæÙæ67.09	 ¥¢ÌÚ  1.15
ÇUæòÜÚU	 62.56
ÂéÚUæÙæ62.74	 ¥¢ÌÚ  0.18
पूर्ण सूर्यग्रहण 20 मार्च को,
भारत में नहीं दिखेगा दृश्य
इंदौर|सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की
खास स्थिति के कारण 20 मार्च
को पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा। लेकिन
इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा।
सात साल से अटके बीमा
बिल को संसद की मंजूरी
एजेंसी|नई दिल्ली
सात साल से अटके बीमा बिल को संसद की मंजूरी
मिल गई है। गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा ने भी
मंजूरी दे दी। लोकसभा इसे चार मार्च को ही मंजूर कर
चुकी है। इसके जरिए बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश
की सीमा 26 से बढ़ाकर 49% की जा रही है। यह
आर्थिक सुधारों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
बीमा बिल का कांग्रेस के साथ-साथ एआईएडीएमके,
बीजेडी और एनसीपी ने समर्थन किया। तृणमूल
कांग्रेस, डीएमके, सपा, बसपा और जेडीयू जैसी
पार्टियों ने इसके विरोध में सदन से वॉकआउट किया।
वाम दल संशोधन की कोशिश करते रहे, जिन्हें स्वीकार
नहीं किया गया। इस बिल के पारित होने से अब बीमा
क्षेत्र में बड़े सुधार की गुंजाइश खुल गई है।
कोयले ने कांग्रेस को उतारा सड़क पर
कोलगेट में समन के खिलाफ सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय से मनमोहन के घर तक मार्च किया।
सुजीत ठाकुर|नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी टीम
यानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई बड़े फेरबदल किए हैं। केंद्रीय मंत्रियों
स्मृति ईरानी और नजमा हेपतुल्ला के साथ मथुरा की सांसद हेमा
मालिनी को शाह ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि, बाकी सभी
प्रमुख मंत्री इसमें हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को भी
शाह ने पूर्व सीएम की सूची में नहीं रखा है। स्मृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का करीबी माना जा रहा था। लेकिन शाह ने उन्हें कार्यकारिणी से
बाहर रखकर यह संकेत दिया है कि वह भी आम मंत्री हैं। खास नहीं।
वहीं, येदुरप्पा को बाहर रखने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
भ्रष्टाचार के आरोपियों से दूरी बनाकर चलने से जोड़ा जा रहा है। रेलमंत्री
सुरेश प्रभु, बीरेंद्र सिंह, वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह व सुब्रह्मण्यम स्वामी
178 सदस्यीय टीम में शामिल होने वाले नए नेता हैं।
तीन दिवसीय बैठक आज से, देश भर से 1400 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
संघकसेगाभाजपापरनकेलमसरतकी गिरफ्तारीसेकम
पर मानने को राजी नहीं संघ!
पवन कुमार अरविंद | नागपुर
जम्मू-कश्मीर की मुफ्ती सरकार में भाजपा के शामिल
होने के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलगाववादी नेता
मसरत आलम की रिहाई को पचा नहीं पा रहा है। संघ
चाहता है कि भाजपा, पीडीपी पर दबाव बनाकर मसरत
की फिर से गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त करवाए। संघ
मसरत की रिहाई के फैसले को राष्ट्र विरोधी मानता है।
वह किसी भी कीमत पर देश की एकता व अखंडता के
प्रश्न पर समझौते के पक्ष में नहीं है। सूत्रों के अनुसार,
संघ नेतृत्व मसरत की गिरफ्तारी से कम पर मानने को
राजी नहीं है। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा
की यहां शुक्रवार से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है।
बैठक में देश भर के करीब 1400 प्रतिनिधियों के बीच
भाजपा महामंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव
प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को रखेंगे। हालांकि
गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में संघ के प्रचार प्रसार
प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने मसरत के मुद्दे का कोई जिक्र
नहीं किया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधि सभा
में मसरत के मुद्दे पर चर्चा होगी।
लोकसभाकेबादराज्यसभासेभीपारितहुआविधेयक
{बीमा का दायरा बढ़ेगा : देश की बड़ी आबादी बीमा के
दायरे से बाहर है। नई विदेशी कंपनियां आएंगी। मौजूदा
कंपनियां मजबूत होंगी। इससे ज्यादा लोग बीमा पॉलिसी
खरीद सकेंगे। {प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी : इस समय एलआईसी देश
के बीमा बाजार में 70% हिस्सेदारी रखता है। नई कंपनियों
के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। { ज्यादा पूंजी आएगी : निजी
क्षेत्र की ज्यादातर बीमा कंपनियां नुकसान में है। एफडीआई
सीमा बढ़ने से इन्हें 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा पूंजी
मिलेगी। { नौकरियां मिलेंगी : क्षेत्र की आर्थिक मजबूती से
नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। उन इलाकों को फोकस किया
जाएगा, जहां लोग बीमा कम लेते हैं।
{ सुविधाएं बेहतर होंगी : आम आदमी को इसका लाभ
मिलेगा। सस्ती पॉलिसियां, बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। क्लेम
सेटलमेंट रेश्यो सुधरेगा।
यह होंगे फायदे
सुनंदाकेस:मेहरसेभी
होसकतीहैपूछताछ
एजेंसी|नईदिल्ली.सुनंदापुष्करहत्याकांड
में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भी
पूछताछ हो सकती है। दिल्ली पुलिस
कमिश्नर बीएस बस्सी ने गुरुवार को
कहा, ‘मेहर से अहम जानकारियां
मिल सकती हैं।’ हालांकि, मेहर ने
पिछले रुख से पलटते हुए कहा कि वह
किसी भी तरह की जांच के लिए भारत
नहीं आएंगी। हां, दिल्ली पुलिस अगर
पाकिस्तान आती है, तो जरूर मदद
करेंगी। हालांकि इससे पहले उन्होंने
कहा था, ‘यदि वे (दिल्ली पुलिस)
मुझसे इस बारे में कुछ पूछना चाहते हैं
तो मैं जवाब दे सकती हूं।
‘मॉरीशसरूट’कोकरेंगेब्लॉक
महाराष्ट्रकेहिस्सेकाएकबूंदपानी
भीनहींदेंगेगुजरातको:फडणवीस
एजेंसी|पोर्ट लुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में कालेधन के
‘मॉरीशस रूट’ को ब्लॉक करना चाहते हैं। उन्होंने गुरुवार
को मॉरीशस की संसद में भाषण देते हुए यह इच्छा जताई।
मोदी ने कहा, ‘कंपनियों पर अक्सर मॉरीशस रूट के जरिए
अवैध धन विदेशी निवेश के तौर पर भारत में इस्तेमाल
के आरोप लगते हैं। इसे रोकने
के लिए बातचीत जारी है। भारत
और मॉरीशस डबल टैक्सेशन
अ‌वॉइडेंस ट्रीटी (डीटीएटी) का
उल्लंघन रोकने का काम करेंगे।
दोनों देश समझौते की समीक्षा
पर सहमत हैं। इसकी लंबे समय
से समीक्षा नहीं हुई है।’ हालांकि
प्रधानमंत्री मोदी ने यह आश्वासन भी दिया कि वह ऐसा
कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे मॉरीशस के वित्तीय क्षेत्र
को नुकसान हो। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ
ने कहा, ‘हम भारत की अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर की
अहमियत को समझते हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के
मुरीद हो गए हैं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और 21 जून
को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए संयुक्त
राष्ट्र में समर्थन पर मॉरीशस की जमकर तारीफ की। मोदी
ने महात्मा गांधी के सम्मान में राष्ट्रीय दिवस पर कहा, ‘ये
दोनों देशों के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता है।’
{मुंबई के उपयोग में लाया
जाएगा दमणगंगा का पानीब्यूरो | मुंबई
महाराष्ट्र के हिस्से का एक
बूंद पानी भी गुजरात को नहीं
दिया जाएगा। दमणगंगा का
पानी मुंबई के लिए उपयोग
में लाया जाएगा। यह दावा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
ने गुरुवार को विधानसभा में
राज्यपाल के अभिभाषण पर
हुई चर्चा का जवाब देते हुए
किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए
कहा, ‘मेरी सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करना
अभी जल्दबाजी होगी। इतना तय है कि हमारी सरकार
बदलाव लाने में जरूर सफल होगी।’
बापू की दांडी यात्रा के दिन
मॉरीशस का ‘राष्ट्रीय दिवस’मॉरीशस में हर साल महात्मा गांधी के सम्मान में 12 मार्च
को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। ये दिन इसलिए चुना
गया क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा शुरू की
थी। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि जिस देश (भारत) में
ये दांडी यात्रा हुई थी, वहां कोई विशेष आयोजन नहीं होता।
हालांकि गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश
जरूर होता है। और कुछ कार्यक्रम भी।
नागपुरपहुंचनेसे
पहलेहीशाहने
कियाअपनीटीम
मेंबड़ाफेरबदल
दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत
दक्षिण अफ्रीका
341/6 (50)
यूएई
195 (47.3)
डीविलियर्स बने सिक्सर किंग्स
आज के मैच
न्यूजीलैंड बांग्लादेश
सुबह 6.30 बजे से
इंग्लैंड अफगानिस्तान
सुबह 9 बजे से
04 छक्के लगाए 99 रन की पारी में
20 छक्के विश्व कप में, नया रिकॉर्ड
18 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा (हेडन का)
डिब्बों को छोड़ निकला
राजधानी का इंजन
आगरा|रांची से नई दिल्ली जा रही
राजधानी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट
गई। इसका इंजन डिब्बों को पीछे
छोड़कर करीब एक किमी आगे
निकल गया। हादसा शिकोहाबाद
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुआ।
प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी
मुंबई|एसबीआई इस हफ्ते के
अंत में फ्लैट, वेयरहाउस व
ऑफिसों की ऑनलाइन नीलामी
करेगा। इन संपत्तियों की कुल
कीमत 1,250 करोड़ रुपए है।
यह अब तक की सबसे बड़ी
ऑनलाइन नीलामी होगी।
केंद्र सरकार की एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य में
अब महाराष्ट्र आपदा निवारण कोष योजना तैयार की
जाएगी। इस फंड की राशि सूखे, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि
और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के मदद के
लिए उपलब्ध का कराई जाएगी। विधान परिषद में यह
घोषणा राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने की। उन्होंने कहा
कि राज्य में लगातार ओलावृष्टि और बारिश हो रही है।
इसके लिए सरकार को बार- बार केंद्र से मदद मांगनी
पड़ती है। इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र में भी आपदा
निवारण कोष तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को
तत्काल मदद मिल सकेगी। विपक्ष सरकार के जवाब से
नाराज दिखा। राजस्व मंत्री के जवाब के बाद सबसे पहले
कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। उसके
बाद विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि हम सरकार
के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस
के सदस्यों ने भी बहिर्गमन कर दिया।
एनडीआरएफ की तर्ज पर किसानों
के लिए बनेगा आपदा निवारण कोष
शेष | पेज 7 पर
आलम पर कड़ी नजर रखने
के दिए हैं निर्देश : राजनाथ
एजेंसी|नई दिल्ली .केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार
से कहा है कि मसरत आलम की हरकतों पर
कड़ी नजर रखी जाए। खासकर, ऐसी गतिविधियां
जो देश की एकता-अखंडता व जम्मू-कश्मीर में
कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असर डालती हों।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में यह
जानकारी दी। उन्होंने मसरत की रिहाई के मसले
पर राज्य से मिली रिपोर्ट की जानकारी संसद के
दोनों सदनों को दी। इसमें केंद्र को बताया है कि
मसरत की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
यदि कुछ भी प्रतिकूल मिला तो उसके खिलाफ
कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उसे
हिरासत में रखने के लिए कोई नया आधार नहीं
है। इसकी पुष्टि जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने भी की
है। राजनाथ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार
को परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि
आलम के खिलाफ सभी 27 आपराधिक मामलों
को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाए। ऐसे
मामलों में उसे मिली जमानत के आदेशों को कानून
के अनुसार कदम उठाते हुए चुनौती दी जाए।
योगऔरभाषाप्राथमिकता
भास्कर न्यूज, नागपुर. प्रतिनिधि सभा
में योग व भाषा के मामले पर भी चर्चा
होगी। संगठनात्मक बदलाव भी होगा। नये
सरकार्यवाह का चुनाव 14 मार्च को होगा।
संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख डाॅ. मनमोहन
वैद्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे
सभा का उद्घाटन होगा। मुख्यत: दो प्रस्ताव
चर्चा के लिए रखे जाएंगे। पहला प्रस्ताव
योग शिक्षा के लिए जागृति अभियान से
संबंधित होगा। दूसरा प्रस्ताव मातृभाषा के
महत्व से संबंधित रहेगा। योग कला भारतीय
संस्कृति का अहम हिस्सा है। कुछ दिन
पहले ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है।
इस बारे में जनजागरण आवश्यक है।
डाॅ. मनमोहन वैद्य
शेष | पेज 7 पर
कालेधन पर लगाम लगाने बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

More Related Content

What's hot

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
bhaskarhindinews
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
JAN JOSH NEWS
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career GroupJuly Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
Delhi Career Group
 
Latest news ranchi city
Latest news ranchi  cityLatest news ranchi  city
Latest news ranchi city
Reena Singh
 
Election Research Report
Election Research Report Election Research Report
Election Research Report
360 Realtors
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 

What's hot (10)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career GroupJuly Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
July Hindi Current Affairs 2017 Monthly Delhi Career Group
 
Latest news ranchi city
Latest news ranchi  cityLatest news ranchi  city
Latest news ranchi city
 
Election Research Report
Election Research Report Election Research Report
Election Research Report
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 

Similar to Nagpur News

Delhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi newsDelhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi news
Reena Singh
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
bhaskarhindinews
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
bhaskarhindinews
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
bhaskarhindinews
 
Budget 2017 18
Budget 2017 18Budget 2017 18
Budget 2017 18
PRADEEP SHARMA
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 

Similar to Nagpur News (6)

Delhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi newsDelhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi news
 
12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Budget 2017 18
Budget 2017 18Budget 2017 18
Budget 2017 18
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 

More from bhaskarhindinews

Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
bhaskarhindinews
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
bhaskarhindinews
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 

More from bhaskarhindinews (16)

Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 

Nagpur News

  • 1. वर्ष 13 }अंक 92 } महानगर ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर14 राज्य }66 संस्करण महाराष्ट्रमहाराष्ट्र } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार गुजरात www.bhaskarhindi.com 11 कर्नाटक आठवीं बार .. आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार शुक्रवार, 13 मार्च 2015 चैत्र कृष्ण पक्ष 8, 2071 कुल पृष्ठ 12+8=20 मूल्य G4.00 नागपुर न्यूजइनबॉक्स âð´âð€Sæ w8930.41 ÂéÚUæÙæ28659.17 ¥¢ÌÚ 271.24 çÙÅUè 8776.00 ÂéÚUæÙæ8699.95 ¥¢ÌÚ 76.05 âôÙæ (wy ·ñ¤ÚðUÅU, Ùæ»ÂéÚU) 26,400 ÂéÚUæÙæ26,500 ¥¢ÌÚ 100 ¿æ¢Îè (€·¤è, Ùæ»ÂéÚU) 36,200 ÂéÚUæÙæ36,40® ¥¢ÌÚ  200U ØêÚUô 65.94 ÂéÚUæÙæ67.09 ¥¢ÌÚ 1.15 ÇUæòÜÚU 62.56 ÂéÚUæÙæ62.74 ¥¢ÌÚ 0.18 पूर्ण सूर्यग्रहण 20 मार्च को, भारत में नहीं दिखेगा दृश्य इंदौर|सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की खास स्थिति के कारण 20 मार्च को पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा। लेकिन इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। सात साल से अटके बीमा बिल को संसद की मंजूरी एजेंसी|नई दिल्ली सात साल से अटके बीमा बिल को संसद की मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा ने भी मंजूरी दे दी। लोकसभा इसे चार मार्च को ही मंजूर कर चुकी है। इसके जरिए बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा 26 से बढ़ाकर 49% की जा रही है। यह आर्थिक सुधारों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। बीमा बिल का कांग्रेस के साथ-साथ एआईएडीएमके, बीजेडी और एनसीपी ने समर्थन किया। तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, सपा, बसपा और जेडीयू जैसी पार्टियों ने इसके विरोध में सदन से वॉकआउट किया। वाम दल संशोधन की कोशिश करते रहे, जिन्हें स्वीकार नहीं किया गया। इस बिल के पारित होने से अब बीमा क्षेत्र में बड़े सुधार की गुंजाइश खुल गई है। कोयले ने कांग्रेस को उतारा सड़क पर कोलगेट में समन के खिलाफ सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय से मनमोहन के घर तक मार्च किया। सुजीत ठाकुर|नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी टीम यानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई बड़े फेरबदल किए हैं। केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और नजमा हेपतुल्ला के साथ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को शाह ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि, बाकी सभी प्रमुख मंत्री इसमें हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को भी शाह ने पूर्व सीएम की सूची में नहीं रखा है। स्मृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जा रहा था। लेकिन शाह ने उन्हें कार्यकारिणी से बाहर रखकर यह संकेत दिया है कि वह भी आम मंत्री हैं। खास नहीं। वहीं, येदुरप्पा को बाहर रखने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के आरोपियों से दूरी बनाकर चलने से जोड़ा जा रहा है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु, बीरेंद्र सिंह, वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह व सुब्रह्मण्यम स्वामी 178 सदस्यीय टीम में शामिल होने वाले नए नेता हैं। तीन दिवसीय बैठक आज से, देश भर से 1400 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा संघकसेगाभाजपापरनकेलमसरतकी गिरफ्तारीसेकम पर मानने को राजी नहीं संघ! पवन कुमार अरविंद | नागपुर जम्मू-कश्मीर की मुफ्ती सरकार में भाजपा के शामिल होने के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई को पचा नहीं पा रहा है। संघ चाहता है कि भाजपा, पीडीपी पर दबाव बनाकर मसरत की फिर से गिरफ्तारी का मार्ग प्रशस्त करवाए। संघ मसरत की रिहाई के फैसले को राष्ट्र विरोधी मानता है। वह किसी भी कीमत पर देश की एकता व अखंडता के प्रश्न पर समझौते के पक्ष में नहीं है। सूत्रों के अनुसार, संघ नेतृत्व मसरत की गिरफ्तारी से कम पर मानने को राजी नहीं है। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की यहां शुक्रवार से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक में देश भर के करीब 1400 प्रतिनिधियों के बीच भाजपा महामंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को रखेंगे। हालांकि गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने मसरत के मुद्दे का कोई जिक्र नहीं किया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधि सभा में मसरत के मुद्दे पर चर्चा होगी। लोकसभाकेबादराज्यसभासेभीपारितहुआविधेयक {बीमा का दायरा बढ़ेगा : देश की बड़ी आबादी बीमा के दायरे से बाहर है। नई विदेशी कंपनियां आएंगी। मौजूदा कंपनियां मजबूत होंगी। इससे ज्यादा लोग बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे। {प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी : इस समय एलआईसी देश के बीमा बाजार में 70% हिस्सेदारी रखता है। नई कंपनियों के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। { ज्यादा पूंजी आएगी : निजी क्षेत्र की ज्यादातर बीमा कंपनियां नुकसान में है। एफडीआई सीमा बढ़ने से इन्हें 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा पूंजी मिलेगी। { नौकरियां मिलेंगी : क्षेत्र की आर्थिक मजबूती से नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। उन इलाकों को फोकस किया जाएगा, जहां लोग बीमा कम लेते हैं। { सुविधाएं बेहतर होंगी : आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा। सस्ती पॉलिसियां, बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। क्लेम सेटलमेंट रेश्यो सुधरेगा। यह होंगे फायदे सुनंदाकेस:मेहरसेभी होसकतीहैपूछताछ एजेंसी|नईदिल्ली.सुनंदापुष्करहत्याकांड में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भी पूछताछ हो सकती है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने गुरुवार को कहा, ‘मेहर से अहम जानकारियां मिल सकती हैं।’ हालांकि, मेहर ने पिछले रुख से पलटते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए भारत नहीं आएंगी। हां, दिल्ली पुलिस अगर पाकिस्तान आती है, तो जरूर मदद करेंगी। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘यदि वे (दिल्ली पुलिस) मुझसे इस बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो मैं जवाब दे सकती हूं। ‘मॉरीशसरूट’कोकरेंगेब्लॉक महाराष्ट्रकेहिस्सेकाएकबूंदपानी भीनहींदेंगेगुजरातको:फडणवीस एजेंसी|पोर्ट लुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में कालेधन के ‘मॉरीशस रूट’ को ब्लॉक करना चाहते हैं। उन्होंने गुरुवार को मॉरीशस की संसद में भाषण देते हुए यह इच्छा जताई। मोदी ने कहा, ‘कंपनियों पर अक्सर मॉरीशस रूट के जरिए अवैध धन विदेशी निवेश के तौर पर भारत में इस्तेमाल के आरोप लगते हैं। इसे रोकने के लिए बातचीत जारी है। भारत और मॉरीशस डबल टैक्सेशन अ‌वॉइडेंस ट्रीटी (डीटीएटी) का उल्लंघन रोकने का काम करेंगे। दोनों देश समझौते की समीक्षा पर सहमत हैं। इसकी लंबे समय से समीक्षा नहीं हुई है।’ हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने यह आश्वासन भी दिया कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे मॉरीशस के वित्तीय क्षेत्र को नुकसान हो। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने कहा, ‘हम भारत की अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर की अहमियत को समझते हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में समर्थन पर मॉरीशस की जमकर तारीफ की। मोदी ने महात्मा गांधी के सम्मान में राष्ट्रीय दिवस पर कहा, ‘ये दोनों देशों के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता है।’ {मुंबई के उपयोग में लाया जाएगा दमणगंगा का पानीब्यूरो | मुंबई महाराष्ट्र के हिस्से का एक बूंद पानी भी गुजरात को नहीं दिया जाएगा। दमणगंगा का पानी मुंबई के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यह दावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करना अभी जल्दबाजी होगी। इतना तय है कि हमारी सरकार बदलाव लाने में जरूर सफल होगी।’ बापू की दांडी यात्रा के दिन मॉरीशस का ‘राष्ट्रीय दिवस’मॉरीशस में हर साल महात्मा गांधी के सम्मान में 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। ये दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा शुरू की थी। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि जिस देश (भारत) में ये दांडी यात्रा हुई थी, वहां कोई विशेष आयोजन नहीं होता। हालांकि गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश जरूर होता है। और कुछ कार्यक्रम भी। नागपुरपहुंचनेसे पहलेहीशाहने कियाअपनीटीम मेंबड़ाफेरबदल दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत दक्षिण अफ्रीका 341/6 (50) यूएई 195 (47.3) डीविलियर्स बने सिक्सर किंग्स आज के मैच न्यूजीलैंड बांग्लादेश सुबह 6.30 बजे से इंग्लैंड अफगानिस्तान सुबह 9 बजे से 04 छक्के लगाए 99 रन की पारी में 20 छक्के विश्व कप में, नया रिकॉर्ड 18 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा (हेडन का) डिब्बों को छोड़ निकला राजधानी का इंजन आगरा|रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इसका इंजन डिब्बों को पीछे छोड़कर करीब एक किमी आगे निकल गया। हादसा शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुआ। प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी मुंबई|एसबीआई इस हफ्ते के अंत में फ्लैट, वेयरहाउस व ऑफिसों की ऑनलाइन नीलामी करेगा। इन संपत्तियों की कुल कीमत 1,250 करोड़ रुपए है। यह अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन नीलामी होगी। केंद्र सरकार की एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य में अब महाराष्ट्र आपदा निवारण कोष योजना तैयार की जाएगी। इस फंड की राशि सूखे, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के मदद के लिए उपलब्ध का कराई जाएगी। विधान परिषद में यह घोषणा राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने की। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार ओलावृष्टि और बारिश हो रही है। इसके लिए सरकार को बार- बार केंद्र से मदद मांगनी पड़ती है। इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र में भी आपदा निवारण कोष तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को तत्काल मदद मिल सकेगी। विपक्ष सरकार के जवाब से नाराज दिखा। राजस्व मंत्री के जवाब के बाद सबसे पहले कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। उसके बाद विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि हम सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्यों ने भी बहिर्गमन कर दिया। एनडीआरएफ की तर्ज पर किसानों के लिए बनेगा आपदा निवारण कोष शेष | पेज 7 पर आलम पर कड़ी नजर रखने के दिए हैं निर्देश : राजनाथ एजेंसी|नई दिल्ली .केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा है कि मसरत आलम की हरकतों पर कड़ी नजर रखी जाए। खासकर, ऐसी गतिविधियां जो देश की एकता-अखंडता व जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असर डालती हों। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने मसरत की रिहाई के मसले पर राज्य से मिली रिपोर्ट की जानकारी संसद के दोनों सदनों को दी। इसमें केंद्र को बताया है कि मसरत की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यदि कुछ भी प्रतिकूल मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उसे हिरासत में रखने के लिए कोई नया आधार नहीं है। इसकी पुष्टि जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने भी की है। राजनाथ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार को परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आलम के खिलाफ सभी 27 आपराधिक मामलों को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाए। ऐसे मामलों में उसे मिली जमानत के आदेशों को कानून के अनुसार कदम उठाते हुए चुनौती दी जाए। योगऔरभाषाप्राथमिकता भास्कर न्यूज, नागपुर. प्रतिनिधि सभा में योग व भाषा के मामले पर भी चर्चा होगी। संगठनात्मक बदलाव भी होगा। नये सरकार्यवाह का चुनाव 14 मार्च को होगा। संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख डाॅ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे सभा का उद्घाटन होगा। मुख्यत: दो प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे जाएंगे। पहला प्रस्ताव योग शिक्षा के लिए जागृति अभियान से संबंधित होगा। दूसरा प्रस्ताव मातृभाषा के महत्व से संबंधित रहेगा। योग कला भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। इस बारे में जनजागरण आवश्यक है। डाॅ. मनमोहन वैद्य शेष | पेज 7 पर कालेधन पर लगाम लगाने बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी