SlideShare a Scribd company logo
ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 5 | अंक 233 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन
आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार
जम्मू शनिवार 21 मार्च, 2015, चैत्र, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, 2072
कुल पृष्ठ 8+4=12 | मूूल्य ~ 3.50
बाल आयोग ने दिए
शाहरुख पर एफआईआर
दर्ज करने के निर्देश
मुंबई|बाॅलीवुड स्टार
शाहरुख खान के
खिलाफ एफआईआर
दर्ज करने के
निर्देश दे दिए गए
हैं। वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी
गार्ड्स से गाली-गलौज के मामले में
बाल आयोग ने यह निर्देश दिया है।
2012 के आईपीएल के दौरान शाहरुख
स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड्स और
एमसीए अधिकारियों से उलझ गए थे।
यह वाकया मई 2012 का है। शाहरुख
मैच के बाद अधिकारियों से भिड़ गए
थे। तब वहां बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों
की मौजूदगी में गाली देने के मामले में
शाहरुख पर केस चलाने का निर्देश
दिया है।
जेल में ही रहेगा लखवी,
कोर्ट ने हिरासत के खिलाफ
खारिज की याचिका
लाहौर | पाक की
एक अदालत ने
2008 के मुंबई
आतंकवादी हमलों
के साजिशकर्ता
जकीउर रहमान लखवी की
सार्वजनिक सुरक्षा के एक कानून
के तहत हिरासत के खिलाफ दायर
याचिका को आज खारिज कर दिया
और वह अगले महीने तक जेल में
रहेगा। लाहौर उच्च न्यायालय के
न्यायाधीश महमूद मकबूल बाजवा
ने पंजाब सरकार द्वारा 14 मार्च को
लोक व्यवस्था बनाये रखने से जुड़े
कानून के तहत 55 वर्षीय लखवी की
हिरासत के आदेश के खिलाफ दायर
उसकी याचिका को खारिज कर दिया।
आतंकी हमले में
3 जवान शहीद
दो आतंकी समेत दो अन्य की भी मौत
भास्कर न्यूज नेटवर्क/ एजेंसी|जम्मू
जम्मू-कश्मीर में कठुआ पुलिस थाने
पर आतंकी हमले में सात लोगों की
मौत हो गई। जबकि डीएसपी समेत
दस से ज्यादा लोग घायल हो गए।
छह घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार
गिराया। मृतकों में सुरक्षाबलों के दो
जवान, एक पुलिसकर्मी और एक
नागरिक शामिल है। राजबाग पुलिस
थाना पाकिस्तानी सीमा से महज 15
किलोमीटर दूरी पर है।
जम्मू पुलिस के आईजी दानिश
राणा के मुताबिक शुक्रवार सुबह छह
बजे दो आतंकी सेना की वर्दी में जम्मू
से पठानकोट जा रहे थे। रास्ते में जब
पुलिस ने उन्हें वाहन चेकिंग के लिए
रोका। दोनों आतंकियों ने एक जीप
और तीन यात्रियों का अपहरण कर
लिया। इसके बाद सीधे राजबाग
पुलिस थाने के संतरी को गोली मारी
और थाने में घुस गए। संतरी की मौके
पर ही मौत हो गई । थाने के अंदर
से आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके और
गोलियां बरसाईं। इसमें एक डीएसपी,
सीआरपीएफ के सात और पुलिस का
एक जवान और एक नागरिक घायल
हो गया। राज्य में पीडीपी और भाजपा
की गठबंधन सरकार बनने के बाद
यह पहला बड़ा आतंकी हमला है।
2013 में कठुआ में पुलिस थाने और
सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला
किया था।  {पढ़ें| देश-विदेश
सुरक्षाबलों ने कई घंटे की गोलीबारी के
बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया।
मुख्यमंत्री की चुप्पी
पर कांग्रेस का निशाना
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन
खड़गे ने लोकसभा में हमले का
मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि
इस बार फिर खुफिया तंत्र हमले
की सूचना देने में विफल रहा।
पूरे मामले पर भाजपा-पीडीपी
गठबंधन के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे
हुए हैं। हालांकि गृहमंत्री राजनाथ
सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर
के मुख्य सचिव को हालात पर
नजर रखने के निर्देश दिए गए
हैं। उन्होंने कहा कि जवान ने
तत्परता से कार्रवाई करते हुए
आतंकियों को मार गिराया है।
रायबरेलीमेंजनताएक्सप्रेस
पटरी से उतरी, 31 की मौतदेहरादून से वाराणसी जा रही थी ट्रेन, रायबरेली में बछरावां स्टेशन के पास हुआ हादसा
150 से ज्यादा घायल,
रेलवे ने दिए हादसे की
जांच के आदेश
ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डिब्बों को काटकर घायलों को उनमें से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
एजेंसी | लखनऊ
उत्तरप्रदेश के रायबरेली में बछरावां
रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे में
31 लोगों की मौत हो गई, जबकि
200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव
कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उप्र
सरकार ने हादसे के शिकार लोगों के
लिए मुआवजे की घोषणा की है।
दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 100 से
150 लोगों के फंसे होने की आशंका
है। जनता एक्सप्रेस (14266)
सुबह करीब 9:30 बजे पटरी से उतर
गई। यह ट्रेन देहरादून से वाराणसी
जा रही थी। रेलगाड़ी का इंजन और
दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी
तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रेल राज्य मंत्री
मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे
का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे।
हादसे की जांच के आदेश दे दिए
गए हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर
दिए हैं। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा
ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मदद
भेज दी गई है। घटना के बाद राहत
के लिए बचाव दल और मेडिकल
टीम को रवाना कर दिया गया है।
मृतकों के घरवालों को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए
इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का
शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा
कर दी है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख
रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने
का एलान किया गया है। जिला प्रशासन के एक
अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे के
शिकार 25 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से
निकाले जा चुके हैं। अभी कई शव अंदर फंसे
हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम तेजी से चल
रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों को बछरावां
के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है, जबकि अन्य
को रायबरेली तथा लखनऊ के अस्पतालों में भेजा
जा रहा है। रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी
डाॅक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे
हैं। रेलवे की एक टीम पटरियों को दुरुस्त करने
में लगी है।
अस्पतालों में बेड किए रिजर्व
दुर्घटनास्थल लखनऊ से नजदीक होने के कारण
राजधानी के अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया
गया है। डाॅक्टरों की छह टीमें और 15 इमरजेंसी
एम्बुलेंस हादसे के शिकार लोगों की मदद में लगी हैं।
लखनऊ के अस्पतालों में 100 बेड रिजर्व कराए गए हैं।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। देहरादून में
यह नंबर 0135-2 624002, 2622131 और रायबरेली
में 0535-2211224 हैं।
पि‍चक कर 7 मी. की रह
गई 23 मीटर लंबी बोगी
अब ऑस्ट्रेलिया से फाइनल का मुकाबलाएडिलेड | कल तक एक ही चर्चा
थी। हमारा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया
से हुआ तो? यह सही साबित
हुई। लेकिन उसके आगे की बात
अब बदल चुकी है। अब चर्चा है,
मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं है।
वजह, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों
के आगे कंगारू दबाव में आ गए।
लड़खड़ाए भी। वो भी 213 के
लक्ष्य का पीछा करते हुए। घर में
होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले से दबाव में है। और भारत के
पास एक और मौका है।
पाक को 6 विकेट से हराकर
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, अब भारत से
26 मार्च गुरुवार को भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। धोनी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हमें एक
और कठिन मुकाबले से गुजरना होगा।  -माइकल क्लार्क, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
भारत बेहतरीन फॉर्म
में है : क्लार्क
क्योंकि...
{भारत अब तक अजेय।
ऑस्ट्रेलिया एक मैच हार चुका
{हमने 7 मैचों में 70 विकेट लिए,
ऑस्ट्रेलिया के 6 में 59 विकेट
{ भारत के 5 शतक लगे,
ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 3
{हमारे खिलाड़ियों ने 54 कैच
लपके, उन्होंने 45
लेकिन...
{वर्ल्ड कप में दोनों 10 बार भिड़े।
हम सिर्फ 3 ही जीते, वो 7
{ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 7वीं बार
सेमी में पहुंचा, कभी नहीं हारा
{भारत छठी बार इस दौर में
खेलेगा, 3 बार जीता, 2 बार हारा
{ऑस्ट्रेलिया 4 बार का विश्व
विजेता, भारत 2 बार बना चैंपियन
और...
{1975 के बाद
से हर बार कोई
एक एशियाई टीम
फाइनल में रही
{1992 के बाद से
हमेशा एक एशियाई
टीम सेमीफाइनल
जरूर जीती
इस बार हम बेहतर परफॉर्मर फिरऑस्ट्रेलिया,फिर
गुरुवार,फिरजीत?
2011 में ऑस्ट्रेलिया को
हमने क्वार्टर फाइनल
में गुरुवार को ही हराया
था। फिर दोनों टीमें
गुरुवार को ही भिड़ेंगी।
इस वर्ल्ड कप में टीम
इंडिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है।
पाक ने बनाया हार का रिकॉर्ड
{पाकिस्तान पहली टीम जो एक वर्ल्ड कप में
3 बार कैच से ऑलआउट हुई। ओवरऑल वर्ल्ड
कप में 6 बार ऐसा हुआ।
{ वनडे में भी सबसे ज्यादा 7 बार कैच से
ऑलआउट होने का रिकॉर्ड पाक के ही नाम।
टर्निंग पॉइंट :एक रन पर वाटसन का कैच राहत ने
छोड़ा। िफर वाटसन ने 64* रन बनाकर मैच जिताया।
213(49.5 ओ.)
पाकिस्तान
216(33.5 ओ.)
ऑस्ट्रेलिया
(खेल पेज भी पढ़ें)
थोड़ाइंतजारकरें!साहब‘शीर्षासन’कररहेहैं...
भास्करख़ास केंद्रीय कर्मचारियों का तनाव दूर करने के लिए अप्रैल से सरकार लगाएगी मुफ्त योग कक्षाएं
भास्कर न्यूज नेटवर्क | नई दिल्ली
जरा सोचिए। आप पोस्ट ऑफिस या
पासपोर्ट दफ्तर में सुबह-सुबह ही कोई
जरूरी काम कराने पहुंच गए हैं। उम्मीद ये
है कि दफ्तर खुलते ही पहली फुर्सत में काम
निपटा लेना है। सबसे पहले, ताकि भीड़-
भाड़ से बचा जा सके। लेकिन वहां पहुंचने
पर सिर्फ चौकीदार या चपरासी मिलते हैं।
और पूछने पर कहते हैं, ‘थोड़ा इंतजार
कीजिए! साहब (बाबू साहब भी हो सकते
हैं) शीर्षासन कर रहे हैं।’
हो सकता है, ये बता दिया जाए कि
साहब लोग प्राणायाम, अनुलाेम-विलोम या
कपालभाती कर रहे हैं। यह कोरी कल्पना
नहीं है। एक अप्रैल के बाद केंद्र सरकार के
अधीन आने वाले किसी भी दफ्तर में यह
स्थिति आ सकती है। क्योंकि केंद्र ने अपने
कर्मचारियों और उनके घरवालों के लिए
योग कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया
है। नियमित रूप से। दिन तय हैं-सोमवार से
शनिवार तक। इतवार और बाकी सरकारी
छुट्टियों के दिन योग कक्षाओं की भी छुट्टी
रहेगी। योग कक्षाओं का समय अभी तय
नहीं है। लेकिन ऑफिस की टाइमिंग से
पहले सुबह का वक्त ही होने की संभावना
है। योग कक्षाएं अटेंड करने के एवज में
कोई पैसा नहीं लगेगा। यानी न रजिस्ट्रेशन
और न ही कोई ट्रेनिंग फीस। बस लाभ
लीजिए। स्वास्थ्य लाभ।
देशभर में केंद्र सरकार के
करीब 31 लाख कर्मचारी
हैं। योग कक्षाओं का
मकसद इन्हें तनावमुक्त
करना है। नरेंद्र मोदी के
प्रधानमंत्री बनने के बाद से
ही योग पर खास फोकस
किया जा रहा है। मोदी
की अपील पर संयुक्त
राष्ट्र संघ ने 21 जून को
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
भी घोषित कर दिया है।
31 लाख कर्मचारियों को तनावमुक्त करना है
कोल और माइनिंग बिल राज्यसभा से पास
राज्यसभा से लौटा संशोधित खनन विधेयक लोकसभा में सिर्फ 20 मिनट में पास
एजेंसी|नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को दो
बड़े सुधारों पर संसद की मंजूरी ले
ली। वह भी एकजुट विपक्ष में सेंध
लगाकर। कांग्रेस और वाम दलों के
विरोध के बावजूद पहले खनन और
खनिज बिल राज्यसभा से मंजूर हो
गया। फिर संशोधनों के साथ लोकसभा
में लौटा तो वहां भी सिर्फ 20 मिनट में
ध्वनिमत से पारित हो गया। इसी तरह,
कोयला विधेयक भी ऊपरी सदन में
मंजूर हो गया।
राज्यसभा में सरकार के पास
आंकड़े नहीं हैं। लेकिन मुद्दा राज्यों
की कमाई से जुड़ा था। इसलिए दो
दिन पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व
में जमीन अधिग्रहण बिल के विरोध
में राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने
वाली 14 विपक्षी पार्टियों में फूट पड़
गई। बीजेडी, एनसीपी, डीएमके,
एआईएडीएमके, सपा, बसपा जैसी
क्षेत्रीय पार्टियों ने सरकार की मदद की।
जदयू ने वॉकआउट किया। कांग्रेस और
वामदल अलग-थलग पड़ गए। उनकी
पांच संशोधनों की कोशिश नाकाम हो
गई। खदानों से जुड़ा विधेयक 245
सदस्यीय राज्यसभा में 69 के मुकाबले
117 वोट से पारित हुआ। कोयला
विधेयक पर 107 सदस्यों ने पक्ष में
और 62 ने विरोध में वोट डाला। इस
विधेयक को लोकसभा ने चार मार्च को
मंजूर किया था।
जदयू ने वॉकआउट
किया, कांग्रेस और वाम
दल अलग-थलग पड़े
खदानों के आवंटन
में भ्रष्टाचार रुकेगा
कोल ब्लॉक और लौह अयस्क,
बॉक्साइट समेत 10 खनिजों की
खदानों का आवंटन पारदर्शी
तरीके से होगा। ‘पहले आओ,
पहले पाओ’ जैसी भ्रष्टाचार को
जन्म देने वाली नीति खत्म होगी।
नीलामी से ही आवंटन होगा।
राज्य सरकारों की कमाई बढ़ेगी।
स्थानीय विकास में मदद मिलेगी।
रिवाइज्ड पे स्केल , भर्ती पर फैसला संभव
िशमला|हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड
कर्मचारियों को शनिवार को होने
वाली सर्विस कमेटी की बैठक में
20 हजार कर्मचारियों को कई तोहफे
मिल सकते हैं। बोर्ड की सर्विस
कमेटी की बैठक में कर्मचारियों को
संशोधित ग्रेड पे देने पर फैसला लिया
जाना संभावित है।
इस पर सर्विस कमेटी में सहमति
बनती है तो बोर्ड के कर्मचारियों को
मासिक वेतन में 400 से लेकर
1000 रुपए का लाभ हो सकता
है। इस के साथ ही बिजली बोर्ड में
कार्यरत लाइनमैन को फोरमैन बनाने
के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में
बदलाव संभावित है। इसमें बतौर
लाइनमैन कार्यकाल को दस के कम
कर सात साल किया जाना है। इस
पर बोर्ड में सहमति बनती है तो राज्य
भर में सेवारत 2000 कर्मचारियों
को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा
सर्विस कमेटी की बैठक में कई
अन्य अहम मसलों पर भी चर्चा
होनी है। कर्मचारियों को उम्मीद है
कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बीस
साल के सेवाकाल के बाद विशेष
पदोन्नति देने का प्रस्ताव है। बोर्ड में
हेल्पर से इलेक्ट्रिशन बनने के लिए
पदोन्नति कोटे के 50 फीसदी करना
आैर एकाउंटस अफसरों की भर्ती में
पदोन्नति कोटा से ही करने का मामला
प्रस्तावित है।
हिमाचल प्रदेश के बिजली मुलाजिमों को आज मिल सकती है राहत
बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने
माना कि शनिवार को सर्विस कमेटी की
बैठक प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारियों
की सेवाआें आैर वित्तीय लाभों से जुड़े कई
अहम मसलों पर चर्चा की जानी है। इन
पर सहमति बनने के बाद ही आगामी
कार्यवाई की जा सकेगी।
बोर्ड की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि उनकी
मांगों पर सर्विस कमेटी की बैठक में
सहमति बनेगी। राज्य के 24 हजार
कर्मचारियों को इसकी उम्मीद है।
कर्मचारियों के मसलों
पर चर्चा संभावित
हमें मांगें पूरी होने की
उम्मीद: खरवाड़ा
एजेंसी|पुणे
चार नाबालिग बच्चियों से रेप
के आरोप में पुलिस ने वरिष्ठ
आईएएस अफसर एमएच सावंत
को गिरफ्तार कर लिया है। उसे 30
मार्च तक पुलिस रिमांड में भेज
दिया गया है।
58 साल का सावंत महाराष्ट्र
एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च
सेंटर में डीजी है। बच्चियों की उम्र
सात से 10 साल है। पुलिस के
मुताबिक बच्चियां पुणे के हिंगणे
खुर्द के एक स्कूल में पढ़ती हैं।
स्कूल के पास ही आईएएस सावंत
के ससुर का फ्लैट है। वहां वह
छुट्टी के दिन आता था और पार्क
में खेलने वाली बच्चियों को मिठाई
व पैसे का लालच देकर रेप और
यौन उत्पीड़न करता था। बच्चियों
के माता-पिता की शिकायत पर
बुधवार को मामला दर्ज किया गया
था। वीरवार को उसकी गिरफ्तारी
हुई। वह शिवाजीनगर में परिवार के
साथ रहता है।
बच्चियों से रेप के आरोप में
आईएएस अफसर गिरफ्तार
स्कूल में एक यौन उत्पीड़न
जागरूकता शिविर लगाया गया
था। जहां महिला कार्यकर्ताओं ने
बच्चियों को इससे बचने के उपाय
बताए थे। इस दौरान बच्चियों ने
उनसे जो सवाल किए थे, उससे
कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो
उन्होंने बच्चियों से बातचीत की।
इस दौरान बच्चियों ने रेप और
उनके यौन उत्पीड़न की जानकारी
दी। स्कूल प्रिंसीपल ने मामले की
जानकारी पुलिस दी थी।
ऐसे हुआ खुलासा
चैत्र नवरात्र आज से
सुबह : 7.30 से 9 बजे शुभ
दोपहर : 1.30 से 3 बजे लाभ
दोपहर : 3 से 4.30 बजे अमृत
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12.10 से
12.34 बजे तक
प्रतिपदा - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी
पड़वा सुबह 11.32 बजे तक ही है,
इसलिए सुबह के मुहूर्त में ही घट
स्थापना, देवी पूजन आदि करें।
घट स्थापना मुहूर्त
न्यूजइनबॉक्स
पहलेगुडन्यूज
अमरनाथ : हेलिकॉप्टर
टिकटों की बुकिंग शुरू
जम्मू|अमरनाथ यात्रा के लिए
हेलिकॉप्टर टिकटों की एडवांस
ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार
से शुरू हो गई है। नीलग्रथ-
पंजतरणी का किराया 1950
आैर पहलगाम-पंजतरणी मार्ग पर
किराया 4190 रुपए प्रति व्यक्ति
होगा। यात्रा 2 जुलाई से शुरू
होकर 29 अगस्त को खत्म होगी।
जल्द ही कई दवाआें
की कीमत घटेगी
नई दिल्ली| जल्द ही कई दवाओं
की कीमत घटेगी। कीमत
कम करने के निर्देश नेशनल
फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी
ने दवा कंपनियों को दिए हैं।
सरकार फार्मा पर एक्साइज ड्यूटी
घटाकर 6 फीसदी कर चुकी है।
राजेंद्र सिंह को
स्टॉकहोम वाटर अवॉर्ड
स्वडन| जल पुरुष राजेंद्र सिंह
को स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है। पुरस्कार
के रूप में उन्हें 94 लाख रुपए
मिले। यह पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों
में पानी को लेकर किए जा रहे
उनके काम के लिए दिया गया है।
भारतीय को यूएई में
2.55 करोड़ का मुआवजा
दुबई|यूएई में 30 साल के
भारतीय अबूबैकर पल्लीयालील
को लकवा होने पर 2.55 करोड़
का मुआवजा मिला है। वह केरल
का रहने वाला है। वह यहां पर
एक अखबार का हॉकर है।
केंद्रीयकर्मी कर सकेंगे
हेलिकॉप्टर से यात्रा
नई दिल्ली| केंंद्र सरकार के
कर्मचारी लीव ट्रैवल कंसेशन
(एलटीसी) का लाभ हेलिकॉप्टर
यात्रा के लिए ले सकेंगे। डीओपी
इस प्रपोजल पर विचार कर रहा
है।अभी कमर्शियल फ्लाइट टिकट
ही बुक कराई जा सकती है ।
आप सांसद भगवंत मान
लेंगे तलाक
मोहाली| संगरूर से आप सांसद
भगवंत मान पाॅलिटिक्स में इतने
बिजी हो गए हैं कि वह पत्नी और
बच्चों को ठीक से समय नहीं दे पा
रहे हैं। इस वजह से बात डिवोर्स
तक पहुंच गई है।
निजी बैंक एक अप्रैल से
बढ़ाएंगे सर्विस चार्जेज
नई िदल्ली| आईसीआईसीआई
बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस
बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे
निजी बैंक ग्राहकों से 1 अप्रेल
से बैंकिंग सेवाआं के लिए अब
अधिक शुल्क वसूलेंगे। साथ
ही सेविंग अकाउंट में अनिवार्य
न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर
अधिक पेनल्टी भी देनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व
पीएम फ्रेजर का निधन
मेलबर्न|ऑस्ट्रेलिया के पूर्व
प्रधानमंत्री मैलकॉम फ्रेजर का
शुक्रवार को
निधन हो
गया। वे 84
साल के थे।
फ्रेजर 1975
से लेकर
1983 तक तीन बार ऑस्ट्रेलिया
के प्रधानमंत्री रहे।

More Related Content

What's hot

Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city
Reena Singh
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Samvaad April 2019
Samvaad April 2019Samvaad April 2019
Samvaad April 2019
Delayer
 
Samvaad December 2016
Samvaad December 2016Samvaad December 2016
Samvaad December 2016
Delayer
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
JAN JOSH NEWS
 
Samvaad June 2019
Samvaad June 2019Samvaad June 2019
Samvaad June 2019
Delayer
 

What's hot (7)

Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city Breaking news ofpatna city
Breaking news ofpatna city
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Samvaad April 2019
Samvaad April 2019Samvaad April 2019
Samvaad April 2019
 
Samvaad December 2016
Samvaad December 2016Samvaad December 2016
Samvaad December 2016
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Samvaad June 2019
Samvaad June 2019Samvaad June 2019
Samvaad June 2019
 

More from bhaskarhindinews

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
bhaskarhindinews
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
bhaskarhindinews
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
bhaskarhindinews
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
bhaskarhindinews
 

More from bhaskarhindinews (20)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 

Jammu news

  • 1. ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 5 | अंक 233 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार जम्मू शनिवार 21 मार्च, 2015, चैत्र, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, 2072 कुल पृष्ठ 8+4=12 | मूूल्य ~ 3.50 बाल आयोग ने दिए शाहरुख पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मुंबई|बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड्स से गाली-गलौज के मामले में बाल आयोग ने यह निर्देश दिया है। 2012 के आईपीएल के दौरान शाहरुख स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड्स और एमसीए अधिकारियों से उलझ गए थे। यह वाकया मई 2012 का है। शाहरुख मैच के बाद अधिकारियों से भिड़ गए थे। तब वहां बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों की मौजूदगी में गाली देने के मामले में शाहरुख पर केस चलाने का निर्देश दिया है। जेल में ही रहेगा लखवी, कोर्ट ने हिरासत के खिलाफ खारिज की याचिका लाहौर | पाक की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी की सार्वजनिक सुरक्षा के एक कानून के तहत हिरासत के खिलाफ दायर याचिका को आज खारिज कर दिया और वह अगले महीने तक जेल में रहेगा। लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश महमूद मकबूल बाजवा ने पंजाब सरकार द्वारा 14 मार्च को लोक व्यवस्था बनाये रखने से जुड़े कानून के तहत 55 वर्षीय लखवी की हिरासत के आदेश के खिलाफ दायर उसकी याचिका को खारिज कर दिया। आतंकी हमले में 3 जवान शहीद दो आतंकी समेत दो अन्य की भी मौत भास्कर न्यूज नेटवर्क/ एजेंसी|जम्मू जम्मू-कश्मीर में कठुआ पुलिस थाने पर आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि डीएसपी समेत दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। छह घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मृतकों में सुरक्षाबलों के दो जवान, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक शामिल है। राजबाग पुलिस थाना पाकिस्तानी सीमा से महज 15 किलोमीटर दूरी पर है। जम्मू पुलिस के आईजी दानिश राणा के मुताबिक शुक्रवार सुबह छह बजे दो आतंकी सेना की वर्दी में जम्मू से पठानकोट जा रहे थे। रास्ते में जब पुलिस ने उन्हें वाहन चेकिंग के लिए रोका। दोनों आतंकियों ने एक जीप और तीन यात्रियों का अपहरण कर लिया। इसके बाद सीधे राजबाग पुलिस थाने के संतरी को गोली मारी और थाने में घुस गए। संतरी की मौके पर ही मौत हो गई । थाने के अंदर से आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके और गोलियां बरसाईं। इसमें एक डीएसपी, सीआरपीएफ के सात और पुलिस का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया। राज्य में पीडीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। 2013 में कठुआ में पुलिस थाने और सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। {पढ़ें| देश-विदेश सुरक्षाबलों ने कई घंटे की गोलीबारी के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस का निशाना विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर खुफिया तंत्र हमले की सूचना देने में विफल रहा। पूरे मामले पर भाजपा-पीडीपी गठबंधन के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जवान ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया है। रायबरेलीमेंजनताएक्सप्रेस पटरी से उतरी, 31 की मौतदेहरादून से वाराणसी जा रही थी ट्रेन, रायबरेली में बछरावां स्टेशन के पास हुआ हादसा 150 से ज्यादा घायल, रेलवे ने दिए हादसे की जांच के आदेश ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डिब्बों को काटकर घायलों को उनमें से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। एजेंसी | लखनऊ उत्तरप्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उप्र सरकार ने हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 100 से 150 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जनता एक्सप्रेस (14266) सुबह करीब 9:30 बजे पटरी से उतर गई। यह ट्रेन देहरादून से वाराणसी जा रही थी। रेलगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है। घटना के बाद राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है। मृतकों के घरवालों को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे के शिकार 25 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से निकाले जा चुके हैं। अभी कई शव अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है, जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाॅक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं। रेलवे की एक टीम पटरियों को दुरुस्त करने में लगी है। अस्पतालों में बेड किए रिजर्व दुर्घटनास्थल लखनऊ से नजदीक होने के कारण राजधानी के अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डाॅक्टरों की छह टीमें और 15 इमरजेंसी एम्बुलेंस हादसे के शिकार लोगों की मदद में लगी हैं। लखनऊ के अस्पतालों में 100 बेड रिजर्व कराए गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। देहरादून में यह नंबर 0135-2 624002, 2622131 और रायबरेली में 0535-2211224 हैं। पि‍चक कर 7 मी. की रह गई 23 मीटर लंबी बोगी अब ऑस्ट्रेलिया से फाइनल का मुकाबलाएडिलेड | कल तक एक ही चर्चा थी। हमारा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से हुआ तो? यह सही साबित हुई। लेकिन उसके आगे की बात अब बदल चुकी है। अब चर्चा है, मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं है। वजह, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के आगे कंगारू दबाव में आ गए। लड़खड़ाए भी। वो भी 213 के लक्ष्य का पीछा करते हुए। घर में होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से दबाव में है। और भारत के पास एक और मौका है। पाक को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, अब भारत से 26 मार्च गुरुवार को भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। धोनी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हमें एक और कठिन मुकाबले से गुजरना होगा। -माइकल क्लार्क, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारत बेहतरीन फॉर्म में है : क्लार्क क्योंकि... {भारत अब तक अजेय। ऑस्ट्रेलिया एक मैच हार चुका {हमने 7 मैचों में 70 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलिया के 6 में 59 विकेट { भारत के 5 शतक लगे, ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 3 {हमारे खिलाड़ियों ने 54 कैच लपके, उन्होंने 45 लेकिन... {वर्ल्ड कप में दोनों 10 बार भिड़े। हम सिर्फ 3 ही जीते, वो 7 {ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 7वीं बार सेमी में पहुंचा, कभी नहीं हारा {भारत छठी बार इस दौर में खेलेगा, 3 बार जीता, 2 बार हारा {ऑस्ट्रेलिया 4 बार का विश्व विजेता, भारत 2 बार बना चैंपियन और... {1975 के बाद से हर बार कोई एक एशियाई टीम फाइनल में रही {1992 के बाद से हमेशा एक एशियाई टीम सेमीफाइनल जरूर जीती इस बार हम बेहतर परफॉर्मर फिरऑस्ट्रेलिया,फिर गुरुवार,फिरजीत? 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हमने क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को ही हराया था। फिर दोनों टीमें गुरुवार को ही भिड़ेंगी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। पाक ने बनाया हार का रिकॉर्ड {पाकिस्तान पहली टीम जो एक वर्ल्ड कप में 3 बार कैच से ऑलआउट हुई। ओवरऑल वर्ल्ड कप में 6 बार ऐसा हुआ। { वनडे में भी सबसे ज्यादा 7 बार कैच से ऑलआउट होने का रिकॉर्ड पाक के ही नाम। टर्निंग पॉइंट :एक रन पर वाटसन का कैच राहत ने छोड़ा। िफर वाटसन ने 64* रन बनाकर मैच जिताया। 213(49.5 ओ.) पाकिस्तान 216(33.5 ओ.) ऑस्ट्रेलिया (खेल पेज भी पढ़ें) थोड़ाइंतजारकरें!साहब‘शीर्षासन’कररहेहैं... भास्करख़ास केंद्रीय कर्मचारियों का तनाव दूर करने के लिए अप्रैल से सरकार लगाएगी मुफ्त योग कक्षाएं भास्कर न्यूज नेटवर्क | नई दिल्ली जरा सोचिए। आप पोस्ट ऑफिस या पासपोर्ट दफ्तर में सुबह-सुबह ही कोई जरूरी काम कराने पहुंच गए हैं। उम्मीद ये है कि दफ्तर खुलते ही पहली फुर्सत में काम निपटा लेना है। सबसे पहले, ताकि भीड़- भाड़ से बचा जा सके। लेकिन वहां पहुंचने पर सिर्फ चौकीदार या चपरासी मिलते हैं। और पूछने पर कहते हैं, ‘थोड़ा इंतजार कीजिए! साहब (बाबू साहब भी हो सकते हैं) शीर्षासन कर रहे हैं।’ हो सकता है, ये बता दिया जाए कि साहब लोग प्राणायाम, अनुलाेम-विलोम या कपालभाती कर रहे हैं। यह कोरी कल्पना नहीं है। एक अप्रैल के बाद केंद्र सरकार के अधीन आने वाले किसी भी दफ्तर में यह स्थिति आ सकती है। क्योंकि केंद्र ने अपने कर्मचारियों और उनके घरवालों के लिए योग कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। नियमित रूप से। दिन तय हैं-सोमवार से शनिवार तक। इतवार और बाकी सरकारी छुट्टियों के दिन योग कक्षाओं की भी छुट्टी रहेगी। योग कक्षाओं का समय अभी तय नहीं है। लेकिन ऑफिस की टाइमिंग से पहले सुबह का वक्त ही होने की संभावना है। योग कक्षाएं अटेंड करने के एवज में कोई पैसा नहीं लगेगा। यानी न रजिस्ट्रेशन और न ही कोई ट्रेनिंग फीस। बस लाभ लीजिए। स्वास्थ्य लाभ। देशभर में केंद्र सरकार के करीब 31 लाख कर्मचारी हैं। योग कक्षाओं का मकसद इन्हें तनावमुक्त करना है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही योग पर खास फोकस किया जा रहा है। मोदी की अपील पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी घोषित कर दिया है। 31 लाख कर्मचारियों को तनावमुक्त करना है कोल और माइनिंग बिल राज्यसभा से पास राज्यसभा से लौटा संशोधित खनन विधेयक लोकसभा में सिर्फ 20 मिनट में पास एजेंसी|नई दिल्ली नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को दो बड़े सुधारों पर संसद की मंजूरी ले ली। वह भी एकजुट विपक्ष में सेंध लगाकर। कांग्रेस और वाम दलों के विरोध के बावजूद पहले खनन और खनिज बिल राज्यसभा से मंजूर हो गया। फिर संशोधनों के साथ लोकसभा में लौटा तो वहां भी सिर्फ 20 मिनट में ध्वनिमत से पारित हो गया। इसी तरह, कोयला विधेयक भी ऊपरी सदन में मंजूर हो गया। राज्यसभा में सरकार के पास आंकड़े नहीं हैं। लेकिन मुद्दा राज्यों की कमाई से जुड़ा था। इसलिए दो दिन पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण बिल के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाली 14 विपक्षी पार्टियों में फूट पड़ गई। बीजेडी, एनसीपी, डीएमके, एआईएडीएमके, सपा, बसपा जैसी क्षेत्रीय पार्टियों ने सरकार की मदद की। जदयू ने वॉकआउट किया। कांग्रेस और वामदल अलग-थलग पड़ गए। उनकी पांच संशोधनों की कोशिश नाकाम हो गई। खदानों से जुड़ा विधेयक 245 सदस्यीय राज्यसभा में 69 के मुकाबले 117 वोट से पारित हुआ। कोयला विधेयक पर 107 सदस्यों ने पक्ष में और 62 ने विरोध में वोट डाला। इस विधेयक को लोकसभा ने चार मार्च को मंजूर किया था। जदयू ने वॉकआउट किया, कांग्रेस और वाम दल अलग-थलग पड़े खदानों के आवंटन में भ्रष्टाचार रुकेगा कोल ब्लॉक और लौह अयस्क, बॉक्साइट समेत 10 खनिजों की खदानों का आवंटन पारदर्शी तरीके से होगा। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ जैसी भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली नीति खत्म होगी। नीलामी से ही आवंटन होगा। राज्य सरकारों की कमाई बढ़ेगी। स्थानीय विकास में मदद मिलेगी। रिवाइज्ड पे स्केल , भर्ती पर फैसला संभव िशमला|हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारियों को शनिवार को होने वाली सर्विस कमेटी की बैठक में 20 हजार कर्मचारियों को कई तोहफे मिल सकते हैं। बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक में कर्मचारियों को संशोधित ग्रेड पे देने पर फैसला लिया जाना संभावित है। इस पर सर्विस कमेटी में सहमति बनती है तो बोर्ड के कर्मचारियों को मासिक वेतन में 400 से लेकर 1000 रुपए का लाभ हो सकता है। इस के साथ ही बिजली बोर्ड में कार्यरत लाइनमैन को फोरमैन बनाने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव संभावित है। इसमें बतौर लाइनमैन कार्यकाल को दस के कम कर सात साल किया जाना है। इस पर बोर्ड में सहमति बनती है तो राज्य भर में सेवारत 2000 कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा सर्विस कमेटी की बैठक में कई अन्य अहम मसलों पर भी चर्चा होनी है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बीस साल के सेवाकाल के बाद विशेष पदोन्नति देने का प्रस्ताव है। बोर्ड में हेल्पर से इलेक्ट्रिशन बनने के लिए पदोन्नति कोटे के 50 फीसदी करना आैर एकाउंटस अफसरों की भर्ती में पदोन्नति कोटा से ही करने का मामला प्रस्तावित है। हिमाचल प्रदेश के बिजली मुलाजिमों को आज मिल सकती है राहत बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने माना कि शनिवार को सर्विस कमेटी की बैठक प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारियों की सेवाआें आैर वित्तीय लाभों से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा की जानी है। इन पर सहमति बनने के बाद ही आगामी कार्यवाई की जा सकेगी। बोर्ड की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि उनकी मांगों पर सर्विस कमेटी की बैठक में सहमति बनेगी। राज्य के 24 हजार कर्मचारियों को इसकी उम्मीद है। कर्मचारियों के मसलों पर चर्चा संभावित हमें मांगें पूरी होने की उम्मीद: खरवाड़ा एजेंसी|पुणे चार नाबालिग बच्चियों से रेप के आरोप में पुलिस ने वरिष्ठ आईएएस अफसर एमएच सावंत को गिरफ्तार कर लिया है। उसे 30 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। 58 साल का सावंत महाराष्ट्र एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में डीजी है। बच्चियों की उम्र सात से 10 साल है। पुलिस के मुताबिक बच्चियां पुणे के हिंगणे खुर्द के एक स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल के पास ही आईएएस सावंत के ससुर का फ्लैट है। वहां वह छुट्टी के दिन आता था और पार्क में खेलने वाली बच्चियों को मिठाई व पैसे का लालच देकर रेप और यौन उत्पीड़न करता था। बच्चियों के माता-पिता की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया था। वीरवार को उसकी गिरफ्तारी हुई। वह शिवाजीनगर में परिवार के साथ रहता है। बच्चियों से रेप के आरोप में आईएएस अफसर गिरफ्तार स्कूल में एक यौन उत्पीड़न जागरूकता शिविर लगाया गया था। जहां महिला कार्यकर्ताओं ने बच्चियों को इससे बचने के उपाय बताए थे। इस दौरान बच्चियों ने उनसे जो सवाल किए थे, उससे कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो उन्होंने बच्चियों से बातचीत की। इस दौरान बच्चियों ने रेप और उनके यौन उत्पीड़न की जानकारी दी। स्कूल प्रिंसीपल ने मामले की जानकारी पुलिस दी थी। ऐसे हुआ खुलासा चैत्र नवरात्र आज से सुबह : 7.30 से 9 बजे शुभ दोपहर : 1.30 से 3 बजे लाभ दोपहर : 3 से 4.30 बजे अमृत अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12.10 से 12.34 बजे तक प्रतिपदा - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा सुबह 11.32 बजे तक ही है, इसलिए सुबह के मुहूर्त में ही घट स्थापना, देवी पूजन आदि करें। घट स्थापना मुहूर्त न्यूजइनबॉक्स पहलेगुडन्यूज अमरनाथ : हेलिकॉप्टर टिकटों की बुकिंग शुरू जम्मू|अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। नीलग्रथ- पंजतरणी का किराया 1950 आैर पहलगाम-पंजतरणी मार्ग पर किराया 4190 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। यात्रा 2 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त को खत्म होगी। जल्द ही कई दवाआें की कीमत घटेगी नई दिल्ली| जल्द ही कई दवाओं की कीमत घटेगी। कीमत कम करने के निर्देश नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने दवा कंपनियों को दिए हैं। सरकार फार्मा पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर चुकी है। राजेंद्र सिंह को स्टॉकहोम वाटर अवॉर्ड स्वडन| जल पुरुष राजेंद्र सिंह को स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के रूप में उन्हें 94 लाख रुपए मिले। यह पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर किए जा रहे उनके काम के लिए दिया गया है। भारतीय को यूएई में 2.55 करोड़ का मुआवजा दुबई|यूएई में 30 साल के भारतीय अबूबैकर पल्लीयालील को लकवा होने पर 2.55 करोड़ का मुआवजा मिला है। वह केरल का रहने वाला है। वह यहां पर एक अखबार का हॉकर है। केंद्रीयकर्मी कर सकेंगे हेलिकॉप्टर से यात्रा नई दिल्ली| केंंद्र सरकार के कर्मचारी लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) का लाभ हेलिकॉप्टर यात्रा के लिए ले सकेंगे। डीओपी इस प्रपोजल पर विचार कर रहा है।अभी कमर्शियल फ्लाइट टिकट ही बुक कराई जा सकती है । आप सांसद भगवंत मान लेंगे तलाक मोहाली| संगरूर से आप सांसद भगवंत मान पाॅलिटिक्स में इतने बिजी हो गए हैं कि वह पत्नी और बच्चों को ठीक से समय नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से बात डिवोर्स तक पहुंच गई है। निजी बैंक एक अप्रैल से बढ़ाएंगे सर्विस चार्जेज नई िदल्ली| आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे निजी बैंक ग्राहकों से 1 अप्रेल से बैंकिंग सेवाआं के लिए अब अधिक शुल्क वसूलेंगे। साथ ही सेविंग अकाउंट में अनिवार्य न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर अधिक पेनल्टी भी देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम फ्रेजर का निधन मेलबर्न|ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैलकॉम फ्रेजर का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 84 साल के थे। फ्रेजर 1975 से लेकर 1983 तक तीन बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे।