SlideShare a Scribd company logo
आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार
जालंधर बुधवार 11 मार्च, 2015, चैत्र कृष्ण पक्ष-5, 2071
कुल पृष्ठ 14+8+8=30 | मूूल्य ~ 2.50 पंजाब
ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 9 | अंक 152 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन
पहलेगुडन्यूज
न्यूजइनबॉक्स
सीआईएसएफ 10,800
मुलािजम करेगा भर्ती
नई दिल्ली|केंद्रीय औद्योगिक
सुरक्षा बल इस साल 10,800
सुरक्षाकर्मियों की भर्ती करेगा।
सीआईएसएफ के महानिदेशक
अरविंद रंजन ने इसकी जानकारी
दी। अब तक इसमें 3-5 हजार
लोगों को भर्ती होती थी।
मारुति ने वापस बुलाई
33,098 ऑल्टो कारें
नईदिल्ली|मारुति ने ऑल्टो मॉडल
की 33,098 कारों को वापस
मंगाई है। कंपनी इन कारों के दाहिने
दरवाजे से जुड़ी समस्या बताई गई
है। इनमें ऑल्टो 800 आैर ऑल्टो
के-10 शामिल हैं। कारें 8 दिसंबर
2014 से 18 फरवरी 2015 के
बीच बनी है।  {पढ़ें|िबजनेसपेज
चंबा में पिकअप खाई में
गिरी, आठ लोगों की मौत
चंबा|चंबा के पास एक पिकअप के
खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत
हो गई। 16 लोग जख्मी हैं। मरने
वालों में अधिकतर युवा ही हैं। इस
पिकअप में कुल 24 लोग सवार
थे। ये सभी अपने एक रिश्तेदार की
शादी में बाराती बनकर गए ‌थे।
घड़ी जैसा फोन
लंदन| मोनोहम ने गोल स्मार्ट पॉकेट
वॉच ‘रनसिबल’लॉन्च किया है
जिसमें फोन के फीचर्स हैं। यह एक
सर्क्यूलर डिवाइस है, जिसका आकार
एक छोटी तश्तरी जैसा है।
सेंसेक्स	 28709.87
पिछला	 28844.78
सोना	 26,40०.00
पिछला	 26,600.00
चांदी	 ३6,2००.00
पिछला	 ३6,5००.00
डॉलर	 62.76
पिछला	 62.55
यूरो	 67.48
पिछला	 68.02
सुविचार
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार
मान लेने में हैं। सफल होने का
सबसे सटीक तरीका है, एक
बार और कोशिश करना।
थामस अल्वा एडिसन
नकली इनकम टैक्स कमिश्नर
बन मांगे 20 लाख, तीन अरेस्ट
लुधियाना | लुधियाना के कारोबारी को
इनकम टैक्स का नकली असिस्टेंट कमिश्नर
बनकर छापे और कार्रवाई का डर दिखाकर
20लाखमांगनेवालेकोपुलिसने3साथियों
सहित दसूहा से गिरफ्तार किया है। वारदात
में इस्तेमाल की गई टवेरा गाड़ी और नकली
सर्च वॉरंट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
टवेरा मालिक और एक अन्य आरोपी फरार
है। लुधियाना की फर्म सागर आयुर्वेदिक
सेंटर के मालिक सरबजीत सागर गढ़दीवाला
के रहने वाले हैं। उन्हें 4 लोग इनकम टैक्स
अफसर बनकर धमका रहे थे। 7 मार्च को
यह लोग दिल्ली के नंबर वाली नीली बत्ती
लगी टवेरा में उनके घर आए। इनमें से एक
ने खुद को एनके जोशी, असिस्टेंट कमिश्नर
इनकम टैक्स दिल्ली और दूसरे ने खुद को
इंस्पेक्टर सतनाम सिंह बताया। वॉरंट का
डर दिखाकर उन्होंने सतनाम से 20 लाख
रुपए मांगे। सतनाम की कंप्लेंट पर पुलिस ने
आरोपियों को 1 लाख एडवांस देने के बहाने
दसूहा बस स्टैंड बुलाकर दबोच लिया।
इनकी पहचान विकास मदान, अजय कुमार,
परगट सिंह निवासी अमृतसर और अरविंदर
कुमार उर्फ सन्नी निवासी गढ़दीवाला के रूप
में हुई है। सन्नी पहले सरबजीत की फर्म में
काम करता था।
जेएंडके में अब कोई भी
आतंकी रिहा नहीं होगा
जम्मू/नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर में अब कोई
भी आतंकी या राजनीतिक कैदी रिहा नहीं किया
जाएगा। यह जानकारी राज्य के होम सेक्रेटरी
सुरेश कुमार ने मंगलवार को दी है। वहीं पीडीपी
ने भाजपा को भरोसा दिलाया है कि बिना उससे
सलाह मशविरा के अलगाववादियों को रिहा
नहीं किया जाएगा। अलगाववादी नेता मसरत
आलम की रिहाई से मचे बवाल के बाद राज्य
के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृहमंत्री
राजनाथ सिंह को फोन किया। इस दौरान उन्होंने
भरोसा दिलाया कि भविष्य में किसी अलगाववादी
नेता को रिहा करने से पहले भाजपा को विश्वास
में लिया जाएगा। वहीं राजनाथ ने कहा कि उनकी
प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है, गठबंधन नहीं।
राज्य के होम सेक्रेटरी ने दी जानकारी
संघ खफा, मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा
आरएसएस ने भाजपा को कहा है कि जम्मू-
कश्मीर को लेकर विचारधारा से समझौता न किया
जाए। इसके बाद अटकलें हैं कि भाजपा के मंत्री
जल्दी ही सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि
अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लेंगे।
कार (प्रीमियम में कितना अंतर)
क्षमता	 मौजूदा 	 नया	
1000 सीसी तक	 1,129	 2,346
1001-1500 सीसी	 1,332	 1,920
1500 सीसी से ज्यादा	 4,109	 5,292
छोटी कारों पर दोगुना
होगा थर्ड पार्टी प्रीमियम
नई दिल्ली | अगर आपके पास छोटी कार है तो 1
अप्रैल से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम दोगुने
से भी ज्यादा देना पड़ेगा। बीमा नियामक इरडा
ने 1000 सीसी तक की कारों के लिए प्रीमियम
107.79 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। अभी
प्रीमियम 1,129 रुपए है, अप्रैल से यह 2,346
रुपए हो जाएगा। 1000 से ज्यादा और 1500
सीसी तक की कारों की प्रीमियम राशि 1,332 से
बढ़ाकर 1,920 रुपए होगी। यानी छोटी कारों का
प्रीमियम मिड साइज कारों से ज्यादा होगा।
मिड साइज कारों से ज्यादा प्रीमियम
टू-व्हीलर
क्षमता	 मौजूदा 	 नया	
76-150 सीसी	 464	 538
151-350 सीसी	 462	 609
350 सीसी से ज्यादा	 884	 344
12 रु. में एक्सीडेंट बीमा
330 में लाइफ इंश्योरेंस
नईदिल्ली|वित्त मंत्रालय ने 12 रुपए में दुर्घटना बीमा
और330रुपएमेंजीवनबीमाकवरदेनेकेनियमतय
कर दिए हैं। पॉलिसी के लिए बैंक खाता और आधार
नंबरजरूरीहोगा।दोनोंमेंकवरदोलाखमिलेगा।वित्त
मंत्रीअरुणजेटलीनेबजटमेंइसकीघोषणाकीथी।
सस्ते एनआईसी कवर के नियम तय
प्रधानमंत्री सुरक्षा
बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन
ज्योति योजना
{18 से 70 साल
का कोई भी। आधार
कार्ड और उससे
जुड़ा खाता जरूरी।
{हर वर्ष 1 जून तक
फॉर्म भरकर बैंक में
जमा करना होगा।
{मौत या पूर्ण अक्षमता
पर 2 लाख। आंशिक
अक्षमता पर 1 लाख।
{प्रीमियम खाते से
कटेगा। कई साल
की पॉलिसी एकमुश्त
भी दे सकते हैं।
{18 से 50 साल का
कोई भी। 50 की उम्र
से पहले लेते हैं तो
55 तक रख सकेंगे।
{हर साल पॉलिसी
खरीदनी पड़ेगी।
तारीख तय नहीं।
{मौत होने पर आश्रित
व्यक्ति को 2 लाख
का कवर मिलेगा।
{आप का प्रीमियम
हर साल कटेगा।
एकमुश्त भी कटवा
सकते हैं।
कौन
ले सकता
पॉलिसी
स्कीम
से कैसे
जुड़ेंगे
कौन
से कंपनी
चलाएगी
रिस्क
कवरेज
लैंड एक्विजिशन बिल लोकसभा
में पास, अब इिम्तहान राज्यसभा मेंएजेंसी | नई दिल्ली
लैंड एक्विजिशन बिल लोकसभा में
ध्वनिमत से पास हो गया है लेकिन इस पर
सरकार की असली इम्तिहान राज्यसभा में
होगा, जहां सरकार अल्पमत में है। विपक्ष
ने 52 संशोधन पेश किए थे पर सरकार
ने 9 संशोधन किए हैं। दो नए प्रावधान
भी जोड़े हैं। इसके बाद सहयोगी अकाली
दल तो मान गया, लेकिन शिवसेना और
स्वाभिमानी पक्ष संतुष्ट नहीं हुई। उसने
वोटिंग में सरकार का साथ नहीं दिया।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी
पार्टी, राजद ने वॉकआउट किया। बीजेडी
ने यह कहते हुए वॉकआउट किया, ‘हमारी
चिंताओं को दूर नहीं किया, इसलिए
वोटिंग में भाग नहीं लेंगे। एआईएडीएमके
ने जरूर सरकार का साथ दिया।
सरकार ने िकए नौ संशोधन; अकाली दल माना, कांग्रेस, बीजेडी, टीआरएस का वॉकआउट
पांच प्रमुख संशोधन
1.	इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हाइवे और
रेलवे लाइन के दोनों तरफ एक-
एक किमी तक सीमित होंगे।
2.	खेतिहर मजदूरों के प्रभावित
परिवारों के एक सदस्य को
अनिवार्य रोजगार दिया जाएगा।
3.जिला स्तर पर सुनवाई और
शिकायतों के निवारण की
व्यवस्था होगी।
4.यह सुनिश्चित किया जाएगा
कि कम से कम जमीन का
अधिग्रहण हो।
5.सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
के लिए छूट के प्रावधान को हटा
लिया है। इसे लेकर विपक्ष की
आपत्ति थी।
राज्यसभा में पास होना मुश्किल | विपक्ष के रुख को देखते हुए बिल को
राज्यसभा में पास करा पाना मुश्किल है। इस समय 245 मेंबरी सदन में 241 मेंबर हैं। बिल पास
कराने के लिए कम से कम 122 सांसदों का समर्थन चाहिए। जबकि 124 तो सीधे-सीधे विरोध में
ही हैं। इनमें कांग्रेस (67), सपा (15), जदयू (12), तृणमूल कांग्रेस (11), बसपा (10), माकपा
(9) शामिल हैं। एकजुट विपक्ष को तोड़ना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
{सोशल इम्पेक्ट एनालिसिस |
यूपीए सरकार के 2013 के मूल कानून में
सोशल इम्पैक्ट एनालिसिस का प्रावधान
था। नए कानून में इसे हटा दिया गया है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने इसे फिर
शामिल करने का संशोधन प्रस्ताव पेश
किया था। वह 101 के मुकाबले 301 वोट
से खारिज हो गया।
{जमीन मालिकों की सहमति|मूल
कानून में निजी इस्तेमाल के लिए जमीन
एक्विजिशन के लिए 70-80 प्रतिशत
जमीन मालिकों की सहमति जरूरी थी।
इसे फिर से शामिल करने के लिए
टीएमसी के सौगत रॉय संशोधन लाए।
लेकिन वह 94 के मुकाबले 294 वोट
से खारिज हो गया।
िवरोध के बावजूद इन दो मुद्दों पर अड़ी सरकार
मंगलवार दोपहर इन सिख परिवारों
को एक उम्मीद की किरण जरूर
दिखाईदी।2दिनोंसेबर्फबारीकेबाद
मौसम खुला और साथ ही एनआरआई
और सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रमुख
एसपी सिंह ओबराय ने भी इनके लिए
तैयारकीगईरीहैब्लिटेशनस्कीम
का आगाज किया है। वे यहां 30 फ्लैट बनाने जा रहे हैं। सरकार से केवल
नक्शे पास कराने का ही वास्ता है, बाकी सबकुछ ओबराय ही कर रहे हैं।
मकानों की कंस्ट्रक्शन के लिए वे हरदीपक सिंह को साथ ले गए थे।
सरबत दा भला ट्रस्ट की
श्रीनगर इकाई के प्रधान और
कारोबारीबलदेवसिंहरैणा
बताते हैं कि ऐसी ही एक और
सिख बस्ती है रामबाग इलाके
में। यहां भी 70 के परिवार टिन
शेड में रह रहे हैं। ओबराय ने
इनके लिए भी फ्लैट बनवाने
की हामी भरी है। लेकिन इन
परिवारोंकापूर्वकेंद्रीयमंत्रीडाॅ.
करण सिंह के साथ अदालती
झगड़ा चल रहा है। हम
कोशिश कर रहे हैं कि झगड़ा
जल्द सुलझ जाए और ये लोग
अपनी अच्छी जिंदगी जी सकें।
मौसम बदला, सरकार बदली पर हालात नहीं
भास्करख़ास श्रीनगर में बाढ़ के 6 महीने बाद भी तीन मंजिला टूटे-फूटे मकान में रह रहे हैं 30 सिख परिवार
भास्करन्यूज|श्रीनगर
बक्शी स्टेडियम के पास एक जगह है हफ्त
चिनार। गुरुद्वारे के सामने टूटे-फूटे तीन
मंजिला मकान में सिखों के करीब 30 परिवार
रहते हैं। तकरीबन छह महीने पहले आई बाढ़
से इस मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा डूब
गया था। तब यहां के बाशिंदों ने गुरुद्वारे की
पहली मंजिल से होते हुए साथ लगते एक
और मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर
अपनी जान बचाई थी। बाढ़ की दहशत आज
भी इनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है। वजह
ये है कि इन छह महीनों में जो होना चाहिए
था, वह नहीं हुआ, मौसम बदल गया और
सरकार भी, लेकिन हालात के जस के तस।
(अबजमीनसेफूटरहीमुसीबत...पेज8)
और भी िसख परिवार हैं बदहाल घर बनवाने को आगे आया सरबत दा भला एसजीपीसी
से भी नाराजगी
रामबाग के सिख
परिवारों में जम्मू कश्मीर
सरकार से कहीं ज्यादा
नाराजगी शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
से है। विक्रम सिंह का
कहना है कि एसजीपीसी
ने यहां के सिखों की
रत्तीभर भी मदद नहीं
की है। सरबत दा भला
ट्रस्ट ने इन परिवारों
काे फिलहाल दस-दस
हजार टेंपरेरी रिपेयर के
लिए भी दिए हैं।
^नक्शे पास होते ही हम अप्रैल में यहां काम शुरू कर देंगे और
कोशिश करेंगे की एक साल के भीतर यहां मकान बन भी जाएं। दो
कमरों के मकानों में लोग सकून से रह सकेंगे। इसके अलावा 70 अौर
भी मकान बनवाएंगे। -एसपी िसंह आेबराय
पहली बार बिना हार
टाॅप पर भारत
पहली बार लगातार 5 मैचों में जीत
हािसल कर टॉप पर टीम इंिडया।
अगला मैच हारे तो भी रहेंगे अव्वल
आयरलैंड
259(49)
भारत
260/2 (36.5)
आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
लगातार नौ जीत
वर्ल्ड कप में5वीं जीत
आजकामैच:
श्रीलंका स्कॉटलैंड सुबह 9.00 बजे
चंडीगढ़ | हरियाणा
के पूर्व सीएम मास्टर
हुकुम सिंह के इलाज
में लापरवाही के आरोप
में रोहतक पीजीआई के
डायरेक्टर डॉ. रोहताश
यादव और सीनियर
फिजिशियन डॉ. ध्रुव चौधरी को सस्पेंड करने
की सिफारिश की गई है। मंगलवार को सौंपी
गई जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री
अनिल विज ने माना की इलाज में लापरवाही
हुई है। उन्होंने दोनों डॉक्टरों को निलंबित करने
की सिफारिश सीएम मनोहरलाल खट्‌टर को
भेज दी है। वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन
ने इसके िखलाफ हड़ताल की चेतावनी दी है।
पीजीआई रोहतक के डायरेक्टर
को सस्पेंड करने की सिफारिश
नई दिल्ली | आम
आदमी पार्टी में कलह
शांत नहीं हो रही है।
आप ने मंगलवार
को वेबसाइट पर
बयान जारी कर कहा
है, ‘प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पीएसी
(राजनीतिक मामलों की समिति) से
निकाला गया। प्रशांत ने चुनाव के दौरान
पार्टी को हराने की कोशिश की। यादव ने
अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने
के लिए अखबारों में खबरें छपवाईं।’ मनीष
सिसौदिया अौर गोपाल राय के हवाले से
बयान जारी हुआ है।{पढ़ें|देश-िवदेशपेज
‘योगेंद्र, भूषण हराने में जुटे थे
इसलिए पीएसी से निकाला'
अनिल विज
संबंध तो हैं पर छुड़ाने के
लिए पुिलस को नहीं बोला
कहा, कॅरियर तबाह करना चाह रहे िडप्टी सीएम, डीजीपी
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
पूर्व कांग्रेस
विधायक सुखपाल
सिंह खैहरा ने ड्रग
तस्करी में पुलिस
द्वारा गिरफ्तार
गुरदेव सिंह से
संबंध कबूला है
पर यह भी साफ किया कि गुरदेव को
छुड़ाने के लिए पुलिस को कभी नहीं
कहा। मंगलवार को बुलाई प्रेस कांफ्रेंस
में खैहरा ने पूरे मामले की जांच
सीबीआई, या जज से करवाने की मांग
की है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम
सुखबीर सिंह बादल, डीजीपी सुमेध
सिंह सैनी और बीबी जगीर कौर उनका
सियासी कॅरियर तबाह करने के लिए
साजिश रच रहे हंै। उन्होंने कहा कि
कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के कारण वह
गुरदेव सिंह को जानते थे। चरनजीत
कौर ने 27 व 28 फरवरी को गुरदेव
को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई थी
क्योंकि वह कई दिन से लापता था।
4 मार्च को िकया था फोन
खैहरा ने कहा िक उन्होंने 4 मार्च
को डीआईजी अमर सिंह चाहल व
आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को
फोन किया था। जब उन्होंने बताया िक
गुरदेव को तस्करी मामले में हिरासत
में िलया है तो मैंने अपनी सिफारिश
वापस ले ली थी। उन्होंने कहा िक
आरोप साबित होने पर वह राजनीति
छोड़ देंगे।
...इधर भोला ड्रग्स रैकेट में सफाई
चंडीगढ़|रेवेन्यूमिनिस्टरबिक्रम
सिंह मजीठिया ने जगजीत चाहल के
आरोपोंकोसाजिश
बताते हुए कहा,
यह महज संयोग
नहीं हो सकता कि
हर बार विधानसभा
सेशन से ठीक पहले
सूचनाएं लीक हो जाएं। बजट सेशन
शुरू हो रहा है। इसी दिन निरंजन
सिंह के तबादले के केस की तारीख
है।राजनीतिकविरोधीमेरीछवि
खराब करने के लिए बेबुनियाद
आरोप लगा रहे हैं।
^खैहरा मामले में जरूरी
हुआ तो पुलिस इंटरपोल
की मदद लेगी। जांच के लिए
एसआईटी बनाई गई है। 15
दिन में रिपोर्ट िमल जाएगी।
गैंग के सरगना गुरदेव सिंह
की इंग्लैंड में रहने वाली बहन
चरनजीत कौर से भी पुलिस
पूछताछ होगी।
 -परमराज उमरानंगल, आईजी
^पटियाला कोर्ट में दाखिल
चार्जशीट में बिक्रम मजीठिया
का नाम है। जगजीत चाहल ने
कबूल किया है कि 2007-2012
के दौरान उसने चुनाव फंड के
रूप में मजीठिया को 35 लाख
दिए थे। ऐसे में मजीठिया को
बर्खास्त कर पूरे मामले की जांच
सीबीआई को सौंपी जाए।
 -प्रतापसिंहबाजवा
प्रूफ हैं तो चालान
पेश करे ईडी
बिक्रम ने कहा, ईडी
6000 करोड़ की जांच
कर रहा है और अब
35 लाख के फंड के
आरोप की बात हो रही
है। ईडी के पास सबूत
हैं तो चालान पेश क्यों
नहीं कर रहे? 90 दिन
के अंदर चालान पेश
करना होता है। आरोपों
के पीछे साजिश है।
मजीठिया के खिलाफ एसआईटी क्यों नहीं’
खैहरा बोले, उनके खिलाफ तो एकदम एसआईटी बना दी
पर मजीठिया के खिलाफ जांच सिट क्यों नहीं बनाई। उन्हें
बिना जांच क्लीन चिट कैसे दी? ईडी की चार्जशीट में साफ है
कि जगजीत चाहल ने 35 लाख रुपए मजीठिया को दिए थे।
खैहरा बाेले, सुखबीर बादल और डीजीपी की धक्केशाही के
बावजूद अपनी आवाज उठाता रहूंगा।
मजीिठया बोले, सेशन से पहले ही
क्यों लीक हो जाती है इन्फॉर्मेशन
ड्रग तस्कर को शह देने के आरोप पर खैहरा बोले

More Related Content

What's hot

Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Delhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi newsDelhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi news
Reena Singh
 
Jan josh news 3 rd years 15 (10 sep to 16 sep 2018)
Jan josh news 3 rd years   15 (10 sep to 16 sep 2018)Jan josh news 3 rd years   15 (10 sep to 16 sep 2018)
Jan josh news 3 rd years 15 (10 sep to 16 sep 2018)
JAN JOSH NEWS
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Dhruba Mitra December 2021
Dhruba Mitra December 2021Dhruba Mitra December 2021
Dhruba Mitra December 2021
Bharat Bhushan @ B K NAL
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
bhaskarhindinews
 
BJS e-Bulletin
BJS e-BulletinBJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin
Bharatiya Jain Sanghatana
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
JAN JOSH NEWS
 
Swamitva yojna or Property card
Swamitva yojna or Property card Swamitva yojna or Property card
Swamitva yojna or Property card
DalbirAntil
 

What's hot (12)

Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Delhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi newsDelhi city breaking hindi news
Delhi city breaking hindi news
 
Jan josh news 3 rd years 15 (10 sep to 16 sep 2018)
Jan josh news 3 rd years   15 (10 sep to 16 sep 2018)Jan josh news 3 rd years   15 (10 sep to 16 sep 2018)
Jan josh news 3 rd years 15 (10 sep to 16 sep 2018)
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Dhruba Mitra December 2021
Dhruba Mitra December 2021Dhruba Mitra December 2021
Dhruba Mitra December 2021
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
BJS e-Bulletin
BJS e-BulletinBJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin
 
BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin BJS e-Bulletin
BJS e-Bulletin
 
26042015-md-de-10 (1)
26042015-md-de-10 (1)26042015-md-de-10 (1)
26042015-md-de-10 (1)
 
Jan josh 46 issue
Jan josh 46 issueJan josh 46 issue
Jan josh 46 issue
 
Swamitva yojna or Property card
Swamitva yojna or Property card Swamitva yojna or Property card
Swamitva yojna or Property card
 

Similar to Punjab news

12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 

Similar to Punjab news (6)

12 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-012 delhi city pg1-0
12 delhi city pg1-0
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
rajasthan news
rajasthan newsrajasthan news
rajasthan news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 

More from bhaskarhindinews

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
bhaskarhindinews
 

More from bhaskarhindinews (16)

Punajb news
Punajb newsPunajb news
Punajb news
 
Ranchi news
Ranchi newsRanchi news
Ranchi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Shimla news
Shimla newsShimla news
Shimla news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Himachal news
Himachal newsHimachal news
Himachal news
 

Punjab news

  • 1. आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1अखबार जालंधर बुधवार 11 मार्च, 2015, चैत्र कृष्ण पक्ष-5, 2071 कुल पृष्ठ 14+8+8=30 | मूूल्य ~ 2.50 पंजाब ÎñçÙ·¤ÖæS·¤ÚUâ×êãU v4 ÚUæ…Ø | 58 â¢S·¤ÚU‡æवर्ष 9 | अंक 152 | महानगर BÎñçÙ·¤ÖæS·¤Ú मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | राजस्थान | नई दिल्ली | पंजाब | चंडीगढ़ | हरियाणा | हिमाचल प्रदेश | उत्तराखंड | झारखंड | जम्मू-कश्मीर | बिहार B गुजरात | महाराष्ट्र B महाराष्ट्र B गुजरात | राजस्थान B 7 राज्य | 17 स्टेशन पहलेगुडन्यूज न्यूजइनबॉक्स सीआईएसएफ 10,800 मुलािजम करेगा भर्ती नई दिल्ली|केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इस साल 10,800 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती करेगा। सीआईएसएफ के महानिदेशक अरविंद रंजन ने इसकी जानकारी दी। अब तक इसमें 3-5 हजार लोगों को भर्ती होती थी। मारुति ने वापस बुलाई 33,098 ऑल्टो कारें नईदिल्ली|मारुति ने ऑल्टो मॉडल की 33,098 कारों को वापस मंगाई है। कंपनी इन कारों के दाहिने दरवाजे से जुड़ी समस्या बताई गई है। इनमें ऑल्टो 800 आैर ऑल्टो के-10 शामिल हैं। कारें 8 दिसंबर 2014 से 18 फरवरी 2015 के बीच बनी है। {पढ़ें|िबजनेसपेज चंबा में पिकअप खाई में गिरी, आठ लोगों की मौत चंबा|चंबा के पास एक पिकअप के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हैं। मरने वालों में अधिकतर युवा ही हैं। इस पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे। ये सभी अपने एक रिश्तेदार की शादी में बाराती बनकर गए ‌थे। घड़ी जैसा फोन लंदन| मोनोहम ने गोल स्मार्ट पॉकेट वॉच ‘रनसिबल’लॉन्च किया है जिसमें फोन के फीचर्स हैं। यह एक सर्क्यूलर डिवाइस है, जिसका आकार एक छोटी तश्तरी जैसा है। सेंसेक्स 28709.87 पिछला 28844.78 सोना 26,40०.00 पिछला 26,600.00 चांदी ३6,2००.00 पिछला ३6,5००.00 डॉलर 62.76 पिछला 62.55 यूरो 67.48 पिछला 68.02 सुविचार हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेने में हैं। सफल होने का सबसे सटीक तरीका है, एक बार और कोशिश करना। थामस अल्वा एडिसन नकली इनकम टैक्स कमिश्नर बन मांगे 20 लाख, तीन अरेस्ट लुधियाना | लुधियाना के कारोबारी को इनकम टैक्स का नकली असिस्टेंट कमिश्नर बनकर छापे और कार्रवाई का डर दिखाकर 20लाखमांगनेवालेकोपुलिसने3साथियों सहित दसूहा से गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई टवेरा गाड़ी और नकली सर्च वॉरंट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। टवेरा मालिक और एक अन्य आरोपी फरार है। लुधियाना की फर्म सागर आयुर्वेदिक सेंटर के मालिक सरबजीत सागर गढ़दीवाला के रहने वाले हैं। उन्हें 4 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर धमका रहे थे। 7 मार्च को यह लोग दिल्ली के नंबर वाली नीली बत्ती लगी टवेरा में उनके घर आए। इनमें से एक ने खुद को एनके जोशी, असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स दिल्ली और दूसरे ने खुद को इंस्पेक्टर सतनाम सिंह बताया। वॉरंट का डर दिखाकर उन्होंने सतनाम से 20 लाख रुपए मांगे। सतनाम की कंप्लेंट पर पुलिस ने आरोपियों को 1 लाख एडवांस देने के बहाने दसूहा बस स्टैंड बुलाकर दबोच लिया। इनकी पहचान विकास मदान, अजय कुमार, परगट सिंह निवासी अमृतसर और अरविंदर कुमार उर्फ सन्नी निवासी गढ़दीवाला के रूप में हुई है। सन्नी पहले सरबजीत की फर्म में काम करता था। जेएंडके में अब कोई भी आतंकी रिहा नहीं होगा जम्मू/नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर में अब कोई भी आतंकी या राजनीतिक कैदी रिहा नहीं किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के होम सेक्रेटरी सुरेश कुमार ने मंगलवार को दी है। वहीं पीडीपी ने भाजपा को भरोसा दिलाया है कि बिना उससे सलाह मशविरा के अलगाववादियों को रिहा नहीं किया जाएगा। अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई से मचे बवाल के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन किया। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में किसी अलगाववादी नेता को रिहा करने से पहले भाजपा को विश्वास में लिया जाएगा। वहीं राजनाथ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है, गठबंधन नहीं। राज्य के होम सेक्रेटरी ने दी जानकारी संघ खफा, मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा आरएसएस ने भाजपा को कहा है कि जम्मू- कश्मीर को लेकर विचारधारा से समझौता न किया जाए। इसके बाद अटकलें हैं कि भाजपा के मंत्री जल्दी ही सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लेंगे। कार (प्रीमियम में कितना अंतर) क्षमता मौजूदा नया 1000 सीसी तक 1,129 2,346 1001-1500 सीसी 1,332 1,920 1500 सीसी से ज्यादा 4,109 5,292 छोटी कारों पर दोगुना होगा थर्ड पार्टी प्रीमियम नई दिल्ली | अगर आपके पास छोटी कार है तो 1 अप्रैल से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम दोगुने से भी ज्यादा देना पड़ेगा। बीमा नियामक इरडा ने 1000 सीसी तक की कारों के लिए प्रीमियम 107.79 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। अभी प्रीमियम 1,129 रुपए है, अप्रैल से यह 2,346 रुपए हो जाएगा। 1000 से ज्यादा और 1500 सीसी तक की कारों की प्रीमियम राशि 1,332 से बढ़ाकर 1,920 रुपए होगी। यानी छोटी कारों का प्रीमियम मिड साइज कारों से ज्यादा होगा। मिड साइज कारों से ज्यादा प्रीमियम टू-व्हीलर क्षमता मौजूदा नया 76-150 सीसी 464 538 151-350 सीसी 462 609 350 सीसी से ज्यादा 884 344 12 रु. में एक्सीडेंट बीमा 330 में लाइफ इंश्योरेंस नईदिल्ली|वित्त मंत्रालय ने 12 रुपए में दुर्घटना बीमा और330रुपएमेंजीवनबीमाकवरदेनेकेनियमतय कर दिए हैं। पॉलिसी के लिए बैंक खाता और आधार नंबरजरूरीहोगा।दोनोंमेंकवरदोलाखमिलेगा।वित्त मंत्रीअरुणजेटलीनेबजटमेंइसकीघोषणाकीथी। सस्ते एनआईसी कवर के नियम तय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना {18 से 70 साल का कोई भी। आधार कार्ड और उससे जुड़ा खाता जरूरी। {हर वर्ष 1 जून तक फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा। {मौत या पूर्ण अक्षमता पर 2 लाख। आंशिक अक्षमता पर 1 लाख। {प्रीमियम खाते से कटेगा। कई साल की पॉलिसी एकमुश्त भी दे सकते हैं। {18 से 50 साल का कोई भी। 50 की उम्र से पहले लेते हैं तो 55 तक रख सकेंगे। {हर साल पॉलिसी खरीदनी पड़ेगी। तारीख तय नहीं। {मौत होने पर आश्रित व्यक्ति को 2 लाख का कवर मिलेगा। {आप का प्रीमियम हर साल कटेगा। एकमुश्त भी कटवा सकते हैं। कौन ले सकता पॉलिसी स्कीम से कैसे जुड़ेंगे कौन से कंपनी चलाएगी रिस्क कवरेज लैंड एक्विजिशन बिल लोकसभा में पास, अब इिम्तहान राज्यसभा मेंएजेंसी | नई दिल्ली लैंड एक्विजिशन बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो गया है लेकिन इस पर सरकार की असली इम्तिहान राज्यसभा में होगा, जहां सरकार अल्पमत में है। विपक्ष ने 52 संशोधन पेश किए थे पर सरकार ने 9 संशोधन किए हैं। दो नए प्रावधान भी जोड़े हैं। इसके बाद सहयोगी अकाली दल तो मान गया, लेकिन शिवसेना और स्वाभिमानी पक्ष संतुष्ट नहीं हुई। उसने वोटिंग में सरकार का साथ नहीं दिया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद ने वॉकआउट किया। बीजेडी ने यह कहते हुए वॉकआउट किया, ‘हमारी चिंताओं को दूर नहीं किया, इसलिए वोटिंग में भाग नहीं लेंगे। एआईएडीएमके ने जरूर सरकार का साथ दिया। सरकार ने िकए नौ संशोधन; अकाली दल माना, कांग्रेस, बीजेडी, टीआरएस का वॉकआउट पांच प्रमुख संशोधन 1. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हाइवे और रेलवे लाइन के दोनों तरफ एक- एक किमी तक सीमित होंगे। 2. खेतिहर मजदूरों के प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को अनिवार्य रोजगार दिया जाएगा। 3.जिला स्तर पर सुनवाई और शिकायतों के निवारण की व्यवस्था होगी। 4.यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कम से कम जमीन का अधिग्रहण हो। 5.सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए छूट के प्रावधान को हटा लिया है। इसे लेकर विपक्ष की आपत्ति थी। राज्यसभा में पास होना मुश्किल | विपक्ष के रुख को देखते हुए बिल को राज्यसभा में पास करा पाना मुश्किल है। इस समय 245 मेंबरी सदन में 241 मेंबर हैं। बिल पास कराने के लिए कम से कम 122 सांसदों का समर्थन चाहिए। जबकि 124 तो सीधे-सीधे विरोध में ही हैं। इनमें कांग्रेस (67), सपा (15), जदयू (12), तृणमूल कांग्रेस (11), बसपा (10), माकपा (9) शामिल हैं। एकजुट विपक्ष को तोड़ना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। {सोशल इम्पेक्ट एनालिसिस | यूपीए सरकार के 2013 के मूल कानून में सोशल इम्पैक्ट एनालिसिस का प्रावधान था। नए कानून में इसे हटा दिया गया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने इसे फिर शामिल करने का संशोधन प्रस्ताव पेश किया था। वह 101 के मुकाबले 301 वोट से खारिज हो गया। {जमीन मालिकों की सहमति|मूल कानून में निजी इस्तेमाल के लिए जमीन एक्विजिशन के लिए 70-80 प्रतिशत जमीन मालिकों की सहमति जरूरी थी। इसे फिर से शामिल करने के लिए टीएमसी के सौगत रॉय संशोधन लाए। लेकिन वह 94 के मुकाबले 294 वोट से खारिज हो गया। िवरोध के बावजूद इन दो मुद्दों पर अड़ी सरकार मंगलवार दोपहर इन सिख परिवारों को एक उम्मीद की किरण जरूर दिखाईदी।2दिनोंसेबर्फबारीकेबाद मौसम खुला और साथ ही एनआरआई और सरबत दा भला ट्रस्ट के प्रमुख एसपी सिंह ओबराय ने भी इनके लिए तैयारकीगईरीहैब्लिटेशनस्कीम का आगाज किया है। वे यहां 30 फ्लैट बनाने जा रहे हैं। सरकार से केवल नक्शे पास कराने का ही वास्ता है, बाकी सबकुछ ओबराय ही कर रहे हैं। मकानों की कंस्ट्रक्शन के लिए वे हरदीपक सिंह को साथ ले गए थे। सरबत दा भला ट्रस्ट की श्रीनगर इकाई के प्रधान और कारोबारीबलदेवसिंहरैणा बताते हैं कि ऐसी ही एक और सिख बस्ती है रामबाग इलाके में। यहां भी 70 के परिवार टिन शेड में रह रहे हैं। ओबराय ने इनके लिए भी फ्लैट बनवाने की हामी भरी है। लेकिन इन परिवारोंकापूर्वकेंद्रीयमंत्रीडाॅ. करण सिंह के साथ अदालती झगड़ा चल रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि झगड़ा जल्द सुलझ जाए और ये लोग अपनी अच्छी जिंदगी जी सकें। मौसम बदला, सरकार बदली पर हालात नहीं भास्करख़ास श्रीनगर में बाढ़ के 6 महीने बाद भी तीन मंजिला टूटे-फूटे मकान में रह रहे हैं 30 सिख परिवार भास्करन्यूज|श्रीनगर बक्शी स्टेडियम के पास एक जगह है हफ्त चिनार। गुरुद्वारे के सामने टूटे-फूटे तीन मंजिला मकान में सिखों के करीब 30 परिवार रहते हैं। तकरीबन छह महीने पहले आई बाढ़ से इस मकान का आधे से ज्यादा हिस्सा डूब गया था। तब यहां के बाशिंदों ने गुरुद्वारे की पहली मंजिल से होते हुए साथ लगते एक और मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर अपनी जान बचाई थी। बाढ़ की दहशत आज भी इनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है। वजह ये है कि इन छह महीनों में जो होना चाहिए था, वह नहीं हुआ, मौसम बदल गया और सरकार भी, लेकिन हालात के जस के तस। (अबजमीनसेफूटरहीमुसीबत...पेज8) और भी िसख परिवार हैं बदहाल घर बनवाने को आगे आया सरबत दा भला एसजीपीसी से भी नाराजगी रामबाग के सिख परिवारों में जम्मू कश्मीर सरकार से कहीं ज्यादा नाराजगी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से है। विक्रम सिंह का कहना है कि एसजीपीसी ने यहां के सिखों की रत्तीभर भी मदद नहीं की है। सरबत दा भला ट्रस्ट ने इन परिवारों काे फिलहाल दस-दस हजार टेंपरेरी रिपेयर के लिए भी दिए हैं। ^नक्शे पास होते ही हम अप्रैल में यहां काम शुरू कर देंगे और कोशिश करेंगे की एक साल के भीतर यहां मकान बन भी जाएं। दो कमरों के मकानों में लोग सकून से रह सकेंगे। इसके अलावा 70 अौर भी मकान बनवाएंगे। -एसपी िसंह आेबराय पहली बार बिना हार टाॅप पर भारत पहली बार लगातार 5 मैचों में जीत हािसल कर टॉप पर टीम इंिडया। अगला मैच हारे तो भी रहेंगे अव्वल आयरलैंड 259(49) भारत 260/2 (36.5) आयरलैंड को 8 विकेट से हराया लगातार नौ जीत वर्ल्ड कप में5वीं जीत आजकामैच: श्रीलंका स्कॉटलैंड सुबह 9.00 बजे चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व सीएम मास्टर हुकुम सिंह के इलाज में लापरवाही के आरोप में रोहतक पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. रोहताश यादव और सीनियर फिजिशियन डॉ. ध्रुव चौधरी को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है। मंगलवार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने माना की इलाज में लापरवाही हुई है। उन्होंने दोनों डॉक्टरों को निलंबित करने की सिफारिश सीएम मनोहरलाल खट्‌टर को भेज दी है। वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इसके िखलाफ हड़ताल की चेतावनी दी है। पीजीआई रोहतक के डायरेक्टर को सस्पेंड करने की सिफारिश नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी में कलह शांत नहीं हो रही है। आप ने मंगलवार को वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है, ‘प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) से निकाला गया। प्रशांत ने चुनाव के दौरान पार्टी को हराने की कोशिश की। यादव ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए अखबारों में खबरें छपवाईं।’ मनीष सिसौदिया अौर गोपाल राय के हवाले से बयान जारी हुआ है।{पढ़ें|देश-िवदेशपेज ‘योगेंद्र, भूषण हराने में जुटे थे इसलिए पीएसी से निकाला' अनिल विज संबंध तो हैं पर छुड़ाने के लिए पुिलस को नहीं बोला कहा, कॅरियर तबाह करना चाह रहे िडप्टी सीएम, डीजीपी भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ पूर्व कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ड्रग तस्करी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार गुरदेव सिंह से संबंध कबूला है पर यह भी साफ किया कि गुरदेव को छुड़ाने के लिए पुलिस को कभी नहीं कहा। मंगलवार को बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में खैहरा ने पूरे मामले की जांच सीबीआई, या जज से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और बीबी जगीर कौर उनका सियासी कॅरियर तबाह करने के लिए साजिश रच रहे हंै। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के कारण वह गुरदेव सिंह को जानते थे। चरनजीत कौर ने 27 व 28 फरवरी को गुरदेव को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई थी क्योंकि वह कई दिन से लापता था। 4 मार्च को िकया था फोन खैहरा ने कहा िक उन्होंने 4 मार्च को डीआईजी अमर सिंह चाहल व आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को फोन किया था। जब उन्होंने बताया िक गुरदेव को तस्करी मामले में हिरासत में िलया है तो मैंने अपनी सिफारिश वापस ले ली थी। उन्होंने कहा िक आरोप साबित होने पर वह राजनीति छोड़ देंगे। ...इधर भोला ड्रग्स रैकेट में सफाई चंडीगढ़|रेवेन्यूमिनिस्टरबिक्रम सिंह मजीठिया ने जगजीत चाहल के आरोपोंकोसाजिश बताते हुए कहा, यह महज संयोग नहीं हो सकता कि हर बार विधानसभा सेशन से ठीक पहले सूचनाएं लीक हो जाएं। बजट सेशन शुरू हो रहा है। इसी दिन निरंजन सिंह के तबादले के केस की तारीख है।राजनीतिकविरोधीमेरीछवि खराब करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ^खैहरा मामले में जरूरी हुआ तो पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी। जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। 15 दिन में रिपोर्ट िमल जाएगी। गैंग के सरगना गुरदेव सिंह की इंग्लैंड में रहने वाली बहन चरनजीत कौर से भी पुलिस पूछताछ होगी। -परमराज उमरानंगल, आईजी ^पटियाला कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बिक्रम मजीठिया का नाम है। जगजीत चाहल ने कबूल किया है कि 2007-2012 के दौरान उसने चुनाव फंड के रूप में मजीठिया को 35 लाख दिए थे। ऐसे में मजीठिया को बर्खास्त कर पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। -प्रतापसिंहबाजवा प्रूफ हैं तो चालान पेश करे ईडी बिक्रम ने कहा, ईडी 6000 करोड़ की जांच कर रहा है और अब 35 लाख के फंड के आरोप की बात हो रही है। ईडी के पास सबूत हैं तो चालान पेश क्यों नहीं कर रहे? 90 दिन के अंदर चालान पेश करना होता है। आरोपों के पीछे साजिश है। मजीठिया के खिलाफ एसआईटी क्यों नहीं’ खैहरा बोले, उनके खिलाफ तो एकदम एसआईटी बना दी पर मजीठिया के खिलाफ जांच सिट क्यों नहीं बनाई। उन्हें बिना जांच क्लीन चिट कैसे दी? ईडी की चार्जशीट में साफ है कि जगजीत चाहल ने 35 लाख रुपए मजीठिया को दिए थे। खैहरा बाेले, सुखबीर बादल और डीजीपी की धक्केशाही के बावजूद अपनी आवाज उठाता रहूंगा। मजीिठया बोले, सेशन से पहले ही क्यों लीक हो जाती है इन्फॉर्मेशन ड्रग तस्कर को शह देने के आरोप पर खैहरा बोले