SlideShare a Scribd company logo
िसटीडायरी
{विधानसभा सत्र
स्थान- िवधानसभा, समय- सुबह 11 बजे
{लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर का सेमिनार
स्थान- एचपीयू सभागार, समय- सुबह 10:00 बजे
पहलेगुडन्यूज
मेरेशहरमेंआज
25मार्चसेदसवींकीप्रैक्टिकलपरीक्षा
शुरू,एसएसओकेलिएदियास्पेशलचांस
धर्मशाला| हिमाचल प्रदेश स्कूल
शिक्षा बोर्ड के सचिव बलबीर ठाकुर
ने बताया कि लिखित परीक्षा की
तिथियों को पुनर्निर्धारित किए जाने
के दृष्टिगत जिला चंबा के भरमौर
और पंागी उपमंडल के अलावा जिला किन्नौर के मेट्रिक/
जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल
परीक्षा संबंधित विद्यालयों में और समस्त प्रदेश के
कम्पार्टमैंट परीक्षार्थियों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के
परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केन्द्र एवं
अध्ययन केन्द्रों में लिखित परीक्षा के उपरांत तिथियों को
संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक की
परीक्षा 25 मार्च 2015 से 27 मार्च तक संचालित की
जाएगी। इसके अलावा जमा दो की परीक्षाएं 2 अप्रैल
से 2015 से 8 अप्रैल 2015 तक ली जाएंगी। हिमाचल
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त
विद्यालय के दसवीं और जमा दो कक्षा के सितंबर,
2014 में आयोजित की गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा
में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को एक विशेष अवसर
प्रदान किया है। अब वे ये विशेष परीक्षा उक्त तिथियों
को ही उनके अध्ययन केंद्रों में संचालित करवाई जाएगी।
रामपुर {रोहडू {ठियोग िकन्नौर {कोटखाई {कुमारसैनवीरवार 12 मार्च, 2015 चैत्र, कृष्ण पक्ष-6, 2071
शिमलाभास्कर
अधिकतम	 न्यूनतम
19.30	
07.30
सूर्योदय कल	 सूर्यास्त आज
प्रात: 06:36	 सायं: 06:28
पूर्वानुमान : प्रदेश में
अगले 24 घंटों में मौसम
साफ रहेगा।
आजकामौसम
मायस्पेस
यह पुरानी फोटो रिज मैदान की है,
उस समय रिज पर तांगे वाले खड़े
रहते थे, यह फोटाे हमें एके वर्मा
ने भेजा है।
अगर आप भी शिमला से जुड़ी कोई फोटो भास्कर में भेजना
चाहते हैं तो हमें व्हॉट्स एप नंबर 8894477911 पर नाम
और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो के साथ भेजंे।
रामपुर बुशहर| रामपुर नगर परिषद
अध्यक्ष दीपक सूद की रामपुर स्थित
दो दुकानाें में इनकम टैक्स विभाग के
अधिकारियों ने बुधवार को छापामारी
की। आय से अधिक संपत्ति के
मामले में ये छापेमारी की गई है।
इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई
छापेमारी से पूरे शहर के व्यपारियों में
हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन
गाड़ियों में तीस से अधिक अधिकारी
मौके पर पहुंचे है।
कागजों की बारिकी से
जांच की
सुबह से ही बाजार में इनकम टैक्स
विभाग के अधिकारियों ने दीपक
इलेक्ट्रिकल, दीपक एग्रो व गणपत
हार्डवेयर व गणपत थोक व्यपार को
सील कर दिया। इन सभी दुकानों का
शट्टर दिन भर आधा बंद रहा। पूरा
दिन इनकम टैक्स के अधिकारी इन
दुकानों के भीतर कागजों को बारीकी
से जांच करते रहे। प्राप्त जानकारी
के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के
अधिकारियों ने एक साथ इन सभी
दुकानों में रेड डाली। वहीं किंगल
में भी एक हार्डवेयर की दुकान में
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने
छापेमारी की है। इसके अलावा इन
व्यपारियों के गोदामों को भी चेक
किया जा रहा है। पूरा दिन इन दुकानों
में अधिकारी कागजों की छानबीन में
जुटे रहे।
डीएसपी सोमदत्त ने कहा कि
आयकर विभाग ने मंगलवार को
पुलिस दल की मांग की थी। रामपुर
के जवान भी आयकर विभाग के
अधिकारियों के साथ मौके पर भेजे
गए थे।
रामपुर नगर परिषद
अध्यक्ष की दुकानों पर
इनकम टैक्स की छापेमारी
शिमला| अस्पताल में आए दिन स्वाइन फ्लू के एक से
दो नए मामले सामने आ रहे हैं। आईजीएमसी में बुधवार
को स्वाइन फ्लू के दो और मामले पहुंचे हैं। दोनों की जांच
रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू हाेने की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू
का एक मरीज करसोग का है और दूसरा मरीज घुमारवीं
का है। इनकी संख्या के बाद प्रदेश में इस बीमारी से
पीड़ित मरीजों की संख्या 66 से अधिक पहुंच गई है।
इनमें से 50 मरीज आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती हुए
हैं। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा
कि समय पर अस्पताल पहुंचने वालों को उपचार संभव
है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 15 तक
पहुंच गई है।
आईजीएमसी में पहुंचे स्वाइन फ्लू के दो और मामले
सिटी रिपोर्टर| शिमला
हाईकोर्ट के पास डंगा गिरने के कारण
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले
छात्रों को हाे रही है। कसुम्पटी, मल्याणा,
मैहली, संजौली अौर ढली जैसे क्षेत्रों से
बच्चे स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन घर पहुंचने
के लिए उन्हें अब दो घंटे अधिक लग
रहे हैं। कुछ छात्रों को स्कूल पहुंचने में
देर हो रही है तो कुछ को घर पहुंचने में,
कई छात्रों को तो दोनों तरफ से दिक्कतों
का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल
कर्मचारियों का हैं। कर्मचारियों को भी
डंगा गिरने के कारण दिक्कतों का सामना
करना पड़ रहा है। प्रशासन ने अभी तक
भी नए डंगे को लगाने का काम शुरू नहीं
किया है। हर रोज 10 से 15 हजार शहर
के लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, इस
मामले में प्रशासन का कोई भी अधिकारी
कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
बच्चे पहले स्कूल पहुंचने में
लेट, िफर घर पहुंचने में देरीहर रोज शहर में छात्रों समेत
10 से 15 हजार लोग हो रहे
प्रभावित
डंगे का डंक|हाईकोर्ट के पास डंगा िगरने से वन-वे किया गया ट्रैफिक से शहर मुश्किल में
समय पर बसें न िमलने के कारण स्कूल के बच्चे रोजाना परेशान हो रहे हैं।
एक महिला पहले बस की प्रतीक्षा करती
रही, बस नहीं अाई तो पैदल ही चल पड़ी।
लाइफ लाइन बंद, प्रशासन ने शुरू नहीं किया काम
शहर की लाइफ लाइन पूरी तरह से बंद है। ट्रैफिक वनवे किया गया है, जबकि प्रशासन
अभी भी काम शुरू नहीं कर रहा है। प्रशासन की इस लापरवाही के कारण लोगों को अब दो
से तीन माह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग
की ओर से दावा किया गया था कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके बावजूद भी काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
यहां जाने िकस स्कूल के छात्र इन िदनों कैसे परेशािनयों से गुजर रहे हैं
सेंट एडवर्ड: इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले
छात्रों को दोनों तरफ से परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है। जो छात्र संजौली, ढली,
मेहली, कसुम्पटी से स्कूल आते हैं, उन्हें सुबह
के समय बस मिल जाती है। जबकि जब शाम
को घर को जाते हैं, तो बस नहीं मिलती। इसी
तरह समरहिल, कच्चीघाटी और अन्य क्षेत्रों से
आने वाले छात्रों को सुबह स्कूल के लिए बस
नहीं मिलती, क्योंकि ट्रैफिक वनवे हैं। शाम को
एक तरफ ही उन्हें बस मिल पाती हैं।
दयानंद पब्लिक स्कूल: यहां के स्टूडेंट
को भी इसी तरह की समस्या से जूझना
पड़ रहा है। जिन्होंने स्कूल के लिए
टैक्सी लगाई है, उन्हें तो राहत मिली है।
जो सिर्फ बसों में सफर करते है, उन्हें
परेशानी झेलनी पड़ रही है। छोटा शिमला,
संजौली के छात्र तो पैदल ही सफर तय
कर रहे हैं, लेकिन मल्याणा, मेहली और
कसुम्पटी जाने वाले छात्रों को मजबूरन
वाया टूटीकंडी जाना पड़ रहा है।
डीएवी स्कूल, ताराहॉल स्कूल: इन स्कूलाें
ने भले अपनी बसें छात्रों के लिए लगाई
है, लेकिन अब जो सफर 10 मिनट में तय
होता था। अब उसमें 40 मिनट लग रहे
हैं। इस कारण छात्रों को स्कूल और घर
पहुंचने में काफी अधिक समय लग रहा
है। प्रशासन की ओर से इस बारे में अभी
तक गंभीर नहीं दिख रहा है। छात्र पहले
प्रशासन और बाद में मुख्यमंत्री तक से
गुहार लगा चुके हैं।
लालपानी स्कूल: सरकारी स्कूल लालपानी
के स्टूडेंट भी बसों की आवाजाही न होने
के कारण परेशानी झेल रहे हैं। यहां पर
कक्षाएं दो शिफ्टों में लग रही हैं। ऐसे में
स्टूडेंंट को सुबह और शाम की प्रार्थना
सभा में पहुंचना भी जरूरी होता है। हर
रोज करीब पांच सौ स्टूडेंट हाईकोर्ट के
पास गिरे हुए डंगे से गुजरते हैं। ऐसे में
अब उन्हें पैदल ही सफर तय करना पड़
रहा है।
5 साल में िनयमित
करने की तैयारी
रोहित नागपाल | शिमला
प्रदेश में 40 हजार अनुबंध
कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी
राहत देेने की तैयारी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने बजट
भाषण में अनुबंध कर्मचारियों को
िनयमित करने की अवधि को छह की
बजाय पांच साल की घोषणा करेंगे।
बाद में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
में इसे मंजूरी के लिए लाया जाएगा।
प्रदेश में 2012 के विधानसभा
चुनावों के दौरान कांग्रेस ने घोषणा
पत्र में अनुबंध कर्मचारियों से
अनुबंध का सेवाकाल छह से कम
कर पांच साल करने का वादा किया
था। राज्य के अनुबंध कर्मचारियों ने
शुक्रवार को विधानसभा के घेराव की
चेतावनी भी दी है। इसके बाद से
लगातार ही इनके अनुबंध काल की
अवधि को घटाने की प्रक्रिया चल
रही है। सूत्र बताते हैं कि कार्मिक
आैर वित्त विभाग दोनों से ही इस
मसले के जुड़े होने के कारण सरकार
ने इस पर काम करना शुरू कर दिया
है। इस समय हिमाचल प्रदेश सरकार
के 40 हजार कर्मचारी लगातार
अनुबंध सेवाकाल की अवधि को
छह से घटाकर पांच साल करने
की मांग कर रहे हैं। सबसे अिधक
अनुबंधित कर्मचारी िशक्षा िवभाग में
तैनात हैं।
प्रदेश के 40 हजार अनुबंधकर्मियों को होगा लाभ
{बजट में घोषणा के बाद
अगली कैबिनेट में ही
लाया जाना है प्रस्ताव
पहले आठ से घटाकर
किया है छह साल
राज्य में पहले अनुबंध कर्मचारियों की
नियुक्ति के समय रेग्युलर होने के
लिए सेवाकाल 8 साल का अनिवार्य
किया था। इसके बाद कर्मचारियों की
संख्या बढ़ने के बाद इस अवधि को
घटाने की मांग उठने लगी। पिछली
सरकार के समय में ही इस अवधि को
8 से घटा कर छह साल कर दिया था।
कंडक्टरोंकीभर्तीपरिफरगहराएगाविवाद
असमंजस हरजिलेमेेंकांगड़ाकेआवेदकोंकेआवेदन,बजटसत्रमेेंचर्चाकेलिएपूर्वपरिवहनमंत्रीनेलायाध्यानाकर्षणप्रस्ताव
भास्कर न्यूज| शिमला
हिमाचल में परिवहन विभाग में
कंडक्टर भर्ती फिर से विवादों में
घिरती दिख रही है। कांगड़ा जिले
के आवेदकों ने पूरे प्रदेश में आवेदन
कर रखे हैं। राज्य परिवहन विभाग
ने बीआेडी में फैसला लिया था कि
कंडक्टरों की भर्ती कौशल विकास
भत्ता योजना के तहत की जाएगी।
इसमें कौशल विकास भत्ते से इन्हें
1000 रुपए आैर 15 रुपए प्रति घंटा
की दर से आदाएगी होगी।
कुल्लू में भी कांगड़ा के युवाआें
के 22 आवेदन मिले हैं, सिरमौर में
लगभग एक दर्जन आवेदन कांगड़ा
के युवाआें ने किए हैं। शीतकालीन
सत्र में पिछली कंडक्टर भर्ती में भी
पहले की भर्ती पर विवाद हो गया
था। इसके बाद से यह मामला लंबित
पड़ा है। अब परिवहन निगम ने
दूसरी योजना के नाम से कंडक्टरों
की भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया
है। इस मामले में पूर्व परिवहन मंत्री
आैर भाजपा विधायक महेंद्र सिंह
ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया है।
विधानसभा सचिव एसएस वर्मा ने
ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव मिलने की पुष्टि
की है।
सबसे बड़ा सवाल
{~4200 की दो साल की नौकरी के
लिए दूसरे जिले में इतने आवेदन क्यों
}इस दो साल की अस्थाई नौकरी के
लिए युवा दूसरे जिले में आवेदन क्यों
कर रहे हैं। इसके लिए एक हजार
फीस भी दे रहे हैं। हालांकि इतने कम
पैसे में महंगाई के दौर में घर से बाहर
गुजारा करना क्या आसान होगा।
{कांगड़ा के ही आवेदकों ने हर जिले
में क्यों किए हैं आवेदन।
{इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा
सवाल यह है कि कांगड़ा के ही
आवेदकों ने दूसरे जिलों में आवेदन
क्यों किया है। हालांकि अन्य जिलों के
आवेदकों ने अमूमन अपने ही जिलों में
आवेदन कर रखे हैं।
इस बार निगम की आेर से भर्ती दो साल के लिए की जा रही है। दो साल तक इन कंडक्टरों
को 1000 रुपए कौशल विकास भत्ते की योजना के तहत पैसा मिलना है। इसके साथ
ही कंडक्टरों को ड्यूटी के हिसाब से 15 रुपए प्रति घंटा की दर से अदाएगी की जाएगी।
कंडक्टरों को इस योजना के तहत भर्ती होने पर 4200 रुपए मासिक अदाएगी होगी।
700 पदों पर होनी है भर्ती
राज्य परिवहन निगम ने इस योजना के तहत कंडक्टरों
के 700 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके
लिए नौ मार्च तक सभी को आवेदन करने थे। इसकी भर्ती
प्रक्रिया भी 17 मार्च से शुरू होना प्रस्तावित है। हर जिले में
भर्ती के लिए प्रक्रिया की तिथि को तय कर दिया है।
29 आरएम के कार्यालय में आवेदन
राज्य परिवहन निगम के 29 क्षेत्रीय प्रबंधकों के
कार्यालयों में इसके लिए हजारों युवाआें ने आवेदन कर
रखे हैं। इस आवेदन के साथ बेरोजगार युवाआें ने जहां
दस्तावेज सौंपे हैं, वहीं एक हजार रुपए शुल्क भी जमा
करवाया है।
कौैशल विकास
भत्ते के तहत हो
रही कंडक्टरों की
भर्ती
शिमला|शहर के लोगों को अब रात के समय
भी बसें मिलेगी। एचआरटीसी ने ट्रायल बेस
पर दो बसें चलाई है। यह बसें पूरे शहर में
मुद्रिका आधार पर रात 10 बजे से सुबह 6
बजे तक चल रही है। यदि निगम को इससे
लाभ होता है और लोगों का रिस्पांस सही
रहता है तो शहर के उपनगरों के लिए रात्रि
बस सेवा शुरू की जाएगी। इन बसों में
सामान्य किराया रखा गया है। जो किराया दिन
में लिया जाता है, वही रात्रि बसों में भी लिया
जाएगा। एचआरटीसी के लोकल आरएम
देवासेन नेगी का कहना है कि दो बसों को
शहर में रात्रि सेवा में लगाया गया है। यह
कोशिश की गई है, इससे पूरा शहर कवर
हो जाए। उनका कहना है कि यह ट्रायल पर
निर्भर करता है कि बसें कितनी सफल हो पाती
है। लोगों का रिस्पांस सही रहता है और निगम
को फायदा होता है तो और अधिक बसें भी
शहर में चलाई जाएगी।
एचआरटीसी के आरएम देवासेन नेगी का
कहना है कि रात के समय जो भी लोग शहर
में कहीं फंसे हों, वह बस का इंतजार कर
सकते हैं। हर आधे घंटे के बाद बस यात्री तक
पहुंच जाएगी। बस मुद्रिका आधार पर चलने
के कारण थोड़ी लेट हो सकती है। इसीलिए
लोगों को इंतजार करना होगा। उनका कहना
है कि लोगोंं की सुविधा के लिए इस तरह का
कदम उठाया गया है।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे
तक भी िमलेगी बस सर्विस
ट्रायल पर मुद्रिका आधार पर एचआरटीसी ने चलाई दो बसें
इन रूटों पर चल रही बसें
बस नंबर 1: यह बस रात को 10 बजे
आईएसबीटी टूटीकंडी से चलेगी। यह पुराना
बस स्टैंड पहुंचेगी, यहां से लक्कड़ बाजार,
आईजीएमसी, संजौली, छोटा शिमला, टॉलैंड
होते होते हुए फिर टूटीकंडी जाएगी। इस तरह
मुद्रिका आधार पर हर आधे घंटे में यह शहर का
पूरा चक्कर लगाती रहेगी।
बस नंबर 2: निगम की आेर से रात्रि सेवा में
लगाई गई दूसरी बस आईएसबीटी टूटीकंडी से
चलेगी। यह पुराना बस स्टैंड, लोकल बस स्टैंड
होते हुए खलीनी जाएगी। विकासनगर और
मैहली का रूट भी यह बस कवर करेगी। इसके
बाद यह वाया रूट पर जाएगी। मैहली से यह
वाया कसुम्पटी, छोटा शिमला, टॉलैंड होते हुए
ओल्ड बस स्टैंड पहुंचेगी। ओल्ड बस स्टैंड से
सीधा यह टूटीकंडी जाएगी। रात भर इसी तरह
बसें चलती रहेंगी।
शिमला | बजट सत्र के पहले दिन प्रदेश सरकार ने
कैबिनेट की बैठक की। बैठक में राज्य के अगले वित्तीय
वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी। इसे चर्चा
के लिए बैठक में लाया गया। अगले बजट में हिमाचल में
विकास की क्या दिशा होगी। इस पर मंत्रिमंडल सदस्यों
के साथ चर्चा हुई। इस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी।
बैठक में विभागों को लेकर पेश की गई कैग की रिपोर्ट
को भी चर्चा के बाद मंजूरी दे दी।
कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के
बजट पर मोहर
शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह राज्यपाल कल्याण िसंह के साथ बैठक करते
हुए। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
राज्यपाल से मुलाकात
लीगल न्यूज| शिमला
हाईकोर्ट ने पीरियड आधार पर
एसएमसी के तहत राजनीतिक शास्त्र
के प्रवक्ता नियुक्ति को चुनौती देने
वाली याचिका पर प्रदेश सरकार
को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में
जवाब मांगा है।
मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद
मीर व न्यायाधीश तरलोक चौहान
की खंडपीठ ने आदेश जारी कर
नियुक्ति की वैधता पर सरकार का
जवाब आने के बाद फैसला सुनाए
जाने की बात कही।
याचिकाकर्ता इंद्रा देवी ने आरोप
लगाया है कि अर्की तहसील के बुधार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
में 6 दिसंबर 2014 को एसडीएम
अर्की के कार्यालय में साक्षात्कार
हुआ। जिसमें एसडीएम और
प्रिंसिपल ने याचिकाकर्ता को 8-8
नंबर दिए जबकि एसएमसी प्रधान ने
2 नंबर दिए।
प्रार्थी का आरोप है कि उसे
नौकरी से बाहर करने के लिए
एसएमसी प्रधान ने उसको योग्यता
को कम आंका गया है। राजनीतिक
मेलजोल के चलते देवेंद्र चौहान
को पूरे 10 अंक देकर उनके साथ
भेदभाव किया। प्रार्थी का आरोप है
कि आठवीं पास प्रधान प्रवक्ता पद
का साक्षात्कार क्या लेगा और उसकी
योग्यता को कैसे आंकेगा। यह चयन
प्रक्रिया कमेटी के गठन पर सवालिया
निशान उठाया है। प्रार्थी ने मांग की है
कि वह उसी पंचायत की निवासी है
और उसे प्राथमिकता के आधार पर
नियुक्ति दी जानी चाहिए।
प्रवक्ताकीनियुक्तिपरचार
सप्ताहमेंजवाबदेसरकार
शिमला में बुधवार को आरकेएमवी कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी में मिस आरकेएमवी का ताज क्षिति गर्ग के िसर पर
सजा, फर्स्ट रनरअप ललिता चौहान, सेकंड रनरअप नेहा शर्मा रहीं। विस्तृत खबर पेज 2 पर (फोटोःसतनाम िगल)
क्षिति गर्ग के िसर मिस आरकेएमवी का ताज
िशमला| चौपाल की झीना पंचायत के तुइन गांव में
शादी समारोह उस सन्नाटा पसर गया। जब इसी गांव के
नरवीर नाम के व्यक्ति ने भरत भूषण को गोली मार दी।
विस्तृत खबर पेज 3 पर
चौपाल में चल रहे शादी समारोह में युवक
को मारी गोली, मौत

More Related Content

More from bhaskarhindinews

Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
bhaskarhindinews
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
bhaskarhindinews
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
bhaskarhindinews
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
bhaskarhindinews
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
bhaskarhindinews
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
bhaskarhindinews
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
bhaskarhindinews
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
bhaskarhindinews
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
bhaskarhindinews
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
bhaskarhindinews
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
bhaskarhindinews
 

More from bhaskarhindinews (20)

Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Punjb news
Punjb newsPunjb news
Punjb news
 
Jaipur news
Jaipur newsJaipur news
Jaipur news
 
Bhopal news
Bhopal newsBhopal news
Bhopal news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Jammu news
Jammu newsJammu news
Jammu news
 
Latest nagpur news
Latest nagpur newsLatest nagpur news
Latest nagpur news
 
Ranchi news
Ranchi  newsRanchi  news
Ranchi news
 
Delhi news
Delhi newsDelhi news
Delhi news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Jaipur city news
Jaipur city newsJaipur city news
Jaipur city news
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Latest punjab news
Latest punjab newsLatest punjab news
Latest punjab news
 
Rajasthan news
Rajasthan newsRajasthan news
Rajasthan news
 
Latest bihar news
Latest bihar newsLatest bihar news
Latest bihar news
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Chandigarh news
Chandigarh newsChandigarh news
Chandigarh news
 

Himachal news

  • 1. िसटीडायरी {विधानसभा सत्र स्थान- िवधानसभा, समय- सुबह 11 बजे {लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर का सेमिनार स्थान- एचपीयू सभागार, समय- सुबह 10:00 बजे पहलेगुडन्यूज मेरेशहरमेंआज 25मार्चसेदसवींकीप्रैक्टिकलपरीक्षा शुरू,एसएसओकेलिएदियास्पेशलचांस धर्मशाला| हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव बलबीर ठाकुर ने बताया कि लिखित परीक्षा की तिथियों को पुनर्निर्धारित किए जाने के दृष्टिगत जिला चंबा के भरमौर और पंागी उपमंडल के अलावा जिला किन्नौर के मेट्रिक/ जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में और समस्त प्रदेश के कम्पार्टमैंट परीक्षार्थियों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केन्द्र एवं अध्ययन केन्द्रों में लिखित परीक्षा के उपरांत तिथियों को संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च 2015 से 27 मार्च तक संचालित की जाएगी। इसके अलावा जमा दो की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 2015 से 8 अप्रैल 2015 तक ली जाएंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के दसवीं और जमा दो कक्षा के सितंबर, 2014 में आयोजित की गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को एक विशेष अवसर प्रदान किया है। अब वे ये विशेष परीक्षा उक्त तिथियों को ही उनके अध्ययन केंद्रों में संचालित करवाई जाएगी। रामपुर {रोहडू {ठियोग िकन्नौर {कोटखाई {कुमारसैनवीरवार 12 मार्च, 2015 चैत्र, कृष्ण पक्ष-6, 2071 शिमलाभास्कर अधिकतम न्यूनतम 19.30 07.30 सूर्योदय कल सूर्यास्त आज प्रात: 06:36 सायं: 06:28 पूर्वानुमान : प्रदेश में अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा। आजकामौसम मायस्पेस यह पुरानी फोटो रिज मैदान की है, उस समय रिज पर तांगे वाले खड़े रहते थे, यह फोटाे हमें एके वर्मा ने भेजा है। अगर आप भी शिमला से जुड़ी कोई फोटो भास्कर में भेजना चाहते हैं तो हमें व्हॉट्स एप नंबर 8894477911 पर नाम और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो के साथ भेजंे। रामपुर बुशहर| रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष दीपक सूद की रामपुर स्थित दो दुकानाें में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को छापामारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापेमारी की गई है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई छापेमारी से पूरे शहर के व्यपारियों में हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तीस से अधिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। कागजों की बारिकी से जांच की सुबह से ही बाजार में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दीपक इलेक्ट्रिकल, दीपक एग्रो व गणपत हार्डवेयर व गणपत थोक व्यपार को सील कर दिया। इन सभी दुकानों का शट्टर दिन भर आधा बंद रहा। पूरा दिन इनकम टैक्स के अधिकारी इन दुकानों के भीतर कागजों को बारीकी से जांच करते रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने एक साथ इन सभी दुकानों में रेड डाली। वहीं किंगल में भी एक हार्डवेयर की दुकान में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की है। इसके अलावा इन व्यपारियों के गोदामों को भी चेक किया जा रहा है। पूरा दिन इन दुकानों में अधिकारी कागजों की छानबीन में जुटे रहे। डीएसपी सोमदत्त ने कहा कि आयकर विभाग ने मंगलवार को पुलिस दल की मांग की थी। रामपुर के जवान भी आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर भेजे गए थे। रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष की दुकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी शिमला| अस्पताल में आए दिन स्वाइन फ्लू के एक से दो नए मामले सामने आ रहे हैं। आईजीएमसी में बुधवार को स्वाइन फ्लू के दो और मामले पहुंचे हैं। दोनों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू हाेने की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू का एक मरीज करसोग का है और दूसरा मरीज घुमारवीं का है। इनकी संख्या के बाद प्रदेश में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 66 से अधिक पहुंच गई है। इनमें से 50 मरीज आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि समय पर अस्पताल पहुंचने वालों को उपचार संभव है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। आईजीएमसी में पहुंचे स्वाइन फ्लू के दो और मामले सिटी रिपोर्टर| शिमला हाईकोर्ट के पास डंगा गिरने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्रों को हाे रही है। कसुम्पटी, मल्याणा, मैहली, संजौली अौर ढली जैसे क्षेत्रों से बच्चे स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन घर पहुंचने के लिए उन्हें अब दो घंटे अधिक लग रहे हैं। कुछ छात्रों को स्कूल पहुंचने में देर हो रही है तो कुछ को घर पहुंचने में, कई छात्रों को तो दोनों तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल कर्मचारियों का हैं। कर्मचारियों को भी डंगा गिरने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने अभी तक भी नए डंगे को लगाने का काम शुरू नहीं किया है। हर रोज 10 से 15 हजार शहर के लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, इस मामले में प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। बच्चे पहले स्कूल पहुंचने में लेट, िफर घर पहुंचने में देरीहर रोज शहर में छात्रों समेत 10 से 15 हजार लोग हो रहे प्रभावित डंगे का डंक|हाईकोर्ट के पास डंगा िगरने से वन-वे किया गया ट्रैफिक से शहर मुश्किल में समय पर बसें न िमलने के कारण स्कूल के बच्चे रोजाना परेशान हो रहे हैं। एक महिला पहले बस की प्रतीक्षा करती रही, बस नहीं अाई तो पैदल ही चल पड़ी। लाइफ लाइन बंद, प्रशासन ने शुरू नहीं किया काम शहर की लाइफ लाइन पूरी तरह से बंद है। ट्रैफिक वनवे किया गया है, जबकि प्रशासन अभी भी काम शुरू नहीं कर रहा है। प्रशासन की इस लापरवाही के कारण लोगों को अब दो से तीन माह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की ओर से दावा किया गया था कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बावजूद भी काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है। यहां जाने िकस स्कूल के छात्र इन िदनों कैसे परेशािनयों से गुजर रहे हैं सेंट एडवर्ड: इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दोनों तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो छात्र संजौली, ढली, मेहली, कसुम्पटी से स्कूल आते हैं, उन्हें सुबह के समय बस मिल जाती है। जबकि जब शाम को घर को जाते हैं, तो बस नहीं मिलती। इसी तरह समरहिल, कच्चीघाटी और अन्य क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को सुबह स्कूल के लिए बस नहीं मिलती, क्योंकि ट्रैफिक वनवे हैं। शाम को एक तरफ ही उन्हें बस मिल पाती हैं। दयानंद पब्लिक स्कूल: यहां के स्टूडेंट को भी इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिन्होंने स्कूल के लिए टैक्सी लगाई है, उन्हें तो राहत मिली है। जो सिर्फ बसों में सफर करते है, उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। छोटा शिमला, संजौली के छात्र तो पैदल ही सफर तय कर रहे हैं, लेकिन मल्याणा, मेहली और कसुम्पटी जाने वाले छात्रों को मजबूरन वाया टूटीकंडी जाना पड़ रहा है। डीएवी स्कूल, ताराहॉल स्कूल: इन स्कूलाें ने भले अपनी बसें छात्रों के लिए लगाई है, लेकिन अब जो सफर 10 मिनट में तय होता था। अब उसमें 40 मिनट लग रहे हैं। इस कारण छात्रों को स्कूल और घर पहुंचने में काफी अधिक समय लग रहा है। प्रशासन की ओर से इस बारे में अभी तक गंभीर नहीं दिख रहा है। छात्र पहले प्रशासन और बाद में मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं। लालपानी स्कूल: सरकारी स्कूल लालपानी के स्टूडेंट भी बसों की आवाजाही न होने के कारण परेशानी झेल रहे हैं। यहां पर कक्षाएं दो शिफ्टों में लग रही हैं। ऐसे में स्टूडेंंट को सुबह और शाम की प्रार्थना सभा में पहुंचना भी जरूरी होता है। हर रोज करीब पांच सौ स्टूडेंट हाईकोर्ट के पास गिरे हुए डंगे से गुजरते हैं। ऐसे में अब उन्हें पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है। 5 साल में िनयमित करने की तैयारी रोहित नागपाल | शिमला प्रदेश में 40 हजार अनुबंध कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत देेने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने बजट भाषण में अनुबंध कर्मचारियों को िनयमित करने की अवधि को छह की बजाय पांच साल की घोषणा करेंगे। बाद में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी के लिए लाया जाएगा। प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने घोषणा पत्र में अनुबंध कर्मचारियों से अनुबंध का सेवाकाल छह से कम कर पांच साल करने का वादा किया था। राज्य के अनुबंध कर्मचारियों ने शुक्रवार को विधानसभा के घेराव की चेतावनी भी दी है। इसके बाद से लगातार ही इनके अनुबंध काल की अवधि को घटाने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्र बताते हैं कि कार्मिक आैर वित्त विभाग दोनों से ही इस मसले के जुड़े होने के कारण सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस समय हिमाचल प्रदेश सरकार के 40 हजार कर्मचारी लगातार अनुबंध सेवाकाल की अवधि को छह से घटाकर पांच साल करने की मांग कर रहे हैं। सबसे अिधक अनुबंधित कर्मचारी िशक्षा िवभाग में तैनात हैं। प्रदेश के 40 हजार अनुबंधकर्मियों को होगा लाभ {बजट में घोषणा के बाद अगली कैबिनेट में ही लाया जाना है प्रस्ताव पहले आठ से घटाकर किया है छह साल राज्य में पहले अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति के समय रेग्युलर होने के लिए सेवाकाल 8 साल का अनिवार्य किया था। इसके बाद कर्मचारियों की संख्या बढ़ने के बाद इस अवधि को घटाने की मांग उठने लगी। पिछली सरकार के समय में ही इस अवधि को 8 से घटा कर छह साल कर दिया था। कंडक्टरोंकीभर्तीपरिफरगहराएगाविवाद असमंजस हरजिलेमेेंकांगड़ाकेआवेदकोंकेआवेदन,बजटसत्रमेेंचर्चाकेलिएपूर्वपरिवहनमंत्रीनेलायाध्यानाकर्षणप्रस्ताव भास्कर न्यूज| शिमला हिमाचल में परिवहन विभाग में कंडक्टर भर्ती फिर से विवादों में घिरती दिख रही है। कांगड़ा जिले के आवेदकों ने पूरे प्रदेश में आवेदन कर रखे हैं। राज्य परिवहन विभाग ने बीआेडी में फैसला लिया था कि कंडक्टरों की भर्ती कौशल विकास भत्ता योजना के तहत की जाएगी। इसमें कौशल विकास भत्ते से इन्हें 1000 रुपए आैर 15 रुपए प्रति घंटा की दर से आदाएगी होगी। कुल्लू में भी कांगड़ा के युवाआें के 22 आवेदन मिले हैं, सिरमौर में लगभग एक दर्जन आवेदन कांगड़ा के युवाआें ने किए हैं। शीतकालीन सत्र में पिछली कंडक्टर भर्ती में भी पहले की भर्ती पर विवाद हो गया था। इसके बाद से यह मामला लंबित पड़ा है। अब परिवहन निगम ने दूसरी योजना के नाम से कंडक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया है। इस मामले में पूर्व परिवहन मंत्री आैर भाजपा विधायक महेंद्र सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया है। विधानसभा सचिव एसएस वर्मा ने ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है। सबसे बड़ा सवाल {~4200 की दो साल की नौकरी के लिए दूसरे जिले में इतने आवेदन क्यों }इस दो साल की अस्थाई नौकरी के लिए युवा दूसरे जिले में आवेदन क्यों कर रहे हैं। इसके लिए एक हजार फीस भी दे रहे हैं। हालांकि इतने कम पैसे में महंगाई के दौर में घर से बाहर गुजारा करना क्या आसान होगा। {कांगड़ा के ही आवेदकों ने हर जिले में क्यों किए हैं आवेदन। {इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांगड़ा के ही आवेदकों ने दूसरे जिलों में आवेदन क्यों किया है। हालांकि अन्य जिलों के आवेदकों ने अमूमन अपने ही जिलों में आवेदन कर रखे हैं। इस बार निगम की आेर से भर्ती दो साल के लिए की जा रही है। दो साल तक इन कंडक्टरों को 1000 रुपए कौशल विकास भत्ते की योजना के तहत पैसा मिलना है। इसके साथ ही कंडक्टरों को ड्यूटी के हिसाब से 15 रुपए प्रति घंटा की दर से अदाएगी की जाएगी। कंडक्टरों को इस योजना के तहत भर्ती होने पर 4200 रुपए मासिक अदाएगी होगी। 700 पदों पर होनी है भर्ती राज्य परिवहन निगम ने इस योजना के तहत कंडक्टरों के 700 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए नौ मार्च तक सभी को आवेदन करने थे। इसकी भर्ती प्रक्रिया भी 17 मार्च से शुरू होना प्रस्तावित है। हर जिले में भर्ती के लिए प्रक्रिया की तिथि को तय कर दिया है। 29 आरएम के कार्यालय में आवेदन राज्य परिवहन निगम के 29 क्षेत्रीय प्रबंधकों के कार्यालयों में इसके लिए हजारों युवाआें ने आवेदन कर रखे हैं। इस आवेदन के साथ बेरोजगार युवाआें ने जहां दस्तावेज सौंपे हैं, वहीं एक हजार रुपए शुल्क भी जमा करवाया है। कौैशल विकास भत्ते के तहत हो रही कंडक्टरों की भर्ती शिमला|शहर के लोगों को अब रात के समय भी बसें मिलेगी। एचआरटीसी ने ट्रायल बेस पर दो बसें चलाई है। यह बसें पूरे शहर में मुद्रिका आधार पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही है। यदि निगम को इससे लाभ होता है और लोगों का रिस्पांस सही रहता है तो शहर के उपनगरों के लिए रात्रि बस सेवा शुरू की जाएगी। इन बसों में सामान्य किराया रखा गया है। जो किराया दिन में लिया जाता है, वही रात्रि बसों में भी लिया जाएगा। एचआरटीसी के लोकल आरएम देवासेन नेगी का कहना है कि दो बसों को शहर में रात्रि सेवा में लगाया गया है। यह कोशिश की गई है, इससे पूरा शहर कवर हो जाए। उनका कहना है कि यह ट्रायल पर निर्भर करता है कि बसें कितनी सफल हो पाती है। लोगों का रिस्पांस सही रहता है और निगम को फायदा होता है तो और अधिक बसें भी शहर में चलाई जाएगी। एचआरटीसी के आरएम देवासेन नेगी का कहना है कि रात के समय जो भी लोग शहर में कहीं फंसे हों, वह बस का इंतजार कर सकते हैं। हर आधे घंटे के बाद बस यात्री तक पहुंच जाएगी। बस मुद्रिका आधार पर चलने के कारण थोड़ी लेट हो सकती है। इसीलिए लोगों को इंतजार करना होगा। उनका कहना है कि लोगोंं की सुविधा के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक भी िमलेगी बस सर्विस ट्रायल पर मुद्रिका आधार पर एचआरटीसी ने चलाई दो बसें इन रूटों पर चल रही बसें बस नंबर 1: यह बस रात को 10 बजे आईएसबीटी टूटीकंडी से चलेगी। यह पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी, यहां से लक्कड़ बाजार, आईजीएमसी, संजौली, छोटा शिमला, टॉलैंड होते होते हुए फिर टूटीकंडी जाएगी। इस तरह मुद्रिका आधार पर हर आधे घंटे में यह शहर का पूरा चक्कर लगाती रहेगी। बस नंबर 2: निगम की आेर से रात्रि सेवा में लगाई गई दूसरी बस आईएसबीटी टूटीकंडी से चलेगी। यह पुराना बस स्टैंड, लोकल बस स्टैंड होते हुए खलीनी जाएगी। विकासनगर और मैहली का रूट भी यह बस कवर करेगी। इसके बाद यह वाया रूट पर जाएगी। मैहली से यह वाया कसुम्पटी, छोटा शिमला, टॉलैंड होते हुए ओल्ड बस स्टैंड पहुंचेगी। ओल्ड बस स्टैंड से सीधा यह टूटीकंडी जाएगी। रात भर इसी तरह बसें चलती रहेंगी। शिमला | बजट सत्र के पहले दिन प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक की। बैठक में राज्य के अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी। इसे चर्चा के लिए बैठक में लाया गया। अगले बजट में हिमाचल में विकास की क्या दिशा होगी। इस पर मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ चर्चा हुई। इस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी। बैठक में विभागों को लेकर पेश की गई कैग की रिपोर्ट को भी चर्चा के बाद मंजूरी दे दी। कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के बजट पर मोहर शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र िसंह राज्यपाल कल्याण िसंह के साथ बैठक करते हुए। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। राज्यपाल से मुलाकात लीगल न्यूज| शिमला हाईकोर्ट ने पीरियड आधार पर एसएमसी के तहत राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर व न्यायाधीश तरलोक चौहान की खंडपीठ ने आदेश जारी कर नियुक्ति की वैधता पर सरकार का जवाब आने के बाद फैसला सुनाए जाने की बात कही। याचिकाकर्ता इंद्रा देवी ने आरोप लगाया है कि अर्की तहसील के बुधार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 6 दिसंबर 2014 को एसडीएम अर्की के कार्यालय में साक्षात्कार हुआ। जिसमें एसडीएम और प्रिंसिपल ने याचिकाकर्ता को 8-8 नंबर दिए जबकि एसएमसी प्रधान ने 2 नंबर दिए। प्रार्थी का आरोप है कि उसे नौकरी से बाहर करने के लिए एसएमसी प्रधान ने उसको योग्यता को कम आंका गया है। राजनीतिक मेलजोल के चलते देवेंद्र चौहान को पूरे 10 अंक देकर उनके साथ भेदभाव किया। प्रार्थी का आरोप है कि आठवीं पास प्रधान प्रवक्ता पद का साक्षात्कार क्या लेगा और उसकी योग्यता को कैसे आंकेगा। यह चयन प्रक्रिया कमेटी के गठन पर सवालिया निशान उठाया है। प्रार्थी ने मांग की है कि वह उसी पंचायत की निवासी है और उसे प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जानी चाहिए। प्रवक्ताकीनियुक्तिपरचार सप्ताहमेंजवाबदेसरकार शिमला में बुधवार को आरकेएमवी कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी में मिस आरकेएमवी का ताज क्षिति गर्ग के िसर पर सजा, फर्स्ट रनरअप ललिता चौहान, सेकंड रनरअप नेहा शर्मा रहीं। विस्तृत खबर पेज 2 पर (फोटोःसतनाम िगल) क्षिति गर्ग के िसर मिस आरकेएमवी का ताज िशमला| चौपाल की झीना पंचायत के तुइन गांव में शादी समारोह उस सन्नाटा पसर गया। जब इसी गांव के नरवीर नाम के व्यक्ति ने भरत भूषण को गोली मार दी। विस्तृत खबर पेज 3 पर चौपाल में चल रहे शादी समारोह में युवक को मारी गोली, मौत