SlideShare a Scribd company logo
1 of 19
SHEKHAWATI GROUP OF INSTITUTIONS, SIKAR
Behind Circuit House, Jaipur Road, Sikar (Raj) 332001 Ph.: 01572-259024
--------------------------------------------------------------------------------------------------
बजट समीक्षा २०१७-१८
BUDGET ANALYSIS 2017-18
BY:
1. Mr Pradeep Kumar Sharma Asst. Prof In EAFM (Commerce Dept.)
2. Mr Babulal Verma Asst. Prof In Pol. Science (Arts Dept.)
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 1
03-02-2017
प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान )
श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा )
2
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 3
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 4
INTRODUCTION
Union budget was presented before Parliament By Hon’ble Finance
Minister Arun Jaitely on 1st Feb, 2017
The Budget size was 21.47 Lakh Crore
3 Major Reforms in Budget were
Budget Advance to 1st Feb.
Merger of Rail And Union Budget
Removal of Plan and Non-Plan classification of expenditure
The Agenda was “Transform, Energize and Clean India (TCE).”
Transform the Quality of Governance and Life of People
Energize Various Section of Society and
Clean Country from Evil of Corruption, Black Money and Non-transparent
Political Funding.
03-02-2017
प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा
5
PRIORITIES AND ROADMAP
1. Demonetization
2. Agriculture Sector
3. Rural Population
4. For Youth
5. Poor And Underprivileged Health Care
6. Infrastructure And Railways
7. Energy Sector
8. Financial Sector
9. Funding Of Political Parties
10. Defence Sector
11. Tax Proposals
12. Personal Income Tax
03-02-2017
प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा )
6
ववत्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का चौथा बजट पेश ककया. 93 सालों में यह पहली है कक रेल बजट आम बजट
का हहस्सा बनाकर पेश ककया गया. इस बार बजट में रेल यात्रत्रयों को ककराये में छू ट जैसे कोई ऐलान नहीं ककए गए हैं.
लेककन राहत की बात यह है कक न तो ककरायों में ककसी तरह की कोई बढोतरी की गई है और न नई ट्रेनों की घोषणा की
गई.
1.3500 ककलोमीटर नई रेल लाइनें त्रबछाई जाएंगी. इनमें से 2,800 ककलोमीटर की लाइनें चालू ववत्तीय वषा में शुरू की जा
रही हैं.
2.पयाटन और तीथा के ललए ववशेष ट्रेनें होंगी. नई मेट्रो रेल नीतत लाई जाएगी.
3.आईआरसीटीसी (IRCTC) से हटकट बुककं ग पर सववास चाजा खत्म कर हदया गया है.
4.ववकलांगों की सुववधा के मुतात्रबक 500 स्टेशन बनाए जाएंगे. रेलवे को नए ववत्त वषा में बजट से सकल 55,000 करोड़
रुपए की सहायता लमलेगी.
5.एक लाख करोड़ रुपये के कोष से ‘राष्ट्ट्रीय रेल संरक्षा कोष’ की स्थापना का प्रस्ताव ककया गया है. इसके तहत 2020
तक ब्रॉड गेज नेटवका पर सभी मानवरहहत क्रॉलसंग को समाप्त करने का प्रस्ताव है.
6.स्टेशनों पर ललफ्ट और एस्के लेटसा लगाए जाएंगे, 300 स्टेशनों से शुरुआत की जाएगी. यात्रत्रयों के ललए ‘क्लीन माई ऐप’
की भी घोषणा की गई है.
7.2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगवाए जाएंगे. मानवरहहत क्रॉलसंग पूरी तरह से खत्म की जाएगी.
8.7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊजाा की सुववधा दी जाएगी. सरकार चुनेगी 25 स्टेशन, जजनका ववकास ककया जाएगा.
9.रेल कोच से संबंर्धत लशकायतों को दूर करने के ललए सरकार का 'कोच लमत्र' सुववधा का प्रस्ताव.
10.रेल के ककराये-भाड़े का तनधाारण लागत, सामाजजक जजम्मेदारी तथा प्रततस्पधाा के आधार पर ककया जाएगा
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 7
03-02-2017प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 8
ये नामा हुये नस्ते
पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पासाल, लेदर का सामान, सोलर पैनल,प्राकृ ततक गैस, तनके ल,
बायोगैस, नायलॉन, रेल हटकट खरीदना, सस्ता घर देने का प्रयास, टैक्स में मध्यम वगा को राहत देने का
प्रयास, भूलम अर्धग्रहण पर मुआवजा टैक्स मुक्त होगा. सौर उजाा बैटरी और पैनल के ववतनमााण में काम
आने वाले सोलर टैम्पडा ग्लास को सीमा शुल्क से छू ट
ये नामा हुये महंगा
मोबाइल फोन, पान मसाला, लसगरेट, एलईडी बल्ब, चांदी का सामान, तंबाकू , हाडावेयर, लसल्वर
फॉयल, स्टील का सामान, चांदी के गहने, स्माटाफोन. पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 6% से बढाकर
9%, गैर-प्रसंस्कृ त तंबाकू पर 4.2 से बढाकर लगभग दोगुना 8.3% कर हदया गया है. तंबाकू (गुटखा)
वाले पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 10% से बढाकर 12%ककया गया. 65 लमलीमीटर तक लंबाई वाली
लसगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रतत एक हजार से बढाकर 311 रुपये प्रतत हजार ककया गया.
एल्यूमीतनयम महंगा, इसके अयस्क और कं संट्रेट पर आयात शुल्क शून्य से बढाकर 30% ककया गया.
मोबाइल फोन ववतनमााण में काम आने वाले वप्रंटेड सकका ट बोडा पर सीमा शुल्क शून्य से बढाकर
2% ककया गया. एलईडी बल्ब ववतनमााण में उपयोग होने वाले कलपुजों पर पांच प्रततशत की दर से मूल
सीमा शुल्क और 6% प्रततपूतता शुल्क लगेगा. लसगार, सुल्फी (चुरट) पर उत्पाद शुल्क बढाकर 12.5%
अथवा प्रतत हजार 4006 रुपये जो भी अर्धक होगा, ककया गया. पहले यह दर 12.5% और 3,755 रुपये
प्रतत हजार थी.
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 9
पहले ककया म रेगा का ववरोध, अब आवंट बढ़ाया
मोदी सरकार ने जजस मनरेगा का संसद सदन में ववरोध ककया था
और उसे ववफल करार हदया था, अब उसको ग्रामीण ववकास का
जररया मान ललया है. साल 2009-10 में नरेगा के ललए 52 हजार
करोड़ रुपये का बजट था. उसके बाद बजट में भी कटौती हुई और
घटते-घटते अब ये 33 हजार करोड़ तक आ गया. वपछले बजट में
मोदी सरकार ने मनरेगा का कोष आवंटन 33,000 करोड़ रुपए से
बढाकर 36,997 करोड़ रुपये कर हदया. इस साल ववत्तमंत्री अरुण
जेटली ने साल 2017-18 के बजट में मनरेगा के ललए आवंटन 11
हजार करोड़ रुपए का इजाफा करते हुए इसे 48 हजार करोड़ रुपए
कर हदया है. इससे सरकार की मानलसकता में आए बदलाव का साफ
पता चलता है. मनरेगा में अंतररक्ष ववज्ञान की मदद ली जाएगी,
काम स्पेस टेक्नोलॉजी से जांचा जाएगा. एक करोड़ पररवारों को
गरीबी से बाहर लाना है.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 10
आम बजट 2017 (Union Budget 2017-18) में इनकम टैक्स दरों
में बदलाव के जररये मध्यवगा को राहत देते हुए 2.5 लाख रुपये
से लेकर 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 5 फीसदी टैक्स
का ऐलान ककया है, जबकक अब तक यह दर 10 फीसदी थी. बता
दें कक नई दर अगले ववत्तवषा, यानी 2017-18 के ललए हैं और 1
अप्रैल से लागू मानी जाएगी. यानी मौजूदा ववत्तवषा (2016-17) के
ललए जो टैक्स आप भरेंगे, वह मौजूदा व्यवस्था के अंतगात ही
होगा.
इसके अलावा 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की आय पर 10
प्रततशत सरचाजा लगाया गया है और एक करोड़ से अर्धक की
आय पर लगने वाला 15 प्रततशत सरचाजा बरकरार रहेगा. इससे
सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. सरकार के इस ऐलान
से छोटे कारोबाररयों और मध्य वगा को राहत लमलेगी. 'मेक इन
इंडडया' को बढावा देने के ललए टैक्स में छू ट का ऐलान करते हुए
जेटली ने कहा कक काले धन की जांच के ललए ववशेष जांच दल
बनाया जाएगा और अब तीन लाख से ऊपर नकद लेनदेन
प्रततबंर्धत कर हदया गया.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 11
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 12
बजट की तारीफ करते हुए मोदी ने इसके संदभा में 'Future' शब्द के हर अक्षर का ववस्तृत वणान ककया।
FUTURE में
F का मतलब है Farmer यानी ककसान। इस बजट में ककसानों का ववशेष ध्यान रखते हुए उनकी आय को 2022 तक दोगुना
करने का प्रस्ताव है। उनको कजा देने के ललए ववशेष योजना प्रस्तुत की गई है।
U को Underprivileged यानी वंर्चत वगा से जोड़ते हुए मोदी ने कहा कक बजट में महहलाओं, दललतों, गरीबों और तनम्न तबके
के ललए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, जजससे उन्हें मजबूती लमलेगी।
T का सम्बन्ध Transparency से है। राजनेताओं से लेकर ककसानों और बाकी जनता तक ककतना पैसा कहां से आकर कहां
जाएगा, इस प्रकक्रया को पारदशी बनाने के ललए इस बजट में ववत्त मंत्री ने ववशेष उपाय ककए हैं ताकक देश का ववकास हो
सके ।
U का मतलब Urban Development है। इस बजट में शहरी ववकास और शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को आर्थाक मजबूती
देने के उपाय ककए गए हैं।
R को Rural Upliftment से जोड़ते हुए मोदी ने कहा कक देश की अथाव्यवस्था की रीढ समझी जाने वाली ग्रामीण अथाव्यवस्था
के ललए के ललए भी बजट में ववशेष प्रावधान ककए गए हैं। गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के ववकास और ग्रामीण
बच्चों के जस्कल डडवेलपमेंट का इस बजट में खास ध्यान रखा गया है।
E को Employement, Entrepreneurship और Enhancement से जोड़ते हुए पीएम ने कहा कक इस बजट में युवाओं के ललए
रोजगार, जस्कल डेवलपमेंट और युवा उद्यलमयों के प्रोत्साहन के ललए भी उपाय ककए गए हैं।
03-02-2017प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 13
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 14
Union Budget 2017 पेश करते हुए ककना ों और गावों को जबरदस्त नौगातों की पेशकश की है
 ककसान कजा पर ब्याज में कटौती, ककसानों को लोन के ललए दस लाख करोड़ रुपये.
 इस साल खेती 4.1 प्रततशत की दर से बढने की उम्मीद. माइक्रो लसंचाई फं ड के ललए शुरुआती 5000 करोड़
रुपये का फं ड.
 डेयरी उद्योग के ललए नाबडा के जररये 8 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम. दुग्ध पैदावार के ललए 300 करेाड़
का शुरुआती फं ड.
 मनरेगा में आवंटन से ज्यादा खचा ककया गया. मनरेगा में इस साल भी 5 लाख तालाब का लक्ष्य रखा गया
है. मनरेगा में अंतररक्ष ववज्ञान की मदद ली जाएगी, काम स्पेस टेक्नोलॉजी से जांचा जाएगा.
 एक करोड़ पररवारों को गरीबी से बाहर लाना है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कॉन्ट्रैक्ट खेती के ललए नया
कानून.
 गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैतनटेशन प्रबंध. माचा 2018 तक सभी गावों में त्रबजली पहुंचाई जाएगी.
 नाबाडा के कं प्यूटरीकरण की ओर ध्यान देंगे ताकक ककसानों को कजा देने में आसानी होगी
 कृ वष ववकास दर 4.1 पसेंट होने की उम्मीद। इस बार फसल अच्छी रहने की उम्मीद
 150 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी
 गांवों में महहला शजक्त कें द्र स्थापना के ललए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.
 मनरेगा के ललए 48000 करोड़ का आवंटन.
 गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैतनटेशन प्रबंध. माचा 2018 तक सभी गावों में त्रबजली पहुंचाई जाएगी03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 15
बजटों में अक्सर वह नहीं होता जो ववत्त मंत्री पढते हैं बजल्क असली बजट आंकडों और प्रावधानों के बीच तछपा होता है.
जेटली का यह बजट इस पैमाने पर वपछले कई बजटो में सबसे खास है.
ककराये पर कटेगा टीडीएन
1. अगर आप 50,000 रुपये से अर्धक का ककराया देते हैं तो पांच फीसदी का आयकर काट (टीडीएस) कर ककराया देना
होगा. इस तरह के भुगतान आम लोगों को करने होंगे इसललए उन्हें टैन (टीडीएस आइडेंहटकफके शन) नंबर लेने की जरुरत
नहीं होगी और उन्हें यह टीडीएस पूरे साल के ककराये पर एक बार काटना होगा. मकान माललक को इस टीडीएस का लाभ
अपनी आय में लमल जाएगा.
ती लाख रुपये अर्धक दैन क भुगता पर भारी पे ाल्टी
2. तीन लाख से ऊपर के नकद भुगतानों पर पाबंदी लगाने का प्रावधान आ गया है. ववत्त ववधेयक के अनुसार सीमा एक
व्यजक्त पर एक हदन में कु ल तीन लाख रुपये से अर्धक के भुगतान नहीं कर सके . एक भुगतान तीन लाख रुपये से अर्धक
का नहीं होगा और ककसी एक मद में तीन लाख रुपये से अर्धक का भुगतान नहीं हो सके गा.
यह तनयम बैंकों, पोस्ट ऑकफस, कोऑपरेहटव और अन्य तनधााररत संस्थाओं व एजेंलसयों पर लागू नहीं होगा. आयकर कानून
में जोड़ी जा रही नई धारा (271 डीए) के तरह तनयम तोड़ने वाले भुगतान की तनधााररत सीमा से अर्धक रालश के बराबर
का जुमााना लगेगा. हालांकक उन लोगों को जुमााना नहीं देना होगा जो इस तनयम को तोड़ने का उर्चत कारण सत्रबत कर
सकें गे. अथाात जुमााना तय करने का अर्धकार इनकम टैक्स के ज्वाा्इंट कलमश्नर के हाथ में होगा जो कक इंस्पेक्टर राज है
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 16
ररट ा भर े में देरी तो जुमाा ा
3. अगले साल से ररटना समय पर भररयेगा या कफर 10,000 तक रुपये का जुमााना भरने को तैयार रहहयेगा. आयकर कानून में नई धार
(23एफ) के तहत अगर ररटना भरने के आखखरी तारीख तनकलने के बाद 31 हदन तक ररटना भरने पर जुमााना होगा 5000 रुपये और
इसके बाद 10,000 रुपये का जुमााना यह प्रावधान अगले साल एक अप्रैल 2018 से लागू होंगे और 2018-19 के एसेसमेंट इयर में प्रभावी
होंगे.
कारोबारी कै श पर नख्ती
4- नकद में कारोबार करने पर कारोबाररयों को लमलने वाली आयकर ररयायतें कम हो जाएंगी. यहद कोई कारोबार जमीन या ववत्तीय उपकरण
(कै वपटल एक्सपेंडीचर)आहद खरीदने के ललए एक हदन में 10,000 रुपये से ज्यापदा भुगतान करता है तो उसे तनधााररत आयकर छू ट नहीं
लमलेगी जो डेप्रीलशयेशन के तनयमों के तहत लमलती है. ठीक इसी तरह खचा के बदले लाभ पर आयकर छू ट का प्रावधान भी सख्त ककया
गया है. 20,000 रुपये से अर्धक के नकद भुगतान पर कर ररयायत नहीं लमलेगी. पै को लेकर और नख्ती
5- अब सभी तरह के भुगतान जजन पर टीडीएस लगता है उनके ललए पैन अतनवाया हो गया है. यहद ऐसा नहीं हुआ तो दोगुना टीडीएस
वसूला जाएगा.
अकाउंटेंट पर नख्ती
6. गलत सूचना देने पर अकाउंटेंड, मचेंट बैंकर और कॉस्ट अकाउंटेंट को देनी होगी पेनाल्टी
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 17
साल 2017-18 के ललए कें द्रीय बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कक सरकार ने राजनीततक
ववत्त पोषण में पारदलशाता लाने के ललए तनवााचन आयोग की लसफाररशें मान ली हैं, अब
राजनीततक दल चेक और डडजजटल भुगतान के जररए ही 2,000 रुपये से अर्धक चंदा ले
सकते हैं. ववत्त मंत्री ने कहा कक एक अततररक्त कदम के रूप में सरकार ने चुनावी बांड जारी
करने के ललए भारतीय ररजवा बैंक कानून में संशोधन का प्रस्ताव ककया है. जेटली ने कहा कक
दानदाता चेक के जररए बांड खरीद सकते हैं और यह धनरालश संबंर्धत राजनीततक पाटी के
पंजीकृ त खाते में चली जाएगी.
सरकार के इस फै सले के बाद अब राजनीततक दलों को 2,000 रुपये से अर्धक का चंदा देने
वालों के नाम बताने होंगे, अब तक अर्धकांश राजनीततक पाहटायां उन्हें लमले अर्धकांश चंदे
को नकदी में 20,000 से कम रालश की श्रेणी में हदखाती रही हैं क्योंकक 20,000 रुपये तक
चंदा देने वालों की पहचान उजागर करने को वे बाध्य नहीं थीं. जेटली ने कहा कक यह सुधार
राजनीततक ववत्त पोषण में काफी पारदलशाता लाएगा और आगे कालेधन पर रोक लगाएगा.
कांग्रेन बोली, यह एक न थाक कदम
कांग्रेस नेता आनंद शमाा ने कहा कक हदशाहीन बजट में यह तनथाक से कदम की तरह है,
अगर वे सचमुच राजनीततक ववत्त पोषण में पारदलशाता लाना चाहते हैं तो उन्हें तनवााचन
आयोग और देश के मुख्य राजनीततक दलों से राय मशववरा कर एक राष्ट्ट्रीय तनवााचक कोष
गहठत करना चाहहए था. उन्होंने कहा कक एक एकीकृ त कोष का इस्तेमाल देश के सभी
मान्यता प्राप्त राजनीततक दलों के ववत्त पोषण में ककया जाना चाहहए.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 18
03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 19
धन्यवाद्
BY:
1. Mr Pradeep Kumar Sharma Asst. Prof In EAFM (Commerce Dept.)
2. Mr Babulal Verma Asst. Prof In Pol. Science (Arts Dept.)

More Related Content

Viewers also liked

Viram chinh 13
Viram chinh 13Viram chinh 13
Viram chinh 13navya2106
 
हिंदी परियोजना कार्य १
हिंदी परियोजना कार्य १ हिंदी परियोजना कार्य १
हिंदी परियोजना कार्य १ karan saini
 
Budget 2017 on Taxation
Budget 2017 on TaxationBudget 2017 on Taxation
Budget 2017 on TaxationBhargav Naidu
 
IMPROVING ACCESS TO FINANCE
IMPROVING ACCESS TO FINANCEIMPROVING ACCESS TO FINANCE
IMPROVING ACCESS TO FINANCEResurgent India
 
Amendments in Union Budget 2017
Amendments in Union Budget 2017Amendments in Union Budget 2017
Amendments in Union Budget 2017Ca Ashish Garg
 
Income tax proposals Union Budget 2017
Income tax proposals  Union Budget 2017Income tax proposals  Union Budget 2017
Income tax proposals Union Budget 2017CA. Pramod Jain
 
Union budget 2017 18
Union budget 2017 18Union budget 2017 18
Union budget 2017 18Yogita Sharma
 
Highlights of Union Budget 2017-18 of India
Highlights of Union Budget 2017-18 of IndiaHighlights of Union Budget 2017-18 of India
Highlights of Union Budget 2017-18 of IndiaSiddhant Bhatia
 
Budget 2017 18 agriculture
Budget 2017 18  agriculture Budget 2017 18  agriculture
Budget 2017 18 agriculture Shubham Agrawal
 
दर्शन सिद्धान्त
दर्शन सिद्धान्तदर्शन सिद्धान्त
दर्शन सिद्धान्तSanjayakumar
 
alankar(अलंकार)
alankar(अलंकार)alankar(अलंकार)
alankar(अलंकार)Rahul Gariya
 

Viewers also liked (15)

Viram chinh 13
Viram chinh 13Viram chinh 13
Viram chinh 13
 
हिंदी परियोजना कार्य १
हिंदी परियोजना कार्य १ हिंदी परियोजना कार्य १
हिंदी परियोजना कार्य १
 
Budget 2017 on Taxation
Budget 2017 on TaxationBudget 2017 on Taxation
Budget 2017 on Taxation
 
budget 2016
budget 2016budget 2016
budget 2016
 
Budget highlights www.x cielgroup.com
Budget highlights  www.x cielgroup.comBudget highlights  www.x cielgroup.com
Budget highlights www.x cielgroup.com
 
IMPROVING ACCESS TO FINANCE
IMPROVING ACCESS TO FINANCEIMPROVING ACCESS TO FINANCE
IMPROVING ACCESS TO FINANCE
 
Amendments in Union Budget 2017
Amendments in Union Budget 2017Amendments in Union Budget 2017
Amendments in Union Budget 2017
 
Income tax proposals Union Budget 2017
Income tax proposals  Union Budget 2017Income tax proposals  Union Budget 2017
Income tax proposals Union Budget 2017
 
Union budget 2017 18
Union budget 2017 18Union budget 2017 18
Union budget 2017 18
 
जलवायु
जलवायुजलवायु
जलवायु
 
Budget 2017 18
Budget 2017 18Budget 2017 18
Budget 2017 18
 
Highlights of Union Budget 2017-18 of India
Highlights of Union Budget 2017-18 of IndiaHighlights of Union Budget 2017-18 of India
Highlights of Union Budget 2017-18 of India
 
Budget 2017 18 agriculture
Budget 2017 18  agriculture Budget 2017 18  agriculture
Budget 2017 18 agriculture
 
दर्शन सिद्धान्त
दर्शन सिद्धान्तदर्शन सिद्धान्त
दर्शन सिद्धान्त
 
alankar(अलंकार)
alankar(अलंकार)alankar(अलंकार)
alankar(अलंकार)
 

Similar to Budget 2017 18

BLOOM_August2022_Hindi.pdf
BLOOM_August2022_Hindi.pdfBLOOM_August2022_Hindi.pdf
BLOOM_August2022_Hindi.pdfBalmerLawrie
 
Bloom November 2019 Hindi
Bloom November 2019 HindiBloom November 2019 Hindi
Bloom November 2019 HindiBalmerLawrie
 
2 danik bhasker
2 danik bhasker2 danik bhasker
2 danik bhaskerpk singh
 
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi)
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi) GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi)
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi) Careerdost
 
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015Final Hindi Low Resolution 27.05.2015
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015BJP4India
 

Similar to Budget 2017 18 (8)

MRC.pdf
MRC.pdfMRC.pdf
MRC.pdf
 
BLOOM_August2022_Hindi.pdf
BLOOM_August2022_Hindi.pdfBLOOM_August2022_Hindi.pdf
BLOOM_August2022_Hindi.pdf
 
Haryana news
Haryana newsHaryana news
Haryana news
 
Bloom November 2019 Hindi
Bloom November 2019 HindiBloom November 2019 Hindi
Bloom November 2019 Hindi
 
2 danik bhasker
2 danik bhasker2 danik bhasker
2 danik bhasker
 
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi)
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi) GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi)
GK and Current Affairs - Jun'19 (Hindi)
 
Nagpur News
Nagpur NewsNagpur News
Nagpur News
 
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015Final Hindi Low Resolution 27.05.2015
Final Hindi Low Resolution 27.05.2015
 

Budget 2017 18

  • 1. SHEKHAWATI GROUP OF INSTITUTIONS, SIKAR Behind Circuit House, Jaipur Road, Sikar (Raj) 332001 Ph.: 01572-259024 -------------------------------------------------------------------------------------------------- बजट समीक्षा २०१७-१८ BUDGET ANALYSIS 2017-18 BY: 1. Mr Pradeep Kumar Sharma Asst. Prof In EAFM (Commerce Dept.) 2. Mr Babulal Verma Asst. Prof In Pol. Science (Arts Dept.) 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 1
  • 2. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 2
  • 3. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 3
  • 4. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 4
  • 5. INTRODUCTION Union budget was presented before Parliament By Hon’ble Finance Minister Arun Jaitely on 1st Feb, 2017 The Budget size was 21.47 Lakh Crore 3 Major Reforms in Budget were Budget Advance to 1st Feb. Merger of Rail And Union Budget Removal of Plan and Non-Plan classification of expenditure The Agenda was “Transform, Energize and Clean India (TCE).” Transform the Quality of Governance and Life of People Energize Various Section of Society and Clean Country from Evil of Corruption, Black Money and Non-transparent Political Funding. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा 5
  • 6. PRIORITIES AND ROADMAP 1. Demonetization 2. Agriculture Sector 3. Rural Population 4. For Youth 5. Poor And Underprivileged Health Care 6. Infrastructure And Railways 7. Energy Sector 8. Financial Sector 9. Funding Of Political Parties 10. Defence Sector 11. Tax Proposals 12. Personal Income Tax 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 6
  • 7. ववत्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का चौथा बजट पेश ककया. 93 सालों में यह पहली है कक रेल बजट आम बजट का हहस्सा बनाकर पेश ककया गया. इस बार बजट में रेल यात्रत्रयों को ककराये में छू ट जैसे कोई ऐलान नहीं ककए गए हैं. लेककन राहत की बात यह है कक न तो ककरायों में ककसी तरह की कोई बढोतरी की गई है और न नई ट्रेनों की घोषणा की गई. 1.3500 ककलोमीटर नई रेल लाइनें त्रबछाई जाएंगी. इनमें से 2,800 ककलोमीटर की लाइनें चालू ववत्तीय वषा में शुरू की जा रही हैं. 2.पयाटन और तीथा के ललए ववशेष ट्रेनें होंगी. नई मेट्रो रेल नीतत लाई जाएगी. 3.आईआरसीटीसी (IRCTC) से हटकट बुककं ग पर सववास चाजा खत्म कर हदया गया है. 4.ववकलांगों की सुववधा के मुतात्रबक 500 स्टेशन बनाए जाएंगे. रेलवे को नए ववत्त वषा में बजट से सकल 55,000 करोड़ रुपए की सहायता लमलेगी. 5.एक लाख करोड़ रुपये के कोष से ‘राष्ट्ट्रीय रेल संरक्षा कोष’ की स्थापना का प्रस्ताव ककया गया है. इसके तहत 2020 तक ब्रॉड गेज नेटवका पर सभी मानवरहहत क्रॉलसंग को समाप्त करने का प्रस्ताव है. 6.स्टेशनों पर ललफ्ट और एस्के लेटसा लगाए जाएंगे, 300 स्टेशनों से शुरुआत की जाएगी. यात्रत्रयों के ललए ‘क्लीन माई ऐप’ की भी घोषणा की गई है. 7.2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगवाए जाएंगे. मानवरहहत क्रॉलसंग पूरी तरह से खत्म की जाएगी. 8.7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊजाा की सुववधा दी जाएगी. सरकार चुनेगी 25 स्टेशन, जजनका ववकास ककया जाएगा. 9.रेल कोच से संबंर्धत लशकायतों को दूर करने के ललए सरकार का 'कोच लमत्र' सुववधा का प्रस्ताव. 10.रेल के ककराये-भाड़े का तनधाारण लागत, सामाजजक जजम्मेदारी तथा प्रततस्पधाा के आधार पर ककया जाएगा 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 7
  • 8. 03-02-2017प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 8
  • 9. ये नामा हुये नस्ते पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पासाल, लेदर का सामान, सोलर पैनल,प्राकृ ततक गैस, तनके ल, बायोगैस, नायलॉन, रेल हटकट खरीदना, सस्ता घर देने का प्रयास, टैक्स में मध्यम वगा को राहत देने का प्रयास, भूलम अर्धग्रहण पर मुआवजा टैक्स मुक्त होगा. सौर उजाा बैटरी और पैनल के ववतनमााण में काम आने वाले सोलर टैम्पडा ग्लास को सीमा शुल्क से छू ट ये नामा हुये महंगा मोबाइल फोन, पान मसाला, लसगरेट, एलईडी बल्ब, चांदी का सामान, तंबाकू , हाडावेयर, लसल्वर फॉयल, स्टील का सामान, चांदी के गहने, स्माटाफोन. पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 6% से बढाकर 9%, गैर-प्रसंस्कृ त तंबाकू पर 4.2 से बढाकर लगभग दोगुना 8.3% कर हदया गया है. तंबाकू (गुटखा) वाले पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 10% से बढाकर 12%ककया गया. 65 लमलीमीटर तक लंबाई वाली लसगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रतत एक हजार से बढाकर 311 रुपये प्रतत हजार ककया गया. एल्यूमीतनयम महंगा, इसके अयस्क और कं संट्रेट पर आयात शुल्क शून्य से बढाकर 30% ककया गया. मोबाइल फोन ववतनमााण में काम आने वाले वप्रंटेड सकका ट बोडा पर सीमा शुल्क शून्य से बढाकर 2% ककया गया. एलईडी बल्ब ववतनमााण में उपयोग होने वाले कलपुजों पर पांच प्रततशत की दर से मूल सीमा शुल्क और 6% प्रततपूतता शुल्क लगेगा. लसगार, सुल्फी (चुरट) पर उत्पाद शुल्क बढाकर 12.5% अथवा प्रतत हजार 4006 रुपये जो भी अर्धक होगा, ककया गया. पहले यह दर 12.5% और 3,755 रुपये प्रतत हजार थी. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 9
  • 10. पहले ककया म रेगा का ववरोध, अब आवंट बढ़ाया मोदी सरकार ने जजस मनरेगा का संसद सदन में ववरोध ककया था और उसे ववफल करार हदया था, अब उसको ग्रामीण ववकास का जररया मान ललया है. साल 2009-10 में नरेगा के ललए 52 हजार करोड़ रुपये का बजट था. उसके बाद बजट में भी कटौती हुई और घटते-घटते अब ये 33 हजार करोड़ तक आ गया. वपछले बजट में मोदी सरकार ने मनरेगा का कोष आवंटन 33,000 करोड़ रुपए से बढाकर 36,997 करोड़ रुपये कर हदया. इस साल ववत्तमंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 के बजट में मनरेगा के ललए आवंटन 11 हजार करोड़ रुपए का इजाफा करते हुए इसे 48 हजार करोड़ रुपए कर हदया है. इससे सरकार की मानलसकता में आए बदलाव का साफ पता चलता है. मनरेगा में अंतररक्ष ववज्ञान की मदद ली जाएगी, काम स्पेस टेक्नोलॉजी से जांचा जाएगा. एक करोड़ पररवारों को गरीबी से बाहर लाना है.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 10
  • 11. आम बजट 2017 (Union Budget 2017-18) में इनकम टैक्स दरों में बदलाव के जररये मध्यवगा को राहत देते हुए 2.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 5 फीसदी टैक्स का ऐलान ककया है, जबकक अब तक यह दर 10 फीसदी थी. बता दें कक नई दर अगले ववत्तवषा, यानी 2017-18 के ललए हैं और 1 अप्रैल से लागू मानी जाएगी. यानी मौजूदा ववत्तवषा (2016-17) के ललए जो टैक्स आप भरेंगे, वह मौजूदा व्यवस्था के अंतगात ही होगा. इसके अलावा 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की आय पर 10 प्रततशत सरचाजा लगाया गया है और एक करोड़ से अर्धक की आय पर लगने वाला 15 प्रततशत सरचाजा बरकरार रहेगा. इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. सरकार के इस ऐलान से छोटे कारोबाररयों और मध्य वगा को राहत लमलेगी. 'मेक इन इंडडया' को बढावा देने के ललए टैक्स में छू ट का ऐलान करते हुए जेटली ने कहा कक काले धन की जांच के ललए ववशेष जांच दल बनाया जाएगा और अब तीन लाख से ऊपर नकद लेनदेन प्रततबंर्धत कर हदया गया.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 11
  • 12. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 12
  • 13. बजट की तारीफ करते हुए मोदी ने इसके संदभा में 'Future' शब्द के हर अक्षर का ववस्तृत वणान ककया। FUTURE में F का मतलब है Farmer यानी ककसान। इस बजट में ककसानों का ववशेष ध्यान रखते हुए उनकी आय को 2022 तक दोगुना करने का प्रस्ताव है। उनको कजा देने के ललए ववशेष योजना प्रस्तुत की गई है। U को Underprivileged यानी वंर्चत वगा से जोड़ते हुए मोदी ने कहा कक बजट में महहलाओं, दललतों, गरीबों और तनम्न तबके के ललए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, जजससे उन्हें मजबूती लमलेगी। T का सम्बन्ध Transparency से है। राजनेताओं से लेकर ककसानों और बाकी जनता तक ककतना पैसा कहां से आकर कहां जाएगा, इस प्रकक्रया को पारदशी बनाने के ललए इस बजट में ववत्त मंत्री ने ववशेष उपाय ककए हैं ताकक देश का ववकास हो सके । U का मतलब Urban Development है। इस बजट में शहरी ववकास और शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को आर्थाक मजबूती देने के उपाय ककए गए हैं। R को Rural Upliftment से जोड़ते हुए मोदी ने कहा कक देश की अथाव्यवस्था की रीढ समझी जाने वाली ग्रामीण अथाव्यवस्था के ललए के ललए भी बजट में ववशेष प्रावधान ककए गए हैं। गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के ववकास और ग्रामीण बच्चों के जस्कल डडवेलपमेंट का इस बजट में खास ध्यान रखा गया है। E को Employement, Entrepreneurship और Enhancement से जोड़ते हुए पीएम ने कहा कक इस बजट में युवाओं के ललए रोजगार, जस्कल डेवलपमेंट और युवा उद्यलमयों के प्रोत्साहन के ललए भी उपाय ककए गए हैं। 03-02-2017प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 13
  • 14. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 14
  • 15. Union Budget 2017 पेश करते हुए ककना ों और गावों को जबरदस्त नौगातों की पेशकश की है  ककसान कजा पर ब्याज में कटौती, ककसानों को लोन के ललए दस लाख करोड़ रुपये.  इस साल खेती 4.1 प्रततशत की दर से बढने की उम्मीद. माइक्रो लसंचाई फं ड के ललए शुरुआती 5000 करोड़ रुपये का फं ड.  डेयरी उद्योग के ललए नाबडा के जररये 8 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम. दुग्ध पैदावार के ललए 300 करेाड़ का शुरुआती फं ड.  मनरेगा में आवंटन से ज्यादा खचा ककया गया. मनरेगा में इस साल भी 5 लाख तालाब का लक्ष्य रखा गया है. मनरेगा में अंतररक्ष ववज्ञान की मदद ली जाएगी, काम स्पेस टेक्नोलॉजी से जांचा जाएगा.  एक करोड़ पररवारों को गरीबी से बाहर लाना है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कॉन्ट्रैक्ट खेती के ललए नया कानून.  गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैतनटेशन प्रबंध. माचा 2018 तक सभी गावों में त्रबजली पहुंचाई जाएगी.  नाबाडा के कं प्यूटरीकरण की ओर ध्यान देंगे ताकक ककसानों को कजा देने में आसानी होगी  कृ वष ववकास दर 4.1 पसेंट होने की उम्मीद। इस बार फसल अच्छी रहने की उम्मीद  150 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी  गांवों में महहला शजक्त कें द्र स्थापना के ललए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.  मनरेगा के ललए 48000 करोड़ का आवंटन.  गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैतनटेशन प्रबंध. माचा 2018 तक सभी गावों में त्रबजली पहुंचाई जाएगी03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 15
  • 16. बजटों में अक्सर वह नहीं होता जो ववत्त मंत्री पढते हैं बजल्क असली बजट आंकडों और प्रावधानों के बीच तछपा होता है. जेटली का यह बजट इस पैमाने पर वपछले कई बजटो में सबसे खास है. ककराये पर कटेगा टीडीएन 1. अगर आप 50,000 रुपये से अर्धक का ककराया देते हैं तो पांच फीसदी का आयकर काट (टीडीएस) कर ककराया देना होगा. इस तरह के भुगतान आम लोगों को करने होंगे इसललए उन्हें टैन (टीडीएस आइडेंहटकफके शन) नंबर लेने की जरुरत नहीं होगी और उन्हें यह टीडीएस पूरे साल के ककराये पर एक बार काटना होगा. मकान माललक को इस टीडीएस का लाभ अपनी आय में लमल जाएगा. ती लाख रुपये अर्धक दैन क भुगता पर भारी पे ाल्टी 2. तीन लाख से ऊपर के नकद भुगतानों पर पाबंदी लगाने का प्रावधान आ गया है. ववत्त ववधेयक के अनुसार सीमा एक व्यजक्त पर एक हदन में कु ल तीन लाख रुपये से अर्धक के भुगतान नहीं कर सके . एक भुगतान तीन लाख रुपये से अर्धक का नहीं होगा और ककसी एक मद में तीन लाख रुपये से अर्धक का भुगतान नहीं हो सके गा. यह तनयम बैंकों, पोस्ट ऑकफस, कोऑपरेहटव और अन्य तनधााररत संस्थाओं व एजेंलसयों पर लागू नहीं होगा. आयकर कानून में जोड़ी जा रही नई धारा (271 डीए) के तरह तनयम तोड़ने वाले भुगतान की तनधााररत सीमा से अर्धक रालश के बराबर का जुमााना लगेगा. हालांकक उन लोगों को जुमााना नहीं देना होगा जो इस तनयम को तोड़ने का उर्चत कारण सत्रबत कर सकें गे. अथाात जुमााना तय करने का अर्धकार इनकम टैक्स के ज्वाा्इंट कलमश्नर के हाथ में होगा जो कक इंस्पेक्टर राज है 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 16
  • 17. ररट ा भर े में देरी तो जुमाा ा 3. अगले साल से ररटना समय पर भररयेगा या कफर 10,000 तक रुपये का जुमााना भरने को तैयार रहहयेगा. आयकर कानून में नई धार (23एफ) के तहत अगर ररटना भरने के आखखरी तारीख तनकलने के बाद 31 हदन तक ररटना भरने पर जुमााना होगा 5000 रुपये और इसके बाद 10,000 रुपये का जुमााना यह प्रावधान अगले साल एक अप्रैल 2018 से लागू होंगे और 2018-19 के एसेसमेंट इयर में प्रभावी होंगे. कारोबारी कै श पर नख्ती 4- नकद में कारोबार करने पर कारोबाररयों को लमलने वाली आयकर ररयायतें कम हो जाएंगी. यहद कोई कारोबार जमीन या ववत्तीय उपकरण (कै वपटल एक्सपेंडीचर)आहद खरीदने के ललए एक हदन में 10,000 रुपये से ज्यापदा भुगतान करता है तो उसे तनधााररत आयकर छू ट नहीं लमलेगी जो डेप्रीलशयेशन के तनयमों के तहत लमलती है. ठीक इसी तरह खचा के बदले लाभ पर आयकर छू ट का प्रावधान भी सख्त ककया गया है. 20,000 रुपये से अर्धक के नकद भुगतान पर कर ररयायत नहीं लमलेगी. पै को लेकर और नख्ती 5- अब सभी तरह के भुगतान जजन पर टीडीएस लगता है उनके ललए पैन अतनवाया हो गया है. यहद ऐसा नहीं हुआ तो दोगुना टीडीएस वसूला जाएगा. अकाउंटेंट पर नख्ती 6. गलत सूचना देने पर अकाउंटेंड, मचेंट बैंकर और कॉस्ट अकाउंटेंट को देनी होगी पेनाल्टी 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशान ) श्री बाबूलाल वमाा (राज ीती ववज्ञा ) 17
  • 18. साल 2017-18 के ललए कें द्रीय बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कक सरकार ने राजनीततक ववत्त पोषण में पारदलशाता लाने के ललए तनवााचन आयोग की लसफाररशें मान ली हैं, अब राजनीततक दल चेक और डडजजटल भुगतान के जररए ही 2,000 रुपये से अर्धक चंदा ले सकते हैं. ववत्त मंत्री ने कहा कक एक अततररक्त कदम के रूप में सरकार ने चुनावी बांड जारी करने के ललए भारतीय ररजवा बैंक कानून में संशोधन का प्रस्ताव ककया है. जेटली ने कहा कक दानदाता चेक के जररए बांड खरीद सकते हैं और यह धनरालश संबंर्धत राजनीततक पाटी के पंजीकृ त खाते में चली जाएगी. सरकार के इस फै सले के बाद अब राजनीततक दलों को 2,000 रुपये से अर्धक का चंदा देने वालों के नाम बताने होंगे, अब तक अर्धकांश राजनीततक पाहटायां उन्हें लमले अर्धकांश चंदे को नकदी में 20,000 से कम रालश की श्रेणी में हदखाती रही हैं क्योंकक 20,000 रुपये तक चंदा देने वालों की पहचान उजागर करने को वे बाध्य नहीं थीं. जेटली ने कहा कक यह सुधार राजनीततक ववत्त पोषण में काफी पारदलशाता लाएगा और आगे कालेधन पर रोक लगाएगा. कांग्रेन बोली, यह एक न थाक कदम कांग्रेस नेता आनंद शमाा ने कहा कक हदशाहीन बजट में यह तनथाक से कदम की तरह है, अगर वे सचमुच राजनीततक ववत्त पोषण में पारदलशाता लाना चाहते हैं तो उन्हें तनवााचन आयोग और देश के मुख्य राजनीततक दलों से राय मशववरा कर एक राष्ट्ट्रीय तनवााचक कोष गहठत करना चाहहए था. उन्होंने कहा कक एक एकीकृ त कोष का इस्तेमाल देश के सभी मान्यता प्राप्त राजनीततक दलों के ववत्त पोषण में ककया जाना चाहहए.03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 18
  • 19. 03-02-2017 प्रदीप कु मार शमाा व्याख्याता (आर्थाक एवं ववतीय प्रशासन) श्री बाबूलाल वमाा (राजनीती ववज्ञान) 19 धन्यवाद् BY: 1. Mr Pradeep Kumar Sharma Asst. Prof In EAFM (Commerce Dept.) 2. Mr Babulal Verma Asst. Prof In Pol. Science (Arts Dept.)