अगर आप ब्लॉग लिखते है या कोई website बनाने जा रहे है तो आपको अपनी रिसर्च के दौरान SEO जैसे शब्दों का ज़िक्र ज़रूर मिला होगा और आपको इसके बारे में सब कुछ जानने की जिज्ञासा भी होगी और आवश्यकता भी होगी।
तो हम लाए है आपके लिए free और detailed SEO course जिसमें हम आपको SEO से सम्बन्धित सारी जानकारी देंगे।
आयिए आपको पहले परिचित करवाते है कुछ महत्वपूर्ण शब्दों से जो इस कोर्स के दौरान use होंगे-
Search engine - यह शब्द तो हम सब अपने daily routine में भी उपयोग करते हैं। जो भी प्लैटफॉर्म्स जैसे (google, bing या याहू) users को किसे विषय पर जानकारी ढूंढने में मदद करते है, उन्हें search engines कहते हैं।
SERP - जिस पेज पर आपकी search के जवाब के रूप में विभिन्न websites के links दिए होते hai, उस page को Search Engine Results page (SERP) कहते हैं।
ट्रैफिक - जितने लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को visit करते हैं, उनको collectively ट्रैफिक कहा जाता है।