SlideShare a Scribd company logo
1 of 12
Download to read offline
मंडल E - पदाधिकारी
पृष्ठ 7-8
युवा दर्पण ( डिजिटल संस्करण )
अंक 3  •  जून 2022
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का आधिकारिक
मासिक गति-प्रगति विवरण
इस अंक में :
रक्तदान शिविर
पृष्ठ 2
लेख - सुनहरी यादें
पृष्ठ 3-4
योग दिवस
पृष्ठ 5
मंडलीय सभा सह पीएसटी प्रशिक्षण
पृष्ठ 6
विश्व पर्यावरण दिवस
पृष्ठ 1
अंबुबाची मेला
पृष्ठ 9-10
अन्य गतिविधियां और मीडिया रिपोर्ट
पृष्ठ 11
You had your first math test!
Started working on our first
reading unit
How to paint mountain
How to plant seeds
पर्यावरण के अनुकू ल बनें
5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस
महत्व
विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने पर्यावरण के प्रति
जागरूकता फै लाने के लिए कलाकार सुश्री
परिष्मिता गोगोई द्वारा हिम्मतसिंहका पेट्रोल पंप की
दिवार पर एक समर्पित पर्यावरण पेंटिं ग पेंट करवाई
। यह पेंटिं ग लंबे समय तक और स्थायी रूप से
जनमानस को पर्यावरण पर संदेश देती रहेगी।
पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम को सार्थक एवं
यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री
संदीप बेड़िया सहित शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र
सेठिया, श्री कमल रांका, श्री राजेश गोयल, वरिष्ठ
सदस्य श्री दिलीप छाजेड़, श्री रोबिन पेड़ीवाल और
अन्य शाखा पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों
के आलावा काफी संख्या में साधारण सदस्य भी
मौजूद रहे । पेंटिं ग बनाने के दौरान लोग पेंटिं ग को
उत्साह से देखते नजर आए।
पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें
पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का
रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को
जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व
पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक
आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृ ति की रक्षा
के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे
विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।
पृष्ठ संख्या - 1
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
पृष्ठ संख्या - 2
11 जून 2022 को मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर ने आजादी
के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आठगांव स्थित मारवाड़ी
हॉस्पिटल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में कु ल 15 युनिट रक्त
संग्रह किया गया । साथ ही 2 युनिट लाइव डोनेशन भी
करवाया गया।
शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष युवा गौतम गोयनका सहित शाखा
अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा ने भी रक्ततदान किया । युवा
पंकज कु मार भूरा का यह 46वां रक्तदान था ।
जिसे रक्त चाहिए यानि जो रक्त ना मिल पाने से शनैः शनैः जीवन समाप्ति की तरफ़ बढ़ रहा हो, उसकी और उसके परिजनों के मानसिक तनाव
का अंदाज़ा लगाना बहुत ही कठिन है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि यह किसी के जीवन को जीवन प्रदान करता है।
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर जिन्होंने ABO ब्लड
ग्रुप सिस्टम को खोजा था , उनके जन्मदिन यानी विश्व
रक्तदान दिवस पर 14 जून 2022 को मारवाड़ी युवा मंच
गुवाहाटी ग्रेटर ने के . सी. दास कॉमर्स कॉलेज तथा मित्तल
ऑटो जोन, 2 जगहों पर एक साथ रक्तदान शिविर का
आयोजन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
आयोजित इन रक्तदान शिविरों में कु ल 45 पंजीकरण हुए
और इनमें 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शाखा भी इस दिवस पर हर साल रक्तदान शिविर का
आयोजन करती है। इस शिविर में रक्तदान सलाहकार
शाखा के पूर्व शाखा अध्यक्ष श्री महेंद्र सेठिया के साथ
शाखा अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा, पूर्वोत्तर प्रदेशीय
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष और शाखा के
संस्थापक अध्यक्ष युवा रितेश खटेड़ के आलावा कॉलेज
प्राचार्य डॉ. हृषिके श बरूवा उपस्थित थे। शिविर में
कॉलेज के अनेक अध्यापक गण, छात्र और शाखा के
पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सदस्य
उपस्थित थे।
शाखा की तरफ से संजीत कु मार धूत का 50वीं वार रक्तदान करने पर सम्मान किया गया। इस शिविर में दोनो संंंंयोजको नितिन जैन और
रितेश अग्रवाल के अलावा युवा सौरव बंसल का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 7 व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया।
जब बात मंच के सुनहरे भविष्य की करें तो सहयोग
पत्र योजना में पूर्वोत्तर प्रांत द्वारा सर्वाधिक संग्रहण
और जोरहाट की पावन धरती पर आपणो सोपेट्स
और राष्ट्रीय सहयोग पत्र योजना के ड्रा के वो रोमांचित
कर देने वाले पल । अनेकता में एकता के संदेश के
साथ - मंच सहयोग से संचालित असमिया स्कू ल के
विद्यार्थियों द्वारा हृदय स्पर्शी अभनन्दन व स्वागत,
गुरुद्वारे में मंच द्वारा स्थापित अमृतधारा का
जनसमर्पण और गुरु ग्रंथ साहिब के आशीर्वाद की
प्राप्ति, पूर्वोत्तर प्रांत के मंच कार्यालय व गुवाहाटी ग्रेटर
शाखा के मंच कार्यालय में जाने के वो अविस्मरणीय
पल, मंच शाखाओं द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव में
योगदान के लिए आयोजित रक्तदान शिविरों में
सहभागन, मंच पुरोधाओं से मंच - संगठन विकास व
विस्तार की बातचीत के वो अनूठे पल, दुवंगत6 पूर्व
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जी सिकरिया के परिवार जनों से
मुलाकात व पारिवारजनों का मंच के प्रति समर्पण
भाव - सच में आत्मविभोर करने वाले पल । एक और
सुकू न भरी याद जो पूर्वोत्तर से जुड़ी है वो है ब्रह्मपुत्र
नदी किनारे शांत व आधुनिक सुख सुविधाओं युक्त
प्रक्षिशन स्थल पर संदीपन-4 का गुवाहाटी शाखा के
आथित्य में आत्मीयता भरा आयोजन - अद्भुत व
शानदार ।
माँ कामाख्या का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्ति
फिर NEPL (क्रिके ट प्रीमियर लीग) का
आगाज तत्पश्चात मंच के प्रथम बिज़नेस चैप्टर
"आगमन" में सम्मिलित होने की खुशी -
गुवाहाटी के मंच साथियों द्वारा एक सराहनीय
प्रयास जो नए युवाओं को मंच के जोड़ने में
एक संजीवनी का कार्य करेगा ।
पृष्ठ संख्या - 3
पूर्वोतर प्रांत की
सांगठनिक यात्राएं


श्री कपिल लखोटिया
अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच
हमारे भारत देश का एक मनोहारी भू भाग - जहाँ से प्रतिदिन सूरज की पहली किरण पूरे
देश को आलौकिक करती है। हमारे देश का पूर्वोत्तर भाग Seven Sisters के नाम से
विख्यात क्षेत्र और इस क्षेत्र का प्रवेश द्वार - गुवाहाटी जो माँ कामाख्या के आशीर्वाद से पूरे
परिवेश को भक्तिमय बनाता है, वहीं दूसरी ओर हमारा युवा मंच - जिसकी आलोकित
आभा पूरे विश्व को ऊर्जामयी व सेवामयी बना रही है, की पहली ज्योति भी इसी पूर्वोत्तर
प्रांत के गुवाहाटी शहर में ही 1977 में प्रदीप्त हुई थी, जो हमें गर्व की अनुभूति प्रदान
करती है ।
साथियों, इस त्रयोदशम राष्ट्रीय कार्यकाल के अब तक के 445 दिनों (1 अप्रैल 2021 से
20 जून 2022 तक) के यादगार सफर में मुझे देश के विभिन्न प्रांतों व शाखाओ में जाकर
युवा साथियों व समाजविदों से रूबरू होकर देश व समाज विकास की चर्चा व क्रियान्वयन
का सुअवसर मिला है । आज इस पत्रिका के माध्यम से मैं आपसे अपने पूर्वोत्तर प्रवास की
बातचीत करना चाहता हूँ, अपने अनुभवों को साझा करना चाहता हूँ ।
पूर्वोत्तर क्षेत्र - जहां मंच की के वल मारवाड़ी युवाओं के सेवा संगठन के रूप में ही नहीं
अपितु मारवाड़ी समाज के एक उत्कृ ष्ट प्रतिनिधि संगठन के रूप में अनूठी पहचान है ।
मुझे सांगठनिक कार्यो से अब तक तीन बार पूर्वोत्तर जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
अपितु कहूँ तो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद दायित्व की अधिकारिक सूचना भी पूर्वोतर प्रांतीय
अधिवेशन के दौरान ही 27 फरवरी 2021 को प्राप्त हुई थी और वहीं से ही इस त्रयोदसम
राष्ट्रीय कार्यकाल के लिए "TOWARDS BETTER TOMORROW" का नवसंकल्प मन
में संजोया था ।
पूर्वोतर प्रांत की सुनहरी यादों की एक लंबी फे हरिस्त है - सर्वप्रथम माँ कामाख्या का दर्शन
व आशीर्वाद प्राप्ति फिर NEPL (क्रिके ट प्रीमियर लीग) का आगाज तत्पश्चात मंच के प्रथम
बिज़नेस चैप्टर "आगमन" में सम्मिलित होने की खुशी - गुवाहाटी के मंच साथियों द्वारा
एक सराहनीय प्रयास जो नए युवाओं को मंच के जोड़ने में एक संजीवनी का कार्य करेगा ।
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
संक्षेप में कहूँ तो पूर्वोत्तर में मंच चल नही रहा बल्कि दौड़ रहा है ।
हर एक राष्ट्रीय , प्रांतीय व शाखा पदाधिकारी अपने दायित्व का
सकारात्मक निर्वहन कर रहा है । आज अपनी यादों को कलमबद्ध
करते हुए लग रहा है कि जब दो शहरों में प्रवास के इतने सुनहरे
अनुभव हैं तो पूर्वोत्तर के अन्य शहरों व शाखाओं के दौरे के अनुभवों
को कलमबद्ध करने में कितने आलौकिक आनंद की अनुभूति होगी।
प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में श्री हिमशिखर जी खंडेलिया की नेतृत्व
क्षमता सराहनीय है, जिन्होंने मंच के हर प्रकल्प में पूर्वोत्तर को महत्ती
भूमिका प्रदान की है। पूर्वोत्तर को 100 शाखाओं वाले प्रांत बनने का
गौरव दिलवाया है और सांस्कृ तिक एकता और सौहार्द के रूप में
बिहु पर्व के प्रांत स्तरीय शानदार आयोजन से असमिया समाज व
मंच की भूमिका को नयी ऊं चाइयां प्रदान की है ।
पृष्ठ संख्या - 4
पूर्वोत्तर में मंच चल नही रहा बल्कि दौड़ रहा है..
TOWARDS BETTER TOMORROW
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
राजभवन में योग दिवस
योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर
मारवाड़ी युवा मंच की सभी 8 स्थानीय शाखाओं ने संयुक्त
रूप से भारतीय योग संस्कृ ति और योग चिकित्सा कें द्र,
गुवाहाटी की देखरेख में 3 दिवसीय योग प्रोटोकॉल
प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
18-19-20 जून को तेरापंथ धर्म स्थल मे चले इस
कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने योग प्रोटोकॉल
प्रशिक्षण लिया ।
इस कार्यक्रम में गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष श्री सूरज जैन
ने विशेष योगदान दिया, जबकि सभी महिला शाखाओं
की सदस्यों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया.
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 जून 2022 को
राजभवन में राज्यपाल श्री जगदीश मुखी के साथ योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस मनाया ।
राजभवन में योगाभ्यास के दौरान हमारी शाखा से शाखा अध्यक्ष युवा पंकज भूरा,
उपाध्यक्ष युवा सतीश भदानी, कोषाध्यक्ष युवा प्रतिक अग्रवाल, सयुंक्त सचिव युवा
हितेश चोपड़ा के साथ युवा शिव कु मार बंसल, युवा प्रकाश जैन, युवा पवन
दुधोड़िया, युवा संदीप बेड़िया, युवा प्रवीन कु मार पाटोदिया और युवा सुनीत
अग्रवाल उपस्थित रहें।
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की सत्र
2022-23 की द्वितीय कार्यकारीणी बैठक 4 जून
2022, शनिवार को अध्यक्ष श्री पंकज कु मार भूरा
की अध्यक्षता में पंखुड़ी रेस्तरां में आयोजित की
गई ।
विश्व पर्यावरण दिवस , रक्तदान शिविर, साधारण
सभा , योग दिवस तथा अंबुबाची मेला जैसी
आगामी परियोजनाओं पर चर्चा हुई।
कार्यकारिणी बैठक
कार्यकारिणी बैठक
पृष्ठ संख्या - 5
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
पृष्ठ संख्या - 6
मंडल E - मण्डलीय सभा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला
अभ्यास
दिनांक 12 जून को पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के
मंडल E की मण्डलीय सभा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अभ्यास
का आयोजन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र नाहार की अध्यक्षता
एवं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के आतिथ्य में होटल पंखुड़ी में हुआ
। इस मंडल में कु ल 13 शाखाएं है जिसमे से 10 शाखाओं के
पदाधिकारी और सदस्यों ने इस सभा में हिस्सा लिया । शाखा
अध्यक्ष श्री पंकज भूरा ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों
का स्वागत किया।
दीप प्रज्ज्वल के बाद असम जातीय गीत से शुरू हुई सभा मे
कैं सर जांच शिविर और संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर व्यापक
चर्चा की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव चाण्डक ने मंच की
कैं सर डिटेक्शन वैन के बारे में सभा को विस्तार से बताया
वही संगठन विस्तार संयोजक श्री प्रियंक जालान ने संगठन
विस्तार की जरूरत और महत्व पर प्रकाश डाला ।
प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री सुभाष सुराना ने अपने संबोधन में
सभी शाखाओ के कोषाध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे अपनी
कोषाध्यक्ष रिपोर्ट को नियमित रूप से राष्ट्र और प्रांत को
अवश्य भेजा करें ।
सभा के अंत मे आयोजक शाखा की ओर से सचिव संदीप
सेखानी ने सभी का धन्यवाद किया, वहीं प्रांत की तरफ से
सहायक मंत्री श्री मितेश सुराना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
मंडल सभा के बाद शाखा पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण
कार्यशाला का आयोजन किया गया । मुख्य प्रशिक्षक के रूप
में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल ने सदस्यों
को मारवाड़ी युवा मंच के गठन, मंच के दर्शन और मंच के
उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला
में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों, मंत्रियों और कोषाध्यक्षों को
विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही अमित
जी ने मंच के सामान्य सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में
बताया और उन्हें अपने दायित्वों का बौद्ध भी कराया ।
मंडल स्तर के इस लघु अधिवेशन में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री
रितेश खटेड , प्रांतीय रक्तदान संयोजक इशांत जितानी समेत
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार ,
कार्यकारिणी व साधारण सदस्य मौजूद रहे। सभा का
संचालन शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा ने किया ।
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मंडल E
पृष्ठ संख्या - 7
पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच
पदाधिकारी
सत्र - 2022-23
गुवाहाटी समृद्धि शाखा
शाखा गठन
2021


सदस्य शक्ति
50
गुवाहाटी सीरोज़ शाखा
शाखा गठन
2022


सदस्य शक्ति
25
होजाई शाखा
गुवाहाटी उदय शाखा बेलतला शिखर शाखा
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
श्रीमति लता झंवर, अध्यक्ष
91010 83285
श्रीमति प्रीति शर्मा, सचिव
88110 73183
श्रीमति रीना बरड़ीया, कोषाध्यक्ष
97060 93865
श्रीमति ज्योति डागा, अध्यक्ष
7011514594
श्रीमति करिश्मा जैन, सचिव
9508425874
श्रीमति ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
7359717156
श्री महेंद्र नाहार, प्रांतीय उपाध्यक्ष
9435110178
श्री नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष
9864416346
श्री आशीष अग्रवाल, सचिव
9435199369
श्री पीयूष कयाल, कोषाध्यक्ष
9954262843
शाखा गठन
1983


सदस्य शक्ति
36
जागीरोड़ समृद्धि शाखा
श्रीमति ज्योति जैन, अध्यक्ष
7002347684
श्रीमति रिम्पी सेठी, सचिव
8448225220
श्रीमति प्राची अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
7002782617
शाखा गठन
2021


सदस्य शक्ति
21
शाखा गठन
2021


सदस्य शक्ति
26
श्री संयम जैन, अध्यक्ष
7429531222
श्री प्रतीक जैन, सचिव
8402929179
श्री कु शाग्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
7896788343
श्री संदीप पोद्दार, अध्यक्ष
70022 58931
श्री सजन अग्रवाल, सचिव
9864015390
श्री सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष
9864401018
शाखा गठन
2022


सदस्य शक्ति
101
जागीरोड़ शाखा
शाखा गठन
1994


सदस्य शक्ति
21
श्री शुभम अग्रवाल, अध्यक्ष
7002081040
श्री मुके श जैन, सचिव
9864311113
श्री योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
9101567040
गुवाहाटी शाखा
श्री सूरज जैन, अध्यक्ष
9706341625
श्री विनय कांकरिया, सचिव
8876220675
श्री सुमित भंसाली, कोषाध्यक्ष
9706414619
शाखा गठन
1977


सदस्य शक्ति
603
मोरीगांव शाखा
श्री विक्की जैन, अध्यक्ष
9435537107
श्री सचिन शर्मा, सचिव
9101843673
श्री राजेश जैन, कोषाध्यक्ष
9957067636
शाखा गठन
2019


सदस्य शक्ति
22
पृष्ठ संख्या - 8
मंडल E
पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच
गुवाहाटी प्रोफ़े सनल शाखा शिलांग शाखा
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
श्री मितेश सुराना, प्रांतीय सहायक मंत्री
9435185285
श्री पंकज कु मार भूरा, अध्यक्ष
9864064401
श्री संदीप सेखानी, सचिव
9015370791
श्री प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
9864117247
श्री गौतम गोयनका, निवर्तमान अध्यक्ष
9435504543
श्री अमित कं सल, उपाध्यक्ष
9435198674
श्री सतीश कु मार भदानी, उपाध्यक्ष
8811022081
श्री रंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष
9435147124
श्री प्रभात हरलालका, संयुक्त सचिव
7002744590
श्री हितेश चोपड़ा, संयुक्त सचिव
9365368462
गुवाहाटी प्रगति शाखा
श्रीमति रेखा सरावगी, अध्यक्ष
7002009269
श्रीमति अंशु चाँडक, सचिव
9435047110
श्रीमति बिनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष
9435131919
शाखा गठन
2010


सदस्य शक्ति
50
गुवाहाटी कामाख्या शाखा
शाखा गठन
2010
सदस्य शक्ति
529
पदाधिकारी
सत्र - 2022-23
शाखा गठन
2020


सदस्य शक्ति
60
सी.ए. चेतन गंगवाल, अध्यक्ष
9085385544
सी.ए. अनंत काशलीवाल, सचिव
9101554836
सी.ए. नमन जैन, कोषाध्यक्ष
9864422766
श्री आकाश अग्रवाल, अध्यक्ष
7005389055
श्री सागर गुप्ता, सचिव
9774124756
श्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
9612368484
शाखा गठन
2017


सदस्य शक्ति
81
शाखा गठन
2000


सदस्य शक्ति
89
श्रीमति प्रेमलता सिंघानिया, अध्यक्ष
9707021119
श्रीमति इंदु पारीक, सचिव
9365730946
श्रीमति खुशबू वर्मा, कोषाध्यक्ष
9871761798
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा
पृष्ठ संख्या - 9
अम्बुबाची
मेला
अंबुबाची मेला असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में प्रतिवर्ष
आषाढ़ महीने में आयोजित किया जाता है। कामाख्या मंदिर शक्ति
की देवी सती का मंदिर है। इसका महत् तांत्रिक महत्व है। माता
सती के प्रति भगवान शिव का मोह भंग करने के लिए भगवान
विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के मृत शरीर के 51 भाग
किए थे। जिस-जिस जगह पर माता सती के शरीर के अंग गिरे, वे
शक्तिपीठ कहलाए । माता के इन्ही 51 शक्तिपीठों में से कामाख्या
शक्तिपीठ को सर्वोत्तम माना जाता है। यह हिंदुओ का मुख्य
धार्मिक स्थल है और खास तौर पे साधुओ के लिये।
22-25 जून
ऐसी मान्यता है कि अम्बुबाची पर्व के दौरान माँ कामाख्या रजस्वला होती
है इसलिए तीन दिन के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है। अम्बुबाची शब्द
अम्बु और बाची दो शब्दों को मिलाकर बना है। जिसमें अम्बु का अर्थ है
पानी और बाची का अर्थ है उत्फू लन। यह शब्द स्त्रियों की शक्ति और उनके
जन्म क्षमता को दर्शाता है। इस पर्व की महत्ता का अंदाजा इसी बात से
लगाया जा सकता है कि पूरे विश्व से इस पर्व में तंत्र-मंत्र-यंत्र साधना हेतु
सभी प्रकार की सिद्धियाँ एवं मंत्रों के पुरश्चरण हेतु उच्च कोटियों के
तांत्रिकों-मांत्रिकों, अघोरियों का बड़ा जमघट लगा रहता है। । शक्ति के ये
साधक नीलाचल पहाड़ की विभिन्न गुफाओं में बैठकर साधना करते हैं।
तीन दिनों के उपरांत मां भगवती की रजस्वला समाप्ति पर उनकी विशेष
पूजा एवं साधना की जाती है।
अम्बुबाची मेले को असम की कृ षि व्यवस्था से भी जोड़कर देखा जाता है।
किसान पृथ्वी के ऋतुवती होने के बाद ही धान की खेती आरंभ करते हैं।
अम्बुबाची मेले को कामरूपों का कुं भ भी कहा जा सकता है।
हर वर्ष मेले की अवधि लगभग 22 जून से 26 जून के बीच रहती है
मान्यता के अनुसार अम्बुबाची पर्व के दौरान माँ कामाख्या रजस्वला होती
है इसलिए तीन दिन के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है। इस मेला के
दौरान भक्तों को प्रसाद के रूप में माता के रज से रक्तवर्ण एक गीला कपड़ा
विशेष प्रसाद के रूप में यहां वितरित किया जाता है। इसे अम्बुबाची वस्त्र
कहते है। मान्यता के अनुसार इस वस्त्र को धारण करके उपासना करने से
भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है।
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
योनि मात्र शरीराय कुं जवासिनि कामदा।
रजोस्वला महातेजा कामाक्षी ध्येताम सदा॥
पृष्ठ संख्या - 10
अम्बुबाची सेवा शिविर
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
माँ कामाख्या की असीम अनुकम्पा से इस वर्ष हम सब को विश्व प्रसिद्ध
अम्बुबाची मेला में दुनिया भर से आए लाखों तीर्थयात्रियों और भक्तों के
अतिथि सत्कार करने का अवसर प्राप्त हुआ। मारवाड़ी युवा मंच,
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने अपने गठन से ही अम्बुबाची मेले के अवसर पर
हर वर्ष सेवा शिविर को माँ कामख्या धाम में संचालित करना प्रारंभ कर
दिया था। हर वर्ष इस शिविर से लाखों भक्त लाभान्वित हुवे है। हम
पिछले दो साल, कोविड के कारण इस शिविर का आयोजन नहीं कर
सके , इस वर्ष हमें फिर से माता रानी की कृ पा से तीर्थयात्रियों और भक्तों
की सेवा करने का अवसर मिला । नीलांचल पर्वत पर स्थित कामाख्या
हाई स्कू ल परिसर में अम्बुबाची मेले के लिए पेयजल सेवा शिविर का
औपचारिक उद्घाटन 21 जून 2022 को मुख्य अतिथि श्री विजय जी
गुप्ता, अध्यक्ष असम वित्त निगम और विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश
अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में शाखा के पदाधिकारी एवं
सदस्यों के साथ गुवाहाटी शाखा और बेलतला शिखर शाखा के भी
पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
चौबीसों घंटे तीन दिन तक चले इस सेवा शिविर में मां के धाम में आने वाले सभी भक्तों के
लिए पेयजल, शर्बत, चाय, बिस्कु ट, चाकलेट और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया
गया। इस सेवा शिविर में सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह की पहली किरण
और मनीष बोथरा,अमित कं सल का आगमन उसके पश्च्यात दिन भर वही रहना इस बीच
दिन में गौतम गोयनका, मनीष बेंगानी, कमल रांका, देबेश मुंदड़ा, आशिम चोधरी, प्रभात
हरलालका, संदीप बेड़िया, रवि जाजू, गौतम भंसाली, महावीर चांड़क, विशाल धानुका,
कौशिक खेतावत, सतीश भदानी, हितेश चोपड़ा, पवन दूधोड़िया, राके श सैनी, अभिषेक
सुरेखा, महेंद्र सेठिया, पंकज जालान, योगेश शर्मा, राजेश अग्रवाल (सह-परिवार), आशीष
सिंघानिया, मनोज पोद्दार, राघव भाटी, अनिल शर्मा, सौरभ अग्रवाल, नारायण चौधरी,
विनीत मित्तल, संदीप सेखानी-सचिव, प्रतीक अग्रवाल- कोषाध्यक्ष, गुवाहाटी शाखा और
बेलतला शिखर शाखा के कई साथियों का शामिल होना मंच की युवा शक्ति और उनके बीच
समरसता को प्रदर्शित कर रहा था।
रात 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे इस सेवा में पंकज लोहिया, संजय खंडेलिया, मूलचंद
लुनावत आदि युवा साथियों ने लाज़बाब काम किया । भाई विवेक चोधरी ने शिविर में सेवा
दे रहे युवा साथियों और समाज बंधुओ के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ खाने की व्यवस्था
की । परियोजन प्रमुख युवा रितेश खटेड और शाखा अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा ने तो
लगभग 3 दिनों तक वहीं डेरा जमाए रखा ।
तीन दिनों तक चले इस मेले में शाखा द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से कामख्या गेट से ऊपर
पर्वत तक पदयत्रा का आयोजन भी किया गया । पर्यटन निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव,
असम सरकार, श्रीमती मधुमिता भगवती ने इस सेवा शिविर के आयोजन के लिए शाखा को
प्रशंसा पत्र देकर सम्मनीत किया ।
पृष्ठ संख्या - 11
@MYMGRT 60028 35336
मीडिया रिपोर्ट..
शाखा गतिविधियों की
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
मासिक गति-प्रगति विवरण
अन्य गतिविधियां
अन्य गतिविधियां
अंश ग्रहण
पूर्वोत्तर प्रांत की 101वीं शाखा , बेलतला शिखर शाखा
का गठन व शपथ ग्रहण समारोह 29 जून 2022 को
गणेशगुड़ी स्थित कल्याण भवन मे आयोजित किया
गया। इस कार्यक्रम मे गुवाहाटी ग्रेटर की ओर से शाखा
उपाध्यक्ष श्री अमित कं सल, शाखा के संस्थापक अध्यक्ष
श्री रितेश खटेड, पूर्व अध्यक्ष श्री कमल कु मार रांका,
निवर्तमान अध्यक्ष श्री गौतम गोयनका एवं श्री इशांत
जितानी उपस्तिथ रहे।
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की तरफ से बेलतला शिखर शाखा
के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप पोद्दार, सचिव सज्जन
अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्री सुनील सिंघल का
परंपरागत फु लाम गोमोछा से अभिनंदन कर आगामी
कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं।
बेलतला शिखर शाखा
का गठन व शपथ ग्रहण समारोह
पहली साधारण सभा
पहली साधारण सभा
mymguwahatigreater@gmail.com
संपादक : संदीप सेखानी
सह संपादक : हितेश कु मार चोपड़ा
18 नवंबर 1984 - 28 जून 2022
श्रद्धांजलि
स्व .राजेश (लाहोटी) माहेश्वरी
सभा में 7 नए सदस्यो - युवा प्रतीक
भरतीया, युवा बिधान्त अग्रवाल, युवा
कौशिक खेतावत, युवा विनोद उपाध्याय,
युवा कमल किशोर उपाध्याय, युवा संजय
खंडेलिया, और युवा संजय बावरी का
सपथ पाठ शिलापथार शाखा के अध्यक्ष
श्री प्रदीप जी राठी ने करवाया।
18 जून 2022, शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की सत्र 2022-23 की
प्रथम साधारण सभा होटल रितुराज में
आयोजित की गई। बैठक शुरू होने से पहले
ज्योति प्रसाद अग्रवाल की तस्वीर के सामने
दीप जलाकर उनका स्मरण किया गया। एक
दिन पहले ही उनकी जन्म जयंती थी।
सभा में नोर्थ लखीमपुर शाखा के अध्यक्ष श्री आरव
लखोटिया भी उपस्थित थे।

More Related Content

Featured

Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Kurio // The Social Media Age(ncy)
 
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them wellGood Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
Saba Software
 
Introduction to C Programming Language
Introduction to C Programming LanguageIntroduction to C Programming Language
Introduction to C Programming Language
Simplilearn
 

Featured (20)

How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
 
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
 
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
 
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
 
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
 
Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next
 
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentGoogle's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
 
How to have difficult conversations
How to have difficult conversations How to have difficult conversations
How to have difficult conversations
 
Introduction to Data Science
Introduction to Data ScienceIntroduction to Data Science
Introduction to Data Science
 
Time Management & Productivity - Best Practices
Time Management & Productivity -  Best PracticesTime Management & Productivity -  Best Practices
Time Management & Productivity - Best Practices
 
The six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementThe six step guide to practical project management
The six step guide to practical project management
 
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
 
Unlocking the Power of ChatGPT and AI in Testing - A Real-World Look, present...
Unlocking the Power of ChatGPT and AI in Testing - A Real-World Look, present...Unlocking the Power of ChatGPT and AI in Testing - A Real-World Look, present...
Unlocking the Power of ChatGPT and AI in Testing - A Real-World Look, present...
 
12 Ways to Increase Your Influence at Work
12 Ways to Increase Your Influence at Work12 Ways to Increase Your Influence at Work
12 Ways to Increase Your Influence at Work
 
ChatGPT webinar slides
ChatGPT webinar slidesChatGPT webinar slides
ChatGPT webinar slides
 
More than Just Lines on a Map: Best Practices for U.S Bike Routes
More than Just Lines on a Map: Best Practices for U.S Bike RoutesMore than Just Lines on a Map: Best Practices for U.S Bike Routes
More than Just Lines on a Map: Best Practices for U.S Bike Routes
 
Ride the Storm: Navigating Through Unstable Periods / Katerina Rudko (Belka G...
Ride the Storm: Navigating Through Unstable Periods / Katerina Rudko (Belka G...Ride the Storm: Navigating Through Unstable Periods / Katerina Rudko (Belka G...
Ride the Storm: Navigating Through Unstable Periods / Katerina Rudko (Belka G...
 
Barbie - Brand Strategy Presentation
Barbie - Brand Strategy PresentationBarbie - Brand Strategy Presentation
Barbie - Brand Strategy Presentation
 
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them wellGood Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
Good Stuff Happens in 1:1 Meetings: Why you need them and how to do them well
 
Introduction to C Programming Language
Introduction to C Programming LanguageIntroduction to C Programming Language
Introduction to C Programming Language
 

युवा दर्पण ( जून 2022) (1).pdf

  • 1. मंडल E - पदाधिकारी पृष्ठ 7-8 युवा दर्पण ( डिजिटल संस्करण ) अंक 3  •  जून 2022 मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का आधिकारिक मासिक गति-प्रगति विवरण इस अंक में : रक्तदान शिविर पृष्ठ 2 लेख - सुनहरी यादें पृष्ठ 3-4 योग दिवस पृष्ठ 5 मंडलीय सभा सह पीएसटी प्रशिक्षण पृष्ठ 6 विश्व पर्यावरण दिवस पृष्ठ 1 अंबुबाची मेला पृष्ठ 9-10 अन्य गतिविधियां और मीडिया रिपोर्ट पृष्ठ 11
  • 2. You had your first math test! Started working on our first reading unit How to paint mountain How to plant seeds पर्यावरण के अनुकू ल बनें 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस महत्व विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फै लाने के लिए कलाकार सुश्री परिष्मिता गोगोई द्वारा हिम्मतसिंहका पेट्रोल पंप की दिवार पर एक समर्पित पर्यावरण पेंटिं ग पेंट करवाई । यह पेंटिं ग लंबे समय तक और स्थायी रूप से जनमानस को पर्यावरण पर संदेश देती रहेगी। पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम को सार्थक एवं यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री संदीप बेड़िया सहित शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र सेठिया, श्री कमल रांका, श्री राजेश गोयल, वरिष्ठ सदस्य श्री दिलीप छाजेड़, श्री रोबिन पेड़ीवाल और अन्य शाखा पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के आलावा काफी संख्या में साधारण सदस्य भी मौजूद रहे । पेंटिं ग बनाने के दौरान लोग पेंटिं ग को उत्साह से देखते नजर आए। पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृ ति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। पृष्ठ संख्या - 1 मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण
  • 3. पृष्ठ संख्या - 2 11 जून 2022 को मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में कु ल 15 युनिट रक्त संग्रह किया गया । साथ ही 2 युनिट लाइव डोनेशन भी करवाया गया। शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष युवा गौतम गोयनका सहित शाखा अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा ने भी रक्ततदान किया । युवा पंकज कु मार भूरा का यह 46वां रक्तदान था । जिसे रक्त चाहिए यानि जो रक्त ना मिल पाने से शनैः शनैः जीवन समाप्ति की तरफ़ बढ़ रहा हो, उसकी और उसके परिजनों के मानसिक तनाव का अंदाज़ा लगाना बहुत ही कठिन है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि यह किसी के जीवन को जीवन प्रदान करता है। मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर जिन्होंने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम को खोजा था , उनके जन्मदिन यानी विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून 2022 को मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर ने के . सी. दास कॉमर्स कॉलेज तथा मित्तल ऑटो जोन, 2 जगहों पर एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इन रक्तदान शिविरों में कु ल 45 पंजीकरण हुए और इनमें 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शाखा भी इस दिवस पर हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस शिविर में रक्तदान सलाहकार शाखा के पूर्व शाखा अध्यक्ष श्री महेंद्र सेठिया के साथ शाखा अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष और शाखा के संस्थापक अध्यक्ष युवा रितेश खटेड़ के आलावा कॉलेज प्राचार्य डॉ. हृषिके श बरूवा उपस्थित थे। शिविर में कॉलेज के अनेक अध्यापक गण, छात्र और शाखा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सदस्य उपस्थित थे। शाखा की तरफ से संजीत कु मार धूत का 50वीं वार रक्तदान करने पर सम्मान किया गया। इस शिविर में दोनो संंंंयोजको नितिन जैन और रितेश अग्रवाल के अलावा युवा सौरव बंसल का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 7 व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया।
  • 4. जब बात मंच के सुनहरे भविष्य की करें तो सहयोग पत्र योजना में पूर्वोत्तर प्रांत द्वारा सर्वाधिक संग्रहण और जोरहाट की पावन धरती पर आपणो सोपेट्स और राष्ट्रीय सहयोग पत्र योजना के ड्रा के वो रोमांचित कर देने वाले पल । अनेकता में एकता के संदेश के साथ - मंच सहयोग से संचालित असमिया स्कू ल के विद्यार्थियों द्वारा हृदय स्पर्शी अभनन्दन व स्वागत, गुरुद्वारे में मंच द्वारा स्थापित अमृतधारा का जनसमर्पण और गुरु ग्रंथ साहिब के आशीर्वाद की प्राप्ति, पूर्वोत्तर प्रांत के मंच कार्यालय व गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के मंच कार्यालय में जाने के वो अविस्मरणीय पल, मंच शाखाओं द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव में योगदान के लिए आयोजित रक्तदान शिविरों में सहभागन, मंच पुरोधाओं से मंच - संगठन विकास व विस्तार की बातचीत के वो अनूठे पल, दुवंगत6 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जी सिकरिया के परिवार जनों से मुलाकात व पारिवारजनों का मंच के प्रति समर्पण भाव - सच में आत्मविभोर करने वाले पल । एक और सुकू न भरी याद जो पूर्वोत्तर से जुड़ी है वो है ब्रह्मपुत्र नदी किनारे शांत व आधुनिक सुख सुविधाओं युक्त प्रक्षिशन स्थल पर संदीपन-4 का गुवाहाटी शाखा के आथित्य में आत्मीयता भरा आयोजन - अद्भुत व शानदार । माँ कामाख्या का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्ति फिर NEPL (क्रिके ट प्रीमियर लीग) का आगाज तत्पश्चात मंच के प्रथम बिज़नेस चैप्टर "आगमन" में सम्मिलित होने की खुशी - गुवाहाटी के मंच साथियों द्वारा एक सराहनीय प्रयास जो नए युवाओं को मंच के जोड़ने में एक संजीवनी का कार्य करेगा । पृष्ठ संख्या - 3 पूर्वोतर प्रांत की सांगठनिक यात्राएं श्री कपिल लखोटिया अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच हमारे भारत देश का एक मनोहारी भू भाग - जहाँ से प्रतिदिन सूरज की पहली किरण पूरे देश को आलौकिक करती है। हमारे देश का पूर्वोत्तर भाग Seven Sisters के नाम से विख्यात क्षेत्र और इस क्षेत्र का प्रवेश द्वार - गुवाहाटी जो माँ कामाख्या के आशीर्वाद से पूरे परिवेश को भक्तिमय बनाता है, वहीं दूसरी ओर हमारा युवा मंच - जिसकी आलोकित आभा पूरे विश्व को ऊर्जामयी व सेवामयी बना रही है, की पहली ज्योति भी इसी पूर्वोत्तर प्रांत के गुवाहाटी शहर में ही 1977 में प्रदीप्त हुई थी, जो हमें गर्व की अनुभूति प्रदान करती है । साथियों, इस त्रयोदशम राष्ट्रीय कार्यकाल के अब तक के 445 दिनों (1 अप्रैल 2021 से 20 जून 2022 तक) के यादगार सफर में मुझे देश के विभिन्न प्रांतों व शाखाओ में जाकर युवा साथियों व समाजविदों से रूबरू होकर देश व समाज विकास की चर्चा व क्रियान्वयन का सुअवसर मिला है । आज इस पत्रिका के माध्यम से मैं आपसे अपने पूर्वोत्तर प्रवास की बातचीत करना चाहता हूँ, अपने अनुभवों को साझा करना चाहता हूँ । पूर्वोत्तर क्षेत्र - जहां मंच की के वल मारवाड़ी युवाओं के सेवा संगठन के रूप में ही नहीं अपितु मारवाड़ी समाज के एक उत्कृ ष्ट प्रतिनिधि संगठन के रूप में अनूठी पहचान है । मुझे सांगठनिक कार्यो से अब तक तीन बार पूर्वोत्तर जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। अपितु कहूँ तो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद दायित्व की अधिकारिक सूचना भी पूर्वोतर प्रांतीय अधिवेशन के दौरान ही 27 फरवरी 2021 को प्राप्त हुई थी और वहीं से ही इस त्रयोदसम राष्ट्रीय कार्यकाल के लिए "TOWARDS BETTER TOMORROW" का नवसंकल्प मन में संजोया था । पूर्वोतर प्रांत की सुनहरी यादों की एक लंबी फे हरिस्त है - सर्वप्रथम माँ कामाख्या का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्ति फिर NEPL (क्रिके ट प्रीमियर लीग) का आगाज तत्पश्चात मंच के प्रथम बिज़नेस चैप्टर "आगमन" में सम्मिलित होने की खुशी - गुवाहाटी के मंच साथियों द्वारा एक सराहनीय प्रयास जो नए युवाओं को मंच के जोड़ने में एक संजीवनी का कार्य करेगा । मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण
  • 5. संक्षेप में कहूँ तो पूर्वोत्तर में मंच चल नही रहा बल्कि दौड़ रहा है । हर एक राष्ट्रीय , प्रांतीय व शाखा पदाधिकारी अपने दायित्व का सकारात्मक निर्वहन कर रहा है । आज अपनी यादों को कलमबद्ध करते हुए लग रहा है कि जब दो शहरों में प्रवास के इतने सुनहरे अनुभव हैं तो पूर्वोत्तर के अन्य शहरों व शाखाओं के दौरे के अनुभवों को कलमबद्ध करने में कितने आलौकिक आनंद की अनुभूति होगी। प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में श्री हिमशिखर जी खंडेलिया की नेतृत्व क्षमता सराहनीय है, जिन्होंने मंच के हर प्रकल्प में पूर्वोत्तर को महत्ती भूमिका प्रदान की है। पूर्वोत्तर को 100 शाखाओं वाले प्रांत बनने का गौरव दिलवाया है और सांस्कृ तिक एकता और सौहार्द के रूप में बिहु पर्व के प्रांत स्तरीय शानदार आयोजन से असमिया समाज व मंच की भूमिका को नयी ऊं चाइयां प्रदान की है । पृष्ठ संख्या - 4 पूर्वोत्तर में मंच चल नही रहा बल्कि दौड़ रहा है.. TOWARDS BETTER TOMORROW मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण
  • 6. राजभवन में योग दिवस योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर मारवाड़ी युवा मंच की सभी 8 स्थानीय शाखाओं ने संयुक्त रूप से भारतीय योग संस्कृ ति और योग चिकित्सा कें द्र, गुवाहाटी की देखरेख में 3 दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। 18-19-20 जून को तेरापंथ धर्म स्थल मे चले इस कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण लिया । इस कार्यक्रम में गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष श्री सूरज जैन ने विशेष योगदान दिया, जबकि सभी महिला शाखाओं की सदस्यों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया. मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 जून 2022 को राजभवन में राज्यपाल श्री जगदीश मुखी के साथ योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया । राजभवन में योगाभ्यास के दौरान हमारी शाखा से शाखा अध्यक्ष युवा पंकज भूरा, उपाध्यक्ष युवा सतीश भदानी, कोषाध्यक्ष युवा प्रतिक अग्रवाल, सयुंक्त सचिव युवा हितेश चोपड़ा के साथ युवा शिव कु मार बंसल, युवा प्रकाश जैन, युवा पवन दुधोड़िया, युवा संदीप बेड़िया, युवा प्रवीन कु मार पाटोदिया और युवा सुनीत अग्रवाल उपस्थित रहें। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की सत्र 2022-23 की द्वितीय कार्यकारीणी बैठक 4 जून 2022, शनिवार को अध्यक्ष श्री पंकज कु मार भूरा की अध्यक्षता में पंखुड़ी रेस्तरां में आयोजित की गई । विश्व पर्यावरण दिवस , रक्तदान शिविर, साधारण सभा , योग दिवस तथा अंबुबाची मेला जैसी आगामी परियोजनाओं पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी बैठक कार्यकारिणी बैठक पृष्ठ संख्या - 5 मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण
  • 7. पृष्ठ संख्या - 6 मंडल E - मण्डलीय सभा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अभ्यास दिनांक 12 जून को पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल E की मण्डलीय सभा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अभ्यास का आयोजन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र नाहार की अध्यक्षता एवं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के आतिथ्य में होटल पंखुड़ी में हुआ । इस मंडल में कु ल 13 शाखाएं है जिसमे से 10 शाखाओं के पदाधिकारी और सदस्यों ने इस सभा में हिस्सा लिया । शाखा अध्यक्ष श्री पंकज भूरा ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वल के बाद असम जातीय गीत से शुरू हुई सभा मे कैं सर जांच शिविर और संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव चाण्डक ने मंच की कैं सर डिटेक्शन वैन के बारे में सभा को विस्तार से बताया वही संगठन विस्तार संयोजक श्री प्रियंक जालान ने संगठन विस्तार की जरूरत और महत्व पर प्रकाश डाला । प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री सुभाष सुराना ने अपने संबोधन में सभी शाखाओ के कोषाध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे अपनी कोषाध्यक्ष रिपोर्ट को नियमित रूप से राष्ट्र और प्रांत को अवश्य भेजा करें । सभा के अंत मे आयोजक शाखा की ओर से सचिव संदीप सेखानी ने सभी का धन्यवाद किया, वहीं प्रांत की तरफ से सहायक मंत्री श्री मितेश सुराना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । मंडल सभा के बाद शाखा पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल ने सदस्यों को मारवाड़ी युवा मंच के गठन, मंच के दर्शन और मंच के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों, मंत्रियों और कोषाध्यक्षों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही अमित जी ने मंच के सामान्य सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में बताया और उन्हें अपने दायित्वों का बौद्ध भी कराया । मंडल स्तर के इस लघु अधिवेशन में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश खटेड , प्रांतीय रक्तदान संयोजक इशांत जितानी समेत गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार , कार्यकारिणी व साधारण सदस्य मौजूद रहे। सभा का संचालन शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा ने किया । मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण
  • 8. मंडल E पृष्ठ संख्या - 7 पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी सत्र - 2022-23 गुवाहाटी समृद्धि शाखा शाखा गठन 2021 सदस्य शक्ति 50 गुवाहाटी सीरोज़ शाखा शाखा गठन 2022 सदस्य शक्ति 25 होजाई शाखा गुवाहाटी उदय शाखा बेलतला शिखर शाखा मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण श्रीमति लता झंवर, अध्यक्ष 91010 83285 श्रीमति प्रीति शर्मा, सचिव 88110 73183 श्रीमति रीना बरड़ीया, कोषाध्यक्ष 97060 93865 श्रीमति ज्योति डागा, अध्यक्ष 7011514594 श्रीमति करिश्मा जैन, सचिव 9508425874 श्रीमति ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 7359717156 श्री महेंद्र नाहार, प्रांतीय उपाध्यक्ष 9435110178 श्री नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष 9864416346 श्री आशीष अग्रवाल, सचिव 9435199369 श्री पीयूष कयाल, कोषाध्यक्ष 9954262843 शाखा गठन 1983 सदस्य शक्ति 36 जागीरोड़ समृद्धि शाखा श्रीमति ज्योति जैन, अध्यक्ष 7002347684 श्रीमति रिम्पी सेठी, सचिव 8448225220 श्रीमति प्राची अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 7002782617 शाखा गठन 2021 सदस्य शक्ति 21 शाखा गठन 2021 सदस्य शक्ति 26 श्री संयम जैन, अध्यक्ष 7429531222 श्री प्रतीक जैन, सचिव 8402929179 श्री कु शाग्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 7896788343 श्री संदीप पोद्दार, अध्यक्ष 70022 58931 श्री सजन अग्रवाल, सचिव 9864015390 श्री सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष 9864401018 शाखा गठन 2022 सदस्य शक्ति 101 जागीरोड़ शाखा शाखा गठन 1994 सदस्य शक्ति 21 श्री शुभम अग्रवाल, अध्यक्ष 7002081040 श्री मुके श जैन, सचिव 9864311113 श्री योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 9101567040 गुवाहाटी शाखा श्री सूरज जैन, अध्यक्ष 9706341625 श्री विनय कांकरिया, सचिव 8876220675 श्री सुमित भंसाली, कोषाध्यक्ष 9706414619 शाखा गठन 1977 सदस्य शक्ति 603 मोरीगांव शाखा श्री विक्की जैन, अध्यक्ष 9435537107 श्री सचिन शर्मा, सचिव 9101843673 श्री राजेश जैन, कोषाध्यक्ष 9957067636 शाखा गठन 2019 सदस्य शक्ति 22
  • 9. पृष्ठ संख्या - 8 मंडल E पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी प्रोफ़े सनल शाखा शिलांग शाखा गुवाहाटी ग्रेटर शाखा मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण श्री मितेश सुराना, प्रांतीय सहायक मंत्री 9435185285 श्री पंकज कु मार भूरा, अध्यक्ष 9864064401 श्री संदीप सेखानी, सचिव 9015370791 श्री प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 9864117247 श्री गौतम गोयनका, निवर्तमान अध्यक्ष 9435504543 श्री अमित कं सल, उपाध्यक्ष 9435198674 श्री सतीश कु मार भदानी, उपाध्यक्ष 8811022081 श्री रंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष 9435147124 श्री प्रभात हरलालका, संयुक्त सचिव 7002744590 श्री हितेश चोपड़ा, संयुक्त सचिव 9365368462 गुवाहाटी प्रगति शाखा श्रीमति रेखा सरावगी, अध्यक्ष 7002009269 श्रीमति अंशु चाँडक, सचिव 9435047110 श्रीमति बिनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष 9435131919 शाखा गठन 2010 सदस्य शक्ति 50 गुवाहाटी कामाख्या शाखा शाखा गठन 2010 सदस्य शक्ति 529 पदाधिकारी सत्र - 2022-23 शाखा गठन 2020 सदस्य शक्ति 60 सी.ए. चेतन गंगवाल, अध्यक्ष 9085385544 सी.ए. अनंत काशलीवाल, सचिव 9101554836 सी.ए. नमन जैन, कोषाध्यक्ष 9864422766 श्री आकाश अग्रवाल, अध्यक्ष 7005389055 श्री सागर गुप्ता, सचिव 9774124756 श्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष 9612368484 शाखा गठन 2017 सदस्य शक्ति 81 शाखा गठन 2000 सदस्य शक्ति 89 श्रीमति प्रेमलता सिंघानिया, अध्यक्ष 9707021119 श्रीमति इंदु पारीक, सचिव 9365730946 श्रीमति खुशबू वर्मा, कोषाध्यक्ष 9871761798 गुवाहाटी ग्रेटर शाखा
  • 10. पृष्ठ संख्या - 9 अम्बुबाची मेला अंबुबाची मेला असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में प्रतिवर्ष आषाढ़ महीने में आयोजित किया जाता है। कामाख्या मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर है। इसका महत् तांत्रिक महत्व है। माता सती के प्रति भगवान शिव का मोह भंग करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के मृत शरीर के 51 भाग किए थे। जिस-जिस जगह पर माता सती के शरीर के अंग गिरे, वे शक्तिपीठ कहलाए । माता के इन्ही 51 शक्तिपीठों में से कामाख्या शक्तिपीठ को सर्वोत्तम माना जाता है। यह हिंदुओ का मुख्य धार्मिक स्थल है और खास तौर पे साधुओ के लिये। 22-25 जून ऐसी मान्यता है कि अम्बुबाची पर्व के दौरान माँ कामाख्या रजस्वला होती है इसलिए तीन दिन के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है। अम्बुबाची शब्द अम्बु और बाची दो शब्दों को मिलाकर बना है। जिसमें अम्बु का अर्थ है पानी और बाची का अर्थ है उत्फू लन। यह शब्द स्त्रियों की शक्ति और उनके जन्म क्षमता को दर्शाता है। इस पर्व की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे विश्व से इस पर्व में तंत्र-मंत्र-यंत्र साधना हेतु सभी प्रकार की सिद्धियाँ एवं मंत्रों के पुरश्चरण हेतु उच्च कोटियों के तांत्रिकों-मांत्रिकों, अघोरियों का बड़ा जमघट लगा रहता है। । शक्ति के ये साधक नीलाचल पहाड़ की विभिन्न गुफाओं में बैठकर साधना करते हैं। तीन दिनों के उपरांत मां भगवती की रजस्वला समाप्ति पर उनकी विशेष पूजा एवं साधना की जाती है। अम्बुबाची मेले को असम की कृ षि व्यवस्था से भी जोड़कर देखा जाता है। किसान पृथ्वी के ऋतुवती होने के बाद ही धान की खेती आरंभ करते हैं। अम्बुबाची मेले को कामरूपों का कुं भ भी कहा जा सकता है। हर वर्ष मेले की अवधि लगभग 22 जून से 26 जून के बीच रहती है मान्यता के अनुसार अम्बुबाची पर्व के दौरान माँ कामाख्या रजस्वला होती है इसलिए तीन दिन के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है। इस मेला के दौरान भक्तों को प्रसाद के रूप में माता के रज से रक्तवर्ण एक गीला कपड़ा विशेष प्रसाद के रूप में यहां वितरित किया जाता है। इसे अम्बुबाची वस्त्र कहते है। मान्यता के अनुसार इस वस्त्र को धारण करके उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है। मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण योनि मात्र शरीराय कुं जवासिनि कामदा। रजोस्वला महातेजा कामाक्षी ध्येताम सदा॥
  • 11. पृष्ठ संख्या - 10 अम्बुबाची सेवा शिविर मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण माँ कामाख्या की असीम अनुकम्पा से इस वर्ष हम सब को विश्व प्रसिद्ध अम्बुबाची मेला में दुनिया भर से आए लाखों तीर्थयात्रियों और भक्तों के अतिथि सत्कार करने का अवसर प्राप्त हुआ। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने अपने गठन से ही अम्बुबाची मेले के अवसर पर हर वर्ष सेवा शिविर को माँ कामख्या धाम में संचालित करना प्रारंभ कर दिया था। हर वर्ष इस शिविर से लाखों भक्त लाभान्वित हुवे है। हम पिछले दो साल, कोविड के कारण इस शिविर का आयोजन नहीं कर सके , इस वर्ष हमें फिर से माता रानी की कृ पा से तीर्थयात्रियों और भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला । नीलांचल पर्वत पर स्थित कामाख्या हाई स्कू ल परिसर में अम्बुबाची मेले के लिए पेयजल सेवा शिविर का औपचारिक उद्घाटन 21 जून 2022 को मुख्य अतिथि श्री विजय जी गुप्ता, अध्यक्ष असम वित्त निगम और विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ गुवाहाटी शाखा और बेलतला शिखर शाखा के भी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। चौबीसों घंटे तीन दिन तक चले इस सेवा शिविर में मां के धाम में आने वाले सभी भक्तों के लिए पेयजल, शर्बत, चाय, बिस्कु ट, चाकलेट और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया। इस सेवा शिविर में सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह की पहली किरण और मनीष बोथरा,अमित कं सल का आगमन उसके पश्च्यात दिन भर वही रहना इस बीच दिन में गौतम गोयनका, मनीष बेंगानी, कमल रांका, देबेश मुंदड़ा, आशिम चोधरी, प्रभात हरलालका, संदीप बेड़िया, रवि जाजू, गौतम भंसाली, महावीर चांड़क, विशाल धानुका, कौशिक खेतावत, सतीश भदानी, हितेश चोपड़ा, पवन दूधोड़िया, राके श सैनी, अभिषेक सुरेखा, महेंद्र सेठिया, पंकज जालान, योगेश शर्मा, राजेश अग्रवाल (सह-परिवार), आशीष सिंघानिया, मनोज पोद्दार, राघव भाटी, अनिल शर्मा, सौरभ अग्रवाल, नारायण चौधरी, विनीत मित्तल, संदीप सेखानी-सचिव, प्रतीक अग्रवाल- कोषाध्यक्ष, गुवाहाटी शाखा और बेलतला शिखर शाखा के कई साथियों का शामिल होना मंच की युवा शक्ति और उनके बीच समरसता को प्रदर्शित कर रहा था। रात 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे इस सेवा में पंकज लोहिया, संजय खंडेलिया, मूलचंद लुनावत आदि युवा साथियों ने लाज़बाब काम किया । भाई विवेक चोधरी ने शिविर में सेवा दे रहे युवा साथियों और समाज बंधुओ के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ खाने की व्यवस्था की । परियोजन प्रमुख युवा रितेश खटेड और शाखा अध्यक्ष युवा पंकज कु मार भूरा ने तो लगभग 3 दिनों तक वहीं डेरा जमाए रखा । तीन दिनों तक चले इस मेले में शाखा द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से कामख्या गेट से ऊपर पर्वत तक पदयत्रा का आयोजन भी किया गया । पर्यटन निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, असम सरकार, श्रीमती मधुमिता भगवती ने इस सेवा शिविर के आयोजन के लिए शाखा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मनीत किया ।
  • 12. पृष्ठ संख्या - 11 @MYMGRT 60028 35336 मीडिया रिपोर्ट.. शाखा गतिविधियों की मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण मासिक गति-प्रगति विवरण अन्य गतिविधियां अन्य गतिविधियां अंश ग्रहण पूर्वोत्तर प्रांत की 101वीं शाखा , बेलतला शिखर शाखा का गठन व शपथ ग्रहण समारोह 29 जून 2022 को गणेशगुड़ी स्थित कल्याण भवन मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे गुवाहाटी ग्रेटर की ओर से शाखा उपाध्यक्ष श्री अमित कं सल, शाखा के संस्थापक अध्यक्ष श्री रितेश खटेड, पूर्व अध्यक्ष श्री कमल कु मार रांका, निवर्तमान अध्यक्ष श्री गौतम गोयनका एवं श्री इशांत जितानी उपस्तिथ रहे। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की तरफ से बेलतला शिखर शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप पोद्दार, सचिव सज्जन अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्री सुनील सिंघल का परंपरागत फु लाम गोमोछा से अभिनंदन कर आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं। बेलतला शिखर शाखा का गठन व शपथ ग्रहण समारोह पहली साधारण सभा पहली साधारण सभा mymguwahatigreater@gmail.com संपादक : संदीप सेखानी सह संपादक : हितेश कु मार चोपड़ा 18 नवंबर 1984 - 28 जून 2022 श्रद्धांजलि स्व .राजेश (लाहोटी) माहेश्वरी सभा में 7 नए सदस्यो - युवा प्रतीक भरतीया, युवा बिधान्त अग्रवाल, युवा कौशिक खेतावत, युवा विनोद उपाध्याय, युवा कमल किशोर उपाध्याय, युवा संजय खंडेलिया, और युवा संजय बावरी का सपथ पाठ शिलापथार शाखा के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी राठी ने करवाया। 18 जून 2022, शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की सत्र 2022-23 की प्रथम साधारण सभा होटल रितुराज में आयोजित की गई। बैठक शुरू होने से पहले ज्योति प्रसाद अग्रवाल की तस्वीर के सामने दीप जलाकर उनका स्मरण किया गया। एक दिन पहले ही उनकी जन्म जयंती थी। सभा में नोर्थ लखीमपुर शाखा के अध्यक्ष श्री आरव लखोटिया भी उपस्थित थे।