SlideShare a Scribd company logo
1 of 1
Download to read offline
वर्ष 1 }अंक 304 ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर14 राज्य }58 संस्करण महाराष्ट्रबिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर गुजरात } महाराष्ट्र
न्यूज़ इनबॉक्स
दिल्ली में नहीं चलेंगे 15
साल पुराने वाहन
नई दिल्ली| दिल्ली में अब 15
साल या इससे ज्यादा पुराने वाहन
नहीं चलेंगे। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल
ने दिल्ली सरकार को इन वाहनों
को चलने से रोकने के आदेश दिए
हैं। फिर भी कोई वाहन चलाएगा
तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
सचिन के आखिरी मैच का
फोटो‘पिक्चरआॅफदईयर’
मुंबई|पूर्व क्रिकेटर सचिन
तेंडुलकर के आखिरी टेस्ट मैच
की एक तस्वीर को वर्ष 2013
की एमसीसी- विज्डन ‘पिक्चर
आॅफ द ईयर’ का अवार्ड मिला
है। यह तस्वीर एक अखबार के
फोटोग्राफर अतुल कांबले ने
वानखेडे स्टेडियम में खींची थी।
हाईस्कूल,प्लसटूशिक्षक
नियुक्तिकाआवेदन16से
पटना|माध्यमिक व उच्च
माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति
के लिए 16 दिसंबर से आवेदन
लिए जाएंगे। 15 जनवरी तक
एसटीईटी पास आवेदन कर
सकेंगे। नगर निकाय में 23 मार्च
व जिला परिषद में 24 मार्च को
नियुक्ति पत्र मिलेगा। 7 फरवरी को
मेधा सूची प्रकाशित होगी। अंतिम
प्रकाशन 28 फरवरी को होगा।
सुपर सोनिक से तीन घंटे में
लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचे
नई दिल्ली| एन प्लस 2 कंपनी
ने सुपर सोनिक पैसेंजेर जेट प्लेन
बनाया है। जो लंदन से न्यूयॉर्क
तक तीन घंटे में पहुंचा देगा।
इसमें 80 लोग एक साथ यात्रा
कर सकते हैं। यह दस साल में
बनकर तैयार हुआ है।
कुल पृष्ठ १6+8 =24 }मूूल्य G2.५0
पटना 15 100 दिन में कालाधन लाने को नहीं कहा : नायडू
çÕãUæÚU
शुक्रवार, 28 नवंबर, 2014
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष-7, 2071
J
¥æÁ
सुविचार
आप जब तक अपनी हैसियत
से समझौता नहीं कर लेते,
आपके पास जो कुछ है, उससे
आप संतुष्ट नहीं रह सकते।
	 -डोरिस मार्टमैन
	सेंसेक्स 28438.91
	पिछला 28386.19 अंतर +52.72
	निफ्टी 8494.20
	पिछला 8475.75 अंतर +18.45
	सोना 26,7००.00
	पिछला 26,75०.00 अंतर -50.00
	चांदी 36,75०.00
	पिछला 37,०००.00 अंतर -250.00
	डॉलर 61.87
	पिछला 61.84 अंतर +0.03
	यूरो 77.18
	पिछला 76.95 अंतर +0.23
भास्कर न्यूज | पटना
राज्य सरकार ने 24 विभिन्न जातियों को केंद्र
के पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने की
अनुशंसा की है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी ईश्वरैया ने संबंधित
दस्तावेज भिजवाने का निर्देश दिया है। आयोग
ने गुरुवार को अनुशंसित जातियों में से 14 की
सुनवाई की। शुक्रवार को अन्य 10 जातियों
की सुनवाई होगी।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.
शकीलुज्जमा अंसारी ने कहा-20 वर्ष बाद
विभिन्न जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल
करने की सुनवाई हुई है। राज्य सरकार ने कभी
आयोग के समक्ष मजबूती से पक्ष नहीं रखा।
आयोग ने अनुशंसा की रिपोर्ट अंग्रेजी में मांगा
था, लेकिन हिंदी में भेज दिया गया। वर्षों से
इन जातियों का मामला लंबित है।
केंद्र में भी पिछड़ा वर्ग की श्रेणी बंटेगी-पेज 5
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने की जनसुनवाई
24जातियोंकोओबीसीसूची
मेंशामिलकरनेकीसिफारिशइन्होंने रखा अपना पक्ष : बाथम वैश्य,
बागती, भाट मुस्लिम, छीपी, दानवर, फकीर या
मदार मुस्लिम, गोलदार, गोरा घासी, गोड़ी, गोसाई,
ईटफराश इब्राहिमी (मुस्लिम), जदुपतिया व जोगी।
इनमें 6-7 जातियों के प्रतिनिधि पहुंचे, जबकि
अन्य का पक्ष राज्य सरकार के अधिकारी ने रखा।
आज इन जातियों की सुनवाई : लक्ष्मी
नारायण गोला, मंडरिया मुस्लिम, मलिक मुस्लिम,
मोदक या मायरा, मोरियारी, परथा, सेंथवार, सामरी
वैश्य, सुरजापुरी मुस्लिम व सूत्रधार। 3 जातियों को
केंद्र के पिछड़े वर्ग की सूची से विलोपित करने की
अनुशंसा पर भी सुनवाई होगी।
केंद्र की ओबीसी सूची में हैं 134
जातियां : बिहार में एससी/एसटी की सूची में
कुल 169 जातियां हैं। इनमें एनेक्सरचर वन अत्यंत
पिछड़े वर्ग की सूची में 119 और एनेक्सचर टू
पिछड़े वर्ग की सूची में 40 जातियां शामिल हैं। केंद्र
के पिछड़े वर्ग की सूची में 134 जातियां हैं।
केशरीनाथ त्रिपाठी ने ली
राज्यपाल पद की शपथ
पटना| पं. बंगाल के राज्यपाल
केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को
बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल
के रूप में शपथ ली। हाईकोर्ट की
मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित
ने शपथ दिलाई। इस अवसर
पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
समेत कई लोग उपस्थित थे।
 पढ़िए पेज 4
महान फुटबॉलर पेले
की हालत गंभीर
साआेपाउलो । महान फुटबॉलर
ब्राजील के पेले
का स्वास्थ्य
बिगड़ा है। साओ
पाओलो के एक
अस्पताल में
उनकी हालत पर
विशेष नजर रखी जा रही है।
दशहरा हादसेके लिएअफसर जिम्मेवार
भास्कर न्यूज | पटना
गांधी मैदान में 3 अक्टूबर को हुए दशहरा हादसे की जांच
कर रही दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी ने सरकार को
रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार कमेटी ने हादसे का
कारण प्रशासनिक विफलता माना है और पटना में तैनात
तत्कालीन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को इसके लिए
जिम्मेवार ठहराया है। अब दोषी ठहराए गए अफसरों पर
बड़ी कार्रवाई हो सकती है। गृह विभाग के प्रधान सचिव
आमिर सुबहानी ने रिपोर्ट तैयार होने की पुष्टि की है। हालांकि
उन्होंने इस बारे में कोई भी ब्योरा देने से इनकार किया।
जांच कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, तत्कालीन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई संभव
इन पर हो सकती है कार्रवाई
पटना की तत्कालीन कमिश्नर एन.विजय
लक्ष्मी, डीआईजी अजिताभ कुमार, डीएम
मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी मनु
महाराज पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि
हादसे के दो दिन बाद 5 अक्टूबर को
सरकार ने इन्हें पद से हटा दिया था। उसी
रोज रात में मुख्यमंत्री घायलों को देखने
पीएमसीएच पहुंचे तो वहां अव्यवस्था को
देखकर बिफर पड़े थे।
54 दिनों में सौंपी रिपोर्ट
रावण वध के बाद गांधी मैदान से निकलते वक्त मची भगदड़
में 33 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हुए थे।
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हादसे के बाद राज्य
सरकार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और
एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पाण्डेय की संयुक्त जांच कमेटी
बनाई थी। 7 अक्टूबर को कमेटी ने कलेक्ट्रेट में खुली जन
सुनवाई की थी और 67 लोगों के बयान लिए थे। कमेटी को
रिपोर्ट तैयार करने में करीब 54 दिन लगे। दशहरा हादसा
मामले में कोर्ट ने भी सरकार से रिपोर्ट के बारे में पूछा है।
फ्लैश बैक मैदान के गेट पर अंधेरा था, इसलिए फैली थी अफवाह
हादसे में प्रशासनिक लापरवाही साफ उजागर हुई थी।
गांधी मैदान का दो गेट वीआईपी के लिए खोला गया था।
जबकि 5 लाख की भीड़ के लिए भी दो ही गेट खोले थे।
इनमें से भी दक्षिणी गेट सिर्फ आधा ही खोला था। राम
गुलाम चौक वाले गेट पर स्ट्रीट लाइट नहीं थी। भगदड़
मची तो करंट की अफवाह फैल गई। लोग एक-दूसरे
पर गिरते चले गए। इन्हें संभालने के लिए वहां पुलिस की
व्यवस्था भी नहीं थी। इसलिए स्थिति ज्यादा बिगड़ी।
इधर,जम्मू-कश्मीरमेंमुठभेड़में
4आतंकीढेर,3जवानशहीद
एजेंसी|धूलीखेल/काठमांडू (नेपाल)
सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान बुधवार को काठमांडू में
पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ एक-दूसरे से आंखें
नहीं मिला रहे थे। लेकिन गुरुवार को सीन कुछ और ही
था। दोनों न केवल एक दूसरे से मिले, हाथ मिलाए, बल्कि
ठठाकर हंसे भी। इस मिलन की पहल की थी नेपाल के
प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने। समापन समारोह में मंच
पर मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे और मालदीव
के राष्ट्रपति से बात कर रहे थे। तभी वहां बांग्लादेश की
प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आ गईं। दूसरे छोर पर शरीफ
और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी बात कर रहे
थे। लेकिन मोदी व शरीफ की निगाहें एक दूसरे को ढूंढ़ती
दिखीं। इसके बाद शरीफ मंच के बीच की ओर बढ़े तो मोदी
भी सबको छोड़ उनकी ओर बढ़ गए। दोनों ने एक-दूसरे
का हाथ थाम लिया। उनके चेहरे पर मुस्कान थी। पीछे खड़े
नेपाली पीएम सुशील कोइराला के चेहरे पर भी।
नमो-नवाज;नजरेंचुराने
वालेअबठठाकरहंसे
जम्मू | जम्मू के अरनिया सेक्टर में आतंकियों और
सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए।
सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। हमले ने तीन
नागरिकों की भी जान चली गई। सेना का सर्च अभियान
अभी जारी है। बीएसएफ के आईजी राजेश कुमार के
अनुसार पिंडी गांव में गुरुवार तड़के करीब सेना की वर्दी
में 10 से ज्यादा आतंकी भारतीय सीमा में दो किमी अंदर
घुस आए थे। इन आतंकियों ने सबसे पहले सेना की टीए
बटालियन की एक चौकी पर हमला किया। उसके बाद
बंकरों में छिप गए।  शेष पेज|9 पर
सिडनी|अंतत: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप
ह्यूज मौत से हार गए। दो दिन पहले एक
स्थानीय मैच में सिर पर बाउंसर गेंद लगने से
वे कोमा में चले गए थे। गुरुवार सुबह उनका
निधन हो गया। ह्यूज का 30 नवंबर को 26वां
जन्मदिन था। निधन की खबर लगने के बाद
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट
के दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया। भारत-
ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर से होने वाला
पहला टेस्ट भी रद्द होने की संभावना है।
क्योंनचेन्नईटीमकोअयोग्य
करदियाजाए:सुप्रीमकोर्ट
किस पर क्या असर?
आखिर चेन्नई सुपरकिंग्स का
असली मालिक कौन?
बेंच ने पूछा कि इंडिया सीमेंट्स का वास्तविक
मालिक कौन है? किसने 400 करोड़ में चेन्नई टीम
को खरीदने का निर्णय लिया? इंडिया सीमेंट्स
और चेन्नई सुपरकिंग्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
कौन-कौन हैं। अगर चेन्नई का वास्तविक कंट्रोलर
इंडिया सीमेंट्स हैं, तो टीम के कप्तान-कोच का
चयन परोक्ष रूप से मयप्पन करते होंगे?
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी
सवाल किए
{अब तक बीसीसीआई ने चेन्नई
सुपरकिंग्स के साथ ही राजस्थान
रॉयल्स पर कोई कार्रवाई क्यों
नहीं की?
{बोर्ड श्रीनि को बचाने की कोशिश
क्यों कर रहा है जो हितों के
टकराव के कारण सवालों में हैं।
स्पॉट फिक्सिंग | श्रीनि
को बोर्ड चुनाव से दूर रहने को
कहा, पहली बार धोनी की
दोहरी भूमिका पर उठे सवाल
राजीव सिन्हा |नई दिल्ली
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सुप्रीम कोर्ट ने
क्रिकेट मुखिया श्रीनिवासन और चेन्नई सुपर
किंग्स टीम को करारा झटका दिया है। गुरुवार
को कोर्ट ने पूछा कि क्यों न दोनों को अयोग्य
ठहरा दिया जाए? श्रीनिवासन को चुनाव
लड़ने से और चेन्नई टीम को आईपीएल
से। अब सोमवार को अगली सुनवाई होगी,
जिसमें बोर्ड को जवाब देना है।
मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही
बेंच ने कहा कि श्रीनिवासन का बीसीसीआई
अध्यक्ष होना और साथ ही आईपीएल की एक
टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक होना, हितों
का टकराव है। चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी
गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के दोषी हैं। जब
इतनी विसंगतियां हैं तो भी बीसीसीआई अपने
कायदे-कानून के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स को
अयोग्य क्यों नहीं ठहराती है। बेंच ने पूछा कि
क्यों नहीं, चुनाव भी होने दिए जाएं और मुद्गल
कमेटी में जिनके नाम हैं, उन्हें इस चुनाव से
दूर रखा जाए?
हेलमेटपरबहसबेकार
Áमाइकल वाॅन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
(डीएनए से साभार)
ह्यूज की मौत ने क्रिकेट में नया भय पैदा
कर दिया है। अब जब बल्लेबाज मैदान
पर होंगे तो उन्हें महसूस होता रहेगा कि
वे ऐसी जगह हैं जहां चोट लग सकती है।
वैसे, इस चोट के बारे में दो सवाल सबसे
ज्यादा उठ रहे हैं। हेलमेट की क्वालिटी
और बाउंसर खेलने की दक्षता। लेकिन
यह बेकार की बहस है। ह्यूज की चोट के
पीछे सुरक्षात्मक उपकरण, तकनीक या
अन्य कमी जैसा कोई कारण ढूढ़ना बेकार
है। जब बल्लेबाज चार-छह घंटे बल्लेबाजी
करता है तो एक गेंद जज करने में गलती
हो सकती है। और जब हेलमेट नहीं थे तब
भी क्रिकेेट होता था। आखिर दुनिया में रोज
कितनी गेंदें फेंकी जाती हैं। कितनी बार
बैट्समैन पुल करता है। शायद लाखों बार।
सदमे में विश्व क्रिकेट
नहीं बचे ह्यूज, बर्थडे
से 3 दिन पहले मौत
ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से पर
गेंद लगी थी। इसकी
रफ्तार 140 किमी
प्रतिघंटा थी।
Áगेंद लगने
से मस्तिष्क
तक जाने वाली
रक्तवाहिनी
फट गई थी
और मस्तिष्क में
ब्लीडिंग होने लगी
थी।
{डॉक्टर टोनी ग्रैब्स ने कहा- ये
दुर्लभ हादसा था। क्रिकेट में ऐसा
केस पहले कभी देखने में नहीं
आया। इतिहास में अब तक ऐसे
सिर्फ 100 ही केस सामने आए हैं।
यहां लगी
थी गेंद।
नस फटने से मौत
जन्म : 30 नवंबर, 1988
निधन :27 नवंबर, 2014
आईपीएल पर
यदि चेन्नई सुपरकिंग्स की
मान्यता रद्द हुई तो इस
फ्रेंचाइजी की दोबारा नीलामी
होगी। 2015 में आईपीएल
16 अप्रैल से होना है। तब
तक नीलामी नहीं हुई तो 7
टीमें ही हिस्सा लेंगी।
खिलाड़ियों पर
नई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में
चेन्नई के खिलाड़ियों को रख
सकती है। वह ऐसा न करे
तो खिलाड़ियों की फिर से
नीलामी हो सकती है।
श्रीनिवासन पर
श्रीनिवासन का अध्यक्ष
बनना मुश्किल। ऐसा हुआ
तो डालमिया गुट के साथ
मिलकर अपने किसी विश्वस्त
को अध्यक्ष बना सकते हैं।
कप्तान धोनी पर
कोर्ट ने कहा कि धोनी चेन्नई
के कप्तान हैं और इंडिया
सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट भी
हैं। उनकी यह दोहरी भूमिका
चिंता का विषय है। अगली
सुनवाई पर कोर्ट धोनी पर
कोई निर्णायक टिप्पणी कर सकता है।
{शहर से खटाल न हटाने पर फटकार
विधि संवाददाता | पटना
शहर से खटाल न हटाने पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को पटना
एसएसपी जितेंद्र राणा कोे कड़ी फटकार लगाई। न्यायमूर्ति
वीएन सिन्हा तथा न्यायमूर्ति एके त्रिवेदी की खंडपीठ ने कहा-
जहां से खटाल हटाया वहां फिर आ गया। हमने खुद देखा
है। आपने क्या किया मिस्टर राणा? आपने क्राइम मीटिंग में
डीएसपी और एसएचओ से कभी इस बारे में पूछा? आप
बिना किसी को खबर किए हर रोज एक इलाके में जाकर देखें
कि खटाल जहां से हटाया गया था, वहां फिर आ गया या
नहीं। हम आपको जवाबदेह बनाना चाहते हैं। अगर राजनीतिज्ञ
कहते हैं कि हाईकोर्ट को इग्नोर करो और आप उस पर अमल
करते हैं तो फिर पता चल जाएगा कि कोर्ट क्या है?
मिस्टर एसएसपी, नेताओं के कहने पर हमें इग्नोर
किया तो पता चल जाएगा कोर्ट क्या है : हाईकोर्ट
बिना लाइसेंस खटाल नहीं
कोर्ट ने कहा कि बिना लाइसेंस खटाल की
इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। चाहे निजी
जमीन हो या सरकारी। वकीलों ने कहा-
निगम में लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं
लिया जाता। इसपर कोर्ट ने अपर आयुक्त
सीता चौधरी से पूछा कि ये क्या हो रहा है?
क्यों नहीं आवेदन लिया जा रहा है? कोर्ट
ने आवेदकों को निर्देश दिया कि वे शुक्रवार
को संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के
समक्ष 10:30 बजे आवेदन जमा कराएं। अपर
आयुक्त से कहा- आप दस्तावेज देखकर
चार हफ्ते में लाइसेंस जारी करें।
पता है, आपके एसएचओ हाईकोर्ट पर व्यंग्य करते हैं
कोर्ट ने कहा- मिस्टर एसएसपी आपको मालूम है कि आपके एसएचओ वकीलों और
हाईकोर्ट पर व्यंग्य करते हैं। आपके नियंत्रण में एसएचओ है, सरकार के नियंत्रण में
डीएसपी और हमारे नियंत्रण में आप हैं। आपका दायित्व है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन
हो। अगर एसएचओ गलत करता है तो उसे निलंबित करें। अगर दुबारा हटाए गए जगह
पर खटाल लगा तो जवाबदेही आपकी होगी।
एसएसपी ने कहा था- हटा दिए हैं खटाल
इससे पहले एसएसपी राणा ने कहा कि खटाल हटा दिए हैं। कोर्ट के आदेश का पालन
किया जा रहा है। लेकिन वकीलों ने कहा- जहां से हटाया, वहां फिर खटाल आ गए हैं।
पुनाईचक तथा अन्य इलाकों की जानकारी दी। कोर्ट ने निगम को 15 तक का समय दिया।
खटाल हटाने गई पुलिस को घेरकर पीटा - पेज 3

More Related Content

Featured

2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by HubspotMarius Sescu
 
Everything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTEverything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTExpeed Software
 
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsProduct Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsPixeldarts
 
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthHow Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthThinkNow
 
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfAI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfmarketingartwork
 
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024Neil Kimberley
 
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)contently
 
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024Albert Qian
 
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsKurio // The Social Media Age(ncy)
 
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Search Engine Journal
 
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summarySpeakerHub
 
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd Clark Boyd
 
Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Tessa Mero
 
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentGoogle's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentLily Ray
 
Time Management & Productivity - Best Practices
Time Management & Productivity -  Best PracticesTime Management & Productivity -  Best Practices
Time Management & Productivity - Best PracticesVit Horky
 
The six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementThe six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementMindGenius
 
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...RachelPearson36
 

Featured (20)

2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot2024 State of Marketing Report – by Hubspot
2024 State of Marketing Report – by Hubspot
 
Everything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPTEverything You Need To Know About ChatGPT
Everything You Need To Know About ChatGPT
 
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage EngineeringsProduct Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
Product Design Trends in 2024 | Teenage Engineerings
 
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental HealthHow Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
How Race, Age and Gender Shape Attitudes Towards Mental Health
 
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdfAI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
AI Trends in Creative Operations 2024 by Artwork Flow.pdf
 
Skeleton Culture Code
Skeleton Culture CodeSkeleton Culture Code
Skeleton Culture Code
 
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
PEPSICO Presentation to CAGNY Conference Feb 2024
 
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
Content Methodology: A Best Practices Report (Webinar)
 
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
How to Prepare For a Successful Job Search for 2024
 
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie InsightsSocial Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
Social Media Marketing Trends 2024 // The Global Indie Insights
 
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
Trends In Paid Search: Navigating The Digital Landscape In 2024
 
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
5 Public speaking tips from TED - Visualized summary
 
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
ChatGPT and the Future of Work - Clark Boyd
 
Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next Getting into the tech field. what next
Getting into the tech field. what next
 
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search IntentGoogle's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
Google's Just Not That Into You: Understanding Core Updates & Search Intent
 
How to have difficult conversations
How to have difficult conversations How to have difficult conversations
How to have difficult conversations
 
Introduction to Data Science
Introduction to Data ScienceIntroduction to Data Science
Introduction to Data Science
 
Time Management & Productivity - Best Practices
Time Management & Productivity -  Best PracticesTime Management & Productivity -  Best Practices
Time Management & Productivity - Best Practices
 
The six step guide to practical project management
The six step guide to practical project managementThe six step guide to practical project management
The six step guide to practical project management
 
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
Beginners Guide to TikTok for Search - Rachel Pearson - We are Tilt __ Bright...
 

Breaking news ofpatna city

  • 1. वर्ष 1 }अंक 304 ७ राज्य } 17 स्टेशनमुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर14 राज्य }58 संस्करण महाराष्ट्रबिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर गुजरात } महाराष्ट्र न्यूज़ इनबॉक्स दिल्ली में नहीं चलेंगे 15 साल पुराने वाहन नई दिल्ली| दिल्ली में अब 15 साल या इससे ज्यादा पुराने वाहन नहीं चलेंगे। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने दिल्ली सरकार को इन वाहनों को चलने से रोकने के आदेश दिए हैं। फिर भी कोई वाहन चलाएगा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। सचिन के आखिरी मैच का फोटो‘पिक्चरआॅफदईयर’ मुंबई|पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के आखिरी टेस्ट मैच की एक तस्वीर को वर्ष 2013 की एमसीसी- विज्डन ‘पिक्चर आॅफ द ईयर’ का अवार्ड मिला है। यह तस्वीर एक अखबार के फोटोग्राफर अतुल कांबले ने वानखेडे स्टेडियम में खींची थी। हाईस्कूल,प्लसटूशिक्षक नियुक्तिकाआवेदन16से पटना|माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे। 15 जनवरी तक एसटीईटी पास आवेदन कर सकेंगे। नगर निकाय में 23 मार्च व जिला परिषद में 24 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलेगा। 7 फरवरी को मेधा सूची प्रकाशित होगी। अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को होगा। सुपर सोनिक से तीन घंटे में लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचे नई दिल्ली| एन प्लस 2 कंपनी ने सुपर सोनिक पैसेंजेर जेट प्लेन बनाया है। जो लंदन से न्यूयॉर्क तक तीन घंटे में पहुंचा देगा। इसमें 80 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं। यह दस साल में बनकर तैयार हुआ है। कुल पृष्ठ १6+8 =24 }मूूल्य G2.५0 पटना 15 100 दिन में कालाधन लाने को नहीं कहा : नायडू çÕãUæÚU शुक्रवार, 28 नवंबर, 2014 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष-7, 2071 J ¥æÁ सुविचार आप जब तक अपनी हैसियत से समझौता नहीं कर लेते, आपके पास जो कुछ है, उससे आप संतुष्ट नहीं रह सकते। -डोरिस मार्टमैन सेंसेक्स 28438.91 पिछला 28386.19 अंतर +52.72 निफ्टी 8494.20 पिछला 8475.75 अंतर +18.45 सोना 26,7००.00 पिछला 26,75०.00 अंतर -50.00 चांदी 36,75०.00 पिछला 37,०००.00 अंतर -250.00 डॉलर 61.87 पिछला 61.84 अंतर +0.03 यूरो 77.18 पिछला 76.95 अंतर +0.23 भास्कर न्यूज | पटना राज्य सरकार ने 24 विभिन्न जातियों को केंद्र के पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने की अनुशंसा की है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी ईश्वरैया ने संबंधित दस्तावेज भिजवाने का निर्देश दिया है। आयोग ने गुरुवार को अनुशंसित जातियों में से 14 की सुनवाई की। शुक्रवार को अन्य 10 जातियों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ. शकीलुज्जमा अंसारी ने कहा-20 वर्ष बाद विभिन्न जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की सुनवाई हुई है। राज्य सरकार ने कभी आयोग के समक्ष मजबूती से पक्ष नहीं रखा। आयोग ने अनुशंसा की रिपोर्ट अंग्रेजी में मांगा था, लेकिन हिंदी में भेज दिया गया। वर्षों से इन जातियों का मामला लंबित है। केंद्र में भी पिछड़ा वर्ग की श्रेणी बंटेगी-पेज 5 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने की जनसुनवाई 24जातियोंकोओबीसीसूची मेंशामिलकरनेकीसिफारिशइन्होंने रखा अपना पक्ष : बाथम वैश्य, बागती, भाट मुस्लिम, छीपी, दानवर, फकीर या मदार मुस्लिम, गोलदार, गोरा घासी, गोड़ी, गोसाई, ईटफराश इब्राहिमी (मुस्लिम), जदुपतिया व जोगी। इनमें 6-7 जातियों के प्रतिनिधि पहुंचे, जबकि अन्य का पक्ष राज्य सरकार के अधिकारी ने रखा। आज इन जातियों की सुनवाई : लक्ष्मी नारायण गोला, मंडरिया मुस्लिम, मलिक मुस्लिम, मोदक या मायरा, मोरियारी, परथा, सेंथवार, सामरी वैश्य, सुरजापुरी मुस्लिम व सूत्रधार। 3 जातियों को केंद्र के पिछड़े वर्ग की सूची से विलोपित करने की अनुशंसा पर भी सुनवाई होगी। केंद्र की ओबीसी सूची में हैं 134 जातियां : बिहार में एससी/एसटी की सूची में कुल 169 जातियां हैं। इनमें एनेक्सरचर वन अत्यंत पिछड़े वर्ग की सूची में 119 और एनेक्सचर टू पिछड़े वर्ग की सूची में 40 जातियां शामिल हैं। केंद्र के पिछड़े वर्ग की सूची में 134 जातियां हैं। केशरीनाथ त्रिपाठी ने ली राज्यपाल पद की शपथ पटना| पं. बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे। पढ़िए पेज 4 महान फुटबॉलर पेले की हालत गंभीर साआेपाउलो । महान फुटबॉलर ब्राजील के पेले का स्वास्थ्य बिगड़ा है। साओ पाओलो के एक अस्पताल में उनकी हालत पर विशेष नजर रखी जा रही है। दशहरा हादसेके लिएअफसर जिम्मेवार भास्कर न्यूज | पटना गांधी मैदान में 3 अक्टूबर को हुए दशहरा हादसे की जांच कर रही दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार कमेटी ने हादसे का कारण प्रशासनिक विफलता माना है और पटना में तैनात तत्कालीन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है। अब दोषी ठहराए गए अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने रिपोर्ट तैयार होने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई भी ब्योरा देने से इनकार किया। जांच कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, तत्कालीन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई संभव इन पर हो सकती है कार्रवाई पटना की तत्कालीन कमिश्नर एन.विजय लक्ष्मी, डीआईजी अजिताभ कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी मनु महाराज पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि हादसे के दो दिन बाद 5 अक्टूबर को सरकार ने इन्हें पद से हटा दिया था। उसी रोज रात में मुख्यमंत्री घायलों को देखने पीएमसीएच पहुंचे तो वहां अव्यवस्था को देखकर बिफर पड़े थे। 54 दिनों में सौंपी रिपोर्ट रावण वध के बाद गांधी मैदान से निकलते वक्त मची भगदड़ में 33 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हुए थे। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर हादसे के बाद राज्य सरकार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पाण्डेय की संयुक्त जांच कमेटी बनाई थी। 7 अक्टूबर को कमेटी ने कलेक्ट्रेट में खुली जन सुनवाई की थी और 67 लोगों के बयान लिए थे। कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने में करीब 54 दिन लगे। दशहरा हादसा मामले में कोर्ट ने भी सरकार से रिपोर्ट के बारे में पूछा है। फ्लैश बैक मैदान के गेट पर अंधेरा था, इसलिए फैली थी अफवाह हादसे में प्रशासनिक लापरवाही साफ उजागर हुई थी। गांधी मैदान का दो गेट वीआईपी के लिए खोला गया था। जबकि 5 लाख की भीड़ के लिए भी दो ही गेट खोले थे। इनमें से भी दक्षिणी गेट सिर्फ आधा ही खोला था। राम गुलाम चौक वाले गेट पर स्ट्रीट लाइट नहीं थी। भगदड़ मची तो करंट की अफवाह फैल गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। इन्हें संभालने के लिए वहां पुलिस की व्यवस्था भी नहीं थी। इसलिए स्थिति ज्यादा बिगड़ी। इधर,जम्मू-कश्मीरमेंमुठभेड़में 4आतंकीढेर,3जवानशहीद एजेंसी|धूलीखेल/काठमांडू (नेपाल) सार्क शिखर सम्मेलन के दौरान बुधवार को काठमांडू में पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ एक-दूसरे से आंखें नहीं मिला रहे थे। लेकिन गुरुवार को सीन कुछ और ही था। दोनों न केवल एक दूसरे से मिले, हाथ मिलाए, बल्कि ठठाकर हंसे भी। इस मिलन की पहल की थी नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने। समापन समारोह में मंच पर मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे और मालदीव के राष्ट्रपति से बात कर रहे थे। तभी वहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आ गईं। दूसरे छोर पर शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी बात कर रहे थे। लेकिन मोदी व शरीफ की निगाहें एक दूसरे को ढूंढ़ती दिखीं। इसके बाद शरीफ मंच के बीच की ओर बढ़े तो मोदी भी सबको छोड़ उनकी ओर बढ़ गए। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। उनके चेहरे पर मुस्कान थी। पीछे खड़े नेपाली पीएम सुशील कोइराला के चेहरे पर भी। नमो-नवाज;नजरेंचुराने वालेअबठठाकरहंसे जम्मू | जम्मू के अरनिया सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। हमले ने तीन नागरिकों की भी जान चली गई। सेना का सर्च अभियान अभी जारी है। बीएसएफ के आईजी राजेश कुमार के अनुसार पिंडी गांव में गुरुवार तड़के करीब सेना की वर्दी में 10 से ज्यादा आतंकी भारतीय सीमा में दो किमी अंदर घुस आए थे। इन आतंकियों ने सबसे पहले सेना की टीए बटालियन की एक चौकी पर हमला किया। उसके बाद बंकरों में छिप गए। शेष पेज|9 पर सिडनी|अंतत: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज मौत से हार गए। दो दिन पहले एक स्थानीय मैच में सिर पर बाउंसर गेंद लगने से वे कोमा में चले गए थे। गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। ह्यूज का 30 नवंबर को 26वां जन्मदिन था। निधन की खबर लगने के बाद न्यूजीलैंड-पाकिस्तान ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया। भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर से होने वाला पहला टेस्ट भी रद्द होने की संभावना है। क्योंनचेन्नईटीमकोअयोग्य करदियाजाए:सुप्रीमकोर्ट किस पर क्या असर? आखिर चेन्नई सुपरकिंग्स का असली मालिक कौन? बेंच ने पूछा कि इंडिया सीमेंट्स का वास्तविक मालिक कौन है? किसने 400 करोड़ में चेन्नई टीम को खरीदने का निर्णय लिया? इंडिया सीमेंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कौन-कौन हैं। अगर चेन्नई का वास्तविक कंट्रोलर इंडिया सीमेंट्स हैं, तो टीम के कप्तान-कोच का चयन परोक्ष रूप से मयप्पन करते होंगे? सुप्रीम कोर्ट ने ये भी सवाल किए {अब तक बीसीसीआई ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ही राजस्थान रॉयल्स पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? {बोर्ड श्रीनि को बचाने की कोशिश क्यों कर रहा है जो हितों के टकराव के कारण सवालों में हैं। स्पॉट फिक्सिंग | श्रीनि को बोर्ड चुनाव से दूर रहने को कहा, पहली बार धोनी की दोहरी भूमिका पर उठे सवाल राजीव सिन्हा |नई दिल्ली आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट मुखिया श्रीनिवासन और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को करारा झटका दिया है। गुरुवार को कोर्ट ने पूछा कि क्यों न दोनों को अयोग्य ठहरा दिया जाए? श्रीनिवासन को चुनाव लड़ने से और चेन्नई टीम को आईपीएल से। अब सोमवार को अगली सुनवाई होगी, जिसमें बोर्ड को जवाब देना है। मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि श्रीनिवासन का बीसीसीआई अध्यक्ष होना और साथ ही आईपीएल की एक टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक होना, हितों का टकराव है। चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के दोषी हैं। जब इतनी विसंगतियां हैं तो भी बीसीसीआई अपने कायदे-कानून के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य क्यों नहीं ठहराती है। बेंच ने पूछा कि क्यों नहीं, चुनाव भी होने दिए जाएं और मुद्गल कमेटी में जिनके नाम हैं, उन्हें इस चुनाव से दूर रखा जाए? हेलमेटपरबहसबेकार Áमाइकल वाॅन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (डीएनए से साभार) ह्यूज की मौत ने क्रिकेट में नया भय पैदा कर दिया है। अब जब बल्लेबाज मैदान पर होंगे तो उन्हें महसूस होता रहेगा कि वे ऐसी जगह हैं जहां चोट लग सकती है। वैसे, इस चोट के बारे में दो सवाल सबसे ज्यादा उठ रहे हैं। हेलमेट की क्वालिटी और बाउंसर खेलने की दक्षता। लेकिन यह बेकार की बहस है। ह्यूज की चोट के पीछे सुरक्षात्मक उपकरण, तकनीक या अन्य कमी जैसा कोई कारण ढूढ़ना बेकार है। जब बल्लेबाज चार-छह घंटे बल्लेबाजी करता है तो एक गेंद जज करने में गलती हो सकती है। और जब हेलमेट नहीं थे तब भी क्रिकेेट होता था। आखिर दुनिया में रोज कितनी गेंदें फेंकी जाती हैं। कितनी बार बैट्समैन पुल करता है। शायद लाखों बार। सदमे में विश्व क्रिकेट नहीं बचे ह्यूज, बर्थडे से 3 दिन पहले मौत ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से पर गेंद लगी थी। इसकी रफ्तार 140 किमी प्रतिघंटा थी। Áगेंद लगने से मस्तिष्क तक जाने वाली रक्तवाहिनी फट गई थी और मस्तिष्क में ब्लीडिंग होने लगी थी। {डॉक्टर टोनी ग्रैब्स ने कहा- ये दुर्लभ हादसा था। क्रिकेट में ऐसा केस पहले कभी देखने में नहीं आया। इतिहास में अब तक ऐसे सिर्फ 100 ही केस सामने आए हैं। यहां लगी थी गेंद। नस फटने से मौत जन्म : 30 नवंबर, 1988 निधन :27 नवंबर, 2014 आईपीएल पर यदि चेन्नई सुपरकिंग्स की मान्यता रद्द हुई तो इस फ्रेंचाइजी की दोबारा नीलामी होगी। 2015 में आईपीएल 16 अप्रैल से होना है। तब तक नीलामी नहीं हुई तो 7 टीमें ही हिस्सा लेंगी। खिलाड़ियों पर नई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में चेन्नई के खिलाड़ियों को रख सकती है। वह ऐसा न करे तो खिलाड़ियों की फिर से नीलामी हो सकती है। श्रीनिवासन पर श्रीनिवासन का अध्यक्ष बनना मुश्किल। ऐसा हुआ तो डालमिया गुट के साथ मिलकर अपने किसी विश्वस्त को अध्यक्ष बना सकते हैं। कप्तान धोनी पर कोर्ट ने कहा कि धोनी चेन्नई के कप्तान हैं और इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। उनकी यह दोहरी भूमिका चिंता का विषय है। अगली सुनवाई पर कोर्ट धोनी पर कोई निर्णायक टिप्पणी कर सकता है। {शहर से खटाल न हटाने पर फटकार विधि संवाददाता | पटना शहर से खटाल न हटाने पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को पटना एसएसपी जितेंद्र राणा कोे कड़ी फटकार लगाई। न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा तथा न्यायमूर्ति एके त्रिवेदी की खंडपीठ ने कहा- जहां से खटाल हटाया वहां फिर आ गया। हमने खुद देखा है। आपने क्या किया मिस्टर राणा? आपने क्राइम मीटिंग में डीएसपी और एसएचओ से कभी इस बारे में पूछा? आप बिना किसी को खबर किए हर रोज एक इलाके में जाकर देखें कि खटाल जहां से हटाया गया था, वहां फिर आ गया या नहीं। हम आपको जवाबदेह बनाना चाहते हैं। अगर राजनीतिज्ञ कहते हैं कि हाईकोर्ट को इग्नोर करो और आप उस पर अमल करते हैं तो फिर पता चल जाएगा कि कोर्ट क्या है? मिस्टर एसएसपी, नेताओं के कहने पर हमें इग्नोर किया तो पता चल जाएगा कोर्ट क्या है : हाईकोर्ट बिना लाइसेंस खटाल नहीं कोर्ट ने कहा कि बिना लाइसेंस खटाल की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। चाहे निजी जमीन हो या सरकारी। वकीलों ने कहा- निगम में लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं लिया जाता। इसपर कोर्ट ने अपर आयुक्त सीता चौधरी से पूछा कि ये क्या हो रहा है? क्यों नहीं आवेदन लिया जा रहा है? कोर्ट ने आवेदकों को निर्देश दिया कि वे शुक्रवार को संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष 10:30 बजे आवेदन जमा कराएं। अपर आयुक्त से कहा- आप दस्तावेज देखकर चार हफ्ते में लाइसेंस जारी करें। पता है, आपके एसएचओ हाईकोर्ट पर व्यंग्य करते हैं कोर्ट ने कहा- मिस्टर एसएसपी आपको मालूम है कि आपके एसएचओ वकीलों और हाईकोर्ट पर व्यंग्य करते हैं। आपके नियंत्रण में एसएचओ है, सरकार के नियंत्रण में डीएसपी और हमारे नियंत्रण में आप हैं। आपका दायित्व है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन हो। अगर एसएचओ गलत करता है तो उसे निलंबित करें। अगर दुबारा हटाए गए जगह पर खटाल लगा तो जवाबदेही आपकी होगी। एसएसपी ने कहा था- हटा दिए हैं खटाल इससे पहले एसएसपी राणा ने कहा कि खटाल हटा दिए हैं। कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है। लेकिन वकीलों ने कहा- जहां से हटाया, वहां फिर खटाल आ गए हैं। पुनाईचक तथा अन्य इलाकों की जानकारी दी। कोर्ट ने निगम को 15 तक का समय दिया। खटाल हटाने गई पुलिस को घेरकर पीटा - पेज 3