SlideShare a Scribd company logo
अजय कु मार त्रिपाठी
MJMC, MBA
एसएएस मोटसस एक
पब्लिक लिलमटेड कं पनी है
ब्जसका पररचािन 'अंगद'
ब्ांड के तहत अप्रैि 2003
से ककया जा रहा है.
एसएएस मोटसस में हमारा लक्ष्य भारतीय किसानों िो बहुपयोगी और स्व-संचाललत "माइक्रो यंत्रीिरण फामस
मशीनरी" उपयुक्त प्रौद्योगगिी और लमतव्ययी इंजीननयररंग िा उपयोग िर सस्ती िीमत पर प्रदान िरना
है जो देशभर िे ववलभन्न क्षेत्रों िे ववलभन्न फसलों िे ललए उगचत अंनतम समाधान प्रस्तुत िरे.
लक्ष्य
• एसएएस मोटर लिलमटेड एक पब्लिक िी. कं पनी है और इसने अंगद ब्ांड के तहत
2003 से काम करना शुरू ककया. एसएएस का िक्ष्य कम कीमत पर बहु-उद्देशीय
एवं स्व-संचालित कृ षि समाधान ‘कृ षि यंिीकरण’ के जररए प्रदान करना है जो
भारत देश के षवलभन्न क्षेिों एवं षवलभन्न फसिों के लिए अनुकू लित हो.
• अंगद उत्पाद के लिए कं पनी षवगत एक दशक से अधधक समय से कृ षि के
प्रत्येक बदिाव पर पैनी नजर रखे हुए है और इस प्रयास में सदैव प्रयासरत है
कक कृ षि में उत्पादकता बढ़ाई जाय और िागत को कम ककया जा सके . इसी
ददशा में कदम बढ़ाते हुए अंगद ने अलभनव कृ षि संगत लिंग अनुरूप कृ षि
मशीनीकरण समाधान षवकलसत ककया है.
• अंगद के सभी कृ षि उपकरण मदहिा-पुरुि दोनों के अनुकू ि बनाए गए हैं अतः
बड़ी आसानी से इसे मदहिाएं भी संचालित कर सकती हैं.
• भारतीय कृ षि की ब्स्ितत तनराशाजनक हो गयी है और इसमें असुरक्षा की ब्स्ितत बढ़ती जा रही है.
• युवा वगस खेत से िगातार दूरी बनाते जा रहे हैं, मजदूरों की समस्या तो है ही, देश में अनाज की कमी भी महसूस की जा
रही है.
• कड़वा सच यह भी है की ददन-रात जी तोड़ मेहनत करने वािे ककसान भी अब अपवादस्वरुप ही हैं.
• परम्परागत फसिे जो की मानसून आधाररत हैं- मानसून अनुकू ि होने पर इतना उत्पादन हो जाता है की ककसान को उधचत
मूल्य नहीं लमि पाता और प्रततकू ि मानसून की ब्स्ितत में फसि या तो नष्ट हो जाती है या इतना कम उत्पादन होता
है की िागत भी नहीं तनकिती.
• िागत अधधक आने के कारण भारतीय फसिों की कीमते अधधक हो जाती हैं ब्जसके चिते वैब्ववक बाजार में भी इसकी
मांग कम हो जाती हैं.
• आवचयस की बात है की कृ षि में 70% जनसंख्या अपना योगदान िगी हुई है कफर भी सकि घरेिू उत्पादन में इसका
योगदान िगभग 14% ही है.
• समय के साि िगातार कृ षि जोत कम होती जा रही है साि ही उपजाऊ भूलम शहरीकरण के चिते भी अधधग्रदहत की जा
रही है.
• ककसान रासायतनक उवसरक इस्तेमाि करने के चिते अधधक खस्ताहाि हो गया है क्योंकक ददनोददन रासायतनक उवसरक की
मािा बढ़ती जा रही है और उत्पादन घटता जा रहा है और खेत भी बंजर बनते जा रहे हैं.
• आज एक दैतनक िेबर भी अधधकांश छोटे और सीमांत ककसानों से अधधक धनाजसन कर िेता है और उसे उधारी की ब्जंदगी
का गम नहीं होता.
• कृ षि में अधधकांश उपकरण पारंपररक रूप से प्रयोग ककये जा रहे और वे पुरुिों के लिए डडजाइन ककये गए हैं, इसलिए
मदहिाएं कृ षि क्षेि में कई कायों में पुरुि मजदूर स्िानापन्न करने में असमिस हैं.
• इस समय प्रसासतनक उपेक्षा के चिते असंगत मशीन से कृ षि का चिन बढ़ता जा रहा है. बड़े ट्रैक्टर से छोटे खेत पर काम
करने से भी िागत बढ़ रही है ब्जससे मुनाफा घट रहा है.
• कृ षि समस्या से तनपटने के लिए मानव श्रम को और अधधक उत्पादन में बदिना होगा.
• ककसानों को परम्परागत कृ षि से तनकिकर बागवानी (सब्जी, फल और फू लों) फसलों की तरफ कदम बढ़ाना
होगा और विस में तीन-से-चार फसिें िेनी होगी.
• सह-फसि, लमधश्रत फसि से भी कृ षि के जोखखम को कम करना होगा.
• िृ वि मशीनीिरण और जैववि उत्पादन के महत्त्व से कृ षि िागत कम करनी होगी और उत्पादन बढ़ाना होगा.
असंगत मशीनों से हो रही खेती को हतोत्सादहत कर संगत मशीनरी का चिन बढ़ाना होगा. छोटे ककसान के
द्वारा छोटी मशीनों का प्रयोग आववयक रूप से होना चादहए.
• मानसून इस समय पररवतसन के दौर से गुजर रहा है और एक मानक मानसून बनने में अभी वक्त िगेगा
इसलिए जरुरत इस बात की भी है कक हम अपने खेती के तरीके , फसि और ककस्मों को बदिे.
• फसि पैटनस को सहफसिी खेती, लमधश्रत खेती के जररये बाजार िी मांग िे साथ संयोजजत िरना ब्जससे छोटे
खेत अधधक उत्पादन कर सके और छोटे ककसान खेती छोड़ने के लिए मजबूर न हों.
• कीटनाशकों, खरपतवारनाशी के रूप में खेती उवसरकों के प्रयोग की िागत को बचाना चादहए और जैववि खेती िो
प्रोत्साहहत किया जाना चाहहए ब्जससे उत्पादन की बाजार में बेहतर कीमत लमि सके और मानव स्वास््य भी
बना रहे.
• मजदूरों को उधचत भुगतान लमिे और उनके प्रवास को िगाम िगे इसके लिए िृ वि क्षेत्र में रोजगार की
संभावनाओं को बढाया जाय.
• अलभनव या पुनः इंजीतनयर द्वारा महहला अनुरूप उपिरण, औजार और मशीनें षवकलसत कर उसके माध्यम से
मदहिा श्रम की उत्पादकता में वृद्धध की जाय.
• उपिलध आधुतनक छोटी मशीनों के प्रलशक्षण संयोजन से िृ वि िामगारों िी उत्पादिता बढ़ाना और उन्हें उतने ही
समय में अधधक काम कम मेहनत में करने हेतु सक्षम बनाना.
• षववव कृ षि व्यापार में अग्रणी बनने के लिए भी हमें उत्पादकता बढ़ाने और िागत घटाने पर अधधक ध्यान देना
होगा.
• अंगद कं पनी सदा ककसानों के दहत के लिए कायस में िगी हुई है. वह ककसानों की मााँग और उनकी जरुरत के अनुसार के
कृ षि यंिों का तनमासण करने के लिए सदैव अनुसन्धान में िगी रहती है ब्जससे ककसानों को खेती करने में आ रही परेशातनयों
को दूर ककया जा सके और खेती में िगने वािी मेहनत को कम कर उत्पादन बढाया जा सके . सािों की कदठन मेहनत का
ही पररणाम है की आज अंगद ककसानों के बीच सराहा जा रहा है.
• अंगद ने उन छोटे खेतों और पहाड़ी क्षेिों में जहााँ ट्रेक्टर वािे ट्रेक्टर नहीं िे जाते िे और ककसान परेशान होते िे, में भी
खेती को आसान बना ददया है. ककसानों के लिए सबसे अधधक ददक्कत धान की खेती में आ रही िी. समय पर जुताई के
लिए ना तो ट्रेक्टर लमिते िे और ना ही रोपाई के लिए मजदूर. अंगद के पॉवर षवडर ने ऐसे ककसानों को मजदूरों की बाट
जोहने से मुब्क्त ददिा दी है और अब ककसान खुद ही अपने पररवार के साि पॉवर षवडर की सहायता से धान िगा िे रहा
है.
• अंगद के उपकरणों की सबसे खास बात यह है की इसे पुरुि और मदहिा दोनों बड़ी आसानी से चिा सकते हैं और ढाई से
तीन एकड़ खेत खुद ही एक ददन में आराम से तैयार कर सकते हैं.
• अंगद के उपकरण बागवानी को भी आसान बना देते हैं. पौधों में पानी देना, पौधों पर दवाओं का तछड़काव करना, खर-पतवार
तनकािना, िािे बनाना, मेडबंदी करना इससे बहुत ही आसान हो गया है.
• पहिे छोटे ककसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या सलजी की खेती अधधक मेहनत के चिते ना कर पाना िी और वह लसफस
परंपरागत दो फसिे िेने के लिए मजबूर िे. पर अब डीजि हि ने सलजी की खेती की चाह रखने वािे ककसानों की भी
समस्याओं का अंत कर ददया है.
• अंगद डीजि हि के आने से अब ककसान विस भर दो फसिों के स्िान पर तीन-चार नकद फसिे िेने िगे हैं और उनकी
आमदनी में भी इजाफा हुआ है. सलजी के साि औिधीय और सगंध फसिों के साि बहुफसिी खेती भी अंगद डीजि हि के
आने से ककसानों के बीच काफी पसंद की जाने िगी है.
• अंगद डीजि हि ने खेती में िगने वािे श्रम और िागत को काफी कम कर ददया है. इसी कारण काफी कम समय में यह
ककसानों का दोस्त बन गया है और ककसान के दो बैिों की जगह इसने िे िी है. सबसे खास बात इसकी कीमत जोड़ी बैिों
की कीमत और उनपर िगने वािी िागत से काफी कम है.
• आइये नजर डािते हैं अंगद डीजि हि के अटैचमेंट पर और जानते है की ये कै से आपकी खेती को आसान बनाते हैं-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल सयोजन िा
इस्तेमाल
गन्ने
िी
खेती
खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का
लमश्रण
अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी
हि और िेविर
हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी
चढ़ाना
मेढ़ या बााँध बनाना अंगद ररज़र
तनराई करना खरपतवार तनकािना अंगद रोटावेटर और कल्टीवेटर
लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प
गन्ना:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
आलू
िी
खेती
खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी
हि और िेविर
हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी
चढ़ाना
आिू के बीज िगाने के लिये हि से खेत में
गड्ढेदार नालियााँ बनाना.
अंगद ररज़र
तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशकों
या खरपतवार नाशकों का तछड़काव करने के
लिए.
अंगद स्प्रे पम्प
आिू की खुदाई लमट्टी से आिू को बाहर तनकािना. अंगद पोटैटो डडगर.
लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प
आलू:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
िे ले
िी खेती/
बागवानी
खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी
हि और िेविर
हि से नालियााँ बनाना या मेड पर
लमट्टी चढ़ाना
के िे के पौधें िगाने के लिये हि से खेत में
गड्ढे/िािे बनाना.
अंगद ररज़र
तनराई खरपतवार आदद को तनकािना या नष्ट करना. अंगद रोटावेटर
लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प
िे ला:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल
अमरुद
िी
बागवानी
खेती
खेत तैयार करना वन क्षेिों से सभी झाडड़यों और अनाववयक पेड़ों को
साफ़ करके उसकी जुताई की जानी चादहए.उन क्षेिों में
जहााँ लमट्टी अत्यधधक कड़ी है वहााँ गहरी जुताई से
लमट्टी की सतहों को तोड़ने की जरुरत है और ऊाँ चे-
नीचे खेत होने पर खेत में नालियों का तनमासण ककया
जाना चादहए.
पहिी गहरी जुताई- घुमावदार एमबी हि
दूसरी जुताई- अंगद रोटावेटर
तीसरी जुताई- अंगद कल्टीवेटर
खेत समतिीकरण- अंगद िेविर
िािे/नालियां बनाना- अंगद ररज़र
लसंचाई खेतों या बागों में लसंचाई द्वारा पौधों को
आववयकतानुसार पानी देना
अंगद वाटर पम्प
तनराई अनचाहे पौधे,खरपतवार आदद को तनकािना या नष्ट
करना.
अंगद रोटावेटर
तछड़काव
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या
कीटनाशकों का तछड़काव करने के लिए।
अंगद स्प्रे पम्प
अमरुद:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
िपास
िी
खेती
खेत तैयार करना जुताई और समति करना.
अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी
हि और िेविर.
बीजारोपण की तैयारी
पंब्क्तयां,नालियां तैयार करना ब्जसमें कपास
के बीज िगाए जाएंगे.
अंगद ररज़र
बीजारोपण
कपास का रोपण हाि से ककया जा सकता है
िेककन बीजारोपण जल्दी करने के लिए
मशीन के द्वारा बीज को लमट्टी के प्रकार के
दहसाब से आववयकतानुसार गहराई पर
दबाया जा सकता है.
सीड डिि
लसंचाई
पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी
उपिलध नहीं है तो खेत को अततररक्त पानी
देना.
अंगद वाटर पम्प
फव्वारा लसंचाई
फव्वारा लसंचाई बहुत कु छ िॉन तछड़काव जैसे
ही है, जहााँ पानी को अततररक्त दबाव के
साि पूरे खेत में तछड़काव ककया जाता है.
इससे कम पानी में पौधों को पानी और खेत
को उधचत नमी लमि जाती है.
अंगद स्प्रे पम्प
तनराई खरपतवार आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर और कल्टीवेटर
तछड़काव
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक
या कीटनाशकों का तछड़काव करने के लिए.
अंगद स्प्रे पम्प
िपास:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
आम
िे
बागान
बागान तैयार करना बागान की जुताई करके पोिक तत्वों को लमिाना.
अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि,
कल्टीवेटर और िेविर.
लसंचाई
पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो
बागान में अततररक्त पानी देना.
अंगद वाटर पम्प
तछड़काव
कीटों और रोगों से आम को बचाने के लिए षवलभन्न प्रकार के
पोिक तत्वों,कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव.
अंगद स्प्रे पम्प
तनराई खरपतवार और अनचाहे पौधें आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर.
आम:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
सब्जी
िी खेती
खेत तैयार करना और समति
करना
जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण.
अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि
और िेवेल्िर.
हि से नालियााँ बनाना या
मेड पर लमट्टी चढ़ाना
सलजी की पौध िगाने के लिये हि से खेत में गड्ढेदार
नालियााँ बनाना और मेड पर लमट्टी चढ़ाना
अंगद ररज़र
लसचाई
पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो
पौधों को अततररक्त पानी देना.
अंगद वाटर पम्प
तनराई खरपतवार और अनचाहे पौधें आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर
तछड़काव
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों
का तछड़काव.
अंगद स्प्रे पम्प
सब्जी:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
सेब
िे
बागान
बागान तैयार करना बागान की जुताई करके पोिक तत्वों को लमिाना.
अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि,
कल्टीवेटर और िेविर.
आववयक नमी तैयार करना बागान में सेब की खेती के लिए आववयक नमी बनाना. अंगद स्प्रे पम्प
बीजारोपण बागान की लमट्टी में बीज डािना या बोना. सीड डिि.
लसंचाई
पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध है तो खेत को
अततररक्त पानी देना.
अंगद वाटर पम्प
तनराई खरपतवार आदद तनकािना। अंगद रोटावेटर
तछड़काव
कीटों और रोगों से सेब के पौधों और फिों को बचाने के लिए
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का
तछड़काव।
अंगद स्प्रे पम्प
सेब:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
वपपरलमंट
िी खेती
खेत तैयार करना और समति
करना
जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण.
अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि
और िेवेल्िर.
बीजारोपण लमट्टी में बीज डािना या बोना. सीड डिि
फफूाँ दीनाशक तछड़काव फफूाँ दी से पौधों को बचाने के लिए। अंगद स्प्रे पंम्प
लसचाईं
पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो
पौधों को अततररक्त पानी देना.
अंगद वाटर पंम्प
वपपरलमंट:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
धान
िी
खेती
खेत तैयार करना और समति
करना
जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण.
अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि और
िेविर
लसंचाई
बीज/पौध िगाने के लिए खेत को पानी से भरना, पौधों को
आववयकतानुसार पानी देना.
अंगद वाटर पम्प
लसंक या कीचड़ (पानी से भरे
हुए खेत) की जुताई
लमट्टी की जि ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाने के लिए.
अंगद पैडी लिेड्स, पैडी के ज और
पडलिंग रोटावेटर
तछड़काव
कीटों और रोगों से सेब के पौधों और फिों को बचाने के लिए
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का
तछड़काव।
अंगद स्प्रे पम्प
कटाई फसि पकने के बाद काटने के लिये। अंगद रीपर
धान/चावल:-
फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा
इस्तेमाल
गेहूं
िी
खेती
खेत तैयार करना और समति
करना
जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण.
अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि
और िेविर
बुआई करना खेत में बीज की बुआई. अंगद सीड डिि
तछड़काव
षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों या कीटनाशकों का तछड़काव
करने के लिए.
अंगद स्प्रे पंम्प
कटाई फसि पकने के बाद काटने के लिये। अंगद रीपर
गेहूं:-
• “छः महीने में मैं इसकी (अंगद डीजि हि) की कीमत वसूि चुका हूाँ. मैंने एक एकड़ भाटा(बैंगन) िगाया िा. भाटे से ही मशीन की
कीमत वसूि हो गयी. शायद अंगद डीजि हि के त्रबना यह संभव नहीं िा. मशीन से भाटा क खेत, पत्तागोभी अउर टमाटर क
नससरी और पौधों की जड़ में लमट्टी चढ़ाता हूाँ...
बंशराज िु शवाह
गााँव: नवताररया खेडा मारा , लिाक – धामदा,ब्जिा-दुगस, छत्तीसगढ़, फोन नं.: 07566154842
• “जो अपुन बैिा के ऊपर खखिाते हैं, उतना खचास उसके ऊपर करते हैं, उससे नॉलमनि खचे में ये मशीन (अंगद डीजि हि) बहुत ही
अच्छा काम करवा देती हैं. एक एकड़ में इक्कीस कुं ति गेहूं उपजाया अउर गोडा–मारा, अपना मादा–वादा सब बनाया. एक ददन में
एक िेबर का खचास लमतनमम सौ- सवासौ रुपए से कम नहीं आता और इस मशीन से कम-से-कम ढ़ाई से तीन एकड़ पर गोडा कर
सकते हैं, बीच में जो भी घास-फू स है, कं ट्रोि में िा सकते हैं....“
गजानन लसंह
गााँव: लभिाई, दुगस ,छत्तीसगढ़, फोन नं.: 9826138230
• “अंगद डीजि हि को सवसप्रिम मैंने इन्टरनेट पर देखा िा इससे पूवस मुझे कृ षि की आधुतनक छोटी मशीनों की जानकारी नहीं िी
जब मैंने इसे नेट पर खेत के सारे काम को करते हुए देखा तो मुझे बहुत अच्छा िगा और इसके बारे में आधधक जानकारी िेने के
लिए मैंने कं पनी वेबसाइट पर अपनी इन्क्वारी डािी कं पनी के आधधकाररयों ने मेरी सभी ब्जज्ञासाओं का समाधान ककया और मैंने
अंगद डीजि हि खरीदनें का तनणसय लिया इससे पूवस मुझे अपने खेत में खेती करने के लिए बड़ी परेशातनया हो रही िी क्योकक मेरे
कई खेत काफी छोटे है...“
अनूप पाण्डेय
गााँव: लमश्रपुर ,प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश, फोन नं.: 09559549977
• मै त्रबहार सरकार द्वारा सम्मातनत ककसान हूाँ. मै स्पीयर लमंट की खेती कर रहा हूाँ. इसमें खरपतवार की समस्या सबसे अधधक है.
पर अब अंगद हि के रोटावेटर द्वारा इसकी तनराई आसान हो गई है. पंब्क्तबद्ध फसिों, बागबानी, परम्परागत खेती, धान की
पडलिंग और कटाई में अत्यधधक उपयोगी है. ब्जस प्रकार ककसानों के दरवाजे पर बैि रहते िे उसी तरह आज अंगद हि को अपना
लिया गया है. ककसानों को मेरा सुझाव है की 1 या 2 एकड़ जोत वािे ककसान इसे अववय ख़रीदे. आप अपनी सारी समस्या का
समाधान इस मशीन से कर सकते है. इसके द्वारा कटाई, गुड़ाई, जुताई, कीट-नाशकों का तछडकाव सभी कायस कर सकते है. ‘अंगद
डीजि हि’ से खेती करने में ट्रैक्टर की अपेक्षा प्रतत एकड़ में 60 प्रततशत की बचत हो रही है.
िौशल शमास
गााँव: नदौना, पटना(त्रबहार),फोन नं.: 09122756005
• बैि से खेती की अपेक्षा ‘अंगद डीजि हि’ से खेती करना बेहतर होता है. यह सस्ता भी है और जुताई, तनराई, तछड़काव और लसचाईं
के रूप में कई कायस भी ककये जा सकते हैं. यह अततररक्त आय का एक अच्छा स्रोत है. ककसी और के खेत जोतने पर इसका हर
घंटे का ककराया 300 िेते हैं. इस हि से प्रततददन 2500 रू. तक बचते है ब्जससे एक सि की फसि के बाद ही इसकी िागत वसूि
हो जाती हैं. मैंने गााँव के िोगो को भी इस हि को िेने की सिाह दी है और कु छ ककसानों ने लिया भी है.
िहर लसंह
गााँव: अरिा, ब्जिा: कााँगड़ा (दहमान्चि प्रदेश),फोन नं.: 09817226166
Head Office-cum-Works
Address-Plot No.-78, Sector-3,
IMT-Manesar, Gurgaon-122050,
Haryana
Mobile/Whatsapp - +91 7042296776
Toll Free - 18001801410
Email- directsales@sasmotors.net

More Related Content

Similar to अंगद बहुपयोगी मशीन

Agribusiness start up ideas
Agribusiness start up ideas Agribusiness start up ideas
Agribusiness start up ideas
surbhijaiswal20
 
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Nutan Chaturvedi
 
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mudKICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
ishuvishy
 
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैंयदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
Ajjay Kumar Gupta
 
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
Yogesh Upadhyaya
 
Farming in hindi
Farming in hindiFarming in hindi
Farming in hindi
BhushanKumarSingh
 
Green Energy.pptx
Green Energy.pptxGreen Energy.pptx
Green Energy.pptx
KrishaksurajSingh
 
Doubling farmers income
Doubling farmers incomeDoubling farmers income
Doubling farmers income
Pramod Shelke
 
Shove - Benefits Explained
Shove - Benefits ExplainedShove - Benefits Explained
Shove - Benefits Explained
WellwayOfficial
 
कृत्रिम बुद्धिमता.pdf
कृत्रिम बुद्धिमता.pdfकृत्रिम बुद्धिमता.pdf
कृत्रिम बुद्धिमता.pdf
Dr. Yogesh Kumar Kosariya
 
Project to dev model village 2016 hindi
Project to dev model village 2016 hindiProject to dev model village 2016 hindi
Project to dev model village 2016 hindi
Nutan Chaturvedi
 

Similar to अंगद बहुपयोगी मशीन (11)

Agribusiness start up ideas
Agribusiness start up ideas Agribusiness start up ideas
Agribusiness start up ideas
 
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
Project to develope a model village by 2016 ( hindi)
 
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mudKICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
KICHAD AUR KHETI - hindi presentation on how to do farming in mud
 
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैंयदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
यदि आप खुद का रोजगार खड़ा करना चाहते हैं तो अवसरों की कमी नहीं हैं
 
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
How can the life of small farmers in India be improved (Hindi)?
 
Farming in hindi
Farming in hindiFarming in hindi
Farming in hindi
 
Green Energy.pptx
Green Energy.pptxGreen Energy.pptx
Green Energy.pptx
 
Doubling farmers income
Doubling farmers incomeDoubling farmers income
Doubling farmers income
 
Shove - Benefits Explained
Shove - Benefits ExplainedShove - Benefits Explained
Shove - Benefits Explained
 
कृत्रिम बुद्धिमता.pdf
कृत्रिम बुद्धिमता.pdfकृत्रिम बुद्धिमता.pdf
कृत्रिम बुद्धिमता.pdf
 
Project to dev model village 2016 hindi
Project to dev model village 2016 hindiProject to dev model village 2016 hindi
Project to dev model village 2016 hindi
 

अंगद बहुपयोगी मशीन

  • 1. अजय कु मार त्रिपाठी MJMC, MBA
  • 2. एसएएस मोटसस एक पब्लिक लिलमटेड कं पनी है ब्जसका पररचािन 'अंगद' ब्ांड के तहत अप्रैि 2003 से ककया जा रहा है. एसएएस मोटसस में हमारा लक्ष्य भारतीय किसानों िो बहुपयोगी और स्व-संचाललत "माइक्रो यंत्रीिरण फामस मशीनरी" उपयुक्त प्रौद्योगगिी और लमतव्ययी इंजीननयररंग िा उपयोग िर सस्ती िीमत पर प्रदान िरना है जो देशभर िे ववलभन्न क्षेत्रों िे ववलभन्न फसलों िे ललए उगचत अंनतम समाधान प्रस्तुत िरे. लक्ष्य
  • 3. • एसएएस मोटर लिलमटेड एक पब्लिक िी. कं पनी है और इसने अंगद ब्ांड के तहत 2003 से काम करना शुरू ककया. एसएएस का िक्ष्य कम कीमत पर बहु-उद्देशीय एवं स्व-संचालित कृ षि समाधान ‘कृ षि यंिीकरण’ के जररए प्रदान करना है जो भारत देश के षवलभन्न क्षेिों एवं षवलभन्न फसिों के लिए अनुकू लित हो. • अंगद उत्पाद के लिए कं पनी षवगत एक दशक से अधधक समय से कृ षि के प्रत्येक बदिाव पर पैनी नजर रखे हुए है और इस प्रयास में सदैव प्रयासरत है कक कृ षि में उत्पादकता बढ़ाई जाय और िागत को कम ककया जा सके . इसी ददशा में कदम बढ़ाते हुए अंगद ने अलभनव कृ षि संगत लिंग अनुरूप कृ षि मशीनीकरण समाधान षवकलसत ककया है. • अंगद के सभी कृ षि उपकरण मदहिा-पुरुि दोनों के अनुकू ि बनाए गए हैं अतः बड़ी आसानी से इसे मदहिाएं भी संचालित कर सकती हैं.
  • 4. • भारतीय कृ षि की ब्स्ितत तनराशाजनक हो गयी है और इसमें असुरक्षा की ब्स्ितत बढ़ती जा रही है. • युवा वगस खेत से िगातार दूरी बनाते जा रहे हैं, मजदूरों की समस्या तो है ही, देश में अनाज की कमी भी महसूस की जा रही है. • कड़वा सच यह भी है की ददन-रात जी तोड़ मेहनत करने वािे ककसान भी अब अपवादस्वरुप ही हैं. • परम्परागत फसिे जो की मानसून आधाररत हैं- मानसून अनुकू ि होने पर इतना उत्पादन हो जाता है की ककसान को उधचत मूल्य नहीं लमि पाता और प्रततकू ि मानसून की ब्स्ितत में फसि या तो नष्ट हो जाती है या इतना कम उत्पादन होता है की िागत भी नहीं तनकिती. • िागत अधधक आने के कारण भारतीय फसिों की कीमते अधधक हो जाती हैं ब्जसके चिते वैब्ववक बाजार में भी इसकी मांग कम हो जाती हैं. • आवचयस की बात है की कृ षि में 70% जनसंख्या अपना योगदान िगी हुई है कफर भी सकि घरेिू उत्पादन में इसका योगदान िगभग 14% ही है. • समय के साि िगातार कृ षि जोत कम होती जा रही है साि ही उपजाऊ भूलम शहरीकरण के चिते भी अधधग्रदहत की जा रही है. • ककसान रासायतनक उवसरक इस्तेमाि करने के चिते अधधक खस्ताहाि हो गया है क्योंकक ददनोददन रासायतनक उवसरक की मािा बढ़ती जा रही है और उत्पादन घटता जा रहा है और खेत भी बंजर बनते जा रहे हैं. • आज एक दैतनक िेबर भी अधधकांश छोटे और सीमांत ककसानों से अधधक धनाजसन कर िेता है और उसे उधारी की ब्जंदगी का गम नहीं होता. • कृ षि में अधधकांश उपकरण पारंपररक रूप से प्रयोग ककये जा रहे और वे पुरुिों के लिए डडजाइन ककये गए हैं, इसलिए मदहिाएं कृ षि क्षेि में कई कायों में पुरुि मजदूर स्िानापन्न करने में असमिस हैं. • इस समय प्रसासतनक उपेक्षा के चिते असंगत मशीन से कृ षि का चिन बढ़ता जा रहा है. बड़े ट्रैक्टर से छोटे खेत पर काम करने से भी िागत बढ़ रही है ब्जससे मुनाफा घट रहा है.
  • 5. • कृ षि समस्या से तनपटने के लिए मानव श्रम को और अधधक उत्पादन में बदिना होगा. • ककसानों को परम्परागत कृ षि से तनकिकर बागवानी (सब्जी, फल और फू लों) फसलों की तरफ कदम बढ़ाना होगा और विस में तीन-से-चार फसिें िेनी होगी. • सह-फसि, लमधश्रत फसि से भी कृ षि के जोखखम को कम करना होगा. • िृ वि मशीनीिरण और जैववि उत्पादन के महत्त्व से कृ षि िागत कम करनी होगी और उत्पादन बढ़ाना होगा. असंगत मशीनों से हो रही खेती को हतोत्सादहत कर संगत मशीनरी का चिन बढ़ाना होगा. छोटे ककसान के द्वारा छोटी मशीनों का प्रयोग आववयक रूप से होना चादहए. • मानसून इस समय पररवतसन के दौर से गुजर रहा है और एक मानक मानसून बनने में अभी वक्त िगेगा इसलिए जरुरत इस बात की भी है कक हम अपने खेती के तरीके , फसि और ककस्मों को बदिे. • फसि पैटनस को सहफसिी खेती, लमधश्रत खेती के जररये बाजार िी मांग िे साथ संयोजजत िरना ब्जससे छोटे खेत अधधक उत्पादन कर सके और छोटे ककसान खेती छोड़ने के लिए मजबूर न हों. • कीटनाशकों, खरपतवारनाशी के रूप में खेती उवसरकों के प्रयोग की िागत को बचाना चादहए और जैववि खेती िो प्रोत्साहहत किया जाना चाहहए ब्जससे उत्पादन की बाजार में बेहतर कीमत लमि सके और मानव स्वास््य भी बना रहे. • मजदूरों को उधचत भुगतान लमिे और उनके प्रवास को िगाम िगे इसके लिए िृ वि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को बढाया जाय. • अलभनव या पुनः इंजीतनयर द्वारा महहला अनुरूप उपिरण, औजार और मशीनें षवकलसत कर उसके माध्यम से मदहिा श्रम की उत्पादकता में वृद्धध की जाय. • उपिलध आधुतनक छोटी मशीनों के प्रलशक्षण संयोजन से िृ वि िामगारों िी उत्पादिता बढ़ाना और उन्हें उतने ही समय में अधधक काम कम मेहनत में करने हेतु सक्षम बनाना. • षववव कृ षि व्यापार में अग्रणी बनने के लिए भी हमें उत्पादकता बढ़ाने और िागत घटाने पर अधधक ध्यान देना होगा.
  • 6. • अंगद कं पनी सदा ककसानों के दहत के लिए कायस में िगी हुई है. वह ककसानों की मााँग और उनकी जरुरत के अनुसार के कृ षि यंिों का तनमासण करने के लिए सदैव अनुसन्धान में िगी रहती है ब्जससे ककसानों को खेती करने में आ रही परेशातनयों को दूर ककया जा सके और खेती में िगने वािी मेहनत को कम कर उत्पादन बढाया जा सके . सािों की कदठन मेहनत का ही पररणाम है की आज अंगद ककसानों के बीच सराहा जा रहा है. • अंगद ने उन छोटे खेतों और पहाड़ी क्षेिों में जहााँ ट्रेक्टर वािे ट्रेक्टर नहीं िे जाते िे और ककसान परेशान होते िे, में भी खेती को आसान बना ददया है. ककसानों के लिए सबसे अधधक ददक्कत धान की खेती में आ रही िी. समय पर जुताई के लिए ना तो ट्रेक्टर लमिते िे और ना ही रोपाई के लिए मजदूर. अंगद के पॉवर षवडर ने ऐसे ककसानों को मजदूरों की बाट जोहने से मुब्क्त ददिा दी है और अब ककसान खुद ही अपने पररवार के साि पॉवर षवडर की सहायता से धान िगा िे रहा है. • अंगद के उपकरणों की सबसे खास बात यह है की इसे पुरुि और मदहिा दोनों बड़ी आसानी से चिा सकते हैं और ढाई से तीन एकड़ खेत खुद ही एक ददन में आराम से तैयार कर सकते हैं. • अंगद के उपकरण बागवानी को भी आसान बना देते हैं. पौधों में पानी देना, पौधों पर दवाओं का तछड़काव करना, खर-पतवार तनकािना, िािे बनाना, मेडबंदी करना इससे बहुत ही आसान हो गया है. • पहिे छोटे ककसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या सलजी की खेती अधधक मेहनत के चिते ना कर पाना िी और वह लसफस परंपरागत दो फसिे िेने के लिए मजबूर िे. पर अब डीजि हि ने सलजी की खेती की चाह रखने वािे ककसानों की भी समस्याओं का अंत कर ददया है. • अंगद डीजि हि के आने से अब ककसान विस भर दो फसिों के स्िान पर तीन-चार नकद फसिे िेने िगे हैं और उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है. सलजी के साि औिधीय और सगंध फसिों के साि बहुफसिी खेती भी अंगद डीजि हि के आने से ककसानों के बीच काफी पसंद की जाने िगी है. • अंगद डीजि हि ने खेती में िगने वािे श्रम और िागत को काफी कम कर ददया है. इसी कारण काफी कम समय में यह ककसानों का दोस्त बन गया है और ककसान के दो बैिों की जगह इसने िे िी है. सबसे खास बात इसकी कीमत जोड़ी बैिों की कीमत और उनपर िगने वािी िागत से काफी कम है. • आइये नजर डािते हैं अंगद डीजि हि के अटैचमेंट पर और जानते है की ये कै से आपकी खेती को आसान बनाते हैं-
  • 7.
  • 8.
  • 9.
  • 10.
  • 11. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल सयोजन िा इस्तेमाल गन्ने िी खेती खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि और िेविर हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी चढ़ाना मेढ़ या बााँध बनाना अंगद ररज़र तनराई करना खरपतवार तनकािना अंगद रोटावेटर और कल्टीवेटर लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प गन्ना:- फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल आलू िी खेती खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि और िेविर हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी चढ़ाना आिू के बीज िगाने के लिये हि से खेत में गड्ढेदार नालियााँ बनाना. अंगद ररज़र तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशकों या खरपतवार नाशकों का तछड़काव करने के लिए. अंगद स्प्रे पम्प आिू की खुदाई लमट्टी से आिू को बाहर तनकािना. अंगद पोटैटो डडगर. लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प आलू:-
  • 12. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल िे ले िी खेती/ बागवानी खेत तैयार करना खेत की जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि और िेविर हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी चढ़ाना के िे के पौधें िगाने के लिये हि से खेत में गड्ढे/िािे बनाना. अंगद ररज़र तनराई खरपतवार आदद को तनकािना या नष्ट करना. अंगद रोटावेटर लसंचाई खेतों में पानी देना अंगद वाटर पम्प िे ला:- फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल अमरुद िी बागवानी खेती खेत तैयार करना वन क्षेिों से सभी झाडड़यों और अनाववयक पेड़ों को साफ़ करके उसकी जुताई की जानी चादहए.उन क्षेिों में जहााँ लमट्टी अत्यधधक कड़ी है वहााँ गहरी जुताई से लमट्टी की सतहों को तोड़ने की जरुरत है और ऊाँ चे- नीचे खेत होने पर खेत में नालियों का तनमासण ककया जाना चादहए. पहिी गहरी जुताई- घुमावदार एमबी हि दूसरी जुताई- अंगद रोटावेटर तीसरी जुताई- अंगद कल्टीवेटर खेत समतिीकरण- अंगद िेविर िािे/नालियां बनाना- अंगद ररज़र लसंचाई खेतों या बागों में लसंचाई द्वारा पौधों को आववयकतानुसार पानी देना अंगद वाटर पम्प तनराई अनचाहे पौधे,खरपतवार आदद को तनकािना या नष्ट करना. अंगद रोटावेटर तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव करने के लिए। अंगद स्प्रे पम्प अमरुद:-
  • 13. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल िपास िी खेती खेत तैयार करना जुताई और समति करना. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि और िेविर. बीजारोपण की तैयारी पंब्क्तयां,नालियां तैयार करना ब्जसमें कपास के बीज िगाए जाएंगे. अंगद ररज़र बीजारोपण कपास का रोपण हाि से ककया जा सकता है िेककन बीजारोपण जल्दी करने के लिए मशीन के द्वारा बीज को लमट्टी के प्रकार के दहसाब से आववयकतानुसार गहराई पर दबाया जा सकता है. सीड डिि लसंचाई पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध नहीं है तो खेत को अततररक्त पानी देना. अंगद वाटर पम्प फव्वारा लसंचाई फव्वारा लसंचाई बहुत कु छ िॉन तछड़काव जैसे ही है, जहााँ पानी को अततररक्त दबाव के साि पूरे खेत में तछड़काव ककया जाता है. इससे कम पानी में पौधों को पानी और खेत को उधचत नमी लमि जाती है. अंगद स्प्रे पम्प तनराई खरपतवार आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर और कल्टीवेटर तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव करने के लिए. अंगद स्प्रे पम्प िपास:-
  • 14. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल आम िे बागान बागान तैयार करना बागान की जुताई करके पोिक तत्वों को लमिाना. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि, कल्टीवेटर और िेविर. लसंचाई पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो बागान में अततररक्त पानी देना. अंगद वाटर पम्प तछड़काव कीटों और रोगों से आम को बचाने के लिए षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों,कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव. अंगद स्प्रे पम्प तनराई खरपतवार और अनचाहे पौधें आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर. आम:- फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल सब्जी िी खेती खेत तैयार करना और समति करना जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि और िेवेल्िर. हि से नालियााँ बनाना या मेड पर लमट्टी चढ़ाना सलजी की पौध िगाने के लिये हि से खेत में गड्ढेदार नालियााँ बनाना और मेड पर लमट्टी चढ़ाना अंगद ररज़र लसचाई पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो पौधों को अततररक्त पानी देना. अंगद वाटर पम्प तनराई खरपतवार और अनचाहे पौधें आदद तनकािना. अंगद रोटावेटर तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव. अंगद स्प्रे पम्प सब्जी:-
  • 15. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल सेब िे बागान बागान तैयार करना बागान की जुताई करके पोिक तत्वों को लमिाना. अंगद रोटावेटर, घुमावदार एमबी हि, कल्टीवेटर और िेविर. आववयक नमी तैयार करना बागान में सेब की खेती के लिए आववयक नमी बनाना. अंगद स्प्रे पम्प बीजारोपण बागान की लमट्टी में बीज डािना या बोना. सीड डिि. लसंचाई पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध है तो खेत को अततररक्त पानी देना. अंगद वाटर पम्प तनराई खरपतवार आदद तनकािना। अंगद रोटावेटर तछड़काव कीटों और रोगों से सेब के पौधों और फिों को बचाने के लिए षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव। अंगद स्प्रे पम्प सेब:- फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल वपपरलमंट िी खेती खेत तैयार करना और समति करना जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि और िेवेल्िर. बीजारोपण लमट्टी में बीज डािना या बोना. सीड डिि फफूाँ दीनाशक तछड़काव फफूाँ दी से पौधों को बचाने के लिए। अंगद स्प्रे पंम्प लसचाईं पौधों की जरूरत के अनुसार अगर पानी उपिलध न हो तो पौधों को अततररक्त पानी देना. अंगद वाटर पंम्प वपपरलमंट:-
  • 16. फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल धान िी खेती खेत तैयार करना और समति करना जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि और िेविर लसंचाई बीज/पौध िगाने के लिए खेत को पानी से भरना, पौधों को आववयकतानुसार पानी देना. अंगद वाटर पम्प लसंक या कीचड़ (पानी से भरे हुए खेत) की जुताई लमट्टी की जि ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाने के लिए. अंगद पैडी लिेड्स, पैडी के ज और पडलिंग रोटावेटर तछड़काव कीटों और रोगों से सेब के पौधों और फिों को बचाने के लिए षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों, कीटनाशक या कीटनाशकों का तछड़काव। अंगद स्प्रे पम्प कटाई फसि पकने के बाद काटने के लिये। अंगद रीपर धान/चावल:- फसल चरण संक्षक्षप्त वववरण अंगद हल संयोजन िा इस्तेमाल गेहूं िी खेती खेत तैयार करना और समति करना जुताई और पोिक तत्वों का लमश्रण. अंगद रोटावेटर,घुमावदार एमबी हि और िेविर बुआई करना खेत में बीज की बुआई. अंगद सीड डिि तछड़काव षवलभन्न प्रकार के पोिक तत्वों या कीटनाशकों का तछड़काव करने के लिए. अंगद स्प्रे पंम्प कटाई फसि पकने के बाद काटने के लिये। अंगद रीपर गेहूं:-
  • 17.
  • 18.
  • 19. • “छः महीने में मैं इसकी (अंगद डीजि हि) की कीमत वसूि चुका हूाँ. मैंने एक एकड़ भाटा(बैंगन) िगाया िा. भाटे से ही मशीन की कीमत वसूि हो गयी. शायद अंगद डीजि हि के त्रबना यह संभव नहीं िा. मशीन से भाटा क खेत, पत्तागोभी अउर टमाटर क नससरी और पौधों की जड़ में लमट्टी चढ़ाता हूाँ... बंशराज िु शवाह गााँव: नवताररया खेडा मारा , लिाक – धामदा,ब्जिा-दुगस, छत्तीसगढ़, फोन नं.: 07566154842 • “जो अपुन बैिा के ऊपर खखिाते हैं, उतना खचास उसके ऊपर करते हैं, उससे नॉलमनि खचे में ये मशीन (अंगद डीजि हि) बहुत ही अच्छा काम करवा देती हैं. एक एकड़ में इक्कीस कुं ति गेहूं उपजाया अउर गोडा–मारा, अपना मादा–वादा सब बनाया. एक ददन में एक िेबर का खचास लमतनमम सौ- सवासौ रुपए से कम नहीं आता और इस मशीन से कम-से-कम ढ़ाई से तीन एकड़ पर गोडा कर सकते हैं, बीच में जो भी घास-फू स है, कं ट्रोि में िा सकते हैं....“ गजानन लसंह गााँव: लभिाई, दुगस ,छत्तीसगढ़, फोन नं.: 9826138230 • “अंगद डीजि हि को सवसप्रिम मैंने इन्टरनेट पर देखा िा इससे पूवस मुझे कृ षि की आधुतनक छोटी मशीनों की जानकारी नहीं िी जब मैंने इसे नेट पर खेत के सारे काम को करते हुए देखा तो मुझे बहुत अच्छा िगा और इसके बारे में आधधक जानकारी िेने के लिए मैंने कं पनी वेबसाइट पर अपनी इन्क्वारी डािी कं पनी के आधधकाररयों ने मेरी सभी ब्जज्ञासाओं का समाधान ककया और मैंने अंगद डीजि हि खरीदनें का तनणसय लिया इससे पूवस मुझे अपने खेत में खेती करने के लिए बड़ी परेशातनया हो रही िी क्योकक मेरे कई खेत काफी छोटे है...“ अनूप पाण्डेय गााँव: लमश्रपुर ,प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश, फोन नं.: 09559549977 • मै त्रबहार सरकार द्वारा सम्मातनत ककसान हूाँ. मै स्पीयर लमंट की खेती कर रहा हूाँ. इसमें खरपतवार की समस्या सबसे अधधक है. पर अब अंगद हि के रोटावेटर द्वारा इसकी तनराई आसान हो गई है. पंब्क्तबद्ध फसिों, बागबानी, परम्परागत खेती, धान की पडलिंग और कटाई में अत्यधधक उपयोगी है. ब्जस प्रकार ककसानों के दरवाजे पर बैि रहते िे उसी तरह आज अंगद हि को अपना लिया गया है. ककसानों को मेरा सुझाव है की 1 या 2 एकड़ जोत वािे ककसान इसे अववय ख़रीदे. आप अपनी सारी समस्या का समाधान इस मशीन से कर सकते है. इसके द्वारा कटाई, गुड़ाई, जुताई, कीट-नाशकों का तछडकाव सभी कायस कर सकते है. ‘अंगद डीजि हि’ से खेती करने में ट्रैक्टर की अपेक्षा प्रतत एकड़ में 60 प्रततशत की बचत हो रही है. िौशल शमास गााँव: नदौना, पटना(त्रबहार),फोन नं.: 09122756005 • बैि से खेती की अपेक्षा ‘अंगद डीजि हि’ से खेती करना बेहतर होता है. यह सस्ता भी है और जुताई, तनराई, तछड़काव और लसचाईं के रूप में कई कायस भी ककये जा सकते हैं. यह अततररक्त आय का एक अच्छा स्रोत है. ककसी और के खेत जोतने पर इसका हर घंटे का ककराया 300 िेते हैं. इस हि से प्रततददन 2500 रू. तक बचते है ब्जससे एक सि की फसि के बाद ही इसकी िागत वसूि हो जाती हैं. मैंने गााँव के िोगो को भी इस हि को िेने की सिाह दी है और कु छ ककसानों ने लिया भी है. िहर लसंह गााँव: अरिा, ब्जिा: कााँगड़ा (दहमान्चि प्रदेश),फोन नं.: 09817226166
  • 20. Head Office-cum-Works Address-Plot No.-78, Sector-3, IMT-Manesar, Gurgaon-122050, Haryana Mobile/Whatsapp - +91 7042296776 Toll Free - 18001801410 Email- directsales@sasmotors.net