संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम संजय बलराज दत्त है। वह लोकप्रिय अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस दत्त के बेटे हैं। उनकी मां नरगिस दत्त का साल 1981 में कैंसर के कारण निधन हो गया था। उनकी माँ उन्हें फिल्म जगत की बुलंदियों पर देखना चाहती थी, लेकिन संजय दत्त की पहली फिल्म "रॉकी" के रिलीज होने से पहले ही उनकी माँ का निधन हो गया था।
मां की मौत का संजय दत्त की जिंदगी (Sanjay Dutt Biography in Hindi) पर गहरा असर पड़ा और वह नशे के आदी हो गया। उस वक्त उनकी उम्र महज 22 साल थी इसलिए उनके लिए खुद को संभालना काफी मुश्किल काम था। उनकी दो छोटी बहनें भी हैं जिनका नाम प्रिया दत्त और नम्रता दत्त है। प्रिया दत्त फिलहाल राजनीति में सक्रिय हैं और वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले सुनील दत्त भी कई सालों तक राजनीति से जुड़े रहे और वह कांग्रेस पार्टी के शासन में मिनिस्टर भी रह चुके है ।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस दत्त के बेटे हैं। संजय दत्त ने अपने 42 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वह हर तरह के किरदार को बड़ी संजीदगी से निभाते हैं। जहां उन्होंने “साजन”, “मुन्नाभाई एमबीबीएस” और “लगे रहो मुन्नाभाई” जैसी फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है, वहीं “खलनायक”, “अग्निपथ”, “केजीएफ पार्ट 2” और “शमशेरा” जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में भी शानदार काम किया है। तो आइए जानते हैं संजय दत्त के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।