SlideShare a Scribd company logo
1 of 5
Download to read offline
फिल्म प्रमोशन: द क्रिएटर- सृजनहार का ट्रेलर सिनेमा हॉल में सितारे
कनाटप्लेस की सड़क पर
द क्रिएटर, आदिपुरुष, आजम और दिल्ली दूर नहीं
सरहदों से परे एक अलग किस्म की दुनिया की अनूठी कल्पना‌
करने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'द क्रिएटर - सर्जनहार' का ट्रेलर आज
न‌
ई दिल्ली क
े कनॉट प्लेस‌क
े पीवीआर प्लाज़ा में भव्य अंदाज़ में लॉन्च ‌
किया गया. इस मौक
े पर फ़िल्म क
े तमाम कलाकार और
फ़िल्म क
े जुड़े अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं.
'द क्रिएटर -सृजनहार' एक ऐसे अनोखे विषय पर आधारित एक ऐसी अद्भुत फ़िल्म है जो 'एक एक विश्व, एक धर्म' की परिकल्पना‌
‌
को‌साकार करने की कोशिशों क
े तहत बनाई गई है. यह फ़िल्म दुनिया को सरहदों से आज़ाद करने की पुरज़ोर ढंग से वकालत करती
है जिससे पूरे विश्व की भलाई छ
ु पी हुई है.
इस फ़िल्म संकल्पना की है राजेश कराटे गुरूजी ने जो इस फ़िल्म क
े निर्माता भी हैं जबकि‌फ़िल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण
हिंगोनिया ने किया है, जो पिछले डेढ़ दशक से अभिनय की दुनिया में भी संलग्न हैं.
लोकप्रिय टीवी शो 'सीआईडी' में दया की भूमिका‌
निभाने वाले दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन,
प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, संजय स्वराज, गुरदीप कोहली, रोहित चौधरी, भुवनेश माम, जश्न कोहली, बुशरा शेख, हिमानी साहनी,
अलिज़ा सहगल जैसे कलाकार इस फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
'द क्रिएटर - सृजरहार' में एक सशक्त विलेन क
े तौर पर नज़र आने वाले शाजी चौधरी इससे पहले फ़िल्म 'जोधा अकबर', सुपरहिट
वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर', हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की 'पठान' में भी काम‌
कर चुक
े हैं. 'द क्रिएटर - सृजनहार' में भी उनका एक
अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा.
दिल्ली में फ़िल्म क
े ट्रेलर लॉन्च क
े दौरान दयानंद शेट्टी ने कहा, "इस‌
फ़िल्म का विषय बेहद रोचक और अपने आप में बहुत अनूठा है
और यही वजह है कि मैंने‌इस फ़िल्म में काम‌करने क
े लिए फ़ौरन हामी भर‌दी. यह फ़िल्म पूरे विश्व क
े कल्याण का‌
संदेश देती है.
फ़िल्म में मैं साइंटिस्ट डॉ. रे की भूमिका में हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरे किरदार क
े साथ-साथ फ़िल्म भी बहुत पसंद आएगी."
इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने वाले और फ़िल्म क
े ‌निर्माता राजेश कराटे 'गुरूजी' ने कहा कि यह मानव जाति की सबसे बड़ी
त्रासदी है कि इस विश्व को अलग-अलग मुल्कों और अलग-अलग सरहदों में बांट दिया गया है जो मानव-जाति की समस्याओं की
सबसे बड़ी जड़ भी है और इसी बात को 'द क्रिएटर - सृजनहार' में पुरज़ोर अंदाज़ में पेश किया गया है.
हमेशा से ही क
ु छ अलग करने की कोशिशों में जुटे रहने वाले फ़िल्म क
े लेखक और निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया का मानना है कि यह
फ़िल्म लोगों को एक ऐसे गंभीर मसले क
े बारे में जागरुक बनाएगी जिसक
े बारे में अमूमन लोग सोचते भी नहीं हैं.
लेखक-निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने कहा, "द क्रिएटर - सृजनहार' का निर्माण हमारे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम‌
नहीं है. हमारे
यहां तमाम तरह की फ़िल्में तो बनती हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की बात करने वाली ऐसी फ़िल्म कभी नहीं बनी होगी.
हमें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है सरहदों क
े बिना यह दुनिया कितनी ख़ूबसूरत हो सकती है."
'द क्रिएटर - सृजनहार' 26 म‌
ई‌
, 2023 को देशभर क
े ‌
सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. आप भी अनूठे विषय पर‌
बनी इस फ़िल्म को
अपने‌
नज़दीकी सिनेमाघरों में देखना ना भूलें!
रिकॉर्ड तोड़ सफलता का गवाह बना फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर, 24 घंटे में 2023 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बना
अदिपुरुष क
े ट्रेलर ने बनया रिकार्ड
ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है। जब से प्रशंसकों ने इसका ट्रेलर देखा है, तब से वे प्रभास,
कृ ति सनोन और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है। भूषण क
ु मार द्वारा निर्मित यह फिल्म रामायण
की कहानी से प्रेरित है , सिर्फ २४ घण्टे में इस फिल्म क
े ट्रेलर ने ७ करोड़ से भी अधिक व्यू हासिल किये हैं और अब तक २०२३ का
सबसे ज़्यादा देखे जानेवाला ट्रेलर बन गया। रिलीज होने क
े बाद से ही यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर क
े प्रति
दीवानगी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कामयाब फिल्म बन जाए।
आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण क
ु मार और कृ ष्ण क
ु मार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और
रेट्रोफाइल्स क
े राजेश नायर, यू वी क्रिएशन क
े प्रमोद और वामसी द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर
रिलीज़ की जाएगी ।
आज़म क
े प्रमोशन क
े लिए राजधानी दिल्ली पहुँचे ज़िम्मी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह
फ़िल्म आज़म ट्रेलर रिलीज़ क
े बाद से ही सुर्ख़ियों हैं मुंबई क
े अंडरवर्ल्ड की एक रात की कहानी आज़म क
े ट्रेलर को यूट्यूब
पर दो मिलियन से अधिक लोगो ने देखा हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर फ़िल्म क
े टेलर को यूज़र्स बहुत पसंद कर रहे
हैं । फ़िल्म क
े प्रमोशन क
े लिए अभिनेता ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह राजधानी दिल्ली पहुँचे । क़नाट प्लेस में
स्थित फ़
ु ड जवाइंट निरुला में स्थानीय लोगों क
े बीच में भी फ़िल्म का प्रमोशन किया । ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु
सिंह ने लोकल फ़
ू ड को एंजॉय करने क
े साथ ही फ़
ै न्स क
े साथ सेल्फ़ी और फ़ोटोज़ भी लिया ।
मुंबई क
े अपराध जगत की परतें उधेड़ती धमाक
े दार फ़िल्म 'आज़म' में अभिनेता जिम्मी शेरगिल का एक नया और
अनदेखा अंदाज नजर आएगा. फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल का लुक बहुत प्रभावित करता हैं फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल क
े
अलावा अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. बीएमएक्स मोशन‌पिक्चर्स प्राइवेट
लिमिटेड और डीबीएक्स मोशन फ़िल्म एलएलपी की प्रस्तुति 'आज़म' मुम्बई अंडरवर्ल्ड क
े काले चेहरे को उजागर करती है
और अपराध जगत की तह में जाकर माफियाओं क
े क्र
ू र चेहरों को दिखाती है. श्रवण तिवारी निर्देशित और टी. बी. पटेल
द्वारा निर्मित 'आज़म' में विवेक घमांडे, गोविंद नामदेव, रज़ा मुराद, सयाजी राव शिंदे, अली ख़ान, अनंग देसाई , शिशिर
शर्मा , संजीव त्यागी और मुश्ताक ख़ान भी सशक्त भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
'आज़म' का ट्रेलर अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया की डरावने अक्स को प्रस्तुत करता है जिसमें एक्शन, रहस्य और रोमांच का
भरपूर तड़का है. क्राइम थ्रिलर फ़िल्में देखने‌क
े शौकीन लोगों को 'आज़म' ज़रूर पसंद आएगी. फ़िल्म को लेकर अभी से
लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
फ़िल्म‌'आज़म' में अपने किरदार को लेकर जिम्मी शेरगिल कहते हैं, "फ़िल्म में मैं शहर क
े सबसे ताक़तवर डॉन नवाब
खान क
े निकटतम करीबी जावेद का रोल निभा रहा हूं. जावेद का किरदार बेहद जटिल किस्म का है जिसमें नकारात्मक
का अक्स भी देखने को मिलेगा. मुझे इस किरदार की मानसिकता और मनोदशा को पर्दे पर पेश करते हुए काफ़ी मज़ा
आया."
अभिनेता अभिमन्यु सिंह ने कहा, "एक अभिनेता क
े तौर पर अपनी कला को परिष्कृ त करते रहना मेरे लिए बहुत ज़रूरी है
और यह सफ़र आज भी जारी है. मैं जो भी किरदार निभाता हूं वह मेरे लिए बतौर कलाकार अपने कौशल को और भी
परिष्कृ त करने का सुनहरा मौका होता है. मेरा मानना है कि मेरे लिए फ़िल्म की व्यावसायिक सफलता ही मेरी उपलब्धि
नहीं है, बल्कि हर किरदार को उम्दा तरीक
े से निभाना मेरे लिए बेहद ज़रूरी होता है. आज़म एक ऐसी फ़िल्म है जो मुम्बई
अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया और उसमें रचे-बसे जटिल किरदारों की बात करती है. फ़िल्म की कहानी आपको अंत तक बांधे
रखेगी."
19 म‌
ई, 2023 को देशभर क
े सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही आज़म' रहस्य और रोमांच से भरपूर फ़िल्म है जो अंत
तक आपको बांधे रखेगी. फ़िल्म माफिया डॉन नवाब खान द्वारा छोड़ी गई उत्तराधिकार की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर बनी है
जो अपने पांच साथियों क
े माध्यम से शहर को नियंत्रित और लोगों में खौफ पैदा कर उन पर राज करता है.
फ़िल्म में दिखाया गया है कि नवाब क
े बेटे क़ादर अपने पिता क
े कारोबार क
े जायज वारिस होते हैं, मगर वो अपने गुर्गे
जावेद क
े कहने पर अपने पिता क
े तमाम साथियों को एक-एक कर खत्म करने की योजना बनाते हैं. लेकिन क़ादर की यह
साजिश नाकाम साबित होती है क्योंकि उनक
े गिरोह क
े सदस्य गैंग वॉर को लेकर अपनी अलग योजना पर काम कर रहे
होते हैं. इस सबक
े बीच शहर क
े डीसीपी जोशी शहर में गैंगवार को रोकने क
े लिए तमाम तरह क
े प्रयास करते हैं.
फ़िल्म का संगीत दुर्गा नटराज ने दिया है तो वहीं फ़िल्म क
े गीत नवाब आरज़ू ने लिखे हैं. फ़िल्म का पार्श्व गीत करण
क
ु णाल ने दिया है और फ़िल्म क
े एक्शन डायरेक्टर नीरज मिश्रा हैं. फ़िल्म क
े छायांकन की जिम्मेदारी रंजीत साहू ने
निभाई है तो वही फ़िल्म का संपादन और स्क्रीनप्ले का श्रेय श्रवण तिवारी को जाता है. कॉस्ट्यूम डिजाइनर मोनिका
श्रीवास्तव है तो वहीं प्रोडक्शन हेड विशाल माल है. गौरतलब है कि आज़म दर्शकों क
े लिए एक ऐसा सिनेमाई अनुभव
साबित होने वाला है जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे । जिम्मी शेरगिल की मुख्य भूमिका वाली यह ल्म 19 म‌
ई को देशभर
क
े सिनेमाघरों में‌ रिलीज़ होगी
मुक
े श अंबानी ने किया फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' की एंटीलिया में निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध
मुक
े श अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में फिल्म 'दिल्ली अब दूर नहीं' की
स्क्रीनिंग की मांग की है। बता दें कि फिल्म क
े निर्माता इमरान जाहिद की टीम को अंबानी की टीम से एक ईमेल मिला है,
जिसमें एंटीलिया में अंबानी परिवार क
े लिए फिल्म की निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध किया गया है। दरअसल, अंबानी
परिवार अपने होम थिएटर में फिल्म देखना चाहता है
मेल में लिखा है, 'आपकी नई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' की स्क्रीनिंग हमारे सीएमडी क
े आवास एंटीलिया में निजी
स्क्रीनिंग क
े संदर्भ में है। अंबानी परिवार इस फिल्म को अपने होम थिएटर में देखना चाहता है। आधुनिक सुविधा लगी हुई
है और यहां इस फिल्म की स्क्रीनिंग का अनुभव भी बहुत बढ़िया होगा।'
बता दें कि इस फिल्म क
े ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। इसमें कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर सभी
बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को कम बजट में बनाया गया है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को हालांकि अच्छी
ओपनिंग नहीं मिली है, लेकिन यह वर्ड ऑफ माउथ क
े जरिये लोगों क
े बीच पहुंच रही है। फिल्म एक ऐसे आकांक्षी युवक
की कहानी है जो आईएएस बनने क
े लिए बिहार से दिल्ली आता है। इस बीच उसक
े साथ क्या क
ु छ होता है, यही फिल्म में
दिखाया गया है।

More Related Content

More from Magbook

अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdfअब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
Magbook
 
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdfभारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
Magbook
 
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdfआदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
Magbook
 
हाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdfहाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdf
Magbook
 
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdfदुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
Magbook
 
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdfभारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
Magbook
 
दिल्ली का बॉस कौन.pdf
दिल्ली का बॉस कौन.pdfदिल्ली का बॉस कौन.pdf
दिल्ली का बॉस कौन.pdf
Magbook
 

More from Magbook (15)

साइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdfसाइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
साइबर क्राइम के कई खतरे.pdf
 
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdfपरुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
परुल शर्मा की कविताओं में बूंदों सी झिलमिल बातें.pdf
 
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdfअब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
अब एआई बन गया साइबर क्राइम का नया औजार.pdf
 
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdfभारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
भारत सरकार यूं करेगी आपके पीसी और फोन को सुरक्षा.pdf
 
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdfआदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर .pdf
 
हाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdfहाइपेरियन.pdf
हाइपेरियन.pdf
 
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdfदुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
दुनिया का सबसे पुराना पेड़.pdf
 
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdfभारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
भारत का ऐतिहासिक दिन.pdf
 
House of Cards.pdf
House of Cards.pdfHouse of Cards.pdf
House of Cards.pdf
 
Godaan.pdf
Godaan.pdfGodaan.pdf
Godaan.pdf
 
The Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdfThe Light We Carry.pdf
The Light We Carry.pdf
 
Bioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdfBioethics and Biosafety.pdf
Bioethics and Biosafety.pdf
 
दिल्ली का बॉस कौन.pdf
दिल्ली का बॉस कौन.pdfदिल्ली का बॉस कौन.pdf
दिल्ली का बॉस कौन.pdf
 
A Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdfA Pictorial Guide.pdf
A Pictorial Guide.pdf
 
Ethics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdfEthics and Laws.pdf
Ethics and Laws.pdf
 

फिल्म प्रमोशन.pdf

  • 1. फिल्म प्रमोशन: द क्रिएटर- सृजनहार का ट्रेलर सिनेमा हॉल में सितारे कनाटप्लेस की सड़क पर द क्रिएटर, आदिपुरुष, आजम और दिल्ली दूर नहीं सरहदों से परे एक अलग किस्म की दुनिया की अनूठी कल्पना‌ करने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'द क्रिएटर - सर्जनहार' का ट्रेलर आज न‌ ई दिल्ली क े कनॉट प्लेस‌क े पीवीआर प्लाज़ा में भव्य अंदाज़ में लॉन्च ‌ किया गया. इस मौक े पर फ़िल्म क े तमाम कलाकार और फ़िल्म क े जुड़े अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं. 'द क्रिएटर -सृजनहार' एक ऐसे अनोखे विषय पर आधारित एक ऐसी अद्भुत फ़िल्म है जो 'एक एक विश्व, एक धर्म' की परिकल्पना‌ ‌ को‌साकार करने की कोशिशों क े तहत बनाई गई है. यह फ़िल्म दुनिया को सरहदों से आज़ाद करने की पुरज़ोर ढंग से वकालत करती है जिससे पूरे विश्व की भलाई छ ु पी हुई है. इस फ़िल्म संकल्पना की है राजेश कराटे गुरूजी ने जो इस फ़िल्म क े निर्माता भी हैं जबकि‌फ़िल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है, जो पिछले डेढ़ दशक से अभिनय की दुनिया में भी संलग्न हैं.
  • 2. लोकप्रिय टीवी शो 'सीआईडी' में दया की भूमिका‌ निभाने वाले दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन, प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, संजय स्वराज, गुरदीप कोहली, रोहित चौधरी, भुवनेश माम, जश्न कोहली, बुशरा शेख, हिमानी साहनी, अलिज़ा सहगल जैसे कलाकार इस फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'द क्रिएटर - सृजरहार' में एक सशक्त विलेन क े तौर पर नज़र आने वाले शाजी चौधरी इससे पहले फ़िल्म 'जोधा अकबर', सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर', हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की 'पठान' में भी काम‌ कर चुक े हैं. 'द क्रिएटर - सृजनहार' में भी उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा. दिल्ली में फ़िल्म क े ट्रेलर लॉन्च क े दौरान दयानंद शेट्टी ने कहा, "इस‌ फ़िल्म का विषय बेहद रोचक और अपने आप में बहुत अनूठा है और यही वजह है कि मैंने‌इस फ़िल्म में काम‌करने क े लिए फ़ौरन हामी भर‌दी. यह फ़िल्म पूरे विश्व क े कल्याण का‌ संदेश देती है. फ़िल्म में मैं साइंटिस्ट डॉ. रे की भूमिका में हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरे किरदार क े साथ-साथ फ़िल्म भी बहुत पसंद आएगी." इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने वाले और फ़िल्म क े ‌निर्माता राजेश कराटे 'गुरूजी' ने कहा कि यह मानव जाति की सबसे बड़ी त्रासदी है कि इस विश्व को अलग-अलग मुल्कों और अलग-अलग सरहदों में बांट दिया गया है जो मानव-जाति की समस्याओं की सबसे बड़ी जड़ भी है और इसी बात को 'द क्रिएटर - सृजनहार' में पुरज़ोर अंदाज़ में पेश किया गया है. हमेशा से ही क ु छ अलग करने की कोशिशों में जुटे रहने वाले फ़िल्म क े लेखक और निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया का मानना है कि यह फ़िल्म लोगों को एक ऐसे गंभीर मसले क े बारे में जागरुक बनाएगी जिसक े बारे में अमूमन लोग सोचते भी नहीं हैं. लेखक-निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने कहा, "द क्रिएटर - सृजनहार' का निर्माण हमारे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम‌ नहीं है. हमारे यहां तमाम तरह की फ़िल्में तो बनती हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की बात करने वाली ऐसी फ़िल्म कभी नहीं बनी होगी. हमें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है सरहदों क े बिना यह दुनिया कितनी ख़ूबसूरत हो सकती है." 'द क्रिएटर - सृजनहार' 26 म‌ ई‌ , 2023 को देशभर क े ‌ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. आप भी अनूठे विषय पर‌ बनी इस फ़िल्म को अपने‌ नज़दीकी सिनेमाघरों में देखना ना भूलें! रिकॉर्ड तोड़ सफलता का गवाह बना फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर, 24 घंटे में 2023 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बना अदिपुरुष क े ट्रेलर ने बनया रिकार्ड ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है। जब से प्रशंसकों ने इसका ट्रेलर देखा है, तब से वे प्रभास, कृ ति सनोन और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है। भूषण क ु मार द्वारा निर्मित यह फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है , सिर्फ २४ घण्टे में इस फिल्म क े ट्रेलर ने ७ करोड़ से भी अधिक व्यू हासिल किये हैं और अब तक २०२३ का सबसे ज़्यादा देखे जानेवाला ट्रेलर बन गया। रिलीज होने क े बाद से ही यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर क े प्रति दीवानगी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कामयाब फिल्म बन जाए।
  • 3. आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण क ु मार और कृ ष्ण क ु मार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स क े राजेश नायर, यू वी क्रिएशन क े प्रमोद और वामसी द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी । आज़म क े प्रमोशन क े लिए राजधानी दिल्ली पहुँचे ज़िम्मी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह फ़िल्म आज़म ट्रेलर रिलीज़ क े बाद से ही सुर्ख़ियों हैं मुंबई क े अंडरवर्ल्ड की एक रात की कहानी आज़म क े ट्रेलर को यूट्यूब पर दो मिलियन से अधिक लोगो ने देखा हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर फ़िल्म क े टेलर को यूज़र्स बहुत पसंद कर रहे हैं । फ़िल्म क े प्रमोशन क े लिए अभिनेता ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह राजधानी दिल्ली पहुँचे । क़नाट प्लेस में स्थित फ़ ु ड जवाइंट निरुला में स्थानीय लोगों क े बीच में भी फ़िल्म का प्रमोशन किया । ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह ने लोकल फ़ ू ड को एंजॉय करने क े साथ ही फ़ ै न्स क े साथ सेल्फ़ी और फ़ोटोज़ भी लिया । मुंबई क े अपराध जगत की परतें उधेड़ती धमाक े दार फ़िल्म 'आज़म' में अभिनेता जिम्मी शेरगिल का एक नया और अनदेखा अंदाज नजर आएगा. फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल का लुक बहुत प्रभावित करता हैं फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल क े अलावा अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. बीएमएक्स मोशन‌पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और डीबीएक्स मोशन फ़िल्म एलएलपी की प्रस्तुति 'आज़म' मुम्बई अंडरवर्ल्ड क े काले चेहरे को उजागर करती है और अपराध जगत की तह में जाकर माफियाओं क े क्र ू र चेहरों को दिखाती है. श्रवण तिवारी निर्देशित और टी. बी. पटेल द्वारा निर्मित 'आज़म' में विवेक घमांडे, गोविंद नामदेव, रज़ा मुराद, सयाजी राव शिंदे, अली ख़ान, अनंग देसाई , शिशिर शर्मा , संजीव त्यागी और मुश्ताक ख़ान भी सशक्त भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 'आज़म' का ट्रेलर अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया की डरावने अक्स को प्रस्तुत करता है जिसमें एक्शन, रहस्य और रोमांच का भरपूर तड़का है. क्राइम थ्रिलर फ़िल्में देखने‌क े शौकीन लोगों को 'आज़म' ज़रूर पसंद आएगी. फ़िल्म को लेकर अभी से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. फ़िल्म‌'आज़म' में अपने किरदार को लेकर जिम्मी शेरगिल कहते हैं, "फ़िल्म में मैं शहर क े सबसे ताक़तवर डॉन नवाब खान क े निकटतम करीबी जावेद का रोल निभा रहा हूं. जावेद का किरदार बेहद जटिल किस्म का है जिसमें नकारात्मक का अक्स भी देखने को मिलेगा. मुझे इस किरदार की मानसिकता और मनोदशा को पर्दे पर पेश करते हुए काफ़ी मज़ा आया." अभिनेता अभिमन्यु सिंह ने कहा, "एक अभिनेता क े तौर पर अपनी कला को परिष्कृ त करते रहना मेरे लिए बहुत ज़रूरी है और यह सफ़र आज भी जारी है. मैं जो भी किरदार निभाता हूं वह मेरे लिए बतौर कलाकार अपने कौशल को और भी परिष्कृ त करने का सुनहरा मौका होता है. मेरा मानना है कि मेरे लिए फ़िल्म की व्यावसायिक सफलता ही मेरी उपलब्धि नहीं है, बल्कि हर किरदार को उम्दा तरीक े से निभाना मेरे लिए बेहद ज़रूरी होता है. आज़म एक ऐसी फ़िल्म है जो मुम्बई अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया और उसमें रचे-बसे जटिल किरदारों की बात करती है. फ़िल्म की कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी."
  • 4. 19 म‌ ई, 2023 को देशभर क े सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही आज़म' रहस्य और रोमांच से भरपूर फ़िल्म है जो अंत तक आपको बांधे रखेगी. फ़िल्म माफिया डॉन नवाब खान द्वारा छोड़ी गई उत्तराधिकार की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर बनी है जो अपने पांच साथियों क े माध्यम से शहर को नियंत्रित और लोगों में खौफ पैदा कर उन पर राज करता है. फ़िल्म में दिखाया गया है कि नवाब क े बेटे क़ादर अपने पिता क े कारोबार क े जायज वारिस होते हैं, मगर वो अपने गुर्गे जावेद क े कहने पर अपने पिता क े तमाम साथियों को एक-एक कर खत्म करने की योजना बनाते हैं. लेकिन क़ादर की यह साजिश नाकाम साबित होती है क्योंकि उनक े गिरोह क े सदस्य गैंग वॉर को लेकर अपनी अलग योजना पर काम कर रहे होते हैं. इस सबक े बीच शहर क े डीसीपी जोशी शहर में गैंगवार को रोकने क े लिए तमाम तरह क े प्रयास करते हैं. फ़िल्म का संगीत दुर्गा नटराज ने दिया है तो वहीं फ़िल्म क े गीत नवाब आरज़ू ने लिखे हैं. फ़िल्म का पार्श्व गीत करण क ु णाल ने दिया है और फ़िल्म क े एक्शन डायरेक्टर नीरज मिश्रा हैं. फ़िल्म क े छायांकन की जिम्मेदारी रंजीत साहू ने निभाई है तो वही फ़िल्म का संपादन और स्क्रीनप्ले का श्रेय श्रवण तिवारी को जाता है. कॉस्ट्यूम डिजाइनर मोनिका श्रीवास्तव है तो वहीं प्रोडक्शन हेड विशाल माल है. गौरतलब है कि आज़म दर्शकों क े लिए एक ऐसा सिनेमाई अनुभव साबित होने वाला है जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे । जिम्मी शेरगिल की मुख्य भूमिका वाली यह ल्म 19 म‌ ई को देशभर क े सिनेमाघरों में‌ रिलीज़ होगी मुक े श अंबानी ने किया फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' की एंटीलिया में निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध
  • 5. मुक े श अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में फिल्म 'दिल्ली अब दूर नहीं' की स्क्रीनिंग की मांग की है। बता दें कि फिल्म क े निर्माता इमरान जाहिद की टीम को अंबानी की टीम से एक ईमेल मिला है, जिसमें एंटीलिया में अंबानी परिवार क े लिए फिल्म की निजी स्क्रीनिंग का अनुरोध किया गया है। दरअसल, अंबानी परिवार अपने होम थिएटर में फिल्म देखना चाहता है मेल में लिखा है, 'आपकी नई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' की स्क्रीनिंग हमारे सीएमडी क े आवास एंटीलिया में निजी स्क्रीनिंग क े संदर्भ में है। अंबानी परिवार इस फिल्म को अपने होम थिएटर में देखना चाहता है। आधुनिक सुविधा लगी हुई है और यहां इस फिल्म की स्क्रीनिंग का अनुभव भी बहुत बढ़िया होगा।' बता दें कि इस फिल्म क े ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। इसमें कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को कम बजट में बनाया गया है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को हालांकि अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है, लेकिन यह वर्ड ऑफ माउथ क े जरिये लोगों क े बीच पहुंच रही है। फिल्म एक ऐसे आकांक्षी युवक की कहानी है जो आईएएस बनने क े लिए बिहार से दिल्ली आता है। इस बीच उसक े साथ क्या क ु छ होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है।