SlideShare a Scribd company logo
1 of 2
Download to read offline
तंदूरी रोटी रेसिपी। तंदूरी रोटी भारत बहुत जड़ पर्ची है भारत में बहुत शोक से कहना पसंद
करते हैं
अवयव:
3 कप गेहूं का आटा (आटा)
1 छोटा चम्मच नमक
पानी (आवश्यकतानुसार)
घी या मक्खन (ब्रश करने क
े लिए)
निर्देश:
तंदूरी रोटी रेसिपी। एक मिक्सिंग बाउल में, गेहूं का आटा (आटा) और नमक डालें। अच्छी
तरह से मलाएं।
धीरे-धीरे पानी डालें और आटे को तब तक गूंदें जब तक यह चिकना और लोचदार न हो
जाए। आटा ज्यादा नरम या ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए. आटे को ढककर लगभग
20-30 मिनट क
े लिए रख दें।
- आराम करने क
े बाद आटे को छोटे-छोटे नींबू क
े आकार क
े गोले बना लें.
एक लोई उठाइये और सूखे आटे में लपेट कर तैयार कर लीजिये. एक रोलिंग पिन का
उपयोग करक
े इसे एक छोटे सर्क ल में रोल करें। रोटी लगभग 6-7 इंच व्यास की होनी
चाहिए।
एक तवा या चपटा तवा मध्यम-तेज़ आँच पर गरम करें।
बेली हुई रोटी को गरम तवे पर डालिये. इसे लगभग 30 सेक
ं ड तक पकाएं जब तक कि
आपको सतह पर छोटे बुलबुले दिखाई न देने लगें।
- अब रोटी को चिमटे की सहायता से तवे से उठा कर सीधे गैस पर रख दें. यह स्टेप रोटी
को फ
ू लने में मदद करेगा और इसे तंदूरी जैसा टेक्सचर देगा।
रोटी को आग पर क
ु छ सेक
ें ड क
े लिए घुमाते रहें जब तक कि रोटी पूरी तरह से फ
ू ल न जाए
और उस पर हल्की जली चित्तियां न आ जाएं।
जब रोटी पक जाए तो इसे आंच से उतार लें और घी या मक्खन से ब्रश करें।
शेष आटे की गेंदों क
े साथ प्रक्रिया को दोहराएं।
गरमा गरम और ताज़ी बनी तंदूरी रोटियों को अपने मन पसन्द करी या व्यंजन क
े साथ
परोसिये और खाइये
निष्कर्ष - तंदूरी रोटी रेसिपी

More Related Content

More from AjaySingh548485

More from AjaySingh548485 (9)

Untitled document.pdf
Untitled document.pdfUntitled document.pdf
Untitled document.pdf
 
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर तुमने त...
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर                                   तुमने त...सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर                                   तुमने त...
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर तुमने त...
 
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना.pdf
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना.pdfहमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना.pdf
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना.pdf
 
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर तुमने त...
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर                                   तुमने त...सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर                                   तुमने त...
सोचा था हर दर्द बताएंगे तुमसे मिलकर तुमने त...
 
सारे जमाने में बंट गया.pdf
सारे जमाने में बंट गया.pdfसारे जमाने में बंट गया.pdf
सारे जमाने में बंट गया.pdf
 
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से.pdf
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से.pdfवो कभी डरा ही नही मुझे खोने से.pdf
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से.pdf
 
कुछ नही है.pdf
कुछ नही है.pdfकुछ नही है.pdf
कुछ नही है.pdf
 
कुछ अजीब सा चल रहा है.pdf
कुछ अजीब सा चल रहा है.pdfकुछ अजीब सा चल रहा है.pdf
कुछ अजीब सा चल रहा है.pdf
 
hindi sad shayari (1).pdf
hindi sad shayari (1).pdfhindi sad shayari (1).pdf
hindi sad shayari (1).pdf
 

tandoori roti recipe.pdf

  • 1. तंदूरी रोटी रेसिपी। तंदूरी रोटी भारत बहुत जड़ पर्ची है भारत में बहुत शोक से कहना पसंद करते हैं अवयव: 3 कप गेहूं का आटा (आटा) 1 छोटा चम्मच नमक पानी (आवश्यकतानुसार) घी या मक्खन (ब्रश करने क े लिए) निर्देश: तंदूरी रोटी रेसिपी। एक मिक्सिंग बाउल में, गेहूं का आटा (आटा) और नमक डालें। अच्छी तरह से मलाएं। धीरे-धीरे पानी डालें और आटे को तब तक गूंदें जब तक यह चिकना और लोचदार न हो जाए। आटा ज्यादा नरम या ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए. आटे को ढककर लगभग 20-30 मिनट क े लिए रख दें। - आराम करने क े बाद आटे को छोटे-छोटे नींबू क े आकार क े गोले बना लें.
  • 2. एक लोई उठाइये और सूखे आटे में लपेट कर तैयार कर लीजिये. एक रोलिंग पिन का उपयोग करक े इसे एक छोटे सर्क ल में रोल करें। रोटी लगभग 6-7 इंच व्यास की होनी चाहिए। एक तवा या चपटा तवा मध्यम-तेज़ आँच पर गरम करें। बेली हुई रोटी को गरम तवे पर डालिये. इसे लगभग 30 सेक ं ड तक पकाएं जब तक कि आपको सतह पर छोटे बुलबुले दिखाई न देने लगें। - अब रोटी को चिमटे की सहायता से तवे से उठा कर सीधे गैस पर रख दें. यह स्टेप रोटी को फ ू लने में मदद करेगा और इसे तंदूरी जैसा टेक्सचर देगा। रोटी को आग पर क ु छ सेक ें ड क े लिए घुमाते रहें जब तक कि रोटी पूरी तरह से फ ू ल न जाए और उस पर हल्की जली चित्तियां न आ जाएं। जब रोटी पक जाए तो इसे आंच से उतार लें और घी या मक्खन से ब्रश करें। शेष आटे की गेंदों क े साथ प्रक्रिया को दोहराएं। गरमा गरम और ताज़ी बनी तंदूरी रोटियों को अपने मन पसन्द करी या व्यंजन क े साथ परोसिये और खाइये निष्कर्ष - तंदूरी रोटी रेसिपी