भारतीय दोसर वैश्य महासमिति का एकमात्र लक्ष्य है वैश्य समाज का उत्थान। वैसे तो वैश्य समाज भारत के संपन्न समाज के रूप में जाना जाता है, इस समाज का भारत की संस्कृति को जोड़े रखने में अनमोल योगदान आदिकाल से है. आज भी लगभग हर सामाजिक कार्य बिना किसी वैश्य के योगदान के बिना हो ऐसा काम ही सुनने में आता है हमारे इस संस्कार ने जो हमे हमेशा स्वालम्बन को हमारा प्रथम कर्त्तव्य व परोपकार को प्रथम दायित्व, सौभाग्य या दुर्भाग्य से हमे कभी सरकारी या किसी अन्य सपोर्ट सिस्टम को बनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी जिसके परिणामवश आज हमारा समाज अनेको सरकारी व अन्य सामाजिक लाभों से लगभग पूर्णतयः वंचित रह जाता है हमारा लक्ष्य है हम एक देशव्यापी सपोर्ट सिस्टम अपने समाज के लोगो के लिए तैयार कर सके, जिसके द्वारा हमारे समाज के भाई बंधुओ को निम्नलिखित क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर सके visit dosarvaish.org for more details